आईटीआई फिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ

आईटीआई फिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ

ITI Fitter की परीक्षा हर साल होती रहती है .इसलिए जो उम्मीदवार Fitter Trade की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी को इस पोस्ट में Fitter Model Question Paper In Hindi Fitter Question Paper In Hindi Pdf Fitter Exam Paper In Hindi Fitter Solved Paper In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए है .यह प्रश्न हर बार Fitter Trade की परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढ़े ,यह आपकी Fitter Trade की परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

1. होनिंग एलाउन्स कितना होता हैं –
⚪0.01 से 0.02 मि. मी.
⚪0.2 से 0.4 मि. मी.
⚪0.02 से 0.03 मि. मी.
⚪उपरोक्त सभी
Answer
0.02 से 0.03 मि. मी.

2. प्लास्टिक रासायनिक संश्लेषण के रूप में निम्न में से श्रोतों से प्राप्त किया जाता है

⚪कृषि
⚪कृषि और पेट्रोलियम
⚪कोयला और पेट्रोलियम
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

3. आक्सी – हाइड्रोजन गैस ज्वाला का तापक्रम निम्न में से रखा जाता

⚪2400°C से 2700°C
⚪2100°C से 2400°C
⚪1800°C से 2000°C
⚪ 2200°C से 2400°C
Answer
2400°C से 2700°C

4. कतरनी के द्वारा निम्न में से मि. मी. तक की धातु काटी जा सकती

⚪1.2मि. मी.
⚪1.मि. मी.
⚪1.3मि. मी.
⚪1.5मि. मी.
Answer
1.2मि. मी.

5. कार्बन स्टील में निकिल ::::::::” को बढ़ाता है।

⚪ चीमड़पन
⚪कठोरता
⚪ तन्यता
⚪भंगुरता
Answer
कठोरता

6. सेल्लूलोज नाइट्रेड का व्यापारिक नाम निम्न में से है :

⚪सेलूलायड
⚪ बेके लाइट
⚪नायलोन
⚪पॉली
Answer
सेलूलायड

7. निम्न के अनुसार ड्राईंग के संकेत के रूप में अवयवों का विमांकन करते समय सहिष्णुता सहित व्यक्त किया जाता है

⚪IS 393
⚪ BIS 791
⚪IS 969′
⚪IS 696
Answer
IS 696

8. बड़ी वाइसों द्वारा स्पिण्डल पर कौन-सी ग्रैड बनाई जाती है?

⚪एक्मी श्रेड
⚪वर्म थ्रेड
⚪बटरैस थ्रेड
⚪ब्रिटिश स्टैण्डर्ड फाइन ब्रैड
Answer
बटरैस थ्रेड

9. लौह धातुओं से निम्न में से कौन-सी धातु सम्बन्धित है?

⚪ताँबा
⚪इस्पात
⚪जिंक
⚪टिन
Answer
इस्पात

10. सामान्य अपघर्षण कार्य के लिए निम्न में से प्रयोग होता है : ,

⚪भूरे एल्यूमीनियम आक्साइड
⚪श्वेत एल्यूमीनियम आक्साइड
⚪सिलिकान कारर्बाइड
⚪पिटवां लोहा
Answer
भूरे एल्यूमीनियम आक्साइड

11. निम्न में से किस चिन्हक औजार को पेसिल भी कहा जाता है

⚪स्क्रेच ऑवल
⚪पंच
⚪खरोंचनी
⚪ड्रिफ्ट
Answer
खरोंचनी

12. ड्रिल की फीड अधिक होने से ड्रिलिंग प्रक्रम में निम्न में से क्या सम्भावित दोष (Defects) उत्पन्न हो सकता है?

⚪होल के अन्दर की सतह खुरदरी होना
⚪ड्रिल का अत्यधिक गर्म होना
⚪ड्रिल का टूट जाना
⚪उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

13. ””शोल्डर बनाने के लिए मिलान बिन्दु पर 30° से 60° का कोण दिया जाता है।

⚪ स्क्वायर
⚪फिलेटिड
⚪अण्डर-कट
⚪बेवेल्ड
Answer
बेवेल्ड

14. स्क्राइबर का एक सिरा कितने कोण पर मुड़ा होता है?

⚪ 90°
⚪60°
⚪45°
⚪30°
Answer
90°

15. केन्द्र पंच के नोक का कोण निम्न में से डिग्री का होता है :

⚪45°
⚪15”
⚪60”
⚪90°
Answer
90°

16. खराद के स्पिंडल नासिका के बाह्य टेपर पर जहाँ फेस प्लेट या चक लगाया जाता है वहाँ निम्न में से टेपर का प्रयोग होता है :

⚪ब्रिटिश टेपर
⚪जानें टेपर
⚪पिन टेपर
⚪मोर्स टेपर
Answer
जानें टेपर

17. ऑफ हैंड ग्राइंडिंग से जॉब की निम्न में से ग्राइंडिंग की जाती है

⚪छीलना
⚪खुरदरी
⚪कर्तन
⚪लहरदार
Answer
खुरदरी

18. रेलवे के डिब्बे में लगने वाली कपलिंग में निम्न प्रकार की चूड़ियाँ प्रयोग होती है :

⚪ वी-चूड़ी
⚪ स्क्वायर चूड़ी
⚪यूनिफाइड चूड़ी
⚪ नकल चूड़ी
Answer
नकल चूड़ी

19. धातु – चादर कार्यों में आपस में जोड़ने तथा लॉक करने के लिए निम्न में से टूल प्रयोग होता है:

⚪ग्रुवर
⚪पोप रिवेटर
⚪ फ्लैटर्स
⚪ स्वेज ब्लॉक
Answer
ग्रुवर

20. निम्न में कौन एब्रेसिव पदार्थ नहीं है?

⚪ फेरस ऑक्साइड
⚪ एल्युमीनियम ऑक्साइड
⚪सिलिकॉन कार्बाइड
⚪डायमण्ड
Answer
फेरस ऑक्साइड

21. स्लेज हथौड़ा का भार लगभग निम्न में से होता है :

⚪ 3-5 कि. ग्रा.
⚪3-7 कि. ग्रा.
⚪2-5 कि. ग्रा.
⚪3-9 कि. ग्रा.
Answer
3-9 कि. ग्रा.

22. किसी भी पुल्ली के रिम के कान्वैक्स फेस को निम्न में से कहते हैं

⚪स्लिपिंग
⚪बोबाइन
⚪विपिंग
⚪क्राउनिंग
Answer
क्राउनिंग

23. निम्न में से इस्पात के गुण निर्भर करते हैं:

⚪तापक्रम
⚪अनीलन
⚪ संघटन एवं इस्पात
⚪संघटन एवं संरचना
Answer
संघटन एवं संरचना

24. सुखे रासायन वाले अग्निशामक निम्न में से आग बुझाने के लिए प्रयोग किये जाते हैं :

⚪विद्युत धारा
⚪ तेलीय आग
⚪लकड़ी की आग
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
विद्युत धारा

25. कार्यशाला में कार्य करने का बढ़िया तरीका निम्न में से सही है :

⚪ शीघ्र कार्य करने का तरीका
⚪कार्य का साधारण तरीका
⚪काम को करने का सुनियोजित व सही ढंग से करने का तरीका
⚪ उपरोक्त सभी
Answer
काम को करने का सुनियोजित व सही ढंग से करने का तरीका

26. गैस वैल्डिंग या ज्वाला जलाते समय टार्च की टिप पर विस्फोट होता है उसे निम्न में से कहते हैं:

⚪फ्लैश बैक
⚪बैक फायर
⚪ क्षरण
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
बैक फायर

27. सैल्युलॉज लैकर को सुखने में निम्न में से समय लगता है :

⚪ज्यादा समय
⚪कम समय
⚪अ और ब दोनों
⚪कोई नहीं
Answer
कम समय

28. फोल्डिंग छड़ को समकोण पर मोड़ने के लिए निम्न में से हैमर का प्रयोग होता है :

⚪बॉल पेन हैमर
⚪मार्किग हैमर
⚪स्ट्रैट हैमर
⚪लकड़ी हैमर या मैलट
Answer
लकड़ी हैमर या मैलट

29. टाइप A काऊन्टरसिंक को सीट देने हेतु निम्न में से कोण वाले काउंटर सिंक ड्रिल का चयन करें: –

⚪काउंटर सिंक ड्रिल 90°
⚪ काउंटर सिंक ड्रिल 75°
⚪काउंटर सिंक ड्रिल 80°
⚪काउंटर सिंक ड्रिल 15
Answer
काउंटर सिंक ड्रिल 90°

30. लेथ में प्रयुक्त कॉलेट चक (Collet Chuck) निम्न में से किस धातु के बनाए जाते हैं?

⚪अलॉय स्टील (Alloy Steel)
⚪कास्ट आयरन (Cast Iron)
⚪एल्युमीनियम (Aluminium)
⚪पीतल (Brass)
Answer
अलॉय स्टील (Alloy Steel)

31. अधिकतम एवं न्यूनतम लिमिट के अंतर को निम्न में से कहते हैं

⚪सहिष्णुता
⚪मूलभूत सहिष्णुता
⚪सहिष्णुता साइज
⚪मूल विचलन
Answer
सहिष्णुता

32. निम्न में से बीयरिंग का प्रयोग कहां किया जाता है

⚪उच्च तापमान बढ़ाने में
⚪ फिनशिंग करने में
⚪जहां सापेक्ष गति होती है
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
जहां सापेक्ष गति होती है

33. सामान्यतः पांच या अधिक सीधी रेखाओं में बनी आकृति को निम्न में से कहते हैं

⚪षष्टभुज
⚪समभुज
⚪बहुभुज
⚪चतुर्भुज
Answer
बहुभुज

34. आस्ट्रिया के निम्न में से दो शहरों के नाम के पहले अक्षर से एल. डी. प्रक्रम का नाम पड़ा :

⚪LINZ, DONAWITZ
⚪ LINZ, INDIA
⚪ LINZ, AUSTROLIA
⚪DONAWITZ, DELHI
Answer
LINZ, DONAWITZ

35. नीडिल रोल बियरिंग में रोलरों की लम्बाई व्यास से ……… गुना रखी जाती है।

⚪5-10
⚪10-15
⚪ 15-20
⚪20-25
Answer
5-10

36. निम्न में से ठोस धातु (Dense Metal) कौन-सी है?

⚪ मरकरी (Hg)
⚪सोना (Au)
⚪कॉपर (Cu)
⚪सोडियम (Na)
Answer
सोडियम (Na)

37. “यह किसी व्यक्ति को उत्पादन कार्य प्रारम्भ करने अथवा निर्देश देने के लिए भी प्राधिकृत करता है” यह कथन किससे सम्बन्धित है?

⚪गतिविधि लॉग्स
⚪जॉब कार्ड
⚪उत्पादकता आख्या
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
जॉब कार्ड

38. निम्न में से पाईप का प्रयोग पीने की पानी की पाईप लाइन में कभी भी नहीं किया जा सकता है:

⚪जी. आई पाइप
⚪एल्युमीनियम पाईप
⚪लैड पाईप
⚪उपर्युक्त सभी का
Answer
एल्युमीनियम पाईप

39. ढलवा लोहे का गलनांक निम्न में से है :

⚪1120°C
⚪1650°C
⚪1150°C
⚪1450°C
Answer
1150°C

40. अपघर्षक निम्न में से धातु पर प्रक्रिया करते हैं :

⚪ठोस
⚪कर्तन
⚪ ग्लेजिंग
⚪ अलग – अलग
Answer
कर्तन

41. धातुओं में लैड (Lead) धातु भार में निम्न में से होती है :

⚪कठोर
⚪भारी
⚪मजबूत
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
भारी

42. किसी बेलनाकार सतह के ऊपर हेलिक्स के रूप में बने उभार को निम्न में से कहते है :

⚪स्कू पिच गेज
⚪स्क्रू प्लग गेज
⚪स्क्रू चूड़ी
⚪पेंच
Answer
स्क्रू चूड़ी

43. ड्रॉइंग के विपरीत प्रक्रिया :::::” है।

⚪पंचिंग
⚪ड्रिफ्टिग
⚪अपसेटिंग
⚪बैण्डिग
Answer

44. बैरल पर लंबी डाटम रेखा निम्न में से बनी होती है :

⚪15 मि.मी.
⚪20 मि.मी.
⚪25 मि.मी.
⚪30 मि.मी.
Answer
25 मि.मी.

45. रेतियों के आकार को निम्न में से वर्णित किया जाता है :

⚪अनुप्रस्थ काट
⚪ लंबाई द्वारा
⚪दाँतों द्वारा
⚪काटने की क्षमता द्वारा
Answer
अनुप्रस्थ काट

46. जॉब को मोड़ने तथा आकारीकरण हेतु निहाई की चोंच का प्रयोग होता है:.-

⚪ गोलाकार
⚪लम्बा
⚪चौड़ा
⚪ वक्राकार
Answer
गोलाकार

47. फिलर गेज प्रयोग किया जाता है।

⚪अन्दरूनी मापन के लिए
⚪स्लॉट की चौड़ाई मापने के लिए
⚪मिलने वाले पार्ट्स के मध्य के अन्तर को मापने के लिए
⚪ऊँचाई मापन के लिए
Answer
मिलने वाले पार्ट्स के मध्य के अन्तर को मापने के लिए

48. ब्रिटिश प्रणाली में माप की इकाई निम्न में से है :-

⚪फुट
⚪इंच
⚪गज
⚪मीटर
Answer
फुट

49. निम्न में से सामान्य ब्रेक डॉउन का अन्य नाम है ?

⚪असंकटपूर्ण ब्रेक डॉउन
⚪ संकटपूर्ण ब्रेक डॉउन
⚪अर्द्ध संकटपूर्ण ब्रेक डॉउन
⚪उपरोक्त सभी
Answer
असंकटपूर्ण ब्रेक डॉउन

50. बेलनाकार कार्यखंडों पर बाह्य चूड़ियाँ काटने के लिए निम्न में से प्रयोग किया जाता है

⚪टैप
⚪स्पैनर्स
⚪होल्डिंग डिवाइस
⚪श्रेडिंग डाइयों का
Answer
श्रेडिंग डाइयों का

इस पोस्ट में आपको आई टी आई मॉडल पेपर Fitter आईटीआई फिटर क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी आई टी आई मॉडल पेपर 2018 Fitter ITI Fitter Previous Paper PDF Download Iti Fitter Multiple Choice Questions Paper With Answers Pdf Fitter Trade Question Paper In Hindi Iti Fitter Question And Answer In Hindi Pdf Fitter Theory Objective Question Answer In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

3 thoughts on “आईटीआई फिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top