Solved Paper

UP TGT Physical Education Solved Paper In Hindi

निम्न में से कौन-सा आसन अधोमुख स्थिति (प्रो-लाइन) में किया जाता है?
(A) उदर आसन
(B) शलभ आसन
(C) सर्वांग आसन
(D) शवासन
Answer
शलभ आसन
निम्नलिखित में से एक अच्छे नेता के गुण कौन-से नहीं है?
(A) वह ज्ञानवर्धक होना चाहिए
(B) उसका अच्छा व्यक्तित्व होना चाहिए
(C) वह एक अच्छा व्यवस्थापक तथा प्रबन्ध कर्ता होना चाहिए
(D) वह एक अनन्य शासक होना चाहिए
Answer
वह एक अनन्य शासक होना चाहिए
योग आसनों द्वारा निम्नलिखित शारीरिक स्वास्थ्य का कौन-सा घटक अच्छा विकसित होता है?
(A) शक्ति
(B) सहनशीलता
(C) लचीलापन
(D) गति
Answer
लचीलापन
“ड्रिब्लिंग’ शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?
(A) शतरंज
(B) क्रिकेट
(C) टेनिस
(D) बॉस्केटबॉल
Answer
बॉस्केटबॉल
फुटबॉल से संबंधित शब्द है
(A) बेस
(B) नॉक
(C) ऑक्शन
(D) फ्री किक
Answer
फ्री किक
एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य रक्त-चाप कितना होता है?
(A) 100/50
(B) 120/80
(C) 150/100
(D) 80/100
Answer
120/80
ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?
(A) गुर्दा
(B) faccît (Spleen)
(C) हृदय
(D) यकृत
Answer
faccît (Spleen)
वातोत्पाद (हिस्टीरिया) रोग सामान्यतः किस वर्ग में होता है?
(A) विवाहित महिलाएं
(B) बूढ़ी महिलाएं
(C) जवान महिलाएं
(D) जवान पुरुष, महिलाएं
Answer
जवान महिलाएं
पोलियो के टीके की खोज किसने की?
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) जॉन साल्क
(C) राबर्ट कोन
(D) एडवर्ड जेनर
Answer
जॉन साल्क
मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से जमता है?
(A) विटामिन के
(B) विटामिन डी
(C) विटामिन ई
(D) विटामिन सी
Answer
विटामिन के
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?
(A) पैंक्रियास
(B) बड़ी आंत
(C) छोटी आंत
(D) अमाशय
Answer
छोटी आंत
चीन का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) रग्बी
(D) टेबिल टेनिस
Answer
टेबिल टेनिस
गोल्फ में खिलाड़ियों की संख्या होती है
(A) 10
(B) 12
(C) 6
(D) कई व्यक्ति एक साथ खेलते हैं
Answer
कई व्यक्ति एक साथ खेलते हैं
किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां, थकान का अनुभव करने लगती हैं?
(A) लैक्टिक एसिड
(B) पिरूविड एसिड
(C) बेंजोइक एसिड
(D) यूरिक एसिड
Answer
लैक्टिक एसिड
साधारण मानव में गण सत्र होते हैं
(A) 36
(B) 46
(C) 56
(D) 26
Answer
46
ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है
(A) ई.ई.जी.
(B) ई.ई.सी.
(C) ई.एम.जी.
(D) ई.के.जी.
Answer
ई.ई.जी.
भारत में दूसरी बार एशियाई खेल कौन-से वर्ष कराए गए थे?
(A) 1951 ई.
(B) 1976 ई.
(C) 1982 ई.
(D) 2010 ई.
Answer
1982 ई.
सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य हैं
(A) ऑक्सीजन ढोना
(B) कार्बन डाइ-ऑक्साइड ढोना
(C) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
विटामिन D का स्रोत है
(A) नींबू
(B) सूर्य की किरणें
(C) संतरा
(D) काजू
Answer
सूर्य की किरणें
एड्स का कारण है
(A) बैक्टीरिया
(B) फफूंदी
(C) वायरस
(D) अमीबा
Answer
वायरस
इन्सुलिन एक प्रकार का
(A) हॉर्मोन है
(B) एन्जाइम है
(C) विटामिन है
(D) नमक है
Answer
हॉर्मोन है
खेल शरीर के लिए आवश्यक है क्योंकि
(A) इससे शरीर का विकास होता है।
(B) इससे मानसिक शन्ति प्राप्त होती है।
(C) इससे सहनशक्ति बढ़ती है।
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
नायडू ट्राफी का संबंध है
(A) शतरंज से
(B) क्रिकेट से
(C) बैडमिन्टन से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
शतरंज से
भारत की तरफ से एक दिवसीय क्रिकेट में किसने सबसे अधिक शतक लगाए हैं?
(A) विराट कोहली
(B) सचिन तेंडुलकर
(C) महेन्द्र सिंह धोनी
(D) विरेन्द्र सहवाग
Answer
सचिन तेंडुलकर
किसके नेतृत्व में भारत ने वर्ल्ड कप 2011 का विश्व कप जीता था?
(A) विराट कोहली
(B) सौरभ गांगुली
(C) महेन्द्र सिंह धोनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
महेन्द्र सिंह धोनी
डी.एन.ए. में उपलब्ध कौन-सा यौगिक एमीनो अम्ल नहीं बनाता?
(A) एडीनीन
(B) टायरोसीन
(C) गुआनीन
(D) सिस्टोसिन
Answer
टायरोसीन

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *