Course

आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

ITI Mechanic Motor Vehicle Question Paper in Hindi – मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड से आईटीआई करने वाले सभी विद्यार्थियों को इसकी परीक्षा की तैयारी मैकेनिक मोटर व्हीकल क्वेश्चन पेपर से करनी चाहिए ताकि आपको पता लग सके कि मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. इस पोस्ट में iti मैकेनिक मोटर वाहन प्रश्न पत्र, आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं.इन्हें आप अच्छे से याद करे और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बना सकते है .

1. स्पार्क इग्नीशन इंजन में दहन निम्न में से क्या होता है?
• होमोजीनियस
• हेट्रोजीनियस
• लैमिनर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
होमोजीनियस
2. पिस्टन की गति के अनुसार टर्बुलेंस की डिग्री ……… बढ़ती है।
• अप्रत्यक्ष रूप से
• प्रत्यक्ष रूप से
• रैखिक रूप से
• इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रत्यक्ष रूप से
3. निम्न में से क्या CFC रेफ्रिजरेंट है?
• R744
• R290
• R502
• R718
Answer
R502
4. हाई स्पीड कैम्प के लिए फॉलोअर की कौन-सी गति सर्वश्रेष्ठ होगी?
• SHM (सिंपल हामोनिक मोशन) फॉलोवर मोशन
• फॉलोअर मोशन का एक समान रूप से त्वरित और धीमा होना
• साइक्लॉइडल फॉलोअर मोशन
• ये सभी
Answer
साइक्लॉइडल फॉलोअर मोशन
5. काबुरेटर पर चोक का क्या उद्देश्य होता है?
• इंजन के लिए और अधिक वायु प्रदान करना
• इंजन के जीवनकाल में वृद्धि करना
• उसको अधिक RPMIS पर चलने में सक्षम बनाना
• एक कोल्ड इंजन को फ्रैंक करना आसान बनाना
Answer
एक कोल्ड इंजन को फ्रैंक करना आसान बनाना
6. एक इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन में, सर्विसिंग
• कठिन होती है
• आसान होती है
• बहुत आसान होती है
• इनमें से कोई नहीं
Answer
कठिन होती है
7. EFI सिस्टम निम्न में से क्या प्राप्त कर सकता है?
• उचित इंजेक्शन टाइमिंग
• उचित इंजेक्शन क्वांटिटी
• उचित इंजेक्शन प्रेशर
• ये सभी
Answer
उचित इंजेक्शन क्वांटिटी
8. निम्न में से किस विधि द्वारा कच्चे पेट्रोलियम से पेट्रोल व गैसोलीन प्राप्त किए जाते हैं?
• आसवन विधि (Distillation) द्वारा
• क्रैकिंग के द्वारा
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
(A) और (B) दोनों
9. गैसोलीन इंजन, डीजल इंजन से …….. होते हैं।
• भारी
• हल्के
• कुछ कहा नहीं जा सकता
• इनमें से कोई नहीं
Answer
हल्के
10. एक कार्बुरेटर में फ्लोट चेम्बर का काम …….. पर नोजल को ईंधन की आपूर्ति करना होता है।
• कॉन्स्टैंट वॉल्यूम हेड
• कॉन्स्टैंट प्रेशर हेड
• परिवर्तनीय प्रेशर हेड
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
कॉन्स्टैंट प्रेशर हेड
11. कार्बुरेटर के मुख्य मीटरिंग सिस्टम में निम्न होते हैं?
• फ्यूल मीटरिंग ओरिफिस, जिसके द्वारा ईंधन, फ्लोट चेम्बर से निकाला जाता है
• मुख्य रिचार्ज
• आइड्लिग सिस्टम तक जाने वाला मार्ग
• ये सभी
Answer
ये सभी
12. मुख्य मीटरिंग सिस्टम के कार्य हैं?
• फ्यूल-एयर मिक्सचर का अनुपात बनाना
• डिस्चार्ज नोजल एग्जिट पर दाब में कमी करना
• फुल थ्रोटल पर वायु के प्रवाह को सीमित करना
• ये सभी
Answer
ये सभी
13. एक इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के रखरखाव की लागत होती है?
• कम
• अधिक
• सामान्य
• इनमें से कोई नहीं
Answer
अधिक
14. एक काबुरेटर का मुख्य मीटरिंग सिस्टम, फ्यूल फीड को …………. के लिए नियंत्रित करता है।
• क्रूसिंग (Crusing)
• फुल थ्रोटल ऑपरेशन
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
(A) और (B) दोनों
15. इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इन्जेक्शन में, इन्टेक मैनिफोल्डस में तुलनात्मक रूप से कम प्रतिरोध के कारण दाब का ह्रास कम होता है और इसलिए ……….. कार्यक्षमता में वृद्धि होती है।
• यांत्रिक
• परिमाणात्मक
• संपूर्ण
• इनमें से कोई नहीं
Answer
परिमाणात्मक
16. मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के प्रकार है?
• पोर्ट इंजेक्शन
• थ्रोटल बॉडी इंजेक्शन
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
(A) और (B) दोनों
17. MPFI – इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम में, सेंसर इंजन की गति के बारे में सूचना प्रेषित करता है।
• स्पीड
• इग्नीशन
• एयर-फ्लो
• एयर-मास
Answer
इग्नीशन
18. निम्न में से क्या इंजेक्टर फॉल्ट नहीं है?
• नोजल की नमी
• ब्लू नोजल बॉडी
• अत्यधिक रिसाव
• ब्लो होल्स
Answer
ब्लो होल्स
19. किसी व्यावसायिक आइस प्लांट में सामान्य तौर पर उपयोग किया जाने वाला रेफ्रिजरेंट निम्न है?
• CO2
• फेरॉन 12
• अमोनिया
• एयर
Answer
अमोनिया
20. पोटेन्शियोमीटर के स्टैन्डर्डाईजेशन का उपयोग निम्न के लिए किया जाता है?
• परिशुद्धता के लिए
• माप में परिशुद्धता के लिए
• लो वोल्टेज सोर्सेज के उपयोग के लिए
• इनमें से कोई नहीं
Answer
लो वोल्टेज सोर्सेज के उपयोग के लिए
21. किसी इंजन मैनेजमेंट सिस्टम के मुख्य लक्ष्य निम्न प्राप्त करना होता है?
• न्यूनतम संभव शुरूआती मूल्यों के साथ अधिक विश्वसनीयता व स्थायित्व
• हाई पॉवर आउटपुट व टॉर्क
• गैसीय और पार्टिकुलेट उत्सर्जन के निम्न स्तर
• ये सभी
Answer
ये सभी
22. सर्किट ब्रेकर होता है?
• पॉवर फैक्टर को सही करने वाली डिवाइस
• ट्रांजिएंट्स के प्रभाव को उदासीन करने वाली डिवाइस
• एक वेवफॉर्म को सही करने वाली डिवाइस
• करेंट को बाधित करने वाली डिवाइस
Answer
करेंट को बाधित करने वाली डिवाइस
23. निम्न में से कौन इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) का के पार्ट हैं?
• इंजेक्टर कंट्रोल
• स्पार्क एडवांस कंट्रोल
• आइड्लिग कंट्रोल
• ये सभी
Answer
ये सभी
24. ECU एक इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन सिस्टम है, जिसका उपयोग होता है?
• उपयुक्त इंजेक्शन टाइमिंग की गणना करने के लिए
• केवल निश्चित ऑपरेशन वाली स्थितियां पाने के लिए
• केवल इंजेक्शन वाल्व को बंद करने के लिए
• इनमें से कोई नहीं
Answer
उपयुक्त इंजेक्शन टाइमिंग की गणना करने के लिए
25. किसी सेंसर की सेंस्टिविटी को निम्न के द्वारा चित्रित किया जा सकता है?
• निक्युइस्ट प्लॉट के द्वारा
• पोल-जीरो प्लॉट के द्वारा
• बोड प्लॉट के द्वारा
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बोड प्लॉट के द्वारा
26. इनपुट के बदलने के साथ सेंसर के आउटपुट का बदलना ……. कहलाता है।
• ऐशहोल्ड
• स्ल्यू रेट
• सेंस्टिविटी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सेंस्टिविटी
27. फैराडे के नियम के आधार पर, EMF का पूर्ण रूप है?
• Electromagnetic Field
• Electromagnetic Force
• Electromagnetic Friction
• Electromotive Force
Answer
Electromotive Force
28. टाइम वैरींग करेंट के लिए. फील्ड अथवा वेव होगी?
• इलेक्ट्रोस्टेटिक
• मैग्नेटो स्टेटिक
• इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
• इलेक्ट्रिकल
Answer
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
29. स्पार्क प्लग के गैप पर जम्प करने के लिए वांछित वोल्टेज को निम्न प्रभावित करता है?
• गैप का निर्माण करने वाले इलेक्ट्रोड की आकृति
• गैप में गैसों की चालकता
• गैप में उपस्थित ईधन – वायु के मिश्रण का अनुपात
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
30. हाल इफेक्ट सेंसर के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
• वे उच्च फ्रीक्वेंसी के स्विचेज के रूप में ऑपरेट कर सकते हैं
• वे इलेक्ट्रोमैकेनिकल स्विचेज की तुलना में सस्ते होते हैं
• वे कॉन्टैक्ट बाउंस समस्या से रहित होते हैं
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
31. लेड – एसिड सेल की चार्जिंग के दौरान –
• इसके वोल्टेज में वृद्धि होती है
• यह ऊर्जा देता है
• इसका कैथोड गहरे चॉकलेट ब्राउन रंग का हो जाता है
• H2SO4 के विशिष्ट गुरूत्व में कमी आती है
Answer
इसके वोल्टेज में वृद्धि होती है
32. चार्जर का आउटपुट वोल्टेज होता है?
• बैटरी के वोल्टेज से कम
• बैटरी के वोल्टेज से अधिक
• बैटरी के वोल्टेज के समान
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बैटरी के वोल्टेज से अधिक
33. एयर कंडीशनिंग यूनिट में डक्ट का क्या कार्य होता है?
• एयर कूलिंग
• एयर क्लीनिंग
• एयर ड्राइंग
• एयर डिस्ट्रीब्यूशन
Answer
एयर डिस्ट्रीब्यूशन
34. जब एक अल्टरनेटर की गति 3600 rpm से 1800 rpm तक परिवर्तित होती है, तब प्रति फेज उत्पन्न वि. वा. ब. (e.m.f.) हो जाएगा?
• आधा
• दो गुना
• चार गुना
• इनमें से कोई नहीं
Answer
आधा
35. अल्टरनेटर (ए. सी. जनरेटर) द्वारा उत्पन्न किया गया अल्टरनेटिंग करेंट ……….. के द्वारा डी. सी. में रूपांतरित किया जाता है।
• स्टेटर
• ब्रश
• रेक्टिफायर
• रेगुलेटर
Answer
रेक्टिफायर
36. निम्न में से कौन सा स्टार्टर D.C. शंट मोटर को हाई स्पीड प्रोटेक्शन नहीं प्रदान करता है?
• श्री पॉइंट स्टार्टर
• फोर पॉइंट स्टार्टर
• टू पॉइंट स्टार्टर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
फोर पॉइंट स्टार्टर
37. D.C. सिरीज मोटर की सुरक्षा के लिए. सामान्य रूप से किस स्टार्टर का उपयोग किया जाता है?
• टू पॉइंट स्टार्टर
• थ्री पॉइंट स्टार्टर
• फोर पॉइंट स्टार्टर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
टू पॉइंट स्टार्टर
38. फ्लोरसेंट लैम्प के रेडियो इंटरफेरेंस में निम्न के द्वारा कमी की जा सकती है –
• दो लैम्पों को समांतर क्रम में रख कर
• चोक हटा कर
• लैम्प में केपेसिटर लगा कर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
लैम्प में केपेसिटर लगा कर
39. डिमिंग के लिए निम्न में से क्या अपनाना कठिन होता है?
• GLS लैम्प
• गोल्ड कैथोड लैम्प
• फ्लोरसेंट लैम्प
• उपरोक्त सभी
Answer
फ्लोरसेंट लैम्प
40. कार की हैड लाइट के लिए प्रयुक्त होने वाला दर्पण निम्न होता है?
• गोलाकार अवतल (Spherical Concave)
• समतल (Plane)
• बेलनाकार (Cylindrical)
• परवलयाकार उत्तल (Parabolic Concave)
Answer
परवलयाकार उत्तल (Parabolic Concave)
41. इन्कैन्डिसेंट लैम्प में आर्गन के साथ नाइट्रोन को निम्न के लिए मिलाया जाता है?
• तापमान में कमी करने के लिए
• आर्किग की संभावना में कमी करने के लिए
• चमक में वृद्धि करने के लिए
• कार्य क्षमता में वृद्धि करने के लिए
Answer
आर्किग की संभावना में कमी करने के लिए
42. निम्न के लिए गुप्त ऊष्मा (latent heat) उच्चतम होती है?
• रेफ्रिजरेंट – 22
• अमोनिया
• जल
• इनमें से कोई नहीं
Answer
जल
43. S.. इंजन के ऑपरेशन के दौरान पोपेट वाल्व का कौन सा भाग सर्वाधिक गर्म होता है?
• वाल्व फेस
• वाल्व हैड
• वाल्व-स्टैम
• वाल्व नेक
Answer
वाल्व-स्टैम
44. थर्मोस्टेटिक वॉल्व का उपयोग ……… निम्न को बनाए रखने के लिए किया जाता है।
• सुपरहीट की कॉन्स्टैंट डिग्री
• सब-कूलिंग की कॉन्स्टैंट डिग्री
• सुपरहीट तथा सब-कूलिंग की कॉन्स्टैंट डिग्री
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सुपरहीट की कॉन्स्टैंट डिग्री
45. थर्मोस्टेटिक वाल्व खुलता है और लगभग पर रेडिएटर की ओर जल के प्रवाह के लिए मार्ग प्रदान करता है?
• 90°C
• 150°C
• 250°C
• 300°C
Answer
90°C
46. इंडक्टिव प्रॉक्सिमिटी सेंसर तभी प्रभावी होते हैं जब वस्तुएं …… सामग्रियों की बनी होती हैं।
• फेरोमैग्नेटिक
• डायामैग्नेटिक
• परामैग्नेटिक
• उपरोक्त सभी
Answer
फेरोमैग्नेटिक
47. ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (GPS) एक ……… होता है।
• सैटेलाइट वर्ड स्टेशन
• सैटेलाइट सिस्टम
• सैटेलाइट सिग्नल
• सैटेलाइट सल्यूशन
Answer
सैटेलाइट सिस्टम
48. सेंसर द्वारा डिटेक्ट किया जाने वाला सबसे छोटा परिवर्तन निम्न होता है?
• रिजोल्यूशन
• एक्युरेसी
• प्रेसीजन
• स्केल
Answer
रिजोल्यूशन
49. समतल दर्पण में निर्मित प्रतिबिंब के गलत आकार का चयन कीजिए –
• दर्पण से अधिक लंबा हो सकता है
• प्रतिबिंब की ऊंचाई वस्तु की दूरी पर निर्भर करती है
• प्रतिबिंब की चौड़ाई वस्तु की चौड़ाई के बराबर होती है
• प्रतिबिंब की ऊंचाई वस्तु की ऊंचाई पर निर्भर करती है
Answer
दर्पण से अधिक लंबा हो सकता है
50. वस्तु की ग्रैस्पिग तथा अवरोध से बचने में सूचना उत्पन्न करने के लिए निम्न प्रकार के सेंसर का उपयोग किया जाता है?
• हाल इफेक्ट सेंसर
• प्रॉक्सिमिटी सेंसर
• लाइट सेंसर
• ऑप्टिकल सेंसर
Answer
प्रॉक्सिमिटी सेंसर

इस पोस्ट में आपको mmv question pdf मैकेनिक मोटर व्हीकल क्वेश्चन पेपर iti mmv model question paper pdf mechanic motor vehicle question paper in hindi pdf ,iti mechanic motor vehicle mcq pdf iti mmv question paper pdf 2019 iti mmv theory question paper pdf ,Mechanic Motor Vehicle Trade Theory से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *