Mock Test

Haryana Nahar Patwari/Patwari Practice Set In Hindi

A तथा B की आय का अनुपात 2 : 3 है और उनके व्यय का अनुपात 1 : 2 है। यदि उनमें से प्रत्येक की बचत ₹ 24,000 हो, तो A की आय ज्ञात कीजिए।
(A) ₹ 24,000
(B) ₹ 72,000
(C) ₹ 19,200
(D) ₹ 48,000

Answer
₹ 48,000
Pऔर Q नल एक टंकी को क्रमशः 10 तथा 12 घंटों में पूरा भर सकते हैं तथा उसी टंकी को एक अन्य नल C, 6 घंटों में खाली कर सकता है। यदि तीनों नल एक साथ 7 बजे प्रातः चालू कर दिए जाएँ, तो चौथाई टंकी कितने समय तक भर जाएगी?
(A) 10 बजे प्रातः
(B) 10 बजे रात्रि
(C) 11 बजे रात्रि
(D) 11 बजे प्रातः

Answer
10 बजे रात्रि
आधार त्रिज्या 7 मी. और ऊँचाई 24 । मी. वाला एक शंक्वाकार तम्बू बनाने के लिए 2.5 मी. चौड़ाई वाला कितने मीटर कपड़ा लगेगा?
(A) 120
(B) 180
(C) 220
(D) 550

Answer
220
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखो।
Xenons
Xylyls
Xanthic
Xenians
Xyst
(A) 34125
(B) 34521
(C) 43251
(D) 51342

Answer
Xenons
10 संख्याओं का औसत 30 है। बाद में पता चलता है कि उनमें से दो संख्याएँ 15, 23 के स्थान पर गलती से 51, 32 लिख दी गई थीं। तद्नुसार सही औसत क्या है?
(A) 25.5
(B) 32
(C) 30
(D) 34.5

Answer
25.5
तीन संख्याओं में पहली संख्या दूसरी की दुगनी है और दूसरी संख्या, तीसरी की तिगुनी है। यदि उन तीनों का औसत 20 हो, तो सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का योगफल कितना होगा?
(A) 24
(B) 42
(C) 54
(D) 60

Answer
42
एक धारा की चाल 5 किमी/घंटा है। एक मोटरबोट धारा के विपरीत 10 किमी. जाने में और वापस आरंभिक बिन्दु पर आने में 50 मिनट लेती है। तद्नुसार शांत जल में उस मोटरबोट की गति कितने किमी/घंटा होगी?
(A) 20
(B) 26
(C) 25
(D) 28

Answer
25
एक विशिष्ट कोड भाषा में, “WILDHORN” को “1133” लिखा जाता है तथा “RAPTURE” को “1089” लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “PORTLOUIS” को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 1395
(B) 1485
(C) 1584
(D) 1595

Answer
1595
उस गुणोत्तर श्रेणी का अंत से चौथा पद क्या होगा अन्तिम पद 512 और सर्वानुपात 2 है
(A) 16
(B) 32
(C) 64
(D) 144

Answer
64
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
(A) मुमुक्षु
(B) बरिष्ठ
(C) अंगूठा
(D) उष्मा

Answer
मुमुक्षु
सितम्बर माह 2015 में दसवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया था?
(A) नागपुर
(B) भोपाल
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर

Answer
भोपाल
निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(A) प्यास
(B) प्रागंण
(C) उद्वेग
(D) आश्रम

Answer
प्यास
निम्न सन्धि-विच्छेद की सन्धि के लिए सही विकल्प चुनिएसु + उक्ति
(A) सक्ति
(B) सेक्ति
(C) सूक्ति
(D) सैक्ति

Answer
सूक्ति
‘ओ’, ‘औ’ किस प्रकार के वर्ण हैं?
(A) तालव्य
(B) मूर्धन्य
(C) दन्तोष्ठ्य
(D) कंठोष्ठ्य

Answer
कंठोष्ठ्य
पुरस्कृत पुस्तक ‘हवा में हस्ताक्षर’ किस साहित्यकार की रचना है?
(A) डॉ. कैलाश वाजपेयी
(B) डॉ. रधवंश
(C) मृदुला गर्ग
(D) निर्मल वर्मा

Answer
डॉ. कैलाश वाजपेयी
‘परमानन्द’ में समास है
(A) द्वन्द्व समास
(B) कर्मधारय समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) बहुब्रीहि समास

Answer
कर्मधारय समास
निम्नलिखित में से कौन-सा समास नहीं है?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) कर्मकारक समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) ब्रहुब्रीहि समास

Answer
कर्मकारक समास
साधारणीकरण और व्यक्ति वैचित्र्यवाद निबन्ध के लेखक हैं
(A) आचार्य शुक्ल
(B) डॉ. नगेन्द्र
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) महावीर प्रसाद

Answer
डॉ. नगेन्द्र
दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(A) सर्वोत्तम
(B) संसारिक
(C) सच्चिदानन्द
(D) कीती

Answer
सच्चिदानन्द
सकल राष्ट्रीय उत्पाद-मूल्य ह्रास छूट =
(A) वैयक्तिक आय
(B) निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) सकल घरेलू उत्पाद

Answer
निवल राष्ट्रीय उत्पाद
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(B) पद्मश्री पुरस्कार
(C) भारत रत्न
(D) अर्जुन पुरस्कार

Answer
अर्जुन पुरस्कार
प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था?
(A) दन्तिदुर्ग
(B) नागभट्ट
(C) वत्सराज
(D) भोज (मिहिर भोज)

Answer
भोज (मिहिर भोज)
बाजार में सन्तुलन कीमत का निर्धारण किससे किया जाता है?
(A) सीमान्त लागत और औसत लागत के बीच समानता
(B) समग्र लागत और समग्र राजस्व के बीच समानता
(C) औसत लागत और औसत राजस्व के बीच समानता
(D) सीमान्त लागत और सीमान्त राजस्व के बीच समानता

Answer
सीमान्त लागत और सीमान्त राजस्व के बीच समानता
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भारतीय भू-क्षेत्र से नहीं निकलती?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) महानदी
(C) सतलज
(D) गंगा

Answer
ब्रह्मपुत्र
लोदी वंश का संस्थापक कौन था?
(A) दौलत खान लोदी
(B) बहलोल लोदी
(C) सिकन्दर लोदी
(D) इब्राहिम लोदी

Answer
बहलोल लोदी
पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन माना जाता है क्योंकि यह
(A) बाजार में सस्ता होता है
(B) सुपाच्य होता है
(C) अनिवार्य अमीनो एसिड से भरपूर होता
(D) खाने में स्वादिष्ट होता है

Answer
अनिवार्य अमीनो एसिड से भरपूर होता
सर्वाधिक इस्तेमाल में आने वाला विरंजन अभिकर्मक क्या है?
(A) एल्कोहॉल
(B) क्लोरीन
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Answer
क्लोरीन
डाटा वर्ड 1 की विषम या सम संख्या है, यह ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) पैरिटी बिट
(B) साइन बिट
(C) जीरो बिट
(D) कैरी बिट

Answer
पैरिटी बिट
सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके द्वारा किया जाता है?
(A) हरे पादप
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) प्रोटोजोआ

Answer
हरे पादप
बर्फ को बुरादे में पैक क्यों किया जाता
(A) बुरादा आसानी से पिघलने नहीं देता
(B) बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता है
(C) बुरादा बर्फ से चिपकता नहीं है
(D) बुरादा ऊष्मा का सुचालक होता है
Answer
बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता है

Previous page 1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *