विज्ञान

आयोडीन युक्त नमक के उपयोग की सलाह क्यों दी जाती है

आयोडीन युक्त नमक के उपयोग की सलाह क्यों दी जाती है

आयोडीन युक्त नमक के उपयोग की सलाह इसलिए दी जाती है.क्योंकि शरीर में कार्बोहाइड्रेट ,वसा तथा प्रोटीन के अपचन को थाइरॉइड नियंत्रित करती है | यह ग्रंथि थाइरॉक्सिन नामक हॉर्मोन स्त्रावित करती है. इस ग्रंथि के लिए आयोडीन की आवश्कता होती है .आयोडीन की कमी से घेंघा रोग हो जाता है |

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

1. रक्तचाप मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं ?
उत्तर. स्फिग्मोमैनोमीटर
2. रक्त का थक्का बनने तथा जमने में कौन सा विटामिन सहायक होता है ?
उत्तर. फाइब्रोनोजीन
3. ब्रोंकाइटिस, कुकर खांसी तथा दमा से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
उत्तर. फेफडे
4. प्रकाश संश्लेषण क्रिया के दौरान प्रकाश ऊर्जा किस ऊर्जा मे रुपांतरित होती है?
उत्तर. रासायनिक उर्जा में
5. रक्त समूह की खोज कब और किसने की ?
उत्तर. लैंडस्टीनर ने सन् 1902 ई. में
6. रीर के ताप को कौन सी ग्रंथि नियंत्रित करती है ?
उत्तर. हाइपोथेलेमस ग्रंथि
7. एथलीट फुट नामक रोग किसकी कमी के कारण होता है ?
उत्तर. टेनिया पेडीस नामक कवक (फंग्स) के कारण
8. DPT का टीका किस रोग से बचाव के लिए लगाया जाता है ?
उत्तर. डिप्थीरिया, टिटनेस तथा काली खांसी
9. रक्त के शुद्धिकरण का कार्य कौन करता है ?
उत्तर. फेफड़े
10. पेंसिलीन की खोज किसने की थी ?
उत्तर. एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने

11. नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया कहां पर पाया जाता है ?
उत्तर. शिंबी पौधे की जड़ में
12. मनुष्य में लिंग निर्धारण किस पर निर्भर होता है?
उत्तर. पुरुष के क्रोमोसोम पर
13. मलेरिया रोग से प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
उत्तर. आर.बी.सी. (RBC)तथा तिल्ली
14. जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था ?
उत्तर. लैमार्क एवं ट्रेविरेनस ने
15. विटामिन C किन खाद्य पदार्थों से प्राप्त होता है ?
उत्तर. आंवला, निंबू ,संतरा
16. शरीर में भोजन का पाचन कहां से आरंभ होता है ?
उत्तर. मुंह से
17. रिकेट्स नामक बीमारी किस विटामिन की कमी से होती है ?
उत्तर. विटामिन D की कमी से
18. इंसुलिन की खोज कब और किसने की ?
उत्तर. वैटिंग एवं वेस्ट ने सन 1921 ईस्वी में
19. टेटनस, कोढ, रैबीज, मिर्गी, पोलियो से प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
उत्तर. तंत्रिका तंत्र
20. विषाणु (Virus)के द्वारा उत्पन्न होने वाले रोग कौन कौन से हैं ?
उत्तर. ट्रेकोमा, पोलियो, चेचक, खसरा और इंफ्लुएंजा

21. प्रकाश संश्लेषण की दर सबसे अधिक किस प्रकाश में होती है?
उत्तर. लाल प्रकाश
22. बी.सी.जी. (BCG) का टीका किस रोग से बचाव के लिए लगाया जाता है ?
उत्तर. TB रोग से
23. इंसुलिन का स्त्रावण कहां पर होता है ?
उत्तर. लैंगर हैंस की दीपिका के बी-कोशिका के द्वारा
24. लार में मुख्य रूप से पाए जाने वाला एंजाइम कौन सा है ?
उत्तर. टायलिन
25. टिबिया नामक हड्डी कहां पर पाई जाती है ?
उत्तर. पैर में
26. टाइफाइड, हेजा तथा पेचीस रोग से प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
उत्तर. आँत
27. बच्चों में कवशियोकर तथा मरासमस की बीमारी किस विटामिन की कमी के कारण होती है ?
उत्तर. प्रोटीन की कमी के कारण
28. लोहे की कमी से होने वाला रोग कौन सा है
?उत्तर. एनीमिया (अरक्तता)
29. विश्व का सबसे बड़ा फुल कौन सा है ?
उत्तर. रैफलेसिया
30. वनस्पति विज्ञान का जनक किसे माना जाता है?
उत्तर. थियोफ्रेस्टस को

31. शुद्ध जल का PH मान कितना होता है ?
उत्तर. 7.0
32. विटामिन B12 का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर. साइनोकोबाल्मिन
33. थायराइड ग्रंथि कहां पर पाई जाती है ?
उत्तर. गले में
34. वसा को पचाने में कौन सहायक होता है ?
उत्तर. लाईपेज
35. रक्त में हीमोग्लोबिन बनाने में कौन साहायता करता है ?
उत्तर. लोहा
36. रक्त का लाल रंग किस कारण होता है ?
उत्तर. हिमोग्लोबिन के कारण
37. मिट्टी के बिना पौधे की वृद्धि की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
उत्तर. हाइड्रोपोनिक्स
38. कौन से विटामिन वसा में घुलनशील हैं ?
उत्तर. A, D, E तथा K
39. लार का पी.एच.(PH) मान कितना होता है ?
उत्तर. 6.5 अम्लीय
40. केंद्रक की खोज किसने की थी ?
उत्तर. रॉबर्ट ब्राउन ने

इस पोस्ट में आपको आयोडीन के कार्य आयोडीन नमक के नुकसान आयोडीन युक्त नमक क्या होता है आयोडीन परिभाषा आयोडीन क्या होता है आयोडीन के उत्पादक देश आपको आयोडीन की क्यों जरूरत है? आयोडीन युक्त नमक के विषय में जानकारी दी गई है नमक में आयोडीन क्यों मिलाया जाता है आयोडीन युक्त नमक के उपयोग की सलाह क्यों दी जाती है? से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह प्रश्न फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *