Solved Paper

UBTER Group D Question Paper 2019 With Answer Key

41. गढ़वाल में किस रानी को ‘नाककटी रानी’ के नाम से जाना जाता है

(A) गुलेरिया रानी
(B) नेपालिया रानी
(C) गौरा रानी
(D) कर्णावती रानी

उत्तर. – (D)

42. उत्तराखण्ड में किस झील को “मायावी झील” के नाम से जानते हैं

(A) सातताल
(B) नैनीताल
(C) रूपकुण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (C)

43. प्रसिद्ध मायावती आश्रम किस जनपद में स्थित है –

(A) अल्मोड़ा में
(B) चम्पावत में
(C) पिथौरागढ़ में
(D) टिहरी गढ़वाल में

उत्तर. – (B)

44. प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह किस जनपद में स्थित है –

(A) अल्मोड़ा में
(B) बागेश्वर में
(C) चमोली में
(D) उत्तरकाशी में

उत्तर. – (A)

45. एक वैद्युत चालक में वैद्युत आवेश के प्रवाह की दर को ______ कहते हैं।

(A) वैद्युत आवेश
(B) वैद्युत धारा
(C) वैद्युत परिपथ
(D) वैद्युत सैल

उत्तर. – (B)

46. एक कमरे के फर्श का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसका आयतन 100 मी.3 तथा ऊँचाई 4 मीटर है?

(A) 400 मी.2
(B) 25 मी.2
(C) 40 मी.2
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (B)

47. एक व्यक्ति एक निश्चित दूरी 18 किमी./घंटा की गति से 8 मिनट में तय करता है। यदि वह यही दूरी 6 मिनट में तय करना चाहता है तो उसकी गति क्या होगी?

(A) 24 किमी./घंटा
(B) 28 किमी./घंटा
(C) 22 किमी./घंटा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (A)

48. यदि एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 30 सेमी. है तो इसकी फोकस दूरी ______ होगी।

(A) 15 सेमी.
(B) 30 सेमी.
(C) 60 सेमी.
(D) 90 सेमी.

उत्तर. – (A)

49. हैजा ______ के कारण होता है।

(A) कॉकरोच
(B) बैक्टीरिया
(C) वायरस
(D) शैवाल

उत्तर. – (B)

50. दिय गये चित्र में छायांकित क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए

(A) 38.5 सेमी
(B) 154 सेमी
(C) 19.25 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (C)

51. एक मूलधन का 13 ½ % वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 4 वर्ष में मिश्रधन ₹ 3080 हो जाता है तो मूलधन ज्ञात कीजिए

(A) ₹ 1600
(B) ₹ 1850
(C) ₹ 2000
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (C)

52. फूलों की घाटी से होकर कौन सी नदी बहती है

(A) अलकनन्दा नदी
(B) पुष्पावती नदी
(C) राम गंगा नदी
(D) यमुना नदी

उत्तर. – (B)

53. उत्तराखण्ड सरकार का वित्तीय वर्ष किस माह से शुरू होता है

(A) मार्च से
(B) फरवरी से
(C) अप्रैल से
(D) जनवरी से

उत्तर. – (C)

54. अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है

(A) 2 अक्टूबर को
(B) 1 अक्टूबर को
(C) 10 अक्टूबर को
(D) 15 अक्टूबर को

उत्तर. – (A)

55. डीजल इन्जन की खोज किसने की

(A) लूमी ब्रदर्स
(B) रुडोल्फ डीजल
(C) जेम्स रिटी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (B)

56. एल्फ्रेड बी. नोबेल का सम्बन्ध था

(A) आईबीएम
(B) जनरेटर
(C) कैलकुलेटर
(D) डायनामाइट

उत्तर. – (D)

57. जयप्रकाश नारायण को जाना जाता है

(A) दीनबन्धु
(B) राजा जी
(C) लोक नायक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (C)

58. वर्तमान में भारत के रक्षामंत्री कौन हैं

(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) निर्मला सीतारमन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (A)

59. केरल की राजधानी है

(A) मदुरई
(B) तिरुवनन्तपुरम
(C) बंगलौर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (B)

60. रिकेट्स ______ के कमी के कारण होता है

(A) आयोडीन
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

उत्तर. – (D)

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *