Haryana Police Free Mock Test In Hindi

Haryana Police Free Mock Test In Hindi

हरियाणा पुलिस में भर्ती होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए अभी सुनहरा मौका है. हरियाणा पुलिस विभाग ने इसके अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकाली हैं. जिसके लिए लाखों उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पत्र दिया है. इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं . तो जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें इसकी पुराने प्रश्न पत्र को पढ़ना चाहिए जो इसके पिछले साल में पूछे गए थे. प्रश्न उनकी प्रेक्टिस करनी चाहिए. को उमीदवार हरियाणा पुलिस की तैयारी करना चाहता है. उनके लिए इस पोस्ट में Hariyana Police Mock Test In Hindi ,Haryana Police Model Paper Hindi Haryana Police Model Paper In Hindi काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं. जिससे कि उम्मीदवार ज्यादा आसानी से और अच्छे तरीके से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है.

1. हरियाणा के किस जिले के निकट मोरनी पहाड़ियां स्थित है.
• पंचकूला
• करनाल
• यमुनानगर
• अंबाला
Answer
पंचकूला

2. मानसरोवर क्षेत्र में किस नदी का उद्गम हुआ है.

• यमुना
• गंगा
• नर्मदा
• ब्रह्मपुत्र
Answer
ब्रह्मपुत्र

3. खेलों के क्षेत्र में बहादुर सिंह का नाम संबोधित है.

• कुश्ती
• शोट-पुट
• बॉक्सिंग
• पोल वॉल्ट
Answer
शोट-पुट

4. हरियाणा शतरंज संघ का गठन किस वर्ष हुआ था.

2004
• 2005
• 2008
• 2010
Answer
2008

5. मानव निर्मित पारिस्थितिक तंत्र कौन सा है.

• घास स्थल पारितंत्र
• अलवणीय जल पारितंत्र
• फसल पारितंत्र
• वन पारितंत्र
Answer
घास स्थल पारितंत्र

6. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में साक्षरता प्रतिशत क्या है.

• 6242%
• 856 %
• 6572%
• 756 %
Answer
756 %

7. सरकार की किस सूची में पुस्तकालय शामिल है.

• राज्य सूची
• केंद्र सूची
• समवर्ती सूची
• कोई नहीं
Answer
राज्य सूची

8. हिरोशिमा में परमाणु बम कब गिराया गया था.

• 6 अगस्त 1945
• 8 अगस्त 1942
• 9 अगस्त 1945
• 9 अगस्त 1944
Answer
6 अगस्त 1945

9. श्री छोटूराम एक –

• किसान नेता थे
• कवि थे
• स्वतंत्रता सेनानी थे
• खिलाड़ी थे
Answer
किसान नेता थे

10. वेदों की रचना किस भाषा में हुई थी.

• पाली
• प्राकृत
• संस्कृत
• तमिल
Answer
संस्कृत

11. पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है.

• वायुमंडल एवं जैव मंडल
• जलमंडल
• स्थलमंडल
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

12. भारत सरकार के साथ कश्मीर के महाराजा ने पदारोहण का अंगीकार पत्र कब हस्ताक्षरित किया था.

• 15 अगस्त 1947
• 26 अक्टूबर 1947
• 1 सितंबर 1947
• 18 अक्टूबर 1947
Answer
26 अक्टूबर 1947

13. मोहनजोदड़ो में कौन सी सरचना मिली है जो सबसे महत्वपूर्ण है.

• महास्नानागार
• टॉवर
• महल
• मंदिर
Answer
महास्नानागार

14. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्शी संबंधित है.

• शतरंज
• एथलेटिक्स
• लॉन टेनिस
• भारोत्तोलन
Answer
एथलेटिक्स

15. रेडियो सक्रिय अपशिष्टों का बहुत दूर-दूर फैलाव होता है.

• फैलाव होती ही नहीं है
• बहुत ही थोड़े समय में
• बहुत लंबे समय बाद
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
बहुत ही थोड़े समय में

16. मानव आबादी की अनियंत्रित वृद्धि किस का प्रमुख कारण है.

• निरक्षता घटने का
• भोजन वस्त्र एवं आवास की कमी का
• पर्यावरण शुद्धीकरण का
• अमीरी बढ़ने का
Answer
निरक्षता घटने का

17. भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता के उपदेश कुरुक्षेत्र में किस तीर्थ स्थान पर प्रवचित किए .

• मार्कंडेय तीर्थ
• ज्योतिसर तीर्थ
• बिरहा कांड
• कालेश्वर तीर्थ
Answer
ज्योतिसर तीर्थ

18. निम्नलिखित में से कौन-सा चुनाव क्षेत्र सिरसा जिले के अंतर्गत आता है.

• डबवाली रानिया
• रानिया
• कालावली
• ये सभी
Answer
ये सभी

19. मृदा परिवर्तन को क्या कहते हैं .

• जलयोजन
• प्रदूषण
• मृदा जनन
• अपरदन
Answer
मृदा जनन

20. पारितंत्र में बाज का स्थान कौन सा है.

• द्वितीय श्रेणी के उपभोक्ता
• सर्वोच्च उपभोक्ता
• प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता
• उपभोक्ता
Answer
सर्वोच्च उपभोक्ता

21. दिसंबर 2015 में न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर की नियुक्ति भारत के….. मुख्य न्यायाधीश के रूप में की गई.

• 41वे
• 42वें
• 43वें
• 44 वें
Answer
43वें

22. निम्न में से कौन सी गैस सर्वाधिक विषैली है.

• कार्बन डाइऑक्साइड
• कार्बन मोनोऑक्साइड
• नाइट्रोजन
• हाइड्रोजन
Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड

23. हरियाणा राज्य का निर्माण 1 नवंबर 1966 को निम्न की अनुशंसा पर हुआ था.

• लाल बहादुर शास्त्री
• इंदिरा गांधी
• सरदार हुकम सिंह
• सर छोटूराम
Answer
सरदार हुकम सिंह

24. विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना कहां की गई है.

• बावल
• अंबाला
• महेंद्रगढ़
• मानेसर
Answer
मानेसर

25. नेपाल के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री कौन है.

• पुष्पा कमल दहल
• बाबूराम भट्टराय
• खिल राज रेग्मी
• खड़क प्रसाद ओली
Answer
पुष्पा कमल दहल

26. हरियाणा के वर्तमान राज्यपाल कौन है .

• ए आर किदवई
• जगन्नाथ पहाड़िया
• धर्मवीर
• कप्तान सिंह सोलंकी
Answer
कप्तान सिंह सोलंकी

27. सरकार ने अगले 5 वर्षों के लिए कितने प्रतिशत का मुद्रास्फीति लक्ष्य निर्धारित किया है.

• 3%
• 4%
• 5%
• 6%
Answer
4%

28. हरियाणा राज्य में विविध प्रवासी पक्षियों के दर्शन हेतु निम्न में से कौन सी झील प्रसिद्ध है .

• कोटला
• खलीलपुर
• सुल्तानपुर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सुल्तानपुर

29. वर्ष 2016 के ओलंपिक खेल कहां संपन्न हुए.

• सिडनी
• अटलांटा
• रियो डी जेनेरो
• बार्सिलोना
Answer
रियो डी जेनेरो

30. राज्य विज्ञान सभा को उसके कार्यकाल समापन से पूर्व किसके द्वारा भंग किया जा सकता है.

• विधानसभा के अध्यक्ष के द्वारा
• मुख्यमंत्री द्वारा
• राज्यपाल द्वारा
• विधानसभा सदस्यों के दो तिहाई बहुमत द्वारा
Answer
राज्यपाल द्वारा

31. मुना हरियाणा में किस जिले में प्रवेश करती है.

• कैथल
• करनाल
• अंबाला
• यमुनानगर
Answer
यमुनानगर

32. अमल वर्षा का मुख्य आवश्यक तत्व क्या है.

• कार्बनिक अम्ल
• ऐसीटिक अमल
• सल्फ्यूरिक अमल
• हाइड्रोक्लोरिक अमल
Answer
सल्फ्यूरिक अमल

33. इंडो ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं.

• सोनीपत
• भिवानी
• रोहतक
• कोई नहीं
Answer
रोहतक

34. हरियाणा में पिछले विधानसभा 2014 चुनाव हुए थे.

• ग्यारहवीं विधानसभा हेतु
• 10 वीं विधानसभा हेतु
• 13वीं विधानसभा हेतु
• 9 वीं विधानसभा हेतु
Answer
13वीं विधानसभा हेतु

35. 1 जुलाई 1996 को शराबबंदी पर अध्यादेश पारित किया गया था पर बाद में किस तिथि को इसे वापस ले लिया गया.

• 1 अप्रैल 1997
• 1 जून 1998
• 1 अप्रैल 1998
• 1 अगस्त 1997
Answer
1 अप्रैल 1998

36. नदियों को तापीय प्रदूषण से किस प्रकार रोका जा सकता है.

• ध्वनि प्रदूषण को रोककर
• ताप बिजली घरों से निकले गर्म पानी को नदियों में डालने से रोककर
• नदियों के किनारे वृक्ष लगाकर
• नाभिकीय विस्फोट पर रोक लगा कर
Answer
ताप बिजली घरों से निकले गर्म पानी को नदियों में डालने से रोककर

37. प्रसिद्ध मुगल शासक अकबर के समय में रेवाड़ी का शासक कौन था.

• फूल सिंह
• करण सिंह
• राव तुलाराम
• हेमचंद्र (हेमू)
Answer
हेमचंद्र (हेमू)

38. नारनोल किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है.

• जिप्सम
• लौह अयस्क
• सलेट
• चूना पत्थर
Answer
लौह अयस्क

39. लाख बख्श की उपाधि प्राप्त करने वाला दास सदस्य कौन था.

• इस्तुतमिश
• रजिया
• बलबन
• कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer
कुतुबुद्दीन ऐबक

40. भारत में प्रथम रेलवे लाइन कब बिछाई गई.

• 1835
• 1853
• 1917
• 1923
Answer
1853

41. उस वैज्ञानिक का नाम बताइए जिसने सर्वप्रथम यह घोषित किया कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है.

• न्यूटन
• गैलीलियो
• कोपरनिकस
• टोलेमी
Answer
कोपरनिकस

42. समाज में पुरुष का व्यवहार निम्न दो प्रतिबलों के द्वारा निर्धारित होता है.

• भौतिक व सामाजिक
• प्राकृतिक व कृत्रिम
• औपचारिक व अनौपचारिक
• मनोवैज्ञानिक व दर्शनशास्त्रीय
Answer
औपचारिक व अनौपचारिक

43. सीसवाल संस्कृति किस जिले में फैली थी.

• हिसार
• अंबाला
• रोहतक
• कोई नहीं
Answer
हिसार

44. अखिल भारतीय महिला संगठन की स्थापना कब हुई थी .

• 1951
• 1945
• 1961
• 1955
Answer
1945

45. मृदभांड के लिए कौन सा जिला प्रसिद्ध है.

• रोहतक
• हिसार
• भिवानी
• पानीपत
Answer
रोहतक

46. संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था.

• जवाहरलाल नेहरू
• डॉ. राजेंद्र प्रसाद
• डॉ. बी आर अंबेडकर
• डॉ राधाकृष्णन
Answer
डॉ. राजेंद्र प्रसाद

47. अरब सागर और फारस की खाड़ी किसके द्वारा जुड़ी है.

• पाक जलडमरूमध्य
• बेब-अल मन्देवे जलडमरूमध्य
• होरमज जलडमरूमध्य
• मेसिना जलडमरूमध्य
Answer
होरमज जलडमरूमध्य

48. निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए बिहार के सिंघभूम तथा हजारीबाग प्रसिद्ध है .

• ताम्र
• कोयला
• बॉक्साइट
• स्वर्ण
Answer
ताम्र

49. किस देश के पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रमन मैग्सेसे अवार्ड नामित किया गया.

• फिलीपींस
• थाईलैंड
• इंडोनेशिया
• इनमें से कोई नहीं
Answer
फिलीपींस

50. किस स्थान पर राजा नाहर सिंह का किला मौजूद है.

• महेंद्रगढ़
• रोहतक
• यमुनानगर
• बल्लभगढ़
Answer
बल्लभगढ़

51. निम्न में से हरियाणा का कौन सा लोक नृत्य प्राचीनतम है.

• घूमर
• सांग
• खोरिया
• धमाल
Answer
धमाल

52. ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है जब वह प्रदूषक बन जाती है.

• 70 डीबी
• 60 डीबी
• 100 डीबी
• 80 डीबी
Answer
100 डीबी

53. 29 वें सूरजकुंड मेला 2015 में सहभागी देश कौन सा था.

• चीन
• टर्की
• लेबनान
• USA
Answer
लेबनान

54. गमलों में रखे घरों में साज सज्जा की सामग्री के कृत्रिम पारितंत्र को क्या कहते हैं.

• वीडियोकोन
• हाइड्रोपोनिक्स
• हरबेरियम
• एकवेरियम
Answer
एकवेरियम

55. हरियाणा सरकार खेल नीति 2015 के अनुसार कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को अब दी जाने वाली राशि है .

• 1.5 करोड रुपए
• 20 करोड़ रुपए
• 1करोड रुपए
• 50 करोड रुपए
Answer
1.5 करोड रुपए

56. पेहोवा मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित होता है.

• कुरुक्षेत्र
• सिरसा
• करनाल
• पानीपत
Answer
कुरुक्षेत्र

57. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा की अनुसूचित जातियों की जनसंख्या भारत की अनुसूचित जातियों की जनसंख्या का कितने प्रतिशत है.

• 1.5%
• 3.0%
• 4.5%
• 2.5%
Answer
2.5%

58. भारत का कौन सा राज्य पहला भाषायी आधार पर बना था.

• गुजरात
• महाराष्ट्र
• आंध्र प्रदेश
• स्वर्ण
Answer
आंध्र प्रदेश

59. जाट गजट समाचार पत्र प्रकाशित किया था.

• कन्हैया लाल
• पं. शर्मा
• बालमुकुंद गुप्त
• छोटू राम
Answer
छोटू राम

60. विभाजन के पश्चात पंजाब का पूर्वी न्यायालय स्थापित किया गया था.

• दिल्ली में
• शिमला में
• चंडीगढ़ में
• लाहौर में
Answer
शिमला में

हरियाणा पुलिस के लिए तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Haryana Police Police Paper Hindi Haryana Police Police Paper In Hindi Haryana Police Police Practice Set In Hindi Haryana Police Police Question Bank In Hindi हरियाणा पुलिस पेपर हिंदी हरियाणा पुलिस पेपर हिंदी हरियाणा पुलिस अभ्यास हिंदी में सेट मध्य प्रदेश पुलिस सवाल बैंक हिंदी में दिए गए हैं. यह प्रश्न उत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह पहले भी हरियाणा पुलिस की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें .अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top