Solved Paper

UP TGT Physical Education Solved Paper In Hindi

फीफा (फेडरेशन ऑफ द इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) पेरिस में
(B) जेनेवा में
(C) वाशिंगटन डी.सी. में
(D) सिडनी में
Answer
पेरिस में
“इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइंस” स्थित है
(A) पुणे में
(B) लखनऊ में
(C) हैदराबाद में
(D) बंगलौर में
Answer
पुणे में
लैसर बीम का उपयोग होता है
(A) कैंसर चिकित्सा में
(B) हृदय की चिकित्सा में
(C) आंख की चिकित्सा में
(D) गुर्दे की चिकित्सा में
Answer
आंख की चिकित्सा में
कोलेस्ट्रॉल है एक
(A) कीटनाशी
(B) विटामिन
(C) स्टेरॉयड
(D) एन्जाइम
Answer
स्टेरॉयड
एक मनुष्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे रक्ताधान की आवश्यकता होती है, किन्तु उसके रक्त समूह का परीक्षण करने का समय नहीं हैनिम्नलिखित में से कौन-सा रक्त समूह उसे दिया जा सकता है?
(A) 0+
(B) 0
(C) AB
(D) AB
Answer
0
मानव शरीर में विटामिन संचित रहता है
(A) यकृत में
(B) अमाशय में
(C) तिल्ली में
(D) उदर में
Answer
यकृत में
विटामिन-डी के सृजन में निम्न में से कौन पाया जाता है?
(A) रेटिनॉल
(B) फोलिक अम्ल
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) कैल्सिफेरॉल
Answer
कैल्सिफेरॉल
निम्न में से कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नहीं होता है?
(A) प्लेग
(B) पीत ज्वर
(C) मलेरिया
(D) डेंगू
Answer
प्लेग
जीव अन्तःक्षेपक होता है
(A) एस.आई.वी. प्रतिरक्षण सिरिन्ज
(B) जैव प्लास्टिक अन्तःक्षेपक
(C) वेदनारहित सुई अन्तःक्षेपक
(D) वेदनारहित सुई विहीन अन्त:क्षेपक
Answer
वेदनारहित सुई विहीन अन्त:क्षेपक
किस ओलम्पिक में सबसे पहले ओलम्पिक मशाल जलाई गई?
(A) 1908, लंदन ओलम्पिक
(B) 1928, एम्सटर्डम ओलम्पिक
(C) 1932, लॉस ऐजिल्स ओलम्पिक
(D) 1960, रोम ओलम्पिक
Answer
1928, एम्सटर्डम ओलम्पिक
कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
(A) ग्रीन पार्क स्टेडियम-कानपुर (भारत)
(B) मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम-नैपियर (न्यूजीलैंड)
(C) गद्दाफी स्टेडियम-कराची (पाकिस्तान)
(D) लार्ड्स क्रिकेट स्टेडियम-डरबन (द. अफ्रीका)
Answer
ग्रीन पार्क स्टेडियम-कानपुर (भारत)
मलेरिया तथा डेंगू में निम्नलिखित में से क्या उभयनिष्ठ नहीं है?
(A) ज्वर
(B) मच्छर की काट
(C) मानव प्रजाति
(D) मच्छर प्रजाति
Answer
मच्छर प्रजाति
थायमीन है
(A) विटामिन C
(B) विटामिन B,
(C) विटामिन B
(D) विटामिन B,
Answer
विटामिन B,
गोलकृमि (निमटोड) से होने वाला रोग
(A) फाइलेरिया
(B) फ्लुओरोसिस
(C) इन्सेफ्लाइटिस
(D) कुष्ठ
Answer
फाइलेरिया
मनुष्य के अंगों में से, हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है
(A) आंत
(B) हृदय
(C) मस्तिष्क
(D) फेफड़ा
Answer
मस्तिष्क
जब रक्त में ऑक्सीजन की सान्द्रता में कमी आती है, तो श्वास की गति
(A) कम हो जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) परिवर्तित नहीं होती
(D) पहले घटती है फिर बढ़ती है
Answer
बढ़ जाती है
असुरक्षित पेयजल एवं बुरी सफाई द्वारा विकासशील देशों में उत्पन्न तीन संचरणीय रोग हैं
(A) तीव्र प्रवाहिका, कैन्सर तथा गाउट
(B) मलेरिया, तीव्र प्रवाहिका तथा सिस्टोसोमियासिस
(C) आन्कोसर्कता, ल्यूकीमिया तथा ऑर्थराइटिस
(D) कमेटिज्म, मलेरिया तथा एड्स
Answer
मलेरिया, तीव्र प्रवाहिका तथा सिस्टोसोमियासिस
निम्नलिखित में से कौन पोटैशियम अल्पता से सम्बद्ध है?
(A) गुर्दा क्षति तथा पेशीय लकवा
(B) निम्न रक्तचाप
(C) रक्ताल्पता
(D) जोड़ों का दर्द तथा धूमिल दृष्टि
Answer
गुर्दा क्षति तथा पेशीय लकवा
जिस विटामिन में कोबाल्ट होता है, वह है
(A) b.
(B) b,
(C) bp
(D) be
Answer
be
वर्ष 2022 का फुटबॉल वर्ल्ड कप कहाँ आयोजित किया जायेगा?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) द. कोरिया
(D) कतर
Answer
कतर
भारत ने किस वर्ष हॉकी का एकमात्र वर्ल्ड कप जीता है?
(A) 1971 ई. में
(B) 1975 ई. में
(C) 1982 ई. में
(D) 1994 ई. में
Answer
1975 ई. में

इस पोस्ट में आपको UP TGT Physical Education Model Paper UP Tgt Physical Education Question Paper up tgt physical education previous papers up tgt physical education practice set tgt physical education solved paper in hindi pdf Up TGT physical Education Notes in Hindi pdf TGT शारीरिक शिक्षा हिंदी पीडीएफ में पेपर हल शारीरिक शिक्षा के TGT पेपर उत्तर प्रदेश टीजीटी फिजिकल एजुकेशन पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *