Answer Keys

BPSC 67th Pre Exam Paper 08 May 2022 – Answer Key

126. ग़दर पार्टी की स्थापना कहाँ पर हुई थी?
(A) जर्मनी
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) इंग्लैंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – B

127. ई० स० 1905 में सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटि की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) बिपिन चन्द्र पाल
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक |
उत्तर – D

128. ‘अनहैप्पी इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) एनी बेसेन्ट
(C) लाला लाजपत राय
(D) ए० ओ० ह्यूम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – C

129. तीनों गोलमेज सम्मेलनों में किसने भाग लिया?
(A) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) बी० आर० अम्बेडकर
(D) महात्मा गाँधी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक |
उत्तर – C

130. ई० स० 1876 में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) चित्तरंजन दास
(C) डब्ल्यू० सी० बनर्जी
(D) अरविन्द घोष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – A

131. सुभाष चन्द्र बोस के नाम के पहले सम्मानसूचक ‘नेताजी’ किस देश में जोड़ा गया?
(A) भारत
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) जापान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – C

132. ‘चटगाँव शस्त्रागार धावे’ से कौन संबंधित है?
(A) रासबिहारी बोस
(B) चन्द्रशेखर आज़ाद
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) सूर्य सेन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – D

133. बंकिम चन्द्र चटर्जी के ‘आनन्द मठ’ में किस विद्रोह का उल्लेख है?
(A) संन्यासी
(B) कूका
(C) सन्थाल
(D) नील
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – A

134. कौन-सी घटना सबसे पहले हुई?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव
(B) क्रिप्स मिशन का आगमन
(C) गवर्नर जनरल के पद पर लॉर्ड वेवल का आगमन
(D) कैबिनेट मिशन का आगमन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – B

135. ई० स० 1929 में लाहौर में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) राजेन्द्र प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – C

136. ई० स० 1917 के चम्पारण सत्याग्रह से कौन संबंधित नहीं है?
(A) जे० बी० कृपलानी
(B) राजकुमार शुक्ल
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) राम मनोहर लोहिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – D

137. ई० स० 1857 के विद्रोह के एक नेता कुँवर सिंह किस स्थान से संबंधित थे?
(A) ग्वालियर
(B) जगदीशपुर
(C) झाँसी
(D) मेरठ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक |
उत्तर – C

138. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान इनमें से कौन हजारीबाग जेल से फरार हुए?
(A) सच्चिदानन्द सिन्हा
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) जगजीवन राम
(D) रफ़ी अहमद किदवई
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – B

139. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के ई० स० 1922 में आयोजित गया अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
(A) चित्तरंजन दास
(B) हकीम अजमल खाँ
(C) महात्मा गाँधी
(D) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – A

140. ई० स० 1946 में बनी अन्तरिम सरकार में राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था?
(A) वित्त
(B) रक्षा
(C) गृह
(D) खाद्य एवं कृषि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – D

141. 200 और 600 के बीच कितनी संख्याएँ 4, 5 और 6 से विभाज्य हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – C

142. यदि n कोई धनात्मक पूर्णाक है, तो (34n-43n)हमेशा _____ से विभाज्य होता है।
(A) 7
(B) 17
(C) 112
(D) 145
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – B

143. दो संख्याओं के वर्गों के बीच का अंतर 256000 है और संख्याओं का योग 1000 है। संख्याएँ हैं
(A) 600, 400
(B) 640, 360
(C) 628, 372
(D) 650, 350
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – C

144. log √2(32) का मान है
(A) 5/2
(B) 5
(C) 10
(D) 1/10
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – C

145. 45 नींबू को ₹ 40 में बेचने पर, एक आदमी को हानि होती है 20%। लेनदेन में 20% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे ₹ 24 में कितने बेचना चाहिए?
(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 22
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – B

146. 110 मीटर लंबी एक ट्रेन 58 कि० मी० प्रति घंटे की गति से यात्रा कर रही है। कितने समय में यह एक राहगीर को, जो उसी दिशा में 4 कि० मी० प्रति घंटे की गति से चल रहा है, पार करेगी?
(A) 6 सेकंड
(B) 7 ½ सेकंड
(C) 7 ⅓ सेकंड
(D) 8 सेकंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – C

147. एक समचतुर्भुज का परिमाप 52 मीटर है और उसका छोटा विकर्ण 10 मीटर है। लंबे विकर्ण की लंबाई है
(A) 12 मीटर
(B) 18 मीटर
(C) 10 मीटर
(D) 24 मीटर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – D

148. 100 मीटर की दौड़ में A, 8 कि० मी० प्रति घंटे की गति से दौड़ता है। यदि A, B को 4 मीटर की शुरुआत देता है और फिर उसे 15 सेकंड से हरा देता है, तो B की गति क्या है?
(A) 5 कि० मी० प्रति घंटे
(B) 5.76 कि० मी० प्रति घंटे
(C) 6 कि० मी० प्रति घंटे
(D) 6.34 कि० मी० प्रति घंटे
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – B

149. एक घड़ी सुबह ठीक 8 बजे सेट की जाती है। घड़ी 24 घंटे में 10 मिनट आगे बढ़ जाती है। सही समय क्या होगा, जब दूसरे दिन घड़ी 1 बजे अपराह्न इंगित करती है?
(A) दोपहर 12 बजे
(B) दोपहर 12 बजकर 48 मिनट
(C) 1 बजे अपराह्न
(D) 2 बजे अपराह्न
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर – B

150. निरंतर भिन्न

मान है
(A) 1
(B) -1
(C) 2
(D) 0
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर

इस पोस्ट में आपको 67th Bihar PCS Pre Exam 8 May 2022 (Answer Key) BPSC 67th CCE Prelims Answer Key 2022 Bihar PSC 67th CCE Prelims Question Paper PDF Bihar 8 May 2022 67th bpsc question paper BPSC 67th Prelims Exam 8 May 2022 Question Paper बीपीएससी 67 वीं प्री परीक्षा पेपर 8 मई 2022 उत्तर कुंजी Download BPSC 67th Prelims Answer Key 2022 PDF के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5 6

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *