ITI में Admission के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
ITI का पूरा नाम Industrial Training Institutes. यह एक Industrial Training Centers है जो की Directorate General of Employment & Training के तहत भारतीय सर्कार द्वारा चलाया जाता है . इसमें ट्रेनिंग लेकिन के लिए कम से कम 8th क्लास में पास होना जरुरी है . Directorate General of Training (DGT) ने इस Training सेंटर की शुरुवात 1950 में की थी .इस में आपको कई तरह के कोर्स देखने को मिलेंगे .किसी की अवधि 6 महीने है. किसी की अवधि 1 वर्ष तो किसी की 2 वर्ष .ये निर्भर करता है विद्यार्थी पर की वो कौन सा कोर्स करना चाहता है कोर्स के अनुसार ही कोर्स की अवधि है .
तो अगर आप भी ITI में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप का कम से कम आठवीं क्लास पास होना जरूरी है अगर 8 वीं क्लास पास है तो आप सिर्फ वही ट्रेड ले पाओगे जो आठवीं क्लास पर Base है अगर आप अपनी मर्जी की ट्रेड लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम बाहरवीं क्लास पास होना पड़ेगा उसके बाद में ही आप कोई भी ट्रेड सेलेक्ट कर सकते हैं तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट से ITI के लिए एडमिशन फॉर्म कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
- जीव विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी
- बायोलॉजी GK के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- हमारे शरीर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
ITI में Admission फॉर्म के लिए क्या क्या चाहिए
- 8वीं, 10 वीं 12वीं क्लास की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग या एटीएम कार्ड
अगर आपके पास ये सब चीजे है तभी आप ऑनलाइन आईटीआई के फॉर्म भर पाओगे .
ITI में Admission के लिए फॉर्म कैसे भरे
इस पोस्ट में मैं आपको हरियाणा की आईटीआई के फॉर्म के बारे में बताऊंगा अगर आप किसी दूसरे राज्य से हैं तो आप कौ सिर्फ आपकी ITI की ऑफिशियल वेबसाइट का पता होना चाहिए और यह सुविधा उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध होनी चाहिए तभी आप ऑनलाइन इंटरनेट से आईटीआई के फॉर्म भर पाओगे हरियाणा में यह सुविधा उपलब्ध है तो इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप हरियाणा में आईटीआई के फॉर्म कैसे भर सकते हैं.
सबसे पहले आपको http://itihry.com वेबसाइट पर जाना है .यंहा पर आपको सामने ही लिखा मिलेगा “online admission 2023-24 For ITI haryana” पर क्लिक करना है . और लॉग इन पेज पर आ जाना है . यंहा पर आपको New Registration पर क्लिक करना है .और Registration पेज पर आ जाना है .
ध्यान दे :- कृपया अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म तिथि (आठवी /दसवी क्लास की मार्कशीट के ) मेट्रिक्युलेशन प्रमाण पत्र के अनुसार भरें .
रेजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के निर्देश
- फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करवाने के लिए स्टार (*) चिन्हित फील्ड्स अनिवार्य है |
- अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म की तारीख 10वीं मार्कशीट / जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार भरें |
- मोबाइल नंबर भरना अनिवार्य है। प्रमाणीकरण के लिए One Time Password (OTP) आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा |
- Register बटन पर क्लिक करते ही, आपको अपना पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा | “पंजीकरण संख्या” और “पासवर्ड” नोट करके रखें |
- उम्मीदवार पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर के लॉग इन कर सकते हैं। वेबसाइट के सबसे शीर्ष कोने में दिए गए LOGIN बटन पर क्लिक करें।
रेजिस्ट्रेशन फॉर्म में सारी जानकारी बिलकुल सही और ध्यान से भरे .इसमें सिर्फ वाही जानकारी भरे जो जरुरी है .जिसके सामने स्टार्ट * चिन्ह है .
Candidate’s Details/ उम्मीदवार का विवरण
- आवेदक का पूरा नाम भरे जो की आठवी /दसवी की मार्कशीट में है.
- पिता का नाम भरे और ये भी जो की आठवी /दसवी की मार्कशीट में है.
- लिंग भरे Male लडको के लिए और Female लडकियों के लिए .
- माता का नाम भरे और ये भी जो की आठवी /दसवी की मार्कशीट में है.
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज भरे .
- इ – मेल आईडी भरे ये वैसे जरुरी नहीं आप चाहो तो भर सकते हो .
- जन्म तिथि भरे ये भी जो की आठवी /दसवी की मार्कशीट में है.
- आधार कार्ड नम्बर भरे .और इसके नीचे इसकी शर्त (I hereby give my consent… ) को सेलेक्ट करे .
- पासवोर्ड भरे जिस से आप बाद में लॉग इन करेंगे .पासवर्ड फिर से लिखें ताकि दोनों पासवर्ड को कांफोर्म कर सके.
- आरक्षण श्रेणी में आपको अपनी केटेगरी सेलेक्ट करनी है .की आप BCA , BCB या General की केटेगरी में आते है .
क्या आप अल्पसंख्यक वर्ग से हैं ?
क्या आप हरियाणा राज्य के निवासी है ?
क्या आपने निर्धारित योग्यता (10वीं /12वीं) की परीक्षा हरियाणा राज्य मे स्थित मान्यता प्राप्त स्कूल / संस्थान से पास की हैं?
इन तीनो सवालो के जवाब आप अपने हिसाब से देंगे .
फिर आपको बॉक्स के ऊपर पूछे गए सवाल का जवाब भरना है .(जैसे : 8+1=9 , तो 9 आपको नीचे भरना है )
फिर agree लाइन (मेरे द्वारा पंजीकरण के लिए ….) को सेलेक्ट करे .
और फिर Register पर क्लिक करे .फिर आपका नंबर वेरीफाई किया जायेगा .नंबर वेरीफाई करते ही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपको दिखेगा .इस नंबर से और आपने जो पासवर्ड भरा था उस से आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते है .
फिर आपको “Click here to Continue” पर क्लिक करना है .फिर आपको एक और फॉर्म मिलेगा इसमें आपको पहले दी गयी जानकारी दिखेगी और यंहा आपको थोड़ी जानकारी और भरनी है .और अपना फोटो अपलोड करना है .फोटो का साइज़ 400 x 300 pixels ले और JPG फॉर्मेट में सेव करे .
- वैवाहिक स्थिति – आपकी शादी हो गयी है या नहीं .
- रक्त समूह – आपका ब्लड ग्रुप .
- पिता का व्यवसाय – आपके पिता जी क्या काम करते है .
- माता का व्यवसाय -आपकी माता जी क्या काम करती है .
- वार्षिक परिवार की आय – आपकी सालाना कमाई कितनी है .
ये जानकारी भर कर Next पर क्लिक करे फिर Save पर क्लिक करे .
Residential/Correspondence Address
यहां पर आपको अपना पता भरना है अपना पता भरकर नीचे आपको ( Is Correspondence as per residential address?) दिया गया है यहां पर आपको Yes सेलेक्ट करना है तो नीचे दिया गया पता भी एक जैसा हो जाएगा आपको दोबारा भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी यहां पर अपना पता ध्यान से भरें और Next पर क्लिक करें और फिर Save करें.
अगले पेज पर आपको अपने बैंक के खाते का नंबर और बैंक की जानकारी देनी है .और वन्ही नीचे आपको कुछ आप्शन दिए गए है जिन्हें पढ़ कर आपको Yes या No सेलेक्ट करना है .और Next पर क्लिक करें और फिर Save करें.
Education Qualification
यंहा पर आपको अपनी पढाई के बारे में बताना है . की आपने कौन सी क्लास तक पढाई की है .और अपने स्कूल के बारे में बताना है . और ये जानकारी बहुत ही ध्यान से भरनी है .
- सबसे पहले स्कूल का नाम भरे
- फिर अपना राज्य चुने
- फिर जिस बोर्ड से आप पास हुए है वो चुने .Board का नाम चुनते ही आपसे आपका रोल नंबर और passing year पूछा जायेगा की कौन से साल में आप पास हुए थे
- अपना रोल नंबर और passing year भरे और search पर क्लिक करे .
- सर्च करते ही आपके सामने आपका नाम , आपके पिता जी का नाम और माता का नाम दिखेगा . अगर ये जानकारी सही हो तो Save change पर क्लिक करे और फिर Close पर क्लिक करे .
- फिर आपको नीचे आपकी साडी जानकारी मिलेगी की आपको कौन से सब्जेक्ट में कितने नंबर आये थे . साडी जानकारी देखे और फिर नीचे save change पर क्लिक करे .
इसके बाद में Declaration को सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे .
यंहा तक आपने अपने बारे में बतया है अब आपको ये सेलेक्ट करना है की आप कौन सी ITI में कौन सी Trade लेना चाहते है .
सबसे पहले आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है .
फिर आपको Trade सेलेक्ट करनी है आप जितनी मर्जी ट्रेड सेलेक्ट कर सकते है .
फिर आपको ITI सेलेक्ट करनी है सरकारी में एडमिशन चाहिए या प्राइवेट में .
फिर आपको Trade का Type सेलेक्ट करे . लेकिन मेरी सलाह यही है की आप यंहा NCVT सेलेक्ट करे .क्यूंकि SCVT करने के बाद भी आपको NCVT करनी पड़ेगी इस से अच्छा आप पहले ही NCVT सेलेक्ट करे .
और Search पर क्लिक करे .
फिर आपके सामने सभी आईटीआई की लिस्ट आएगी वंहा आपको Preference Type में आईटीआई को अपनी इच्छा अनुसार लगाये .
यंहा पर मैंने सीधा 1, 2 , 3, 4 लिख दिया है लेकिन अगर आप चाहते है की आपको Hisar . Govt Industrial Training Institute Barwala पहले मिले तो इसकी Preference Type में 1 भरे .
यंहा अपने हिसाब से भरने के बाद Next पर क्लिक करें और फिर Save करें. सेव करते ही नीचे आपको PAY का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके 100 की पेमेंट करे . अगर आपके पास ATM /Online internet banking /Credit card में से एक है तो आप पेमेंट कर सकते है या आप payment से भी पेमेंट कर सकते है.
Payment होने के बाद में आपको अपना फॉर्म Submit का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है . और आपका फॉर्म आईटीआई के एडमिशन के लिए Apply हो चूका है .
ITI में कौन कौन सी ट्रेड होती है
Engineering और Non Engineering Trades
- Building Maintenance
- Electronics Mechanic
- Excavator Operator (Mining)
- Mechanic Repair & Maintenance of Two Wheeler’s
- Mechanic Auto Electrical and Electronics
- Sanitary Hardware fitter
- Architectural Assistant
- Carpenter
- Domestic Painter
- Foundry man Technician
- Gold Smith
- Industrial Painter
- Interior Decoration and Designing
- Marine Engine Fitter
- Mason (Building Constructor)
- Mechanic Repair & Maintenance of Heavy Vehicles
- Mechanic Repair & Maintenance of Light Vehicles
- Mechanic Diesel Engine
- Mechanic (Tractor)
- Mechanic Communication Equipment Maintenance
- Mechanic Lens or Prism Grinding
- Physiotherapy Technician
- Plastic Processing Operator
- Plumber
- Pump Operator-cum-Mechanic
- Rubber Technician
- Sheet Metal Worker
- Stone Mining Machine Operator
- Stone Processing Machines Operator
- Welder (Gas and Electric)
- Attendant Operator (Chemical Plant)
- Draughtsman (Civil)
- Draughtsman (Mechanical)
- Electrician
- Electroplater
- Fitter
- Instrument Mechanic
- Instrument Mechanic (Chemical Plant)
- Information Communication Technology System Maintenance
- Laboratory Assistant (Chemical Plant)
- Lift and Escalator Mechanic
- Machinist
- Machinist (Grinder)
- Maintenance Mechanic (Chemical Plant)
- Marine Fitter
- Mechanic Mining Machinery
- Mechanic Agricultural Machinery
- Mechanic Computer Hardware
- Mechanic Consumer Electronics Appliances
- Mechanic-cum-Operator Electronics Communication System
- Mechanic Industrial Electronics
- Mechanic Machine Tools Maintenance
- Mechanic Mechatronics
- Mechanic Medical Electronics
- Mechanic Motor Vehicle
- Mechanic (Refrigeration and Air-Conditioner)
- Mechanic (Radio & TV)
- Operator Advanced Machine Tools
- Painter General
- Radiology Technician
- Spinning Technician
- Surveyor
- Textile Mechatronics
- Textile Wet Processing Technician
- Tool & Die Maker (Dies &Moulds)
- Tool & Die Maker (Press Tools, Jigs & Fixtures)
- Turner
- Vessel Navigator
- Weaving Technician
- Wire man
- Cabin or Room Attendant
- Computer Aided Embroidery And Designing
- Corporate House Keeping
- Counselling Skills
- Creche Management
- Driver Cum Mechanic (Light Motor Vehicle)
- Data Entry Operator
- Domestic House Keeping
- Event Management Assistant
- Firemen
- Front Office Assistant
- Hospital Waste Management
- Institution House Keeping
- Insurance Agent
- Library & Information Science
- Medical Transcription
- Network Technician
- Old Age Care Assistant
- Para Legal Assistant or Munshi
- Preparatory School Management (Assistant)
- Spa Therapy
- Tourist Guide
- Baker & Confectioner
- Cane Willow and Bamboo Worker
- Catering and Hospitality Assistant
- Computer Operator and Programing Assistant
- Craftsman Food Production (General)
- Craftsman Food Production (Vegetarian)
- Cutting and Sewing
- Dairying
- Desktop Publishing Operator
- Digital Photographer
- Dress Making
- Surface Ornamentation Techniques (Embroidery)
- Fashion Design and Technology
- Finance Executive
- Fire Technology and Industrial Safety Management
- Floriculture and Landscaping
- Footwear Maker
- Basic Cosmetology
- Health Safety and Environment
- Health Sanitary Inspector
- Horticulture
- Hospital House Keeping
- Human Resource Executive
- Leather Goods Maker
- Litho Offset Machine Minder
- Marketing Executive
- Multimedia Animation and Special Effects
- Office Assistant cum Computer Operator
- Photographer
- Plate Maker cum Impositor
- Preservation of Fruits and Vegetables
- Process Cameraman
- Secretarial Practice (English)
- Stenographer & Secretarial Assistant (English)
- Stenographer & Secretarial Assistant (Hindi)
- Steward
- Travel and Tour Assistant
- Waving of Silk and Woollen Fabrics
- Weaving of Woollen Fabrics
- Business Management
- Dental Laboratory Equipment Technician
- Architectural Draughtsmanship
- Resource Person
- Drawing/Mathematics
- Web Designing and Computer Graphics
- Agro Processing
- Food Beverage
- Foods and Vegetable Processing
- Information Technology
ऊपर दी गई Trade में से आप अपने हिसाब से कोई भी ट्रेड सेलेक्ट कर सकते हैं .अगर आपको इसके बारे में कुछ भी पूछ रहा हूं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं और अगर आपको कहीं पर फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं.
ऑनलाइन आईटीआई फॉर्म कैसे भरें? ITI Ke Form Kaise Bhare ITI Me Admission Kaise Hota Hai iti me admission ke liye document सरकारी आईटीआई में एडमिशन कैसे ले आईटीआई में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए आईटीआई एडमिशन फीस आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यूपी आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ,UP ITI Admission 2024 आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए आईटीआई का फॉर्म कब निकलेगा 2024 Bihar ITI Admission Form 2024 राजस्थान में आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2024 आईटीआई आवेदन
sir hako group aur trade barene main samsya ho rahi hai hame koi aisa plan bataye Jo ki pehle round main salection ho jaye high school main 80%marks PAYE hai
sir mai iti me trade diesel mechanic kar raha hu loco pilot ki job ki vikency har sal nikalta hai kaya or kis mah me nikalta hai
Hlo sir please mujhe btaiye iti ke 2024 ke form kb niklega hariyana ya Delhi me please
Sir namashkar i am student of 2year du kya me abhi iti health an sanitery course me admission le sakta hu…….
Electronics mechanics me kya kya hota h
sir good morning sir I am Krishna Raj singh and sir mai ITI karna chahta hu fitter m mai 10th pass hu fitter mai kon se subject hota hai
sat me iti karna chata hu 10th pass phone number 8510054612
सर में आईटीआई करना चाहता हु 10TH पास हु मेरी परसेंटेज 60%हे 8510054612 मेरा फ़ोन नंबर है।
Maine esi saal 12th pass kiya hai aur mujhe railway me sarkari job karni hai to mujhe kaun sa cuarse karna chayiye
aap iti me technician trade jaise ki electrician, wiremen,fitter jaisi Trade se iti kare.
Sir 10th class ke bad ITI krke acchi job krne ke liye kon si tred best hai plzz or ITI ke form kab nikalte hai
Sir mera regestration ho gaya hai but mujhe regestration no abhi tak nahi aya ab login nahi ho pa raha hai kya karu please help me
Hme aapse ye jaankari karni hai ki online ITI ka farm bharne ke baad Kya college se call aayega
Maine apna iti ka farm bhar diya hai ab Mya Kya kru
College dusre distt- Mai hai isliye hme dikkat aa rha hai
Sir isme 2 subject only le skte h ya jyada
Hello sir, mera name komal h. Sir maine iti hryana mai admission ke liye apply kiya tha. sir usme mere 12th ke no. Nhi add kiye h. Sir please btaiye ab 12th ke number edit ho skte h usme. sir please please koi salution do.
Drawing/Mathematics
Ish course me Kya padaya jata h
“According to your essential qualification and group there is no trade available iti chosen by you” for every college only this statement is present
Arunji dewas jil se hu me
Dewas
Sir mai sewing machine corporation Or industrial silane ki machine ka machanic hu mai bhi isake jariye iti karana chahata hu to mere liye kon sa option thik rahega please sir help me
Sir me khantafhod se hu