Directions : Read the following passage and answer the questions that follow.
The Kingfisher is a bird that gets its name because it truly is a king among the fish catching birds. In catching fish it sits on a limb of a tree that hangs over a stream, looking into the water beneath. Then, as it sights a fish, it drops like a stone into the water. Seconds later it pops up with the fish in its bill. In addition to fish, it eats worms, crabs and shellfish. It is found mostly near the freshwater streams of Europe and North America. The Kingfisher’s cry is shrill and piercing. The North American Kingfisher, called the belted Kingfisher, because of a belt of blue feathers across its white breast, is larger than that of the European variety. The European Kingfisher is a beautiful bird. Its feathers are bright blue, orange, deep red, pink and green.
Find out the word from the text which means ‘branch’.
(A) bill
(B) limb
(C) shrill
(D) pops up
The opposite of polluted’ is
(A) fresh
(B) belted
(C) piercing
(D) bright
Answer
fresh
Directions (53): In the following question, out of four alternatives, choose one which can be substituted for the given words/sentence.
One who makes on official examination of accounts.
(A) auditor
(B) accountant
(C) clerk
(D) official
Choose the appropriate preposition for the given sentence: The dog may bite you if you try to take …..the bone it is chewing.
(A) on
(B) away
(C) off
(D) over
Choose the one option which best expresses the meaning of the given word. PAUCITY
(A) sincerity
(B) shortfall
(C) publicity
(D) downfall
Answer
shortfall
निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
प्रगतिवाद पूँजीवाद का प्रमुख शत्रु है। वह शोषित वर्ग के लोगों को समाज की जाग्रत शक्तियाँ मानकर उनकी सहायता के लिए समाज को सचेत करता है। वह दलित वर्ग पर होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध आवाज बुलंद करता है। मनुष्य की वर्तमान दुर्दशा के लिए वह अतीत को दोषी ठहराता है, क्योंकि वर्तमान अतीत का ही प्रतिफलन है। अतीत का इतिहास मुख्यतः पूँजीवादी सभ्यता का इतिहास है। साम्राज्यवादियों तथा पूँजीवादियों के उत्पीड़न से मनुष्य की जो दुर्गति और दुर्दशा हुई है, वह अत्यंत दर्दनाक है। आर्थिक साधन और जीवन-सुविधाओं से हीन मानव की यह दुर्दशा किसी भी संवेदनशील व्यक्ति से नहीं देखी जा सकती।
प्रगतिवाद किस वर्ग पर होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध आवाज बुलंद करता है?
(A) उच्च वर्ग
(B) दलित वर्ग
(C) प्रयोगवाद
(D) निम्न वर्ग
‘अतीत’ का विलोम है
(A) वर्तमान
(B) नवीनतम
(C) आधुनिक
(D) पुराना
प्रगतिवाद मनुष्य की वर्तमान दशा के लिए दोषी ठहराता है
(A) परंपरा को
(B) पूँजीवाद को
(C) अतीत को
(D) साम्राज्यवाद को
प्रगतिवाद का प्रमुख शत्रु है
(A) दलितवाद
(B) स्त्रीवाद
(C) राजनीति
(D) पूँजीवाद
साम्राज्यवादियों तथा पूँजीपतियों के उत्पीड़न से किसकी दुर्गति हुई है?
(A) व्यापार की
(B) मनुष्य की
(C) राजनीति की
(D) धर्म की
Answer
मनुष्य की
निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
किसी ने ठीक ही कहा है कि समय धन के समान है। अत: हमें सावधानी और सतर्कता से अपने धन का हिसाब रखना चाहिए, पर साथ-ही-साथ समय के हिसाब में भी थोड़ा ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। इसके पीछे कारण यह है कि धन आता-जाता रहता है, किन्तु बीता हुआ समय फिर कभी वापस नहीं आता है। समय को व्यवस्थित करना जिसने सीख लिया, उसने जीवन जीने की कला सीख ली। सुख और समृद्धि के भंडार की कुंजी प्राप्त कर ली। समय-विभाजन के अनुसार, काम करने पर हम महसूस करेंगे कि हमारे जीवन की व्यस्तता के बीच भी कितना सुकून और आराम है। सभी काम सुचारु रूप से निश्चित समय पर अपने-आप होते जाते हैं। जहाँ एक ओर योगा के लिए समय निकल आता है, वहीं आध्यात्मिक मनन-चिंतन के लिए और पठन-पाठन के लिए भी आपको कुछ क्षण मिल जाते हैं। यही नहीं, अपने व्यवसाय में भी हम पहले से कहीं अधिक कुशल और सक्षम बन जाते हैं। सारी झंझटें और परेशानियां न जाने कहाँ काफूर हो जाती हैं।
समय की तुलना किससे की गई है?
(A) पेड़-पौधों से
(B) काम से
(C) धन से
(D) रूप-रंग से
ज्यादा सावधानी से किसका हिसाब रखना चाहिए?
(A) धन-दौलत का
(B) घर-परिवार का
(C) पति या पत्नी का
(D) समय का
समय को व्यवस्थित करने से क्या लाभ होगा?
(A) सिर्फ जीने की कला आ जाएगी।
(B) सिर्फ सुख-समृद्धि मिलेगी।
(C) सिर्फ सारी परेशानी दूर हो जाएंगी।
(D) उपर्युक्त सभी।
जीवन की व्यस्तता के बीच कब सुकून और आराम मिलता है?
(A) सारे कार्य पूर्ण होने पर
(B) समय-विभाजन के अनुसार काम करने पर
(C) समय बर्बाद करने पर
(D) मन मुताबिक काम करने पर
Answer
समय-विभाजन के अनुसार काम करने पर
गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या हो सकता है?
(A) समय और सफलता
(B) समय-सारणी
(C) समय का सदुपयोग
(D) समय और लहरें
“चोर-चोर मौसेरे भाई” लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) सब चोर समान होते हैं
(B) एक पेशे वाले आपस में नाता जोड़ लेते
(C) चोरों की माताओं के स्वभाव एक से होते हैं
(D) चोरों की रिश्तेदारी का भरोसा है
Answer
एक पेशे वाले आपस में नाता जोड़ लेते
“मृत्यु जीवन का शाश्वत सत्य है”, में शाश्वत का सही समानार्थी शब्द होगा
(A) एकमात्र
(B) अंतिम
(C) चिरन्तन
(D) दु:खद
अंग्रेजी एवं भौतिक विज्ञान पढ़ाने वाले अध्यापकों की कुल संख्या तथा गणित एवं जीवविज्ञान पढ़ाने वाले अध्यापकों की कुल संख्या के मध्य क्या अंतर है?
(A) 352
(B) 342
(C) 643
(D) 653
गणित पढ़ाने वाले अध्यापकों की संख्या तथा हिन्दी पढ़ाने वाले अध्यापकों की संख्या के मध्य संगत अनुपात क्या है?
(A) 13:7
(B) 14:5
(C) 7:26
(D) 13 : 8
यदि गणित के अध्यापकों की संख्या 50% बढ़ा दी जाए एवं हिन्दी के अध्यापकों की संख्या 25% कम कर दी जाए तो गणित एवं हिन्दी पढ़ाने वाले अध्यापकों की कुल संख्या क्या होगी?
(A) 390
(B) 405
(C) 379
(D) 459
केन्द्र सरकार ने वायु गुणवत्ता सुधारने की दिशा में काम करने के लिए कितने राज्यों को ₹ 2200 करोड़ की पहली किस्त जारी की?
(A) 6
(B) 15
(C) 22
(D) 26
केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मन्त्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने पर्यटन मन्त्रालय की कौन-सी योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से केरल के गुरुवायुर के विकास परियोजना के तहत बनाए गए पर्यटक सुविधा केन्द्र ‘सुविधा’ का शुभारम्भ किया?
(A) सम्पदा योजना
(B) प्रसाद योजना
(C) हेरिटेज योजना
(D) हृदय योजना
निम्नलिखित कथनों में से सही कथन का चयन कीजिए
(A) एयरटेल पेमेण्ट्स बैंक ने भारती एक्सा जनरल इन्श्योरेन्स के साथ समझौते की घोषणा की।
(B) एयरटेल और भारती एक्सा ने मिलकर एक विस्तृत कर बीमा पॉलिसी शुरू की है।
(C) बीमा के तहत कार मालिकों के लिए स्मार्ट ड्राइव प्राइवेट कार बीमा पॉलिसी ऑफर की जाएगी।
(D) उपरोक्त सभी सत्य हैं।
Answer
उपरोक्त सभी सत्य हैं।
“निपात’ में उपसर्ग है
(A) निः
(B) निस
(C) निर्
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ऊष्म व्यंजन का नहीं है?
(A) श
(B) स
(C) र
(D) ह
निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) इस काम में देर होना स्वाभाविक था
(B) जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती है
(C) राम और लक्ष्मण के जन्म अयोध्या में हुए थे
(D) तुमसे कोई काम नहीं हो सकता
Answer
राम और लक्ष्मण के जन्म अयोध्या में हुए थे
यदि भौतिक विज्ञान पढ़ाने वाले – भाग अध्यापक महिलाएं हैं, तो भौतिक विज्ञान पढ़ाने वाले पुरुष अध्यापकों की संख्या रसायन विज्ञान पढ़ाने वाले अध्यापकों की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत हैं?
(A) 57%
(C) 63%
(B) 42%
(D) 59%
रसायन विज्ञान, अंग्रेजी एवं जीवविज्ञान पढ़ाने वाले अध्यापकों की कुल संख्या क्या हैं?
(A) 1226
(B) 1116
(C) 1176
(D) 998
इस पोस्ट में आपको pet exam sample papers pdf in hindi pet exam question paper 2019 upsssc pet model paper 2021 pdf download upsssc pet exam paper in hindi pdf upsssc pet exam model paper upsssc pet paper pdf in hindi यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा नमूना पेपर यूपी पीईटी मॉडल पेपर UPSSSC PET Mock Test 2021 UPSSSC PET Previous Paper यूपी पीईटी साल्व्ड पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.