RRB NTPC से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

RRB NTPC से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

आरआरबी एनटीपीसी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – अगर कोई उम्मीदवार RRB NTPC की परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो ,उसे RRB NTPC की परीक्षा से संबंधित जानकारी जरुर होनी चाहिए .इसलिए जो उम्मीदवार RRB NTPC की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rrb ntpc previous year question paper pdf in hindi rrb ntpc question paper 2017 in hindi RRB NTPC Question Paper with Answers in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

प्रश्न. 11 सेमी, 7 सेमी और 14 सेमी की भुजाओं वाले एक त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए.

उत्तर. 12V10

प्रश्न. पानी का कोई भी रूप, जो बादलों से गिरता है, उसे कहते हैं

उत्तर. प्रेसीपीटेशन (Precipitation)

प्रश्न. यदि बढ़ई A और B एक साथ काम करते हैं. वे 10 दिनों में एक काम को पूरा करते हैं. बढ़ई A, बढ़ई B से दोगुना तेज है. यदि बढ़ई B अकेला ही काम करता है, तो उसे इस काम को पूरा करने में कितना समय लगेगा ?

उत्तर. 30

प्रश्न. कौनसा एक कम्प्यूटर (Computer) को संक्रमित करने वाला वायरस नहीं है ?

उत्तर. नॉर्टिन (Norton)

प्रश्न. यदि 1701 तथा 1#6 का गुणनफल 28 से पूर्णतः विभाजित है,तो # का मान ज्ञात कीजिए.

उत्तर. 1

प्रश्न. किस युग के दौरान डायनासोर फले-फूले ?

उत्तर. मेसोजोइक इरा (Mesozoic era)

प्रश्न. इस श्रृंखला को देखें, N3, ……, L27, K81, J243, कौनसी संख्या रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त होगी ?

उत्तर. M9

प्रश्न. एक व्यापारी एक मेज जिसका अंकित मूल्य ₹ 750 है, को दो क्रमिक 10% और 8% की छूट के बाद खरीदता है. वह ₹ 50 परिवहन पर व्यय करता है. उसे 15% लाभ कमाने के लिए मेज को कितने लगभग रुपए में बेचना चाहिए ?

उत्तर. 772

प्रश्न. एसएमएस (SMS) का जनक किसे माना जाता है ?

उत्तर. मेटी मैकोनेनन (Matti Makkonen)

प्रश्न. शीबा के पास 24 चॉकलेट, 36 बिस्कुट और 60 आइसक्रीम अपने सहपाठियों में बाँटने के लिए हैं. वह चाहती है कि उसके प्रत्येक सहपाठी को प्रत्येक वस्तु समान संख्या में मिले . सहपाठियों की अधिकतम संख्या क्या है जिनमें यह एक भी चीज बचाये बिना पूरी तरह से बाँट सकती है ?

उत्तर. 12

प्रश्न. सारिका के तीन बच्चे हैं. पहला, दूसरे से 5 वर्ष बड़ा है तथा दूसरा बच्चा तीसरे से 4 वर्ष बड़ा है. उन सब की आयु का योग 22 वर्ष है. सबसे बड़े बच्चे की आयु ज्ञात कीजिए.

उत्तर. 11

प्रश्न. क्षुद्रग्रह बेल्ट (Asteroid belt) में कौनसा बौना ग्रह मौजूद है ?

उत्तर. सरेस (Ceres)

प्रश्न. किस संख्या का 32 प्रतिशत, 25-6 है ?

उत्तर. 80

प्रश्न. यदि BREAKING को 64519204 और GLASS को 73188 कोडित किया जाता है, तो LEAKAGE का कोड होगा

उत्तर. 3519175

प्रश्न. यदि SELECT को PBIBZQ कोडित किया जाता है, तो SCIENCE का कोड होगा

उत्तर. PZFBKZB

प्रश्न. Concert से Musician, तो Play से

उत्तर. Actor

प्रश्न. एक धनराशि x% की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर 84/x वर्षों में स्वयं का तिगुना हो जाता है. यदि ₹ 12,000 को, 7% की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर निवेश किया जाता है, तो 10 वर्ष के अन्त में कितनी धनराशि प्राप्त होगी ?

उत्तर. ₹ 24,000

प्रश्न. यदि CYCLE को WAWNU कोडित किया जाता है, तो BIKE का कोड होगा

उत्तर. XQOU

प्रश्न. पदों की माध्यिका (Median) निर्धारित की गई थी 32, 12, 23, 17, 28, 25,43. बाद में यह पाया गया कि 29 की जगह गलती से 17 लिखा गया था, अब परिवर्तित माध्यिका क्या होगी ?

उत्तर. 28

प्रश्न. एक दूसरे से 240 किलोमीटर दूर खड़ी दो कारें, 70 किमी और 80 किमी प्रति घण्टा की गति से एक-दूसरे की तरफ एक ही समय में यात्रा शुरू करती हैं. इन कारों को मिलने में कितना समय लगेगा ?

उत्तर. 1 घण्टा 36 मिनट

प्रश्न. मनुस्मृति का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था ?

उत्तर. जॉर्ज बुलर

प्रश्न. यदि 8 + 5y = 9 तथा 3x + 2 = 4 है, तो x का मान ज्ञात कीजिए.

उत्तर. -2

प्रश्न. आधुनिक लॉन टेनिस खेल की शुरूआत कहाँ से हुई थी ?

उत्तर. बर्मिंघम

प्रश्न. Boastful से Arrogant, तो Careful से

उत्तर. Cautious

प्रश्न. एक दुकान प्रत्येक 30वें ग्राहक को एक गिफ्ट कूपन तथा प्रत्येक 100वें ग्राहक को एक निःशुल्क टीवी निःशुल्क देती है. कौनसे ग्राहक को गिफ्ट कूपन और टेलीविजन दोनों प्राप्त होंगे ?

उत्तर. 300

प्रश्न. हल कीजिए | 16V3-V48-227

उत्तर. 6V3

प्रश्न. किसमें होमोडोंट दाँत पाए जाते हैं ?

उत्तर. मछली

प्रश्न. जीरो माइल स्टोन को ब्रिटिश द्वारा स्थापित किया गया था. जो इस बिन्दु का प्रयोग सभी दूरियों को नापने के लिए करते थे. वह कहाँ है ?

उत्तर. नागपुर

प्रश्न. एक ही रेखा पर लम्बवत् रेखाएं ”””””” होती हैं.

उत्तर. एक दूसरे के समान्तर

प्रश्न. भारती टेलीकॉम द्वारा हाइक मैसेंजर एप्लिकेशन को किस दूरसंचार सेवा प्रदाता के साथ साझेदारी में विकसित किया गया था ?

उत्तर. साफ्टबैंक

प्रश्न. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है ?

उत्तर. बैंडन मैकुलम (Brendon McMullum)

प्रश्न. 1505 में भारत के पहले पुर्तगाली वायसराय द्वारा किस किले का निर्माण कराया गया था ?

उत्तर. सेंट एंजेलो फोर्ट

प्रश्न. स्थिर जल में एक नाव की गति 11 किमी/घण्टा है. यदि नाव 2 घण्टे में धारा की विपरीत दिशा में 19 किमी की दूरी तय करती है, तो धारा की गति किमी/घण्टा में ज्ञात कीजिए.

उत्तर. 1:5

प्रश्न. L और M, N की संतान है और N, L का पिता है. L, N की पुत्री है, लेकिन M, N का पुत्र नहीं है. L और M आपस में किस प्रकार सम्बन्धित हैं ?

उत्तर. L, M की बहन है।

प्रश्न. खजुराहो (Khajuraho) मन्दिर वास्तुकला के किस प्रकार को उजागर करता है ?

उत्तर. नागर शैली

प्रश्न. बंदरगाहों में से कौनसा एक नदी तटीय (रिवरराइन) बंदरगाह है ?

उत्तर. कोलकाता

प्रश्न. गैसों में से किसमें एक तीखी गंध (Pungent Odour) होती है ?

उत्तर. अमोनिया (Ammonia)

प्रश्न. किस कवक को एक कवकनाशी के रूप में भी प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. ट्राइकोडर्मा हर्जियानम (Trichoderma harzianum)

प्रश्न. यदि 8 वर्ष की अवधि में अर्जित ब्याज मूलधन के बराबर है, तो लागू की गई साधारण ब्याज की दर क्या है ?

उत्तर. 12:5

प्रश्न. चयनित पाठ्य की प्रतिलिपि (कॉपी) करने के लिए कुंजीपटल पर किस कुंजी संयोजन का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. Ctrl +C

प्रश्न. किस सारणी वादक को 2015-16 के लिए पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

उत्तर. पंडित राम नारायण

प्रश्न. यदि WIND को 5273 और RIVER को 62981 कोडित किया जाता है, तो WINNER का कोड होगा

उत्तर. 527781

प्रश्न. वह व्यक्ति जो एक साझेदारी फर्म को केवल अपना नाम देता है, उसे क्या कहा जाता है ?

उत्तर. नोमिनल पार्टनर

प्रश्न. YES बैंक के वर्तमान CEO कौन हैं ?

उत्तर. राणा कपूर

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस संधि के परिणामस्वरूप तृतीय एंग्लो मैसूर युद्ध समाप्त हो गया था ?

उत्तर. सेरिंगापट्नम की संधि

प्रश्न. एक विद्यार्थी ने जितने प्रश्न सही किए उससे तीन गुने गलत किए. यदि उसने कुल 76 प्रश्न हल (Attempt) किए, तो उसने कितने प्रश्न सही-सही हल किए ?

उत्तर. 19

प्रश्न. एक विषुव (Equinox) एक वर्ष में कितनी बार आता है ?

उत्तर. दो बार

प्रश्न. एक आयत जिसकी लम्बाई 6 सेमी है और चौड़ाई 12 सेमी है. के विकर्ण की लम्बाई ज्ञात कीजिए.

उत्तर. 13-4

प्रश्न. ELEPHANT से GRASSLAND तो OTTER से

उत्तर. Water

प्रश्न. ‘पिचर’ (Pitcher) शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है ?

उत्तर. बेसबाल

प्रश्न. दो संख्याओं का योगफल 20 और गुणनफल 91 है. उनके व्युत्क्रमों का योगफल क्या होना चाहिए ?

उत्तर. 20/91

प्रश्न. जल शोधन के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. एलम (Alum)

प्रश्न. हमारा दंतवल्क (Enamel)”””””” से बना होता है.

उत्तर. कैल्सियम फॉस्फेट (Calcium phosphate)

प्रश्न. हिमीकरण (फ्रीजिंग) तापमान पर पानी के पाइप फट जाते हैं. ऐसा ”””””” के कारण होता है.

उत्तर. एक्सपानशन (Expansion)

प्रश्न. एक ब्लोटिंग पेपर स्याही कैसे सोखता है ?

उत्तर. केशिका (कैपिलरी) क्रिया

प्रश्न. हमारा ब्रह्मांड कितना पुराना है ?

उत्तर. 13.7 बिलियन वर्ष

प्रश्न. डायोड (Diode) को एक ……… के रूप में प्रयोग किया जाता है.

उत्तर. रेक्टीफायर (Rectifier)

प्रश्न. किस अनुच्छेद के अनुसार वैध कारणों के आधार पर राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?

उत्तर. 356

प्रश्न. हिमोग्लोबिन में निम्नलिखित में से कौनसी धातु मौजूद होती है ?

उत्तर. लोहा (Iron)

प्रश्न. यदि ANDHRA PRADESH से BLACKBUCK, तो BIHAR से

उत्तर. GAUR

प्रश्न. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस संशोधन के अनुसार संशोधन किया गया था ?

उत्तर. 42वाँ

प्रश्न. रिया ने 3 बोतलें ₹ 250 के हिसाब से खरीदी. उसने एकबोतल को 10% हानि पर बेचा. पूरे सौदे में 16% लाभ कमाने के लिए, शेष बोतलों को कितने % लाभ पर बेचना चाहिए ?

उत्तर. 17:8

प्रश्न. वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन हैं ?

उत्तर. अजीत डोवाल

प्रश्न. मोनाजाइट (Monazite) रेत में कौनसा खनिज मौजूद होता है ?

उत्तर. थोरियम (Thorium)

प्रश्न. किस रंग की तरंगदैर्घ्य (Wavelength) सबसे कम होती है ?

उत्तर. बैंगनी

प्रश्न. किस वर्ष में पूना समझौता पर हस्ताक्षर किए गए थे ?

उत्तर. 1932

प्रश्न. वह छोटी-से-छोटी 6 अंकों की संख्या ज्ञात कीजिए जो 18 का गुणज है.

उत्तर. 100008

प्रश्न. किस उपन्यास को 2015 का ज्ञानपीठ (Jnanpith) पुरस्कार दिया गया था ?

उत्तर. अमृता (Amruta)

प्रश्न. एक महिला की ओर संकेत करते हुए एक आदमी कहता है. उसके पिता मेरे पिता के एकमात्र पुत्र है.” वह व्यक्ति महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

उत्तर. पिता

प्रश्न. गर्म हवा के गुब्बारों में कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?

उत्तर. प्रोपेन (Propane)

प्रश्न. 8 मशीनें प्रत्येक दो मिनट में 560 रस के डिब्बे भर सकती हैं 20 मशीनों द्वारा 6 मिनट में कितने रस के डिब्बे भरे जा सकते है

उत्तर. 4200

प्रश्न. आशा अपनी चॉकलेटों में से 5 उषा को दे देती है. उषा उनमें से खा लेती है और बाकी लता को दे देती है. लता 8 रख लेती है और गीता को बाकी 10 दे देती है. आशा के पास कितनी चॉकलेट थी ?

उत्तर. 72

प्रश्न. 28 के धनात्मक गुणनखण्डों का माध्य (Mean) ज्ञात कीजिए

उत्तर. 3-67

प्रश्न. पोताला (Potala) महल का क्या महत्व है ?

उत्तर. दलाई लामा (Dalai Lama) का सर्दियों के समय का पुराना आश्रयस्थल

प्रश्न. मनुष्य में ताप-नियमन (Thermorequlation) को ” द्वारा नियंत्रित किया जाता है.

उत्तर. हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)

प्रश्न. एक फोटो की ओर संकेत करते हुए रीता कहती है. “वह मेरे दादा की एकमात्र पुत्री का पुत्र है.” फोटो में दिख रहे लड़का का रीता से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

उत्तर. भाई

प्रश्न. तीन संख्याओं का योगफल 51 है. यदि पहली का दूसरी से अनुपात 4:5 तथा पहली का तीसरी संख्या से अनुपात 1: 2 है, तो तीनों संख्याओं का गुणनफल ज्ञात कीजिए.

उत्तर. 4320

प्रश्न. जब एक सिक्के को एक बार उछाला जाता है, तो चित्त आने की सम्भावना क्या है ?

उत्तर. ½

इस पोस्ट में आपको RRB NTPC मुख्य परीक्षा में पूछे गए प्रश्न Railway rrb ntpc exam 2019 reasoning question रेलवे एनटीपीसी परीक्षा 2019 प्रश्न Railway rrb ntpc exam 2019 general awareness rrb ntpc sample paper download rrb ntpc exam paper in hindi rrb ntpc model papers pdf rrb ntpc old paper railway rrb ntpc solved paper RRB NTPC solved question papers से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top