Mock Test

Haryana Nahar Patwari/Patwari Practice Set In Hindi

Haryana Nahar Patwari/Patwari Practice Set In Hindi

हरियाणा नहर पटवारी / पटवारी प्रैक्टिस सेट हिंदी में – जो उम्मीदवार Haryana Nahar Patwari/Patwari परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इसलिए इस पोस्ट में आपको  HSSC Canal Patwari Previous Paper HSSC Patwari Mock Test से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए .यह प्रश्न हर बार HSSC Nahar Patwari/Patwari की परीक्षाओं में पूछे जाते है . इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगा

निम्नलिखित में से कौन-सा एक शेयर बाजार के सन्दर्भ में अप्रासंगिक है?
(A) सेन्सेक्स
(B) बीएसई
(C) निफ्टी
(D) सैप्स

Answer
सैप्स
भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
(A) नाबार्ड
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) यूनियन बैंक ऑफ इडिया

Answer
भारतीय स्टेट बैंक
‘भारतीय संविधान का संरक्षक’ किसे कहा गया है?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सर्वोच्च न्यायालय
बौद्ध साहित्य किस भाषा में लिखा गया?
(A) प्राकृत में
(B) पाली में
(C) संस्कृत में
(D) तमिल में

Answer
पाली में
भारत में सर्वाधिक चाँदी उत्पन्न करने वाला प्रदेश कौन-सा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) बिहार
(D) राजस्थान

Answer
राजस्थान
वायुमण्डल की निम्नतम परत कहलाती है
(A) समताप मण्डल
(B) क्षोभ मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) बर्हिमंडल

Answer
क्षोभ मण्डल
किसी राज्य में ‘राष्टपति शासन’ का तात्पर्य है कि वह राज्य शासित होता है
(A) प्रत्यक्ष रूप में राष्ट्रपति द्वारा
(B) एक काम चलाऊ सरकार द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा नामांकित मुख्यमंत्री
(D) राज्य के राज्यपाल द्वारा

Answer
राज्य के राज्यपाल द्वारा
इनमें से किस पर्यावरणविद् को ‘जल पुरुष’ के नाम से जाना जाता है?
(A) सुन्दरलाल बहुगुणा
(B) राजेन्द्र सिंह
(C) बी. वेंकटेश्वरलू
(D) सलीम अली

Answer
राजेन्द्र सिंह
भारत के किस द्वीप का उद्गम ज्वालामुखीय है?
(A) बैरन
(B) कार निकोबार
(C) लिटिल निकोबार
(D) उत्तरी अण्डमान

Answer
बैरन
निम्नलिखित में से कौन-सा जलाशय चम्बल नदी पर बना है?
(A) नागार्जुन सागर
(B) राणा प्रताप सागर
(C) विन्ध्य सागर
(D) रिहन्द
Answer
राणा प्रताप सागर

निर्देश – दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/ संख्या को चुनिए।

BEHK : YVSP :: DGJM : ?
(A) JGDA
(B) ROLI
(C) WTQN
(D) ZWTQ

Answer
WTQN
24 : 60 : : 120 : ?
(A) 160
(B) 220
(C) 300
(D) 108

Answer
300
उल्लास : विषाद :: ?
(A) बधाइयाँ : सुअवसर
(B) परिश्रमी : सफल
(C) माप : तुला
(D) अपमान : प्रतिष्ठा
Answer
अपमान : प्रतिष्ठा

निर्देश – दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/ अक्षर/संख्या युग्म चुनिए।

(A) चिढ़ाना
(B) व्यथा (दु:ख)
(C) उत्पीड़न (सताना)
(D) विध्वंस (बरबादी)

Answer
विध्वंस (बरबादी)
(A) PRSU
(B) SUWY
(C) HJLN
(D) CEGI

Answer
PRSU
(A) 125
(B) 789
(C) 236
(D) 347
Answer
125

निर्देश – एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक/दो पद लुप्त है/हैं। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करें।

?, DREQ, GUHT, JXKW
(A) EFRS
(B) TGSF
(C) JWVI
(D) AOBN

Answer
AOBN
56, 90, 132, 184, 248, ?
(A) 368
(B) 316
(C) 362
(D) 326

Answer
326
पेड़ों की एक पंक्ति में एक पेड़ बाएँ छोर से 7 वाँ है और दाएँ छोर से 14वाँ है। पंक्ति में कुल कितने पेड़ हैं?
(A) 18
(B) 19
(C) 20
(D) 21

Answer
20
सुधा 8 किमी दक्षिण की ओर जाती है। फिर वह दाएँ घूमती है और 4 किमी चलती है। वह फिर अपने दाएँ घूमती है और 8 किमी आगे चलती है। वह आरंभिक बिंदु से कितने किमी दूर है?
(A) 7
(B) 6
(C) 4
(D) 8

Answer
4
यदि DANCE को किसी कूट भाषा में GXQZH लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में RIGHT को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) UFJEW
(B) SGKFX
(C) UFJWE
(D) UFWJE

Answer
UFJEW
यदि किसी कूट भाषा में LOSE को 1357 और GAIN को 2468 लिखा जाता है, तो उसी कट भाषा में 84615 किस शब्द के लिए होता है?
(A) NAILS
(B) SNAIL
(C) LANES
(D) SLAIN

Answer
NAILS
एक व्यक्ति पश्चिम की ओर चला। वह दाएँ मुड़ा, फिर दाएँ मुड़ा और अंत में बाई ओर मुड़ा। अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व

Answer
उत्तर
A, B, C, D तथा E पाँच लड़के एक पार्क में एक वृत्त में बैठे हैं। A का मुँह दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर है, D का मुँह दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर है, B और E क्रमश: A और D के सामने हैं और C, D और B के बीच समान दूरी पर है। C का मुँह किस दिशा की ओर है?
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) पूर्व

Answer
पूर्व
विनोद ने विशाल का परिचय अपने पिता की पत्नी के इकलौते भाई के पुत्र के रूप में कराया। विनोद विशाल से किस प्रकार संबंधित है?
(A) ममेरा भाई
(B) भाई
(C) पुत्र
(D) मामा

Answer
ममेरा भाई
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता MISFORTUNE
(A) FORT
(B) TURN
(C) SOFT
(D) ROAM

Answer
ROAM
यदि “A” का अर्थ “घटाव” है, “B” का अर्थ “जोड़” है, “C” का अर्थ “भाग” है तथा “D” का अर्थ “गुणा” है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है?
(A) 3 A 1 2 B 16 D 17 C 1 = 163
(B) 5 C 7 A 9 D 8 B 2 = 294
(C) 13 C 13 A 13 B 13 B 13 D 13 = 157
(D) 18 C 16 D 49 A 27 B9 = 200

Answer
13 C 13 A 13 B 13 B 13 D 13 = 157
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं, हालाँकि उनमें सामानय ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन-से निष्कर्ष दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं?
कथन : सभी एल.ई.डी. बल्ब हैं।
कछ बल्ब टयूब लाईट नहीं हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ ट्यूब लाईट एल.ई.डी. हैं।
II. सभी एल.ई.डी. ट्यूब लाईट हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I सही है
(B) केवल निष्कर्ष II सही है
(C) न तो निष्कर्ष I तथा न ही II सही है।
(D) दोनों ही निष्कर्ष सही हैं।

Answer
न तो निष्कर्ष I तथा न ही II सही है।
किसी ठोस लंब वृत्ताकार बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल किसी ठोस गोले के क्षेत्रफल का दोगुना है। यदि उन दोनों की त्रिज्या एकसमान हो, तो उस बेलन तथा गोले के आयतनों का अनुपात कितना होगा?
(A) 9 : 4
(B) 2 : 1
(C) 3 : 1
(D) 4 : 9

Answer
9 : 4
किसी धनराशि पर 16% वार्षिक दर पर प्रत्येक छमाही देय भुगतान के आधार पर प्राप्त एक वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज और एक वर्ष के साधारण ब्याज का अंतर ₹ 56 है। तद्नुसार वह राशि कितनी है?
(A) ₹ 1,080
(B) ₹ 7,805
(C) ₹ 8,750
(D) ₹ 5,760
Answer
₹ 8,750

1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *