राजस्थान जेल प्रहरी क्वेश्चन पेपर
राजस्थान में हर साल अलग-अलग डिपार्टमेंट मैं अलग-अलग पदों पर नौकरी निकलती रहती है.अब राजस्थान ने हाल ही में जेल प्रहरी की भर्ती के लिए नौकरिया निकाली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .उम्मीदवार को परीक्षा की तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए जो उम्मीदवार राजस्थान जेल प्रहरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में राजस्थान जेल प्रहरी क्वेश्चन पेपर २०१७ जेल प्रहरी मॉडल पेपर पीडीऍफ़ जेल प्रहरी एग्जाम पेपर राजस्थान जेल प्रहरी मॉडल पेपर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है .यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकते हैं इसलिए इसलिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी तैयारी अच्छे से करें
⚪जयपुर
⚪जोधपुर
⚪उदयपुर
2. आयु में X चार वर्ष बड़ा है Y से जो की Z से दोगुना बड़ा है यदि X,Y,और Z की आयु का योग 34 वर्ष है तो X की आयु कितनी है?
⚪10
⚪12
⚪16
3. सहरिया जनजाति के लोग सबसे ज्यादा किस जिले में रहते हैं?
⚪बांरा
⚪बुंदी
⚪टोंक
4. एक हवाई जहाज 340 किमी/घंटा की गति से एक दूरी को 8 घंटो में तय करता है उसी दूरी को 2 ⅔ घंटो में तय करने के लिए उसे कितनी दूरी के अनुसार यात्रा करनी होगी?
⚪700 किमी/घंटा
⚪680 किमी/घंटा
⚪1020 किमी/घंटा
5. सिलवासा किसकी राजधानी है?
⚪दादरा और नागर हवेली
⚪लक्षद्वीप
⚪अंडमान एवं निकोबार
6. ओजोन परत कहां है?
⚪समताप मंडल
⚪बहिर्मंडल
⚪तापमंडल
7. ग्रामीण अंचलों नागरिकों को स्वंय को मामलों का प्रशासन संचालित करने के लिए दिया गया अधिकार किस संस्था के माध्यम से साकार हुआ है?
⚪रसद विभाग
⚪ग्राम पंचायत
⚪आंगनवाडी
8. RINTING : RPNIITGN :: PROTOCOOL 😕
⚪PRINTONG
⚪ RPTPCOOL
⚪RPTOCOLO
9. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का इस्तेमाल करके नहीं बनाया जा सकता? TAMBOURINE
⚪OBTAINER
⚪BOATMAN
⚪MINARET
⚪नायलॉन
⚪रेशम
⚪जूट
11. विश्व बैंक की ईज ऑफ डूईग बिजनेस रैंकिंग में देश के 29 राज्यों में से राजस्थान को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
⚪पांचवा
⚪छटा
⚪दसवां
12. मारवाड़ के राठौड़ वंश का संस्थापक था?
⚪राव सीहा
⚪वासुदेव
⚪राव मालदेव
13. कौन सा धातु कांसा पीतल और गनमेटल में मौजूद है?
⚪टिन
⚪अल्युमिनियम
⚪तांबा
14. 20 : 11 : 102 : ?
⚪49
⚪61
⚪96
15. भारत में चारबैत काला का प्रवर्तक किसे माना जाता है?
⚪स्वामी हरिदास को
⚪साकर खाँ को
⚪सद्दीक खाँ को
16. एक पुरुष ने एक महिला से कहा तुम्हारे भाई की एकमात्र बहन मेरी मां है उस पुरुष से उस महिला का क्या संबंध है?
⚪पुत्र
⚪मामा
⚪भाई
17. उप राष्ट्रपति को अपना कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व अपने पद से हटाने का अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है?
⚪उच्चतम न्यायालय
⚪राष्ट्रपति
⚪लोक सभा
18. रवि पूर्व दिशा में चल रहा है एक किमी की दूरी तय करने के बाद वह 45° बाएं मुड़ता है और फिर 90° दाएँ मुडता है इस समय वह किस दिशा में है? उत्तर-पूर्व पश्चिम उत्तर-पश्चिम उत्तर
⚪पश्चिम
⚪उत्तर-पश्चिम
⚪उत्तर
19. इनमें से सिरोही प्रजामंडल के संस्थापक कौन है?
⚪अर्जुन लाल सेठी
⚪श्री गोकुल भाई भट्ट
⚪कृष्णदत्त पालीवाल
20. निम्नाकित चार अंकमालाओं में से तीन अंकमालाएं एक ही पैटर्न का अनुसरण करती है जबकी चौथी अंकमाला भिन्न है वह अंकमाला ज्ञात करें जो अन्य तीन के पैटर्न का अनुसरण नहीं करती है?
⚪11 (8) 13
⚪3 (27) 6
⚪7 (125) 12
21. 33 करोड़ देवी देवताओं की गद्दी कहां स्थित है?
⚪सोजत में (पाली)
⚪मंडोर में (जोधपुर)
⚪ओसियाँ में (जोधपुर)
22. 58 X 12 = 4,37 X 96 = 5 , 11 X 20 = 2,42 X 12 = ?
⚪3
⚪4
⚪5
23. जलझूलनी एकादशी का मेला भरता है?
⚪बूंदी में
⚪जयपुर में
⚪धौलपुर में
24. गोमती नदी के पानी को रोककर राजसमंद झील का निर्माण करवाने वाला शासक था?
⚪महाराणा जगतसिंह
⚪महाराणा प्रताप
⚪राजसिंह
25. राजीव गांधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना कहां होगी?
⚪बांसवाड़ा
⚪डूंगरपुर
⚪भीलवाड़ा
26. हरिभाऊ उपाध्यक्ष ने राजस्थान का सी आर दास किसे कहा था?
⚪मुकुट बिहारी लाल भार्गव को
⚪नानक भील को
⚪दामोदर दास राठी को
27. मोहिनीअट्टम नृत्य रूप निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंध है?
⚪केरल
⚪कर्नाटक
⚪तमिलनाडु
28. श्री सोहनलाल की आयु उनके पुत्र की आयु से चार गुनी है चार वर्ष बाद उनकी आयु का योगफल 43 वर्ष होगा पुत्र की वर्तमान आयु क्या है?
⚪7 वर्ष
⚪8 वर्ष
⚪10 वर्ष
29. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष से आरंभ हुआ?
⚪1969
⚪1975
⚪1980
30. चिल्का झील किस राज्य में है?
⚪आंध्र प्रदेश
⚪अरुणाचल प्रदेश
⚪राजस्थान
31. काबिनी हेमावती और अमरावती कौन सी नदी कि सहायक नदी है?
⚪कृष्णा
⚪कावेरी
⚪गोदावरी
32. इनमें से कौन सी बीमारी वायरस द्वारा नहीं फैलती है?
⚪मलेरिया
⚪रेबीस
⚪पितज्वर
33. सूर्य के प्रकाश से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है?
⚪विटामिन डी
⚪विटामिन इ
⚪विटामिन के
34. विनोद की ओर इशारा करते हुए राधा ने कहा उसकी बहन मेरी मां की एकमात्र बेटी है राधा का विनोद से क्या सम्बन्ध है?
⚪माँ
⚪चचेरी बहन
⚪बहन
35. इनमें से किस को भारत रत्न की उपाधि नहीं मिली है?
⚪एम जी रामचंद्रन
⚪शिवाजी गणेसन
⚪के कामराज
36. निम्नलिखित में से कौनसा मेरूरज्जु का एक महत्वपूर्ण कार्य है?
⚪श्वसन नियंत्रण
⚪प्रतिव्रती क्रियाओं का नियंत्रण
⚪रक्त का पम्पन
37. पुलिस के लिए गणवेश निर्धारित करने का यह लाभ होता है?
⚪अपनत्व पैदा होता है
⚪स्वाभिमान पैदा होता है
⚪उपरोक्त सभी
38. राजस्थान में गैटोर की छतरियां किस वंश के राजपरिवार से संबंधित है?
⚪सिसोदिया
⚪परमार
⚪कछवाहा
39. यदि एक कूट भाषा में JOSEPH को FKOALD लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में GEORGE को किस प्रकार लिखा जाएगा?
⚪CAKNIT
⚪CAKNCA
⚪JAKINS
40. चिमूर गांव रीवा के उत्तर में 20 किलोमीटर की दूरी पर है रहाते गांव रीवा गांव के पूर्व में 18 किलोमीटर की दूरी पर है आंगने गांव के चिमूर गांव के पश्चिम में 12 किलोमीटर की दूरी पर है अगर संजय रहाते गांव से चलना शुरू करता है और आंगने गांव जाता है तो वह अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?
⚪उत्तर-पश्चिम
⚪दक्षिण
⚪दक्षिण-पूर्व
41. राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जनता में लोकनायक की उपाधि से विभूषित नेता थे?
⚪हरिभाऊ उपाध्याय
⚪हीरालाल शास्त्री
⚪माणिक्य लाल वर्मा
42. 81 मई 1947 को कालीबाई अपने अध्यापक को मुक्त कराने के दौरान पुलिस की गोलियों द्वारा भून दी गई यह वीर बाला किस जिले की थी?
⚪बांसवाड़ा
⚪डूंगरपुर
⚪भीलवाड़ा
43. दिए गए विकल्पों से अनुक्रम ZCBA,YFED,XIHG,….. के अगले सदस्य को चुने?
⚪WJKL
⚪WKLJ
⚪WLKJ
44. 15 मार्च 2015 को बैडमिंटन चैंपियनशिप स्विस ग्रान्ड प्रिक्स गोल्ड का विजेता कौन था?
⚪अभिमन्यु सिंह
⚪समीर वर्मा
⚪साइना नेहवाल
45. राजस्थान के राजस्व मंत्री कौन हैं?
⚪श्री हरजीराम बुरडक
⚪श्री अमरा राम
⚪श्री भरत सिंह
इस पोस्ट में आपको जेल प्रहरी ऑनलाइन पेपर Rajasthan Jail Prahari Exam Paper 2017 Jail Prahari Solved Paper 2018 Rajasthan Jail Prahari Previous Paper Pdf Rajasthan Jail Prahari Written Exam 2013 Solved Paper Pdf राजस्थान जेल प्रहरी पेपर 2018 जेल प्रहरी ऑनलाइन पेपर जेल प्रहरी पेपर डाउनलोड जेल प्रहरी 2017 उत्तर कुंजी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न उत्तर पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे भी पूछे जा सकते हैं इसलिए इनको ध्यानपूर्वक पढ़ें और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं जिससे कि हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे सके