Mock Test

UP TGT Physical Education Previous Year Paper in Hindi

UP TGT Physical Education Previous Year Paper in Hindi

यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा पिछला वर्ष पेपर –  जो भी उम्मीदवार UP TGT Physical Education की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार UP TGT Physical Education की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम UP TGT Physical Education Previous Paper दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर UP TGT Physical Education के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

ओलम्पिक मशाल सर्वप्रथम जलाया गया था
(A) 1928 में
(B) 1929 में
(C) 1826 में
(D) 1728 में

Answer
1928 में
किसी एथलीट द्वारा व्यवहृत उपस्करों में से किसकी लम्बाई मात्र 2.5 से.मी. ही होती है-
(A) शू
(B) ग्लोव
(C) स्पाइक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
रक्ताल्पता एवं रक्तगत अव्यवस्था का कारण होता है-
(A) थायमीन की कमी
(B) राइबोफ्लेविन की कमी
(C) विटामिन-D की कमी
(D) विटामिन-B,, की कमी

Answer
विटामिन-B,, की कमी
‘नेहरू कप’ जुड़ा हुआ है
(A) बास्केटबॉल से
(B) वॉलीबॉल से
(C) फुटबॉल से
(D) इनमें से किसी से नहीं

Answer
फुटबॉल से
‘पॉपिंग क्रीज’ जुड़ा हुआ है
(A) वॉलीबॉल से
(B) क्रिकेट से
(C) बास्केटबॉल से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
क्रिकेट से
“विज्जी ट्रॉफी’ जुड़ा हुआ है
(A) हॉकी से
(B) रोइंग से
(C) क्रिकेट से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
क्रिकेट से
निम्नलिखित में से किन देशों ने 1930 से आरंभ हुए वर्ल्ड कप सॉकर चैम्पियनशिप के खिताब चार-चार बार जीते हैं?
(A) अर्जेण्टाइना, ब्राजील
(B) उरूग्वे, पश्चिमी जर्मनी
(C) स्वीडन, इंग्लैण्ड
(D) इटली, जर्मनी

Answer
इटली, जर्मनी
पचे हुए वसा की ऊर्जा में प्रयुक्त होने लायक बनने में कितना समय लगता है?
(A) 3 घंटा
(B) 4 घंटा
(C) 5 घंटा
(D) 6 घंटा

Answer
6 घंटा
संतोष ट्रॉफी जुड़ा हुआ है
(A) फुटबॉल से
(B) अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप से
(C) राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप से
(D) इनमें से किसी से नहीं

Answer
फुटबॉल से
ध्यानचंद स्टेडियम स्थित है
(A) लखनऊ में
(B) नई दिल्ली में
(C) जयपुर में
(D) हैदराबाद में

Answer
लखनऊ में
ओलम्पिक प्रतीक में चक्रों की कुल संख्या है
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 4

Answer
5
शारीरिक शिक्षा का क्षेत्र है
(A) आत्मरक्षा खेल
(B) जिमनास्टिक
(C) योग
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
शारीरिक शिक्षा मूलतः एक
(A) मनोवैज्ञानिक प्रवृत्ति
(B) जीव विज्ञान संबंधी आवश्यकता
(C) दार्शनिक धारणा
(D) सामाजिक गुण

Answer
जीव विज्ञान संबंधी आवश्यकता
शरीर की टूटी-फूटी मांसपेशियों को ठीक करने के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है?
(A) विटामिन्स
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट्स
(D) खनिज

Answer
प्रोटीन
किसी खेल को ओलंपिक में सम्मिलित होने के लिए कम से कम कितने देशों में खेला जाना चाहिए?
(A) 20 देश
(B) 25 देश
(C) 30 देश
(D) 35 देश

Answer
25 देश
‘क्रास-वेबर टेस्ट’ का प्रयोग – की माप के लिए किया जाता है
(A) सहनशीलता
(B) हृदश्वसन दक्षता
(C) सापेक्षित पेशीय ताकत
(D) न्यूनतम पेशीय ताकत

Answer
न्यूनतम पेशीय ताकत
किस अंग में रक्त ऑक्सीजन रहित होता है?
(A) मांसपेशी
(B) नाणियों
(C) फेफड़ों
(D) दिल

Answer
दिल
एशियन खेल के जनक कौन थे?
(A) प्रो. गुरुदत्त सोढ़ी
(B) महाराजा यादवेंद्र सिंह
(C) राजकुमारी अमृत कौर
(D) श्रीमती इंदिरा गांधी

Answer
प्रो. गुरुदत्त सोढ़ी
भारत ने ओलंपिक खेलों की हॉकी स्पर्धा में पहली बार वर्ष से भाग लेना शुरू किया और इसमें स्वर्ण पदक जीता।
(A) 1924
(B) 1928
(C) 1932
(D) 1936

Answer
1928
ओलंपिक का ध्येय सन 1924 में आधिकारिक हो गया जो कुबर्टिन के मित्र ………ने बनाया था।
(A) पीटर रोजे
(B) जैपर्स जॉन
(C) जेक्स हेन
(D) हेनरी डिडन

Answer
हेनरी डिडन
“अभिप्रेरणा सामान्य क्रिया-कलापों का प्रभाव है, जो प्राणी के व्यवहार को इंगित और निर्देशित करता है।” यह परिभाषा दी
(A) जॉनसन
(B) गुड
(C) बर्नार्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जॉनसन
किसी वस्तु की गति के परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाली ऊर्जा कहलाती है
(A) ताप ऊर्जा
(B) गतिज (काइनेटिक) ऊर्जा
(C) स्थितिज (पोटेशियल) ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
गतिज (काइनेटिक) ऊर्जा

1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *