Solved Paperविज्ञान

जैव प्रक्रम और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

जैव प्रक्रम और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

जैव प्रक्रम और पोषण से संबंधित हमें जीव विज्ञान के अंतर्गत पढ़ाया जाता है. और इससे संबंधित हमें दसवीं कक्षा से ही बताया जाता है जो विद्यार्थी जैव प्रक्रम एवं पोषण से संबंधित जानकारी ढूंढ रहा है उसके लिए इस पोस्ट में जैव प्रक्रम और पोषण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले विज्ञान की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं. . तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद करें अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

1.जैव प्रक्रम किसे कहते हैं. ?
उत्तर. यह सभी प्रक्रम जो सम्मिलित रूप से अनुरक्षक का कार्य करते हैं. . उन्हें जैव प्रक्रम कहते हैं.
2. एंजाइम किसे कहते हैं. ?
उत्तर. वे जैव उत्प्रेरक जिनका उपयोग जटिल पदार्थों को सरल पदार्थों में खंडित करने के लिए जीव उपयोग करते हैं. . उन्हें एंजाइम कहते हैं.
3.पोषण किसे कहते हैं. ?
उत्तर. जैविक क्रियाओं का समायोजन जिनके द्वारा प्राणी अपनी क्रियाशीलता को बनाए रखने के लिए तथा अंगों की वृद्धि एवं उनके पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक पदार्थों को ग्रहण कर उनका उपयोग करता है पोषण कहलाता है
4.प्राणी संभोजी जीव किसे कहते हैं. ?
उत्तर.वे जीव जिनमें पाचन तंत्र पाया जाता है तथा जो भोज्य पदार्थ को अंतर्गत कर के भोजन करते हैं. . तथा जो भोज्य का अवशोषण करके अप्च्यित भोजन को उत्सर्जित कर देते हैं. . प्राणी संभाजी चलाते हैं.
5.शाकाहारी किसे कहते हैं. ?
उत्तर.वह जीव जो पौधे या पौधों के उत्पादों को भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं. शाकाहारी कहलाते हैं.

6.मसाहारी किसे कहते हैं. ?
उत्तर. वह जीव जो अपना भोजन दूसरे जीवों के मांस से ग्रहण करते हैं. . उन्हें मांसाहारी कहते हैं.
7. सर्वाहारी किसे कहते हैं. ?
उत्तर. वह जीव जो पौधों तथा जंतुओं दोनों को भोजन के रूप में इस्तेमाल करते हैं. . उन्हें सर्वाहारी कहते हैं.
8. अंतर्ग्रहण किसे कहते हैं. ?
उत्तर. जीवो द्वारा शरीर में ठोस भोजन को अंदर ले जाना अंतर्ग्रहण कहलाता है
9. पाचन किसे कहते हैं. ?
उत्तर. वह क्रिया जिसके द्वारा भोज्य पदार्थों के बड़े जटिल तथा घुलनशील सूक्ष्म सरल एवं घुलनशील अनुओ में परिवर्तित हो जाते हैं. . पाचन कहलाते हैं.
10.बहिक्षेपन किसे कहते हैं. ?
उत्तर. अनपचे भोजन को शरीर से बाहर निकालने की प्रक्रिया को बहिक्षेपन कहते हैं.
11.प्रकाश संश्लेषण किसे कहते हैं. ?
उत्तर. सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति मे कार्बन डाइऑक्साइड और जल जैसे सरल यौगिकों के हरे पौधों द्वारा क्लोरोफिल की सहायता से जटिल कार्बनिक भोज्य पदार्थ के निर्माण की प्रक्रिया ही प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया कहलाती है
12.संतुलन प्रकाश तीव्रता बिंदु किसे कहते हैं. ?
उत्तर. छाया में प्रकाश संश्लेषण की दर कम हो जाती है उस समय श्वसन में निकली CO2 प्रकाश संश्लेषण में प्रयोग की गई CO2 के बराबर होती है इस अवस्था को जब पर्यावरण से CO2 का अवशोषण नहीं के बराबर होता है तो उसे संतुलन प्रकाश तीव्रता बिंदु कहते हैं.
13. क्लोरोफिल किसे कहते हैं. ?
उत्तर. यह पत्तियों में पाए जाने वाला हरा वर्णक है
14. श्वसन किसे कहते हैं. ?
उत्तर. जीवो में होने वाली वह जैव रासायनिक क्रिया जिसमें जटिल कार्बनिक भोज्य पदार्थों का ऑक्सीकरण होता है जिसके फलस्वरुप CO2 तथा जल बनते हैं. . और ऊर्जा मुक्त होती है
15.आक्सी श्वसन किसे कहते हैं. ?
उत्तर. ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाला श्वसन आक्सी श्वसन कहलाता है
16. अनाक्सी श्वसन किसे कहते हैं. ?
उत्तर. ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होने वाला श्वसन अनाक्सी श्वसन कहलाता है
17. ऑक्सीजीव किसे कहते हैं. ?
उत्तर. आक्सी श्वसन करने वाले जीवों को ऑक्सीजीव कहते हैं.
18.श्वसन पदार्थ किसे कहते हैं. ?
उत्तर.श्वसन क्रिया में ऑक्सीकृत या अपघटित होने वाले पदार्थ को शोषण पदार्थ कहते हैं.
19.ग्लाइकोलिसिस किसे कहते हैं. ?
उत्तर.ग्लाइकोलिसिस कोशिका द्रव्य में होने वाली वह क्रिया है जिसमें ग्लूकोज का एक अणु अपघटित होकर अनु पाइरुविक आम्ल बनाता है
20.ATP क्या है?
उत्तर.ATPअर्थार्थ एडिनोसिन ट्राइफास्फेटएक विशिष्ट योगिक है जो सभी सजीव कोशिका में ऊर्जा का वाहक एंव संग्राहक है.

21.स्टोमेटा किसे कहते हैं. ?
उत्तर.पत्तियों कि सतह वायु एवं जल वाष्प के आदान-प्रदान के लिए विशेष प्रकार अति सूक्ष्म छित्र पाए जाते हैं. . जिन्हें स्टोमेटा कहते हैं.
22.विसरण किसे कहते हैं. ?
उत्तर. पदार्थ के अणुओं का अधिक सांद्रता वाले स्थान से कम सांद्रता वाले स्थान की ओर गमन विसरण कहलाता है
23.ट्रेकिओल्स किसे कहते हैं. ?
उत्तर. कीटो में पाई जाने वाली ट्रेकिया की सूक्ष्म शाखाओं को ट्रेकिओल्स कहते हैं.
25.ब्रोकिओल्स किसे कहते हैं. ?
उत्तर.स्तनियो के फेफड़ों में पाई जाने वाली ब्रोक्स की सूक्ष्म शाखाओं को ब्रोकिओल्स कहते हैं.
26.श्वासोंच्छवास किसे कहते हैं. ?
उत्तर. वह सरल यांत्रिक प्रक्रम है जिसके अंतर्गत वायु वातावरण से श्वसन अंगों में प्रवेश करती है तथा श्वसन के पश्चात वायु श्वसन अंगों से बाहर आकर वातावरण में पुनः वापस चली जाती है
27.निश्वसन किसे कहते हैं. ?
उत्तर.वायुमंडलीय वायु का फेफड़ों में भरने की क्रिया को निश्वसन कहते हैं.
28.वाष्पोउत्सर्जन किसे कहते हैं. ?
उत्तर.पेड़ पौधों के पत्तों के माध्यम में से अतिरिक्त पानी का वाष्पन वाष्पउत्सर्जन कहलाता है
29.जाइलम किसे कहते हैं. ?
उत्तर. जो पौधे पादपीय उत्तक मिट्टी से पानी और खनिजों को पत्तों तक पहुंचाता है उसे जाइलम कहते हैं.
30.फ्लोएम किसे कहते हैं. ?
उत्तर.जो पादपीय उत्तक पत्तों से बने भोजन को पौधे के अन्य भागों तक पहुंचाता है उसे फ्लोएम कहते हैं.

31.स्थानांतरण किसे कहते हैं. ?
उत्तर.पत्तों से योजक का किसी पौधे के अन्य भागों में पहुंचना स्थानांतरण कहलाता है
32.धमनी किसे कहते हैं. ?
उत्तर.वे नलिया जो हृदय से ऑक्सीकृत रक्त को शरीर के विभिन्न भागों तक पहुंचाती है उन्हें धनिया कहते हैं.
33. शिराये किसे कहते हैं. ?
उत्तर.वे नलिया जो शरीर के विभिन्न भागों से अशुद्ध रक्त को हृदय तक पहुंचाती है उन्हें शिराये कहते हैं.
34.हीमोग्लोबिन किसे कहते हैं. ?
उत्तर. रक्त में ऑक्सीजन का सवहन करने के लिए कोशिकाद्रव्य में लाल रंग का आयरन योगिक हिमोग्लोबिन कहलाता है
35.थक्का किसे कहते हैं. ?
उत्तर. शरीर में रक्त के जमने को थक्का कहते हैं.

36.एंटीबॉडीज किसे कहते हैं. ?
उत्तर. शरीर में जीवाणुओं या रोंगाणुओ के द्वारा उत्पन्न किए गए विषैले पदार्थों को निष्क्रिय करने वालों को एंटीबॉडीज कहते है
37.डायलिसिस किसे कहते हैं. ?
उत्तर. शरीर के कृत्रिम ढंग से यूरिया आदि अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने की पद्धति को डायलिसिस कहते हैं.
38.प्रसारण नियमन किसे कहते हैं. . ?
उत्तर. शरीर में पानी की उचित मात्रा को बनाए रखने को प्रसारण नियम कहते हैं.
39. लसिका किसे कहते हैं. ?
उत्तर. यह पीले रंग का द्रव्य होता है जिसमें सफेद कणिकाएं ग्लूकोज खनिज लवण ऑक्सीजन आदि होते हैं.
40. उत्सर्जन किसे कहते हैं. ?
उत्तर. शरीर में उपापचइ क्रियाओं के कारण उत्पन्न हानिकारक अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने की क्रिया को उत्सर्जन कहते हैं. .

इस पोस्ट में आपको जैव प्रक्रम in english जैव प्रक्रम हिन्दी मे for 10th जैव प्रक्रम notes जय प्रक्रम क्या है jaiv prakram poshan विषमपोषी पोषण जीव विज्ञान कक्षा 10 जैव नोट्स प्रक्रियाओं स्वपोषी पोषण जैव प्रक्रम क्या है?,पोषण किसे कहते हैंjaiv prakram kitne prakar ke hote hain, jaiv prakram ka question answer, jaiv prakram notes jaiv prakram kise kahate hain से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

2 Comments

  1. शिराये किसे कहते है।
    वहन किसे कहते है ।
    छोटी आंत मे कौन सा एंजाइम पाये जाते है।

    1. वे नलिया जो शरीर के विभिन्न भागों से अशुद्ध रक्त को हृदय तक पहुंचाती है उन्हें शिराये कहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *