Mock Test

UP Polytechnic Online Practice Test in Hindi

46. फीनॉलफ्थैलीन का क्षारीय माध्यम में रंग होता है।

• गुलाबी
• पीला
• नीला
• रंगहीन
उत्तर. गुलाबी

47. दो सदिशों का परिणामी अधिकतम होगा जब उनके बीच का कोण हो?

• 0°
• 60°
• 90°
• 30°
उत्तर.

48. ऊर्जा का मात्रक है।

• जूल X सेकण्ड
• जूल / सेकण्ड
• किलोवाट
• किलोवाट-धण्टा
उत्तर. किलोवाट-धण्टा

49. निम्न में से कौन-सी अदिश राशि है?

• बल
• चाल
• विस्थापन
• आयतन
उत्तर. आयतन

50. नौसादर का रासायनिक नाम है।

• अमोनियम क्लोराइड
• अमोनियम फ्लुओराइड
• अमोनियम ब्रोमाइड
• अमोनियम आयोडाइड
उत्तर. अमोनियम क्लोराइड

51. यूरेनियम सदस्य है?

• ऐक्टीनाइड श्रेणी का
• संक्रमण श्रेणी का
• II आवर्त का
• VI आवर्त का
उत्तर. ऐक्टीनाइड श्रेणी का

52. 2 मिनट के लिए प्रतिरोधक तार को 12 वोल्ट के साथ जोड़ने पर 3.5 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होती है। तार में ऊर्जा होगी?

• 5041 जूल
• 5040 जूल
• 4050 जूल
• 4500 जूल
उत्तर. 5040 जूल

53. बल का आघूर्ण कहलाता है।

• बल आघूर्ण
• आवेश
• किया गया कार्य
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. किया गया कार्य

54. सैपोनिफिकेशन एक प्रक्रिया हैं।

• साबुन बनाने की
• डिटर्जेंट बनाने की
• जैम बनाने की
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. साबुन बनाने की

55. बल्ब में प्रयुक्त की जाने वाली गैस है।

• ऑक्सीजन
• कार्बन डाइऑक्साइड
• आर्गन
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. आर्गन

56. निम्न में से कौन-सा विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर आधारित है?

• डायनेमो
• विद्युत मोटर
• विभवमापी
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. डायनेमो

57. ‘ओम के नियम के अनुसार विभवान्तर तथा धारा में सही संबंध है।

• V ∝ I
• V ∝ I/Q
• V ∝ 1/I
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. V ∝ 1/I

58. कोण, जो कोई वस्तु हमारी आँख पर बनाती है, कहलाता है।

• समकोण
• दर्शन कोण
• क्रान्तिक कोण
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. दर्शन कोण

UP Polytechnic Sample Paper in Hindi Pdf
UP Polytechnic Solved Paper in Hindi Pdf
UP Polytechnic Previous Year Paper in Hindi Pdf

इस पोस्ट में आपको mock test polytechnic entrance exam यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी यूपी पॉलिटेक्निक मॉडल पेपर इन हिंदी 2020, पॉलिटेक्निक मॉडल क्वेश्चन पेपर डाउनलोड इन हिंदी UP Polytechnic Previous Year Papers UP Polytechnic online test series UPJEE Polytechnic Online Mock test up polytechnic question papers से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है.इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2 3 4

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

22 Comments

  1. aagr aap paise lekar roj aise hi test karwarte ho to please 9634917203 ye lo mera number mucjhe call karo mujhe aur test karne hai please contact me

  2. Sir polytechnic ka model pepar whatsap number 6393478408 par bhej do koe samasaya ho to contect number dail karo 9305598726

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *