मैकेनिक रडियो ,TV मॉडल क्वेश्चन पेपर इन हिंदी
मैकेनिक रेडियो ,TV, ITI की परीक्षाओं में इनसे संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं इसके अलावा इनसे संबंधित प्रश्न उत्तर रेलवे की परीक्षा में भी पूछे जाते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार ITI या रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो उनके लिए मैकेनिक रेडियो ,TV होना बहुत जरुरी है इसलिए इस पोस्ट में रेलवे तकनीशियन सिलेबस 2018 मैकेनिक मोटर व्हीकल क्या है मोटर मैकेनिक बुक Pdf आईटीआई ट्रेक्टर मैकेनिक पेपर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए है इसलिए इन्हे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी परीक्षा की तैयारी करें और यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताए.
⚪करीब 3 KV/Mm
⚪करीब 30 KV/Mm
⚪करीब 300 KV/Mm
2. TV रिसीवर में रेडियो रिसीवर की तुलना में अतिरिक्त खंड होते हैं?
⚪सिंक खंड
⚪ई एच टी खंड
⚪ये तीनो खंड
3. PNP ट्रांजिस्टर में आधार होता है?
⚪P-पदार्थ
⚪N-पदार्थ
⚪(B) और ©
4. स्थिर विद्युत क्षेत्र की ऊर्जा किस उपकरण में संचित रखती है?
⚪कैपेसिर
⚪इंडक्टर
⚪प्रतिरोधक
5. किसी केबिन की धारा वहन क्षमता उसके चालक किस पर निर्भर करती है?
⚪परिमाप
⚪प्रच्छेदीय क्षेत्रफल
⚪इनमें से कोई नहीं
6. जेनर डायोड का क्या कार्य है?
⚪आउटपुट वोल्टता को स्थिर रखना
⚪आउटपुट धारा को स्थिर रखना
⚪स्त्रोत धारा को स्थिर रखना
7. भारत में टी वी चैनल की निर्धारित बैंडविड्थ है?
⚪5 MHz
⚪6 MHz
⚪7 MHz
8. किसी मीटर के मूविंग आयरन प्रकार या मूविंग क्वायल प्रकार के होने की पहचान किसकी द्वारा की जा सकती है?
⚪टर्मिनल की मार्किंग से
⚪ मीटर प्लेट पर दिए गए चिन्ह से
⚪उपरोक्त सभी से
9. किसी पूर्ण योगकारी के परिपथ को बनाने के लिए आवश्यक है?
⚪AND,XOR तथा OR गेट्स
⚪AND तथा XOR गेट्स
⚪OR,NAND,AND तथा XOR गेट्स
10. उपभोगता की विद्युत ऊर्जा मापने के लिए प्रयुक्त मीटर क्या कहलाता है?
⚪एंपियर घंटा मीटर
⚪KWh
⚪एवोमीटर
11. टेलीफोन प्रणाली में इनकमिंग कॉल की सूचना देने वाली घंटी को प्रचारित करने वाले संकेत की आवृत्ति होती है?
⚪20 Hz
⚪25 Hz
⚪50 Hz
12. कौन सी क्रिया किसी एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित करने के लिए उत्तरदायी है?
⚪क्वंडटाइजिंग
⚪डिकोडिंग
⚪(A) और (B) दोनों
13. ऑपरेशनल एंपलीफायर किसका प्रवर्धन कर सकता है?
⚪केवल ए.सी. वोल्टेज
⚪ केवल प्लस संकेतों
⚪उपरोक्त सभी
14. संदेशो का आदान-प्रदान के लिए प्रयुक्त कोड भाषा का प्रचलित नाम क्या है?
⚪हर्ट्ज कोड
⚪मार्कोनी कोड
⚪इनमे से कोई नहीं
15. माइक्रो कंट्रोलर 80C51 किस फ्रीक्वेंसी पर प्रचलित होता है?
⚪24 MHz
⚪50 MHz
⚪40 MHz
16. एक डेटा परिपथ जालक्रम में प्रत्येक तत्व का मान R है समतुल्य स्टार परिपथ जालक्रम में प्रत्येक तत्व का मान क्या होगा?
⚪R/3
⚪R/4
⚪R/6
17. सबसे अच्छा चालक पदार्थ कौन सा है?
⚪तांबा
⚪एल्युमिनियम
⚪लोहा
18. 74 LS 138 डिकोडर को क्या कहा जाता है?
⚪8 से 8 लाइन डिकोडर
⚪3 से 8 लाइन डिकोडर
⚪3 से 9 लाइन डिकोडर
19. TV ट्रांसमिशन में पिक्चर और साउंड क्रमानुसार मोडूलेटिड है?
⚪फ्रीक्वेंसी एंप्लीट्यूड
⚪एंप्लीट्यूड
⚪फ्रीक्वेंसी
20. पशु पुल प्रवर्धक की अपेक्षा पूरक समिति प्रवर्धक को वरीयता प्रदान करने का मुख्य कारण क्या है?
⚪आधिक दक्षता
⚪परीणाममित्र विहिन परिपथ
⚪निम्नस्तरीय विरूपण
21. एक रिसीवर में एंटीना से प्राप्त सिग्नल को किसके इनपुट पर प्रदान किया जाता है?
⚪सिग्नल ट्यूनर
⚪(A) और (B दोनों
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
22. बाइनरी प्रणाली में केवल 2 अंक 0 तथा 1इस्तेमाल किया जाते है यहां 0 का क्या अर्थ है?
⚪असत्य
⚪निम्न
⚪ये सभी
23. TV सिस्टम में पिक्चर और साउंड IF आवृत्ति होती है?
⚪38.9 MHz और 33.4 MHz
⚪40.1 MHz और 30.3 MHz
⚪30.3 MHz और 40.1 MHz
24. जब पहले से चलते कंप्यूटर को दोबारा चलाते हैं अर्थात रीस्टार्ट करते हैं तो इसे क्या कहते हैं?
⚪वार्म बूटिंग-
⚪कोल्ड बूटिंग
⚪GRUB
25. टेलीफोन यंत्र के की-पैड में जुड़ा खंड होता है?
⚪डायलर
⚪ध्रुवता सुधारक
⚪रिंगर
Radio and TV tread से ALP me इस बार पूछे जाने वालीं question upoad kareie Sir