Answer Keys

Rajasthan LDC 16 September Paper 2nd Answer Key 2018 कैसे देखे Part -2

Rajasthan LDC 16 September Paper 2nd Answer Key 2018 कैसे देखे Part -2

RSMSSB LDC exam 2018 with Answer Key (Second shift) Part -1: RSMSSB LDC (Alphabet S to Z Candidates) – राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड 16 सितम्बर 2018 को एलडीसी पदों के लिए परीक्षा आयोजित की है. कई उम्मीदवार इस परीक्षा का हिस्सा बने और अब वे सभी Rajasthan LDC Answer Key 2018 इंतजार कर रहे हैं .यहाँ हमने RSMSSB LDC exam 2018 का द्वितीय प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित दिया गया है .जिस भी उम्मीदवार ने RSMSSB LDC Second Shift 16th September 2018 का पेपर दिया है ,वे सभी उम्मीदवार एलडीसी आंसर की देख सकते है .यहाँ राजस्थान एलडीसी आंसर की हिंदी और इंग्लिश दोनों में दी गई है

RSMSSB LDC Answer Key Second Shift 16th September 2018 Part -2

51, निम्नलिखित में से कोष कोश’ शब्द-युग्म का सही अर्थ मेद है

(A) दुरी, खजाना
(B) खज़ाना, शब्दों का संग्रह
(C) शब्दों का संग्रह, दूरी
(D) खज़ाना, दूरी
Answer –B

52. अन्न – अन्य’ का क्रमशः सा अर्थ प्रकट करने चाला शब्द युग्म हैं –

(A) वा – आई
(B) देवता – गिन
(C) अनाज – दूसरा
(D) अग्नि – जन
Answer –C

53. कोनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है ?

(A) सुखी
(B) प्रसन्न
(C) कटु
(D) सुन्दर
Answer – A

54. ‘बुद्धि और संसार’ संज्ञा शब्दों में इक प्रत्यय जोड़ने से विशेषण शब्द बनेंगे –

(A) बुद्धिक, संसारीक
(B) बोद्धिक, सांसारिक
(C) बौद्धिक, सांसारिक
(D) बुद्धि, संसार
Answer –C

55. किस विकल्प में शुद्ध शब्द है ?

(A) स्वाती
(B) सुवाति
(C) सवाति
(D) स्वाति
Answer –D

56. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –

(A) कवयत्री
(B) कवियत्री
(C) कवीयत्री
(D) कवयित्री
Answer –D

57. ‘यह पुष्प बड़ा सुन्दर है’ – वाक्य में अशुद्धि है –

(A) संज्ञा सम्बन्धी
(B) सर्वनाम सम्बन्धी
(C) विशेषण सम्बन्धी
(D) क्रिया सम्बन्धी
Answer –C

58. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य हैं –

(A) मुझे पाठ याद करना है
(B) मुझको पाठ याद करना है
(C) मेरे को पाठ याद करना है
(D) मेरे को याद पाठ करना है
Answer – A

59. निम्नलिखित में से भाववाच्य वाक्य का चयन कीजिए।

(A) उसके द्वारा भोजन पकाया गया ।
(B) मैं उठ नहीं सकता।
(C) मेरे भाई से लड़ा नहीं जा सका ।
(D) हमारे द्वारा रास्ता आसानी से पार किया गया।
Answer –C

60. निम्नलिखित में से कर्तृवाच्य है –

(A) मैं प्रतिदिन खेलता हूँ ।
(B) चालक से पढ़ा नहीं जाता ।
(C) लड़की द्वारा पत्र लिखा जाता है ।
(D) संगीता से पत्र लिखा जाता है ।
Answer – A

61. राम पुस्तक पड़ता है’ में क्रिया है –

(A) सकर्मक
(B) अकर्मक
(C) संयुक्त
(D) पूर्वकालिक
Answer – A

62. ‘डाकिया चिट्ठी लाया’ वाक्य में क्रिया का कौनसा भेद प्रयुक्त हुआ है ?

(A) सकर्मक
(B) अकर्मक
(C) पूर्वकालिक
(D) प्रेरणार्थक
Answer – A

63. ‘ज्योति’ का विलोमार्थी शब्द है –

(A) अन्धकार
(B) अंधेरा
(C) तम
(D) कालिमा
Answer – A

64. ‘दाता’ का विलोम शब्द है –

(A) आता
(B) उदार
(C) सूम
(D) प्रज्ञ
Answer –C

65. विरंचि’ शब्द किस का पर्यायवाची है ?

(A) ब्रह्मा
(B) शिवजी
(C) नारद
(D) विष्णु
Answer – A

66. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द कृदन्त प्रत्यय से बना है ?

(A) रंगीला
(B) बिकाऊ
(C) दुधारु
(D) कृपालु
Answer –B

67. ‘प्रोन्नति’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है –

(A) प्रो
(B) प्र
(C) प्रः
(D) प्रन्
Answer –B

68. ‘रातोंरात’ शब्द का सही समास विग्रह हैं –

(A) रात और रात
(B) रात में रात
(C) रात ही रात में
(D) राति से रात तक
Answer –C

69. व्याकरण में सन्धि का अर्थ है।

(A) दो शब्दों का मेल
(B) दो पद का मेल
(C) प्रथम पद के अन्तिम तथा द्वितीय पद के प्रथम वर्ण में मेल
(D) वर्ण तथा शब्द का मेल
Answer –C

70. ‘आत्मानंद’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है –

(A) आत्मा + आनंद
(B) आत्म + आनंद
(C) आत्मन् + आनंद
(D) त्मिाः + आनंद
Answer – A

71. पूर्व में प्रेषित पत्र की याद दिलाने के लिए भेजा जाने वाला पत्र कहलाता है –

(A) पत्रिपत्र
(B) अनुस्मारक
(C) निविदा
(D) विज्ञप्ति
Answer –B

72. ‘चिराग तले अन्धेरा’ लोकोक्ति का सही अर्थ है –

(A) अपनी बुराई नहीं दीखना
(B) काम न जानना और बहाने बनाना ।
(C) ने कारण होगा न कार्य होगा ।
(D) परिश्रम का फल अन्धर से उजाला जाता है ।
Answer – A

73. ‘वेद + उक्त’ का सही संधि-रूप होगा –

(A) वेदोक्त
(B) वेदूक्त
(C) वेदउक्त
(D) वेदोक्त
Answer – A

74. समानाधिकरण तत्पुरुष समास के नाम से जाना जाता है –

(A) अव्ययीभाव समास
(B) कर्मधारय समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) बहुश्रीहि समास
Answer –B

75. किस शब्द में “सु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) सुकान्त
(B) सुनार
(C) सुशील
(D) सुमन
Answer –B

76. Choose the most appropriate translation of the given sentence into English:
हमने नाता कर लिया है ।

(A) We are having our breakfast.
(B) We had our morning breakfast.
(C) We have taken our breakfast.
(D) We have already taken our breakfast.
Answer –C

77. Choose the correct Hindi translation of the following sentence from the options given below :
They were in class.

(A) कक्षों में थे।
(B) ये कक्षाओं में थे।
(C) वह कक्ष में थे।
(D) वे कक्षा में थे।
Answer –B

78. Choose the most appropriate translation of the given sentence into English:
वह इतना मोटा है कि चल नहीं सकता ।

(A) He is so fat that he cannot walk.
(B) He is too fat that he cannot walls.
(C) He is so fat to walk.
(D) He is so fat that cannot walk.
Answer –D

79. Which is the most correct Hindi translation of the given sentence ?
The corrected copy is put up for signature.

(A) बदली हुई प्रति हस्ताक्षर के लिए पेश है ।
(B) शोधित प्रति हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत हैं ।
(C) जाँच हुई कॉपी हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत है ।
(D) संशोधित कॉपी हस्ताक्षर के लिए पेश हैं ।
Answer –D

80. Choose the correct option for the underlined part of the sentence:
Let he and I do the work today.

(A) he and me
(B) him and me
(C) him and myself
(D) No correction
Answer –B

81. Which one of the following is a correct sentence ?

(A) I am living here since 1995.
(B) I have been living here since 1995.
(C) I were living here from 1995.
(D) I was living here since 1995.
Answer –B

82. Each of the Girl Scouts ________ community project.

(A) does
(B) do
(C) participates
(D) participate
Answer – A

83. In the question below, a part of sentence is underlined. Choose the correct alternative which may improve the sentence :
He is elder than John.

(A) Older than
(B) Elder to
(C) Older to
(D) Elder from
Answer – A

84. Choose the correct translation of the following word from the given options :
Industrialization

(A) विकेन्द्रीकरण
(B) उद्योग
(C) औद्योगीकरण
(D) प्रमाणीकरण
Answer –C

85. Killing of a new-born baby.

(A) genocide
(B) child-killer
(C) infanticide
(D) infant – murderer
Answer –C

86. Replace the underlined part of the following sentence with one word from the following options :
This plate is liable to be easily broken.

(A) tough
(B) rough
(C) delicate
(D) brittle
Answer –D

87. A person who studies the influence of heavenly bodies on human beings.

(A) Astronomer
(B) Astrologer
(C) Ambassador
(D) Chauffeur
Answer –B

88. A remedy for all diseases.

(A) Panax
(B) Panacea
(C) Palliative
(D) Panache
Answer –B

89. What does the word “pre-war’ means?

(A) before the war
(B) after the war
(C) during the war
(D) between the war
Answer – A

90. Choose the appropriate prefix to make the new word:
Colon

(A) Sub
(B) Re
(C) Semi
(D) Super
Answer –C

91. Choose the appropriate suffix to form new word :
Trust

(A) able
(B) worthy
(C) ly
(D) less
Answer –B

92. Choose the correct word.
The of the dress led to the misfit. (shrink)

(A) shrinkness
(B) shrinkful
(C) shrinkage
(D) shrinkhood
Answer –C

93. I wish I had seen the show last night. I heard it was a good performance.

(A) quiet
(B) quit
(C) quite
(D) none
Answer – A

94. Fill in the blank with an appropriate word from the options given below:
She is for the job.

(A) legible
(B) eligible
(C) illegible
(D) illegal
Answer –B

95. Fill in the blank with an appropriate word from the options given below :
My parents from Pakistan in 1947.

(A) emigrated
(B) immigrated
(C) migrated
(D) exiled
Answer –B

96. Fill in the blank with an appropriate word from the options given below:
She has given her to the proposal.

(A) ascent
(B) assent
(C) accent
(D) adjacent
Answer –B

Read the passage and answer : Q. 97 to 102
Vehicular pollution causes serious health problems. Carbon monoxide, nitrogen oxides and hydrocarbons emitted by motor vehicles trigger off a complex chain reaction resulting in dangerous pollutants such as ozone, aldehydes and ketones. The prolonged inhalation of carbon monoxide present in the toxic fumes reduces the carbon carrying capacity of the blood, and may cause headache, sickness and even death. Likewise, unbumed fragments of hydrocarbons form smog thicken with elements that may cause cancer.
97. The central idea of the passage is –

(A) Reaction of pollutants
(B) Ill effects of vehicular pollution
(C) Causes of cancer
(D) Pollutants of atmosphere
Answer – A

98. Which of the following is likely to cause cancer?

(A) Inhalation of carbon monoxide
(B) Reduction of carbon
(C) Unburned hydrocarbon
(D) Smog
Answer –C

99. Which word in the passage means the Same as “lengthy’ ?

(A) Chain reaction
(B) Prolonged
(C) Extend
(D) Emitted
Answer –B

100. What reduces the carbon carrying capacity of the blood ?

(A) A complex chain reaction.
(B) Unburned fragments of hydrocarbons.
(C) The pollution from vehicles.
(D) Breathing carbon monoxide for a long time.
Answer –D

इस पोस्ट में आपको RSMSSB LDC exam paper 16 sept .2018 Answer Key Second Shift Rajasthan LDC & Junior Assistant Question Paper – II Rajasthan LDC & Junior Assistant Question Paper – II  राजस्थान  एलडीसी उत्तर कुंजी दूसरा शिफ्ट 16 सितंबर 2018 RSMSSB LDC Answer Key Second Shift 16th September 2018 RSMSSB LDC Solved exam paper 2 – 2018 RSMSSB LDC 9 September 2018 Paper-II(Hindi & English) Answer Key ldc 2nd shift 16 sept. answer key के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *