Answer Keys

Rajasthan LDC 16th September Paper 2nd Answer Key 2018 कैसे देखे Part -1

Rajasthan LDC 16th September Paper 2nd Answer Key 2018 कैसे देखे Part -1

RSMSSB LDC exam 2018 with Answer Key (Second shift) Part -1: RSMSSB LDC (Alphabet S to Z Candidates) – राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड 16 सितम्बर 2018 को एलडीसी पदों के लिए परीक्षा आयोजित की है. कई उम्मीदवार इस परीक्षा का हिस्सा बने और अब वे सभी Rajasthan LDC Answer Key 2018 इंतजार कर रहे हैं .यहाँ हमने RSMSSB LDC exam 2018 का द्वितीय प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित दिया गया है .जिस भी उम्मीदवार ने RSMSSB LDC Second Shift 16th September 2018 का पेपर दिया है ,वे सभी उम्मीदवार एलडीसी आंसर की देख सकते है .यहाँ राजस्थान एलडीसी आंसर की हिंदी और इंग्लिश दोनों में दी गई है .

परीक्षा :— RSMSSB LDC Paper 1 (Alphabet S to Z Candidates)
पद का नाम :— LDC Grade-II (Lower Division Clerk), Junior Assistant
परीक्षा तिथि :— 16/09/2018
परीक्षा समय :— प्रथम पाली (सुबह 08 बजे से 11 बजे)
प्रश्न पत्र :— द्वितीय (Second)
विषय :— सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित
परीक्षा आयोजक — RSMSSB
कुल प्रश्न :— 150

RSMSSB LDC Answer Key Second Shift 16th September 2018 Part -1

1. ‘वह अपने कार्य में व्यस्त था।’ हिंदी वाक्य का अंग्रेजी में रूपान्तरण होगा –

(A) He was busy with his work.
(B) He was not busy with his work.
(C) He is busy in his work.
(D) He is his with his worl
Answer – A

2. ‘Grant’ अंग्रेजी शब्द का हिंदी पारिभाषिक शब्द होगा –

(A) मदद
(B) अनुदान
(C) सहायता
(D) छात्रवृत्ति
Answer –B

3. घर में नहीं दाने अम्मा चली भुनाने लोकोक्ति का सही अर्थ होगा –

(A) सामर्थ्य से बाहर कार्य करना
(B) शेखी मारना
(C) व्यर्थ के कामों में समय नष्ट करना
(D) ना होने पर भी ढोंग करना
Answer –D

4. ‘कम या नपा–तुला खर्च करने वाला’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द हैं –

(A) मिति
(B) मितव्ययी
(C) अल्पखर्ची
(D) न्यूनी
Answer –B

5. निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया किस वाक्य में हैं

(A) रामू सदा रोता रहता है।
(B) हरीश छत पर है।
(C) माधव सोता है।
(D) चंदन ने सब्जी खरीदी ।
Answer –D

6. ‘आज प्राचार्य द्वारा मधुर गीत गाया गया ।’ वाक्य का कर्तृवाच्य में परिवर्तित रूप है –

(A) आज प्राचार्य मधुर गीत गायेंगे ।
(B) आज प्राचार्य ने मधुर गीत गाया ।
(C) प्राचार्य द्वारा आज गाया गीत मधुर था ।
(D) आज प्राचार्य गीत को गायेंगे ।
Answer –B

7. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए –

(A) सभा में सभी वर्ग के लोग थे ।
(B) भारत में कई जातियों के लोग रहते हैं ।
(C) इस कक्षा में सबसे अच्छा छात्र कौन हैं ?
(D) तुम अपनी किताबें ले आओ ।
Answer –C

8. शुद्ध वर्तनी वाले विकल्प का चयन कीजिए।

(A) चरमोत्कर्ष
(B) चर्मोत्कर्ष
(C) चर्मोत्कर्स
(D) चरमोकर्ष
Answer –B

9. निम्नलिखित में से संज्ञा शब्द से बना विशेषण छाँटिए –

(A) दुखी
(B) बिकाऊ
(C) भुलक्कड़
(D) हमारा
Answer – A

10. ‘कांता – कांतार’ शब्द-युग्म का सही अर्थ युग्म

(A) सुंदर स्त्री, जंगल
(B) बहन, घर
(C) जंगल, सुंदर स्त्री
(D) घर, बहन
Answer – A

11. तम – तमा शब्दों के लिए सही अर्थ युग्म क्या है ?

(A) प्रत्यय – रात्रि
(B) रात्रि – सबसे अधिक
(C) अंधकार – रात्रि
(D) रात्रि – स्त्री
Answer –C

12. निम्नलिखित में से ‘अब्ज’ का अर्थ नहीं है।

(A) शंख
(B) बादल
(C) कपूर
(D) कमल
Answer –D

13. निम्नलिखित पद ‘इक’ प्रत्यय से बने हैं, इनमें से कौनसा पद गलत है ?

(A) सामाजिक
(B) दैविक
(C) पक्षिक
(D) पैतृक
Answer –C

14, ‘सर्प’ का पर्यायवाची है –

(A) पन्नग
(B) जातरूप
(C) केशी
(D) शार्दूल
Answer – A

15 .निम्नलिखित में से ‘पाश्चात्य’ का विलोम है –

(A) परवर्ती
(B) प्राच्य
(C) पौर्वात्य
(D) पूर्ववर्ती
Answer –C

16. ‘अंक’ का अनेकार्थक शब्द समूह है –

(A) गिनती के अंक, नाटक के अंक, अध्याय,कारण
(B) संख्या, भाग्य, गिनती के अंक, कपड़ा
(C) नाटक के अंक, गिनती के अंक, जीवित, कपड़ा
(D) गिनती के अंक, नाटक के अंक, भाग्य, संख्या
Answer – A

17. निम्न में से ‘भीति – भित्ति’ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है –

(A) भय – धरती
(B) नौकर – डर
(C) डर – दीवार
(D) आकाश – दीवार
Answer –C

18. इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द संज्ञा से बने विशेषण हैं ?

(A) पौराणिक, मानवीय, लखनवी
(B) आलसी, पैतृक, लिखित
(C) वैवाहिक, भीतरी, पढ़ाकू
(D) श्रमिक, विदेशी बनावटी
Answer – A

19. सभी भारतीय गीता के माहात्म्य से परिचित है। इस वाक्य में रेखांकित शब्द का शुद्ध रूप हैं

(A) माहात्मय
(B) महात्म्य
(C) माहात्म्य
(D) माहात्म्य
Answer – A

20. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए

(A) टेलीविज़न पर सारी घटनाएँ बताई गई ।
(B) मैंने उसकी आड़े हाथों खबर ली ।
(C) जिलाधिकारी का आदेश है कि सभी नियम का पालन करें ।
(D) उसका पिता भला आदमी था ।
Answer – A

21. कर्तृवाच्य में क्रिया के लिंग, वचन व पुरुष का रूप किस शब्द से प्रभावित होता है ?

(A) क्रिया से
(B) कर्ता से
(C) कर्म से
(D) संज्ञा से
Answer –B

22. पूर्णकालिक क्रिया के लिए सही विकल्प चुनिए

(A) वह खाना खाकर सो गया ।
(B) वह फुटबाल खेलता रहा ।
(C) वह चालाक निकला ।
(D) महावीर ने पाठ पढ़ा ।
Answer – A

23. आवश्यकता से अधिक धनसम्पत्ति एकत्र न करना वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है

(A) अस्तेय
(B) अपरिग्रह
(C) कृपणता
(D) सदाचार
Answer –B

24. ‘Plan’ अंग्रेजी शब्द के लिए हिन्दी शब्द है –

(A) परियोजना
(B) योजना
(C) आयोजन
(D) नियोजन
Answer –B

25. मनोविकार’ शब्द का सही सन्धि विच्छेद है

(A) मनः + विकार
(B) मना + विकार
(C) मनो + विकार
(D) मन + ओ + विकार
Answer – A

26. ‘नद्यागम’ शब्द का सही संधि विच्छेद होगा –

(A) नदी + आगम
(B) नदी + अगम
(C) नदि + आगम
(D) नदि + अगम
Answer – A

27. ‘अति + आचार’ का शुद्ध संधियुक्त शब्द है –

(A) अतिआचार
(B) अत्याचार
(C) आताचार
(D) अचार
Answer –B

28. ‘सिंह रूपी नर’ विग्रह से निर्मित समास है –

(A) सिहनर
(B) नरसिंह
(C) नरसिंहा
(D) सिंहानर
Answer –B

29. किस समास में प्रथम पद प्रधान होता है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) बहुब्रीहि समास
Answer – A

30. यथाशक्ति’ शब्द में कौनसा समास है ?

(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) द्विगु
Answer – A

31. ‘निवारण’ शब्द में प्रयक्त उपसर्ग है –

(A) नि
(B) निचे
(C) निवा
(D) निः
Answer –D

32. अध्यक्ष्य’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है

(A) अभी
(B) अभि
(C) अभ्य
(D) अभ्
Answer –B

33. कौनसा शब्द ‘आहट’ प्रत्यय का उदाहरण नहीं हैं ?

(A) गड़गड़ाहट
(B) छनछनाहट
(C) जगमगाहट
(D) रूकावट
Answer –D

34. प्रायोगिक शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय हैं

(A) इक
(B) गिक
(C) ईक
(D) क
Answer – A

35. निम्नलिखित में से रात’ शब्द का पर्यायवाची शब्द हैं

(A) भारती
(B) दिनेश
(C) प्रभाकर
(D) निशा
Answer –D

36. निम्नलिखित में से ‘किरण’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है

(A) रश्मि
(B) मरीचि
(C) अंशु
(D) गीर्वाण
Answer –D

37. ‘चपल’ का विलोम होता है –

(A) महान
(B) स्थावर
(C) गंभीर
(D) अचल
Answer –D

38. ‘तेजस्वी’ का विलोम हैं

(A) मेधावी
(B) निस्तेज
(C) कुशल
(D) कुरूप
Answer –B

39. ‘सारंग’ का अनेकार्थक शब्द समूह है

(A) चन्द्रमा, भौरा, रति-क्रीड़ा, चाबुक
(B) चन्द्रमा, हाथी, भौंरा, कोयल
(C) चन्द्रमा, जत्था, असत्य, भौंरा
(D) हाथी, विष, चूना, चन्द्रमा
Answer –B

40. ‘किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा

(A) ध्रुव
(B) धरोहर
(C) धरणी
(D) धीवर
Answer –B

41. ‘किसी टूटी फूटी इमारत या बस्ती का बचा हुआ अंश’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है –

(A) भग्न
(B) खंडित
(C) खंडिताकार
(D) भग्नावशेष
Answer –D

42. एक पंथ दो काज’ मुहावरे का उचित अर्थ है

(A) एक साथ दो दो दोष ।
(B) समय पर कार्य करना ।
(C) एक प्रयत्न से दो काम हो जाना ।
(D) एक राह पर दो लोग साथ होना ।
Answer –C

43. ‘अन्धा होना’ मुहावरे का अभिप्राय हैं –

(A) आँखों से दिखाई न देना
(B) आँख से काना
(C) विवेक भ्रष्ट होना
(D) जहाँ धाँधली का बोलबाला हो
Answer –C

44. ‘Deputation’ के लिये उपयुक्त हिन्दी शब्द होगा।

(A) स्थानान्तरण
(B) प्रतिनियुक्ति
(C) पुनःनियुक्ति
(D) अतिरिक्तप्रभार
Answer –B

45. अंग्रेजी के पारिभाषिक शब्द FALLOTMENT के लिए हिन्दी का समानार्थक शब्द है।

(A) पंजीयन
(B) निस्तारण
(C) आवंटन
(D) संशोधन
Answer –C

46. निम्नलिखित मिश्र वाक्य का अंग्रेजी में अनुवाद है।
वह अमीर है, फिर भी वह गरीबों की मदद नहीं करता ।

(A) The is rich, still he does not help the poor.
(B) He is very rich, still lie does not help the poor.
(C) He was a rich man, still he does not help the poor.
(D) He is too rich, he does not help the poor.
Answer – A

47. ‘वह आधे घण्टे से तुम्हारा इन्तजार कर रही है ।
सरल वाक्य का अंग्रेजी में रूपान्तरण होगा –

(A) She has been waited for you half hour.
(B) She has been waiting for you for half an hour.
(C) She had been waiting you half an hour.
(D) She have been waiting for you for half an hour.
Answer –D

48. टिप्पण लेखन में उच्च अधिकारी किस ओर हस्ताक्षर अंकित करता है ?

(A) दायीं ओर
(B) बायीं ओर
(C) मध्य में
(D) पत्र के आरम्भ में
Answer – A

49. व्यावसायिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में पत्र लेखन क्या कार्य करता है ?

(A) स्थायी प्रलेख का
(B) कुशलमंगल पूछने का
(C) शिष्टाचार निभाने का
(D) आमंत्रण देने का
Answer – A

50. इनमें ‘पूजा’ शब्द का समानार्थी शब्द नहीं है-

(A) अर्चना
(B) आराधना
(C) विकास
(D) चंदना
Answer –C

इस पोस्ट में आपको RSMSSB LDC exam paper S to Z – 2018 (Answer Key) Second Shift Rajasthan LDC 16 September Paper Solved Paper 1st & 2nd Shift Rajasthan LDC 16th September Answer Key 2018 Rajasthan LDC exam analysis 16th September 2018 rsmssb एलडीसी 16 सितं, 2018 पीडीएफ 16 sep 2018 ldc paper Rajasthan LDC 16 September Paper Solved Paper 1st & 2nd Shift ldc 2nd shift 16 sept. answer key RSMSSB LDC 16 Sept Question Paper I and II Answer key Rajasthan LDC 16 September English Answer Key RSMSSB LDC 9 September 2018 Paper-II(Hindi & English) Answer Key के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *