Answer Keys

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 16th September 2018 कैसे देखे Part – 2

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 16th September 2018 कैसे देखे Part – 2

RSMSSB LDC exam 2018 with Answer Key (first shift) Part -1: RSMSSB LDC (Alphabet S to Z Candidates) – राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड 16 सितम्बर 2018 को एलडीसी पदों के लिए परीक्षा आयोजित की है. कई उम्मीदवार इस परीक्षा का हिस्सा बने और अब वे सभी Rajasthan LDC Answer Key 2018 इंतजार कर रहे हैं .यहाँ हमने RSMSSB LDC exam 2018 का प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित दिया गया है .जिस भी उम्मीदवार ने RSMSSB LDC First Shift  16th September 2018 का पेपर दिया है ,वे सभी उम्मीदवार एलडीसी आंसर की देख सकते है .यहाँ राजस्थान एलडीसी आंसर की हिंदी और इंग्लिश दोनों में दी गई है .

RSMSSB LDC Answer Key First Shift 16th September 2018 Part -2

51. यदि एक गोले के पृष्ठीय क्षेत्रफल का संख्यात्मक मान इसके आयतन के संख्यात्मक मान के समान हो तो गोले की त्रिज्या है

(A) 5 इकाई
(B) 3 इकाई
(C) इकाई
(D) 10 इकाई
उत्तर– B

52. एक घनामाकार कांच का डिव्या 25 सेमी लम्बा, 20 सेमी चौड़ा तथा 10 सेमी ऊँचा है। काँच के डिब्बे का क्षेत्रफल है –

(A) 1,900 सेमी2
(B) 1,000 सेमी2
(C) 15,000 सेमी2
(D) 1,800 सेमी2
उत्तर– A

53. एक गाँव की जनसंख्या प्रतिवर्ष 2% की दर से वृद्धि करती है । यदि वर्तमान जनसंख्या 50,000 हो तो, दो वर्ष बाद गाँव की जनसंख्या कितनी होगी ?

(A) 51,980
(B) 52,000
(C) 52,020
(D) 52,100
उत्तर– C

54. संख्याओं के किस समुच्चय का माध्य, माध्यिका एवं बहुलक का मान समान है ?

(A) 1, 1, 2, 5, 6
(B) 1, 3, 3, 3, 5
(C) 2, 2, 2, 2, 4
(D) 1, 1, 1, 2, 5
उत्तर– B

55. का मान है –

(A) √2
(B) 1
(C) 0
(D) ∞
उत्तर– B

56. का मान है :

उत्तर– B

57. यदि एक घन के विकर्ण की लम्बाई 4√3 सेमी है तो इसका आयतन हैं –

(A) 192 सेमी3
(B) 64 सेमी3
(C) 32 सेमी3
(D) 192√3 सेमी3
उत्तर– B

58. एक घड़ी के घण्टे की सूई 6 सेमी लम्बी है। 90 मिनट में इस सूई द्वारा बनाये गये त्रिज्य का क्षेत्रफल क्या है ?

(A) 14.7 सेमी2
(B) 7.14 सेमी2
(C) 7.7 सेमी2
(D) 14.14 सेमी2
उत्तर– D

59. यदि एक वर्ग का क्षेत्रफल 16 सेमी2 है, तब इसकी भुजाओं को मध्य क्रम से मिलाने पर बने वर्ग का क्षेत्रफल है–

(A) 8√2 सेमी2
(B) 10 सेमी2
(C) 8 सेमी2
(D) 10√2 सेमी2
उत्तर– C

60. बिन्दु P के निर्देशांक जो बिन्दु A(4,-5) तथा B(6,3) को मिलाने वाली रेखाखण्ड को 2:5 के अनुपात में विभाजित करता है –

उत्तर– D

61. एक कुर्सी ₹ 3,000 में खरीदी गई तथा 6% की हानि से बेची गई। कुर्सी का विक्रय मूल्य है –

(A) ₹ 2,820
(B) ₹ 2,740
(C) ₹ 2,550
(D) ₹ 2,950
उत्तर– A

62. यदि एक विद्यालय में 60% विद्यार्थी लड़के है तथा विद्यालय में लड़कियों की कुल संख्या 460 है, तो विद्यालय में लड़कों की संख्या है –

(A) 118
(B) 230
(C) 276
(D) 690
उत्तर– D

63. Log2 256 का मान है –

(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 8
उत्तर– D

64. निम्न में से कौनसा निर्देशक द्वितीय चतुर्थांश में स्थित है ?

(A) (3, -2)
(B) (-2, 3)
(C) (23)
(D) (-2,-3)
उत्तर– B

65. किसी दिये गये त्रिभुज की सभी भुजाओं के मध्य बिन्दुओं को मिलाने पर प्राप्त चारों त्रिभुज सर्वांगसम होंगे यदि दिया गया त्रिभुज है –

(A) समकोण त्रिभुज
(B) समबाहु त्रिभुज
(C) समद्विबाहु त्रिभुज
(D) कोई भी आकृति
उत्तर– D

66. ABCD एक समचतुर्भुज है जिसमें D से AB पर डाला गया तम्ब AB को सममिभाजित काता है, तब समचतुर्भुज का एक कोण है –

(A) 60°
(B) 50°
(C) 45°
(D) 90°
उत्तर– A

67. किसी घड़ी का अंकित मूल्य ₹ 720 है। एक आदमी उस घड़ी को दो क्रमागत बट्टे प्राप्त करने के पश्चात् ₹ 550.80 में खरीदता है। यदि पहला बट्टा 10% है तो दूसरे बट्टे की दर क्या है ?

(A) 15%
(B) 14%
(C) 12%
(D) 18%
उत्तर– A

68. ₹25,000 का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज है, जबकि ब्याज वार्षिक देय है –

(A) ₹ 5,500
(B) ₹ 5,250
(C) ₹ 5,000
(D) ₹ 5,750
उत्तर– B

69. एथेन जिसका आण्विक सूत्र C2H6 है, दर्शाता है-

(A) 8 सहसंयोजी आबंध
(B) 7 सहसंयोजी आबंध
(C) 6 सहसंयोजी आबंध
(D) 9 सहसंयोजी आबंध
उत्तर– B

70. निम्न में से कौनसा ऊष्मागतिकीय रूप से सर्वाधिक स्थायी अपररूप हैं ?

(A) फुतरीन
(B) डायमंड
(C) ग्रेफाइट
(D) कार्बन-ब्लैक
उत्तर– C

71. निम्न में से कौनसा पोलिएमाइड बहुलक हैं ?

(A) टेफलोन
(B) टेरिलीन
(C) नाइलोन 6,6
(D) पोलिथीन
उत्तर– C

72. निम्न में से असत्य कथन है।

(A) CNG क्लीनर ईंधन है।
(B) CNG आसानी से जलती है।
(C) CNG को पाइपलाईन के माध्यम से आसानी से लाया जा सकता है।
(D) CNG जलने पर बहुत कम ऊष्मा ऊर्जा देती
उत्तर– D

73. कठोर जल से कपड़े अच्छे तरीके से साफ नहीं हो पाते है क्योकि –

(A) साबुन धूल के कणों पर जुडने के बजाय लवणों के साथ अभिक्रिया करके स्कम का निर्माण करते है।
(B) कठोर जल में लवण कम होते हैं जो सफाई की प्रक्रिया को बढ़ाते हैं । ऑ
(C) यह जल छूने में कठोर होता है
(D) कठोर जल भारी होता है ।
उत्तर– A

74. लैड सल्फेट का रासायनिक सूत्र है –

(A) PbSO4
(B) Pb(SO4 )2
(C) Pb2 SO4
(D) Pb2 (SO4 )3
उत्तर– A

75. निम्नलिखित में से किसमें बृहत्तम बन्ध कोण पाया जाता है ?

(A) H2 O
(B) NH3
(C) AsH3
(D) PH3
उत्तर– B

76. वह धातु जो कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में प्राप्त होती है –

(A) ब्रोमीन
(B) मरकरी
(C) स्कन्डियम
(D) क्लोरीन
उत्तर– B

77. क्लोरो-फ्लोरो कार्बन बनते हैं –

(A) केवल कार्बन, क्लोरीन एवं फ्लोरीन से
(B) केवल कार्बन एवं क्लोरीन से
(C) केवल कार्बन से
(D) केवल क्लोरीन एवं फ्लोरीन से
उत्तर– A

78. नये पदार्थ का निर्माण होता है –

(A) कपूर के ऊर्ध्वपातन में
(B) एसीटोन के वाष्पन में
(C) कोयले के दहन में
(D) मक्खन के पिघलने में
उत्तर– C

79. जब हम सेब को टुकड़ों में काटते हैं तो कुछ समय बाद सतह का रंग भूरा हो जाता है । यह एक है –

(A) भौतिक व रासायनिक परिवर्तन दोनों
(B) रासायनिक परिवर्तन
(C) भौतिक परिवर्तन
(D) या तो भौतिक परिवर्तन या रासायनिक परिवर्तन
उत्तर– B

80. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन के विद्युत अपघटन के लिए सही कथन छाँटिए-

(A) कैथोड पर क्लोरीन उत्पन्न होगी
(B) एनोड पर हाइड्रोजन उत्पन्न होगा
(C) कैथोड पर हाइड्रोजन उत्पन्न होगी
(D) कैथोड पर सोडियम जमा होगा
उत्तर– C

81. निम्न में से कौन सा उत्प्रेरण का प्रकार नहीं है ?

(A) कृत्रिम उत्प्रेरण
(B) विषमांगी उत्प्रेरण
(C) समांगी उत्प्रेरण
(D) एंजाइम उत्प्रेरण
उत्तर– A

82. निम्न में से कौनसा रसायन विलीयमसन सतत ईथरीकरण प्रक्रिया में उत्प्रेरक का काम करता है?

(A) KMnO4
(B) NaCI
(C) HCl
(D) H2 SO4
उत्तर– D

83. निम्न में से किस युक्ति में विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदला जाता है ?

(A) विद्युत मोटर
(B) विद्युत जनित्र
(C) बैटरी
(D) कम्प्यूटर
उत्तर– A

84. लैंज का नियम किस राशि के संरक्षण का परिणाम है।

(A) ऊर्जा
(B) संवेग
(C) आवेश
(D) आवेश व ऊर्जा दोनों
उत्तर– A

85. सेकेण्डरी सैल वह होते हैं –

(A) जो सिर्फ एक ही बार उपयोग में लाये जा सकते हैं।
(B) जिनका पुनःभरण हो सकता है।
(C) जिनका पुनःभरण नहीं हो सकता
(D) जिनका वि.वा.ब. 10V से ज्यादा होता है।
उत्तर– B

86. किसी चालक तार के प्रतिरोध (R) की उसकी लम्बाई (/) पर निर्भरता निम्न के द्वारा दी जाती है

(A) R∝ 1/l2
(B) R ∝ l
(C) R ∝ 1/l
(D) R ∝ l2
उत्तर– B

87. 5 वोल्ट विभवान्तर दो बिन्दुओं के बीच 2 कूलाम आवेश को ले जाने में कितना कार्य किया जाता है ।

(A) 10 जूल
(B) 2.5 जूल
(C) 0.4 जूल
(D) 20 जूल
उत्तर– A

88. अगर आप एक समतल दर्पण के सामने अपने बायें कान को दायें हाथ से छूओगे तो दर्पण में ऐसा दिखेगा जैसे आपके:

(A) बायें कान को दायें हाथ ने छुआ है
(B) बायें कान को बायें हाथ ने छुआ है
(C) दायें कान को दायें हाथ ने छुआ है
(D) दायें कान को बायें हाथ ने छुआ है
उत्तर– D

89. इन्द्रधनुष पानी की छोटी-छोटी बूंदों के द्वारा सूर्य की रोशनी के ____ से बनता है।

(A) ध्रुवण
(B) परावर्तन
(C) वर्ण विक्षेपण
(D) व्यतिकरण
उत्तर– C

90. लेंस की क्षमता का SI मात्रक है :

(A) मीटर
(B) हॉर्स पावर
(C) डायऑप्टर
(D) वॉट
उत्तर– C

91. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति 20 सेमी से 100 सेमी तक स्थित वस्तुओं को देख सकता है। अनन्त पर स्थित वस्तुओं को देखने के लिए उसे किस प्रकार का तथा कितनी फोकस दूरी वाला लेंस प्रयुक्त करना पड़ेगा ?

(A) उत्तल लेंस 120 सेमी
(B) उत्तल लेंस 80 सेमी
(C) अवतल लेंस 20 सेमी
(D) अवतल लेंस 100 सेमी
उत्तर– D

92. घरों में अर्थिंग का उद्देश्य है :

(A) उपकरणों को उच्च वोल्टता प्रदान करना
(B) जमीन में धारा प्रवाह के लिये जितना संभव हो उतना अधिक प्रतिरोध प्रदान करना
(C) जमीन में धारा प्रवाह के लिये जितना संभव हो उतना कम प्रतिरोध प्रदान करना
(D) उपकरणों को उच्च धारा प्रदान करना
उत्तर– C

93. एक 15 सेमी फोकस दूरी के अवतल लेंस के सम्मुख बिम्ब अनन्त पर रखा है। आभासी प्रतिबिम्ब की लेंस से दूरी होगा।

(A) 20 सेमी
(B) 15 सेमी
(C) 10 सेमी
(D) अनन्त पर
उत्तर– B

94. निम्न में से कौनसा रगं प्रिज्म से गुजरने पर सबसे ज्यादा विचलित होता है ?

(A) हरा
(B) पीला
(C) लाल
(D) बैंगनी
उत्तर– D

95. तीन ताँबे के तारों की लम्बाई व अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल क्रमशः (L, A) (2L, A/2), (L/2, 2A) हैं। किस काटक्षेत्र के तार का प्रतिरोध न्यूनतम होगा ?

(A) 2A
(B) A
(C) A/2
(D) तीनों तारों का प्रतिरोध समान होगा।
उत्तर– A

96. एक विद्युत जनित्र में

(A) उष्ण ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा में बदली जाती है
(B) रासायनिक ऊर्जा, उष्ण ऊर्जा में बदली जाती है
(C) रासायनिक ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा में बदली जाती है
(D) यांत्रिक ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा में बदली जाती है
उत्तर– D

97. ____ का उपयोग एप्लीकेशन के बैकएंड को विकसित करने के लिए किया जाता है ।

(A) डाटाबेस
(B) स्टेटमेंट
(C) जीयूआई
(D) फॉर्म
उत्तर– C

98. निम्न में से कौनसा एक सर्च इंजन नहीं है ?

(A) याहू
(B) क्रोम
(C) गूगल
(D) बिंग
उत्तर– B

99. _____ एक वायरस था जिसका पता पहली बार अर्पानेट (ARPANET) पर चला ।

(A) कांसेप्ट
(B) स्टक्सनेट
(C) क्रीपर
(D) स्टोर्म वॉर्म
उत्तर– C

100. किसी दिये गये बूलियन एक्सप्रेशन को _____ के द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है।

(A) NAND और NOR gates
(B) केवल AND gates
(C) केवल OR gates
(D) NOT gates
उत्तर– A

इस पोस्ट में आपको RSMSSB LDC Question Paper 16th September 2018 ldc 2nd paper 16th September 2018 pdf Rajasthan LDC Answer Key 2018 राजस्थान एलडीसी उत्तर कुंजी RSMSSB LDC exam paper S to Z – 2018 (Answer Key) First Shift 16 sep 2018 ldc paper ldc answar key 16/8/2018 RSMSSB LDC 16 Sept Question Paper I and II Answer key राजस्थान एलडीसी उत्तर कुंजी 16 सितंबर एलडीसी आंसर की Rajasthan LDC 16 September Answer Key 2018 16 sep 2018 ldc answer key के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *