Mock Test

Economics GK Question Answer In Hindi

[/su_spoiler]

निम्नलिखित में से कौन प्लास्टिक मुद्रा के रूप में प्रचलित है ?
· ए. टी. एम.
· कागजी नोट
· चेक
· ड्राफ्ट
Answer
ए. टी. एम.
मत्स्य उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
· दूसरा
· तीसरा
· चौथा
· पाँचवाँ
Answer
तीसरा
भारत का वह राज्य जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है ?
· पंजाब
· उत्तर प्रदेश
· महाराष्ट्र
· हरियाणा
Answer
उत्तर प्रदेश
मुद्रा स्फीति को इनमें से किसके द्वारा रोका जा सकता है ?
· बचत का बजट प्रत्यक्ष
· सरकारी व्यय में कटौती
· कराधान में वृद्धि
· ये सभी
Answer
ये सभी
लीची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?
· भारत
· नेपाल
· रूस
· चीन
Answer
भारत
निम्न में से किस अर्थशात्री ने विकासशील देशों के लिए रोलिंग प्लान की अवधारणा का सर्वप्रथम समर्थन किया था ?
· पॉल ए. सैम्युएल्सन
· गुन्नार मिर्डल
· जे. के. मेहता
· इनमें से कोई नहीं
Answer
गुन्नार मिर्डल
किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ?
· रोजगार की शर्तें
· उद्यमों का स्वामित्व
· कच्ची सामग्रियों का प्रयोग
· इनमें से कोई नहीं
Answer
उद्यमों का स्वामित्व
इन्द्रधनुषीय क्रांति का संबंध है ?
· नीली क्रान्ति से
· हरित क्रान्ति से
· श्वेत क्रान्ति से
· इनमें से सभी
Answer
इनमें से सभी
नीली क्रांति का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
· मत्स्य पालन
· नील की कृषि
· मुर्गी पालन
· इनमें से कोई नहीं
Answer
मत्स्य पालन
सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी ?
· 1987-92
· 1986-91
· 1985-90
· इनमें से कोई नहीं
Answer
1985-90
न्यूतम समर्थन मूल्य का निर्धारक है ?
· कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
· भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
· राज्य सरकार
· इनमें से कोई नहीं
Answer
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन(ISO) का मुख्यालय कहाँ है ?
· ढाका
· जेनेवा
· न्यूयार्क
· लंदन
Answer
जेनेवा
भारत के कौन से दो राज्य खनिज तेल के अग्रणी उत्पादक हैं ?
· राजस्थान एवं गुजरात
· महाराष्ट्र एवं गोआ
· उड़ीसा एवं बिहार
· असम एवं गुजरात
Answer
असम एवं गुजरात
विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है ?
· पहला
· दूसरा
· तीसरा
· चौथा
Answer
पहला
हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है ?
· रक्षा व्यय
· बड़े उत्पादन
· पूँजी व्यय
· ब्याज की अदायगी
Answer
ब्याज की अदायगी
कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है ?
· राष्ट्रीय किसान आयोग
· योजना आयोग
· भारतीय खाद्य निगम
· कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
Answer
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई थी ?
· 1995
· 1990
· 2000
· 1997
Answer
1997
सहभागिता नोट निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित है ?
· विदेशी संस्थागत निवेश
· संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
· क्योटो प्रोटोकॉल
· इनमें से कोई नहीं
Answer
विदेशी संस्थागत निवेश
किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की और केन्द्रित कर दिया था ?
· प्रथम
· द्वितीय
· तृतीय
· चतुर्थ
Answer
चतुर्थ
अवमूल्यन के उद्देश्य की ओर संकेत करता है ?
· आयत प्रोत्साहन
· घाटे के बजट पर प्रतिबन्ध
· काले धन पर नियन्त्रण
· निर्यात प्रोत्साहन
Answer
निर्यात प्रोत्साहन

इस पोस्ट में आपको economics gk in hindi pdf download economics quiz in hindi economics in hindi pdf economics question for ssc cgl in hindi अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न pdf अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान pdf अर्थशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी pdf ऑनलाइन अर्थशास्त्र सवाल और जवाब अर्थशास्त्र क्विज Economics GK questions and answers ,economics quiz questions and answers ,economics gk in hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2 3 4 5

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *