Solved Paper

Assistant Loco Pilot Exam Paper 2014 In Hindi

Assistant Loco Pilot Exam Paper 2014 In Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए अगर आप उसके पुराने प्रश्न पत्र को पढ़ते हैं और उसका अभ्यास करते हैं तो आपको उस परीक्षा से संबंधित काफी जानकारी प्राप्त हो जाती है जैसे कि उसमें किस तरह के प्रश्न आएंगे और कितने प्रश्न आएंगे और आपको किस प्रकार के प्रश्नों को पढ़ना चाहिए तो जो भी विद्यार्थी रेलवे लोको पायलट में असिस्टेंट कि नौकरी पाना चाहता है उसके लिए इस पोस्ट में हम rrb alp question paper in hindi pdf, railway loco pilot question paper in hindi , loco pilot model paper in hindi, loco pilot question paper 2013 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं यहां पर आपको पुराने प्रश्न पत्र में आए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं

1. इंडियन स्टैंडर्ड के लिमिट सिस्टम में टोलरेंस के ग्रेड की संख्या 18 होती है.
2. स्टील पर एनीलिंग क्रिया कठोरता हेतु करते हैं.
3. लकड़ी में साधारणता छत के ढाचे ठीक करने के लिए छेद नहीं किए जाते हैं.
4. सिलेंडरों में हुक प्रतिबालों को हटाने की विधि एक सिलेंडर को दूसरे के ऊपर छोटा करने के लिए होती है.
5. सोल्डर वायर टीन + लैड का मिश्रण होता है.
6. स्किवरल केज मोटर्स 100 अश्व शक्ति तक बनाई जाती है.
7. हाइड्रोमीटर से स्पेसिफिक ग्रेविटी को मापते हैं.
8. CDs आकार गोल होता है.
9. बैटरी चार्जिंग के लिए शंट जरनेटर उपयोग में लाया जाता है.
10. विद्युत चुंबक स्थायी और अस्थायी प्रकार का चुंबक होता है.

11. बड़े व्यास के डायाफ्राम वाला लाउडस्पीकर वूफर कहलाता है.
12. किसी 1 ग्राम बल द्वारा किसी वस्तु को 1 सेंटीमीटर दूर तक ले जाने में किए गए काम की इकाई को डाइन कहते हैं.
13. mgh स्थितिज ऊर्जा होती है.
14. मीट्रिक माइक्रोमीटर मे चूड़ियों की पिच 0.5 मिमी होती है.
15. A.C. मीटर की डिस्क की कम्पन नियंत्रित करने के लिए एडी करंट द्वारा डेम्पिग टार्क उत्पन्न किया जाता है .
16. माइक्रोमीटर तार का व्यास 1 सेमी के हजारवें भाग तक शुद्ध नापने वाला यंत्र होता है.
17. टॉप गियर में प्राइमरी व मेन शाफ्ट चाल समान रहती है.
18. थ्रस्ट वियरिंग में शाफ्ट के अक्ष समांतर होता है.
19. आरी के दांत की सेटिंग सरपेन टाइप होती है.
20. धातु को अपर क्रिटिकल बिंदु तक गर्म करके उसे धीरे-धीरे तेल या पानी में ठंडा करना क्वेचिंग है.

21. किसी टूल की ब्रिटलनेस कम करके के टफनैस बढ़ाने को टेम्परिंग कहते हैं
22. एक थर्मल प्लांट की संपूर्ण थर्मल दक्षता लगभग 25% – 30% होती है.
23. कंप्रेसर सिलेंडर वायुदाब सिद्धांत पर कार्य करता है.
24. सामान्य विद्युत मापक यंत्र ए.पी. का आर.एम.एस. मान नापते हैं.
25. एक Beat प्रति सेकेंड करने वाले दोलन की लंबाई 99.4 सेंटीमीटर होती है.
26. आउटपुट जो प्रोसेसर को देता है.
27. मैग्नेटाइट अयस्क में 70% लौह कण होते हैं.
28. स्टोरेज बैटरी के पास पास लगे सेलो के स्थानों को जोड़ने की सीसे कि पट्टी सेल कनेक्टर कहलाती है.
29. फ्लेम कटिंग विधि द्वारा 0.5 से 2000 mm मोटी धातु को आसानी से काटा जा सकता है.
30. मीट्रिक माइक्रोमीटर में 0.01 नाप ली जा सकती है.

31. फैक्ट्रियों में साधारणतया ट्राइक्लोरीथाइलीन की वाष्प द्वारा चिकनाई दूर की जाती है .
32.समय से पूर्व इंजन वाल्व का खुलना लीड कहलाता है.
33. ड्राई कूलिंग कवायल उपकरण के मध्य में लगाया जाता है.
34. M.K.S. पद्धति में 1 अश्वशक्ति 735.5 वाट के बराबर होती है.
35. फिलामेंट लैंप में निष्क्रिय गैस नाइट्रोजन या आर्गन भरी होती है.
36. ऑटोमोबाइल प्रयोग करने के लिए साधारणत लेड एसिड प्रकार की बैटरी प्रयोग की जाती है.
37. मुख्य रंग लाल ,काला, सफेद, नीला, पीला होते हैं.
38. सबसे अच्छा चालक पदार्थ तांबा है .
39. M.K.S. प्रणाली में एक अश्व शक्ति 75 किलोग्राम मीटर प्रति सेकंड होती है.
40. ट्रांजिस्टर के कॉमन आधार विन्यास में वोल्टता गैन अधिकतम होती है.

41. क्रैंक के एक चक्कर में द्वितीयक बल का अधिकतम मान चार गुना होता है.
42. धातु का वह मूल्य जो अधिक विरपुरण से संबंधित है इक्टीलिटी कहलाती है .
43. किसी मोटर से वाहर जुड़ा कंप्रेसर ओपन टाइप कंप्रेसर कहलाता है.
44. सॉफ्ट सोल्डरिंग 450 डिग्री सेल्सियस पर की जाती है.
45.पेट्रोल इंजन निम्न गति पर चलाने अथवा आइड्लिंग के लिए इंजन को गाढ़ा मिश्रण की आवश्यकता होती है.
46. एक्मे-थ्रेड के लिए अंतर्गत कोण 29 डिग्री होता है.
47. लगातार मोटी पंक्ति शाखा के आऊट लाइन के लिए प्रयोग की जाती है.
48. मुख्य रूप से प्लंबर द्वारा प्रयोग किए जाने वाला रिंच पाइप रिंच है.
49. पदार्थ के छोटे-छोटे करण को अणु कहते हैं.
50. 3 mm मोटी माइल्ड शीटो की वेल्डिंग के लिए 12 इलेक्ट्रोड उपयुक्त होगा.

51. नोटिंग प्रक्रिया लकड़ी मे नॉट को मार देना है.
52. कर्तन क्रिया में उच्च तापमान द्वारा औजार वायु कम होती है .
53. लाउडस्पीकर्स दो प्रकार के होते हैं.
54. स्टोव इनेमललिंग प्रक्रिया को मोटर साइकिल, अलमारी, फ्रिज इस्तेमाल करते हैं.
55. इलेक्ट्रॉनिक डिटेक्टर लीकेज को फ्लेम के रंग परिवर्तन से देखा जाता है.
56. दांतो के खाली स्थान के निचले भाग की बोटम लैंड कहलाती है.
57. धनु आरी का प्रयोग बाह्य तथा आंतरिक वक्र काटने में होता है.
58. एक समतल में परस्पर समांतर शाफ्ट को सुपर गियर्स द्वारा जोड़ा जाता है.
59. सोल्डरिंग कार्ड लेड और टिन का मिश्रण है .
60. पाइप के ऊपर चूड़ी काटने के लिए पाइप डाई और स्टॉक डाई का प्रयोग करते हैं.

61. तापायनिक उत्सर्जन की व्याख्या रिचर्डसन समीकरण द्वारा की गई है
62.PVC अचालक ऊष्मा सबसे ज्यादा प्रभावित होता है.
63. ए.सी. की पूरी एक साइकिल बनने में जो समय लगता है उसे पीरियाडिक टाइम कहते हैं.
64.अश्व शक्ति एवं ब्रेक अश्व शक्ति के अनुपात को मैकेनिकल एफिशिएन्सी कहते हैं.
65. पशु-पुल प्रवर्धक परिपथ संकेत की शक्ति वृद्धि के लिए प्रयोग किया जाता है.
66. इंजन लोड पर तो ठीक चलता पर आईडलिंग और कम गति पर ठीक नहीं चलता क्योंकि आइडियल स्पीड का गलत समायोजन है .
67. सुग्राही या बेंच बरमा मशीनों की चाल 3000 चक्कर प्रति मिनट या उससे अधिक होती है.
68. गियर की माप पिच वृत व्यास द्वारा प्रदर्शित की जाती है.
69.रिलेक्टेंस का विरोधी प्रभाव प्र्मिएंस कहलाता है.
70. OS की एक समय में एक से ज्यादा एप्लीकेशनों को रन करने की क्षमता को मल्टीटास्किंग कहते हैं

71. एक्जीक्यूटेबल फाइल में वह इंस्ट्रक्शन होते हैं जिन्हें कंप्यूटर कैरी आउट कर सकता है
72. किसी थ्रैड के रूट एवं क्रैसट के मिलने से जो रेखा बनती है वह फ्लैंक कहलाती है.
73. रोलिंग अवयव बियरिंग को एंटी फ्रिक्शन या प्रति घर्षण बियरिंग भी कहते है .
74.रोटरी कनवर्टर को स्टार्ट करने के लिए किसी प्रथम चालक की आवश्यकता नहीं होती ये स्वचालित होते हैं.
75. चार स्ट्रोक सी.आई. इंजन की थ्योरेटिकल दक्षता सबसे अधिक होती है.
76. होज पाइप की कम से कम लंबाई 5 मीटर होनी चाहिए.
77. एक आदर्श संधारित की बिजली की खपत शून्य होती है.
78. घरेलू उपकरण में विस्तार स्थिर दाब विस्तार वाल्व होता है.
79. वर्नियर कैलिपर के बीम भाग पर मेन स्केल डिवीजन बने होते हैं.
80. मेग्नेटो इगनिशन सिस्टम में स्पार्क की तीव्रता इंजन गति की वृद्धि के साथ बढ़ती है .

81. स्तम्ब की तुल्य लंबाई और न्यूनतम परिभ्रमण त्रिज्या का अनुपात बाकलिंग गुणांक कहलाता है.
82. एक इंटर कूलर का कार्य चरणों के बीच संपीडित वायु को ठंडा करना
83. ऑक्सीजन 118.8 डिग्री सेल्सियस तापक्रम पर लगभग 51 किलोग्राम प्रति वर्ग सेमी पर तरल अवस्था में आती है.
84. एक लेड एसिड बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट एस. जी. को मानने के लिए हाइड्रोमीटर इस्तेमाल किया जाता है.
85. टू स्ट्रोक इंजन प्रत्येक चक्कर में एक पावर स्ट्रोक होता है.

RRB ALP Math Solved Questions Paper In Hindi

ऊपर आपको आरआरबी ए एलपी प्रश्न पत्र हिंदी में पीडीएफ, रेलवे लोको पायलट प्रश्न पत्रिका, हिंदी में लोको पायलट मॉडल पेपर,  लोको पायलट ओल्ड पेपर इन हिंदी रेलवे लोको पायलट क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड assistant loco pilot question paper 2013 pdf in hindi assistant loco pilot exam paper 2014 लोको पायलट पेपर pdf लोको पायलट पेपर हिंदी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *