Grammar

HTET PGT Commerce Online Practice Test

HTET PGT Commerce Online Practice Test

जो उम्मीदवार HTET PGT Commerce परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इस पोस्ट में आपको HTET Level 3 PGT Commerce Previous Year Question Paper Pgt Commerce Online Mock Test Online Mock Test For Pgt Commerce से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए .यह प्रश्न हर बार HTET PGT Commerce की परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगा

1. ………….. वह देनदारियाँ या ऋण है जिनका भुगतान व्यावसायिक इकाई को भविष्य में किसी समय करना है।
• ऋण पत्र
• पूँजी
• देयताएँ
• अंश
Answer
देयताएँ

2. परिपक्वता तिथि के अंकन के लिए ….. रियायती दिन विपत्र की शर्तों में जोड़े जाते हैं।

• 1
• 2
• 3
• 4
Answer
3

3. ग्राहक द्वारा माल वापसी पर विक्रेता भेजता है।

• डेबिट नोट
• प्रतिज्ञा पत्र
• विनिमय बिल
• क्रेडिट नोट
Answer
क्रेडिट नोट

4. यदि आरम्भिक पूँजी 60,000 रुपये, आहरण 5,000 रुपये, सत्र में अतिरिक्त पूँजी 10,000 रुपये, अन्तिम पूँजी 90,000 रुपये है, तो वर्ष के दौरान कमाया गया लाभ होगा

• 20,000 रु०
• 25,000 रु०
• 30,000 रु०
• 40,000 रु०
Answer
25,000 रु०

5. जर्नल की जानकारी को खाता बही में प्रविष्ट करने की प्रक्रिया को …….. कहते हैं।

• जर्नलाइजिंग
• द्विअंकन
• वृत्तान्त
• खतौनी
Answer
खतौनी

6. सेबी को वैधानिक संगठन/संस्थान के रूप में मान्यता किस वर्ष में मिली थी ?

• 1992 में
• 1993 में
• 1994 में
• 1995 में
Answer
1992 में

7. निम्न में से कौन नियोजन प्रक्रिया का भाग नहीं

• उद्देश्यों का निर्धारण
• योजना को लागू करना
• वास्तविक निष्पादन का मूल्यांकन
• अनुवर्तन
Answer
वास्तविक निष्पादन का मूल्यांकन

8. नये साझेदार के प्रवेश पर संपत्ति के मूल्य में वृद्धि को नामे करते हैं।

• लाभ-हानि एडजस्टमेंट खाता
• संपत्ति खाता
• पुराने साझेदारों का पूँजी खाता
• नये साझेदारों का पूँजी खाता
Answer
संपत्ति खाता

9. पूर्वदत्त बीमा प्रीमियम को दिखाया जायेगा

• एक सम्पत्ति की तरह
• एक खर्चे की तरह
• एक दायित्व की तरह
• किसी भी समायोजन की आवश्यकता नहीं है
Answer
एक सम्पत्ति की तरह

10. निम्न में से कौन-सी एक ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण विधि है ?

• शिक्षण (कोचिंग)
• कक्षा-कक्ष व्याख्यान/सम्मेलन
• समस्यात्मक अध्ययन (केस स्टडी)
• चलचित्र
Answer
शिक्षण (कोचिंग)

11. एक गैर-व्यापारिक संस्था नहीं तैयार करती है।

• आय-व्यय खाता
• आगम-शोधन खाता
• लाभ-हानि खाता
• आर्थिक-चिट्ठा
Answer
लाभ-हानि खाता

12. एक शिकायत किसी भी उपयुक्त जिला फोरम के पास की जा सकती है यदि वस्तु एवं सेवाओं का मूल्य क्षतिपूर्ति के दावे की राशि सहित किस मूल्य से अधिक न हो ?

• 5 लाख रुपये
• 10 लाख रुपये
• 20 लाख रुपये
• 25 लाख रुपये
Answer
20 लाख रुपये

13. थोक विक्रेता अपने संवर्धनात्मक उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सामान्यतया कौन-से संवर्धन मिश्रण के तत्व को प्रयुक्त करते हैं ?

• विज्ञापन
• व्यापार संवर्धन
• व्यक्तिगत बिक्री
• प्रत्यक्ष विपणन
Answer
व्यापार संवर्धन

14. नेतृत्व की ‘आकस्मिकता संबंधी विचारधारा किसके द्वारा प्रतिपादित की गई ?

• फेडलर द्वारा
• हेनरी फेयोल द्वारा
• एल्टन मेयो द्वारा
• हरबर्ट ए० साइमन द्वारा
Answer
फेडलर द्वारा

15. सम्बन्धित वस्तु की कीमत में परिवर्तनों के प्रति वस्तु की माँगी मात्रा की प्रतिक्रियाशीलता का माप क्या कहलाता है ?

• माँग की प्रति लोच
• माँग की प्रतिस्थापन लोच
• माँग की पूरक लोच
• माँग की कीमत लोच
Answer
माँग की प्रति लोच

16. निम्न में से कौन-सा मद ‘संचय एवं आधिक्य’ के तहत नहीं दर्शाया जाता है ?

• पूँजी संचय
• डूबत ऋण प्रावधान
• लाभ-हानि खाते का जमा शेष
• सामान्य संचय
Answer
डूबत ऋण प्रावधान

17. निम्न में से कौन-सा कथन उद्यमिता एवं प्रबन्ध में अन्तर को स्पष्ट नहीं करता है ?

• उद्यमी व्यवसाय को ढूंढते हैं; प्रबन्धक उसको चलाते हैं।
• उद्यमी अपने व्यवसाय के स्वामी होते हैं; प्रबन्धक कर्मचारी
• उद्यमी लाभ कमाते हैं; प्रबन्धकों को वेतन मिलता है।
• उद्यमिता एक बार का कार्य है; प्रबन्धन निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है।
Answer
उद्यमिता एक बार का कार्य है; प्रबन्धन निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है।

18. वित्तीय प्रबंधन का उद्देश्य है कि

• अधिमानी शेयरधारकों के धन को अधिकतम किया जाए।
• ऋणपत्र धारकों के धन को अधिकतम किया जाए।
• समता शेयरधारकों के धन को अधिकतम किया जाए।
• समता शेयरधारकों के लाभ को अधिकतम किया जाय
Answer
समता शेयरधारकों के धन को अधिकतम किया जाए।

19. बैंक समाधान विवरण बनाते समय यदि पासबुक अधिविकर्ष दिया जाए, तो ‘‘जमा चेक जो अभी संग्रहित नहीं हुए’ को ।

• जोड़ा जाएगा।
• घटाया जाएगा
• कोई समायोजन नहीं किया जाएगा
• आगे ले जाया जाएगा
Answer
घटाया जाएगा

20. इनमें से कौन-सा पुस्तपालन का उद्देश्य नहीं है ?

• कर्मियों की संख्या जानना
• लाभ-हानि ज्ञात करना
• आर्थिक स्थिति ज्ञात करना
• नकद स्थिति ज्ञात करना
Answer
कर्मियों की संख्या जानना

21. X कं० लिमिटेड ने 28,80,000 रुपये में सम्पत्तियाँ खरीदीं, जिसका भुगतान 100 रुपये अंकित मूल्यों वाले ऋणपत्रों से चार प्रतिशत बट्टे पर किया गया। विक्रेताओं को जारी किये गए ऋणपत्रों की संख्या होगी

• 30,000
• 28,800
• 32,000
• 28,000
Answer
30,000

22. भारत में व्यापारिक बैंकों को चालू करने के लिए लाइसेंस कौन देता है ?

• राज्य सरकार
• वित्त मन्त्रालय
• रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया
• बैंकिंग कम्पनी विनियम अधिनियम, 1949
Answer
रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया

23. अंश हरण किए जाते हैं।

• माँग राशि के भुगतान न करने पर
• सभा में उपस्थित न होने की स्थिति में
• बैंक ऋण का भुगतान न करने पर
• प्रतिभूति के रूप में अंशों के बन्धक होने
Answer
माँग राशि के भुगतान न करने पर

24. उत्पादन रेखा पर आधारित सामूहिक क्रिया अंग

• अंतरित संगठन का
• उत्पाद विभागीयकरण का
• कार्यात्मक संगठन का
• स्वायत्तशासित संगठन का
Answer
उत्पाद विभागीयकरण का

25. मास्टर बजट होता है।

• प्रकार्यात्मक बजट
• परिचालन बजट
• सारांश बजट
• वित्तीय बजट
Answer
सारांश बजट

26. निम्न में से कौन कोष-प्रवाह विवरण को प्रभावित नहीं करेगा ?

• व्यक्तिगत कम्प्यूटर क्रय किया
• मशीन का विक्रय
• ऋणपत्रों का प्रीमियम पर शोधन
• संयंत्र एवं मशीन पर हास अपलिखित किया गया।
Answer
व्यक्तिगत कम्प्यूटर क्रय किया

27. देनदार 80,000 रु०, डूबत ऋण 2,000 रु० तथा संदिग्ध ऋण के लिए प्रावधान 4,000 रु० है। यह आवश्यक है कि संदिग्ध ऋणों के लिए 1,000 रु० का प्रावधान हो। लाभ व हानि खाते के नामे/जमा पक्ष में राशि क्या होगी ?

• 5,000 रु० (नामे)
• 3,000 रु० (नामे)
• 1,000 रु० (जमा)
• 5,000 रु० (जमा)
Answer
1,000 रु० (जमा)

28. अभिप्रेरणा के ई० आर० जी० (अस्तित्व, सम्बद्धता, विकास आवश्यकता) सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था।

• फ्रेड लुथान्स ने
• स्कॉट ने .
• एल्डरफर ने
• पीटर ड्रकर ने
Answer
एल्डरफर ने

29. निम्नलिखित में से सही को चुनें

• प्रचालन लाभ = शुद्ध लाभ – अप्रचालन व्यय – अप्रचालन आये
• प्रचालन लाभ = शुद्ध लाभ + अप्रचालन व्यय + अप्रचालन आय
• प्रचालन लाभ = शुद्ध लाभ + अप्रचालन व्यय – अप्रचालन आय
• प्रचालन लाभ = शुद्ध लाभ – अप्रचालन व्यय + अप्रचालन आय
Answer
प्रचालन लाभ = शुद्ध लाभ + अप्रचालन व्यय – अप्रचालन आय

30. क्रियाशीलता अनुपातों को कहा जाता है।

• कार्यकुशलता अनुपात
• आवर्ती अनुपात
• उत्तोलक अनुपात
• कार्यकुशलता अनुपात एवं आवर्ती अनुपात
Answer
कार्यकुशलता अनुपात एवं आवर्ती अनुपात

31. कौन-सी व्यापारिक इकाई निम्न औद्योगिक संवृद्धि दर और उच्च बाजार अंश के कारण भारी नकदी अधिशेषों को अर्जित करती है ?

• डॉग
• कैश काउ
• प्रश्न चिह्न
• स्टार
Answer
कैश काउ

32. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 10 से 15 के अनुसार अध्यक्ष बन सकता है।

• वह व्यक्ति जो जिला कलेक्टर है या उसकी योग्यता रखता है।
• वह व्यक्ति जो डिस्ट्रिक्ट जज है या उस पद की योग्यता रखता है।
• वह व्यक्ति जो जिला कलेक्टर है या उसकी योग्यता रखता है एवं वह व्यक्ति जो डिस्ट्रिक्ट जज है या उस पद की योग्यता रखता है।
• मुख्य न्यायाधीश
Answer
वह व्यक्ति जो डिस्ट्रिक्ट जज है या उस पद की योग्यता रखता है।

33. निम्न में से किस अशुद्धि का संशोधन ‘उचिन्त खाते’ की सहायता से होगा ?

• विक्रय बही का योग 1,000 रु० से कम लिखना
• 1,000 रु० की विक्रय वापसी का अभिलेखन नहीं करना
• 1,000 रु० की विक्रय वापसी का अभिलेखन 100 रुपये करना।
• 1,000 रु० की विक्रय वापसी का अभिलेखन क्रय वापसी बही में करना
Answer
विक्रय बही का योग 1,000 रु० से कम लिखना

34. सार्वजनिक उपक्रम को इस प्रकार परिभाषित किया जाता है।

• एक संगठन जिसे केन्द्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयासों द्वारा चलाया
• एक संगठन जो लोक उपयोगिताओं सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है ।
• एक संगठन जिसमें पूंजी निवेश लोगों द्वारा किया जाता है।
• एक संगठन जिसका स्वामित्व एवं प्रबन्ध सार्वजनिक प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है।
Answer
एक संगठन जिसका स्वामित्व एवं प्रबन्ध सार्वजनिक प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

35. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने अपना कार्य प्रारंभ किया

• 1 अप्रैल 1934 को
• 1 अप्रैल 1935 को
• 1 जनवरी 1934 को
• 1 जनवरी 1935 को
Answer
1 अप्रैल 1935 को

36. सहकारी समितियों में जिस सिद्धान्त का अनुपालन किया जाता है, वह है।

• एक अंश एक वोट
• वोट नहीं
• एक व्यक्ति एक वोट
• बहु (अनेक) वोट्स
Answer
एक व्यक्ति एक वोट

37. जब फर्म रोकड़ बही बनाती है, तो उसे बनाने की आवश्यकता नहीं है

• मूल रोजनामचा
• खरीद रोजनामचा
• विक्रय रोजनामचा
• खाता-बही में बैंक व रोकड़ खाता
Answer
खाता-बही में बैंक व रोकड़ खाता

38. अगर एक 10 रु० का अंश जिस पर 8 रु० याचना की जा चुकी है तथा 6 रु० का भुगतान हो चुका है जो कि हरण हो चुके हैं। बताइए कि अंश पूँजी खाता किस राशि से डेबिट होगा ?

• 6 रु०
• 2 रु०
• 10 रु०
• 8 रु०
Answer
8 रु०

39. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा ए० एस०-3 (लेखांकन मानक – 3) के मार्गदर्शन पर तैयार किया जाता है ?

• कम्पनी का चिट्ठा
• कोष प्रवाह विवरण
• नकद प्रवाह विवरण
• समेकित वित्तीय विवरण
Answer
नकद प्रवाह विवरण

40. इनमें से कौन बाह्य वातावरण का भाग है ?

• कर्मचारी
• कम्पनी पॉलिसी
• जनांकिकी
• प्रबंधकीय ढांचा
Answer
जनांकिकी

41. साझेदारी की निवृत्ति के समय यदि ख्याति खाता चिट्ठे में प्रदर्शित होता है, तो इसे अपलिखित किया जाता है। इस हेतु सभी साझेदारों के पूँजी खाते को

• नये लाभ विभाजन अनुपात में नामे किया जायेगा
• समान अनुपात में नामे किया जायेगा।
• नये लाभ विभाजन अनुपात में जमा किया जायेगा
• पुराने लाभ विभाजन अनुपात में नामे किया जायेगा
Answer
पुराने लाभ विभाजन अनुपात में नामे किया जायेगा

42. निम्न में से कौन-सा टेलर के प्रबन्ध का सिद्धान्त नहीं है ?

• विज्ञान न कि व्यवहाराधीन
• कार्यात्मक फोरमैनशिप
• अधिकतम न कि सीमित उत्पादन
• सहयोग न कि विरोध
Answer
अधिकतम न कि सीमित उत्पादन

43. अवसर लागत किसकी ओर संकेत करती है ?

• परिवर्तनशील लागत
• लघुकालिक लागत
• एक उत्पाद हेतु किसी अन्य उत्पाद की परिव्यक्त लागत
• उत्पादन के अधिकतम स्तर से सम्बंधित लागत
Answer
एक उत्पाद हेतु किसी अन्य उत्पाद की परिव्यक्त लागत

44. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद जीवन चक्र का सोपान नहीं है ?

• प्रस्तावना
• विकास
• बाजार विभागीकरण
• क्षय
Answer
बाजार

45. निम्नलिखित में से कौन-सी क्रिया व्यावसायिक गतिविधि का चरित्र-चित्रण नहीं करती है ? (1) (2) । (3) (4) A

• वस्तुओं एवं सेवाओं का सृजन
• जोखिम की विद्यमानता
• वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री अथवा विनिमय
• वेतन अथवा मजदूरी
Answer
वेतन अथवा मजदूरी

46. एक संगठन का नियन्त्रण करना कार्य है।

• आगे देखना
• पीछे देखना
• आगे, साथ ही साथ पीछे देखना
• न ही आगे देखना और न ही पीछे देखना
Answer
आगे, साथ ही साथ पीछे देखना

47. ऊँचा ऋण समता अनुपात (ऋण/समता) परिणाम में होता है।

• निम्नतर वित्तीय जोखिम
• उच्चस्तरीय संचालन जोखिम
• निम्न स्तरीय वित्तीय संकट
• उच्चस्तरीय प्रति अंश आय (ई० पी०एस०)
Answer
निम्न स्तरीय वित्तीय संकट

48. निम्न में से कौन-सा वाक्य सही है ?

• विनिमय विपत्र आहार्यों द्वारा लिखा जाता है।
• विनिमय विपत्र लेनदार द्वारा लिखा जाता
• विनिमय विपत्र प्रत्येक नकद लेन-देनों के लिए लिखा जाता है।
• माँग पर देय विनिमय विपत्र को समयावधि विपत्र कहते हैं।
Answer
विनिमय विपत्र लेनदार द्वारा लिखा जाता

49. पूर्वदत्त व्यय होता है

• व्यय
• आय
• सम्पति
• दायित्व
Answer
दायित्व

50. आर्थिक संवृद्धि में क्या परिवर्तित होता है ?

• अर्थव्यवस्था की संरचना
• लोगों की मानसिकता
• राष्ट्रीय आय
• सभी विकल्प गलत हैं।
Answer
राष्ट्रीय आय

51. एक मशीन का लागत मूल्य रु० 1,00,000 है। जमा ह्रास रु० 45,000 विक्रय मूल्य रु० 40,000 कितना लाभ या हानि हुआ ?

• रु0 15,000 का लाभ
• रु० 15,000 की हानि
• रु० 60,000 का लाभ
• रु० 60,000 की हानि
Answer
रु० 15,000 की हानि

52. निम्नलिखित में से कौन-सा संचार में अवरोध नहीं है ?

• प्रौद्योगिक अवरोध
• सांस्कृतिक अवरोध
• भाषायी अवरोध
• रंग भेद
Answer
रंग भेद

53. कमीशन प्राप्त क्या है ?

• वास्तविक खाता
• नाममात्र खाता
• व्यक्तिगत खाता
• दायित्व
Answer
नाममात्र खाता

54. किस दिनांक को GATT को WTO में परिवर्तित किया गया ?

• 31 जनवरी, 1995
• 1 जनवरी, 1995
• 30 जून, 1995
• 31 दिसम्बर, 1995
Answer
1 जनवरी, 1995

55. संयुक्त पूँजी कम्पनी के निदेशक मण्डल का चुनाव ………… के द्वारा होता है।

• सामान्य जन
• सरकारी संस्थाओं
• अंशधारकों
• कर्मचारियों
Answer
अंशधारकों

56. X और Y 3 : 2 के अनुपात में लाभ विभाजन करते हैं। उन्होंने Z को फर्म में प्रवेश दिया जिसका हिस्सा 1/5 तय हुआ। अगर Z ने 3/20 हिस्सा X से और 1/20 हिस्सा Y से प्राप्त किया, तो नया लाभ विभाजन अनुपात होगा

• 9: 7:4
• 8: 8:4
• 6: 10:4
• 10: 6:4
Answer
9: 7:4

57. ISI गुणवत्ता प्रमाणीकरण चिह्न को किसके लिए। प्रयुक्त किया जाता है ?

• सौन्दर्य प्रसाधनों के लिए।
• ऑटोमोबाइल के लिए
• खाद्य उत्पादों के लिए
• बिजली के सामानों के लिए
Answer
बिजली के सामानों के लिए

इस पोस्ट में आपको HTET PGT Commerce Question Paper Pdf Htet Pgt Hindi Question Paper 2017 HTET (PGT) Post Graduate Teacher (Level-3) Commerce Exam एचटीईटी पीजीटी Commerce क्वेश्चन आंसर Practice Questions For HTET PGT Exam से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है.इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *