TGT उर्दू, विज्ञान, गृह विज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर
TGT की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. TGT की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में गृह विज्ञान प्रश्न उत्तर गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी गृह विज्ञान की वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गृह विज्ञान में बहुविकल्पीय प्रश्न से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .जिससे आप अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है .यहाँ दिए गए प्रश्न पहले भी परीक्षा में पूछे गए है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
• सेटन्टर
• प्लेनेरिया
• एेस्कारी मेगालोसेफेल
2. हरियाणा राज्य में किस प्रकार की जलवायु अनूभावित होती है.
• उष्णकटिबंधीय
• महाद्वीपीय
• इनमें से कोई नहीं
3. विलोचन का पर्यायवाची है.
• दूत
• हनुमान
• गजेंद्र
4. नील हरित शैवाल में नहीं होता
• कोशिका भित्ति
• साइटोंसोल
• गोल्जी काय
5. सीमेंट का जमाव है
• अपपचन प्रक्रिया
• जलयोजन प्रक्रिया
• दोहरा वियोजन प्रक्रिया
6. पादप कोशिका एटीपी निवेश निबंध के अवशोषण में करती है .
• CO2
• O2
• जल
7. खेलों के क्षेत्र में विकास यादव का नाम संबंधित है.
• शॉटपुट
• बॉक्सिंग
• पोल वॉल्ट
8. एशिया का सबसे बड़ा फैक्टस गार्डन हरियाणा राज्य के किस नगर में अवस्थित है.
• कैथल में
• फरीदाबाद में
• गुड़गांव में
9. एक 15 मीटर लंबे कमरे में 30 पैसे प्रति मीटर की दर से 75 सेंटीमीटर चौड़ी कालीन बिछाने की लागत ₹36 है.कमरे की चौड़ाई है.
• 8 मीटर
• 9 मीटर
• 12 मीटर
10. वह सूत्र जो एक यौगिक में परमाणु का समान अनुपात प्रदर्शित करता है वह कहलाता है.
• आणविक सूत्र
• संरचना सूत्र
• परिमेय सूत्र
11. एक औसत वयस्क शरीर में रक्त की मात्रा होती है.
• 4 – 5 लीटर
• 5 – 6 लीटर
• 6 – 7 लीटर
12. पाईरूविक अम्ल अंतिम उत्पाद है.
• क्रेब्स चक्र का
• ऑक्सीकरण का
• इलेक्ट्रॉन परिवहन प्रणाली का
13. महान ग्रंथ भगवत गीता का अवतरण किस युद्ध मैदान में हुआ.
• सोनीपत
• पानीपत
• इनमें से कोई नहीं
14. पशु पक्षियों की मूर्तियां निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई है.
• भादश
• हथीन
• दोहरान
15. B उम्र में A से 2 गुना बड़ा है. परंतु F से 2 गुना छोटा है C,A की आयु का आधा है. परन्तु D की आयु का 2 गुना है कौन से दो व्यक्ति सबसे बड़े और सबसे छोटे युग्म बनते हैं.
• F और D
• B और F
• F और C
16. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किसके अंतर्गत आता है.
• कानूनी अधिकार
• संवैधानिक अधिकार
• प्राकृतिक अधिकार
17. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है.
• शैच्छणिक
• शैच्छिणिक
• शैक्षणिक
18. 11 परिणामो का औसत 50 है यदि प्रथम 6 परिणामो का औसत 49 तथा अंतिम 6 का 52 है तो 6वा परिणाम ज्ञात कीजिए.
• 52
• 56
• इनमें से कोई नहीं
19. हरियाणा राज्य से राज्यसभा के सदस्यों के लिए कितनी सीटों का आवंटन है.
• 5
• 6
• 7
20. ‘आटे दाल का भाव मालूम’ होना मुहावरे का क्या अर्थ है
• रहस्य मालूम होना
• .महंगाई बढ़ना
• असलियत का पता चलना
21. यदि दो पाइप एक साथ कार्य करें तो टंकी 12 घंटे में भर जाएगी एक पाइप टंकी को दूसरे से 10 घंटे शीघ्रता से बढ़ता है शीघ्रता पाइप टंकी को भरने में कितना समय लगेगा.
• 28 घंटे
• 20 घंटे
• 35 घंटे
22. 100 मीटर लंबी रेलगाड़ी किसी मील पत्थर को 10 सेकंड में पार करती है और सम्मान लंबाई की विपरीत दिशा में चलने वाली दूसरी रेलगाड़ी 8 सेकंड में रेलगाड़ी की गति है.
• 48 किलोमीटर प्रति घंटा
• 45 किलोमीटर प्रति घंटा
• 60 किलोमीटर प्रति घंटा
23. एक आवर्त में अधिकतम आयनीकरण विभव निम्न के द्वारा प्रदर्शित है.
• अक्रिय गैसों
• प्रतिनिधि तत्वों
• हैलोजेनो
24. प्रोकैरियोटिक में पाए जाने वाले राइबोसोम के प्रकार क्या है.
• 50S
• 30S
• 70S
25. हरियाणवी रामायण की रचना की थी.
• नूर मोहम्मद ने
• गुलाम नीलीनि
• खुदाबख्श अहमद ने
26. स्थिर जल में नाव की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा है. और धारा की गति 1.5 किलोमीटर प्रति घंटा है एक व्यक्ति 22.5 किलोमीटर दूर स्थान तक नाव खेता है और आरंभिक बिंदु तक वापस आता है उसके द्वारा लिया गया कुल समय है.
• 8 घंटे 24 मिनट
• 8 घंटे
• 4 घंटे 12 मिनट
27. किसी संख्या का 80% क्या होगा जिसका 200% 90 है
• 40
• 70
• इनमें से कोई नहीं
28. कोबाल्ट है.
• अनुचुंबकीय
• लौहचुंबकीय
• अलोहा चुंबकीय
29. लवण युक्त मिट्टी में उगने वाले पौधे
• हाइड्रोफाइट
• जेरोफाइट
• हेलोफाइट
30. संगमरमर मुख्यतः हरियाणा के किस जिले में पाया जाता है.
• महेंद्रगढ़
• रोहतक
• हिसार
31. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनसंख्या सर्वाधिक थी
• हिसार
• भिवानी
• गुडगांव
32. हरियाणा राज्य सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों अथवा बहादुर शहीदों जिन्होंने प्रथम तथा द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया था उनकी विधवाओं के लिए पेंशन राशि में बढ़ोतरी 23 सितंबर 2015 को की है पेंशन में बढ़ोतरी की राशि है.
• 2000
• 1,500
• 2,500
33. एक आदमी नाव पर बैठा है जो एक तालाब में तैर रही है आदमी तालाब से कुछ जल लेकर पीता है तालाब के जल स्तर में क्या होता है जल स्तर
• गिरता है
• उठता है
• गिरना अथवा उठना इस पर निर्भर करता है कि आदमी कितना चल पीता है.
34. पानी न तो अम्लीय है और न ही क्षारीय है
• यह उच्च तापमान पर उबलता है
• यह हाइड्रोजन आयरन कि सम्मान संख्याओं में वियोजित हो सकता है.
• यह इलेक्ट्रॉनों को न तो दे सकता है और न हीं ले सकता है.
35. फिनोल है.
• कार्बनिक अम्ल से प्रबल अम्ल
• कार्बनिक अम्ल से दुर्बल अम्ल
• एक उदासीन योगिक
36. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक LCM 2310 है और उनका महत्व समापवर्तक HCF उनमें से एक संख्या 7×30 है. तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए.
• 330
• 620
• इनमें से कोई नहीं
37. भारत की प्रथम सामरिक मिसाइल है.
• पृथ्वी
• अग्नि
• नाग
38. निम्नलिखित में से कौन से जिले में कॉपर की प्रचुरता है.
• हिसार
• रेवाड़ी
• महेंद्रगढ़
39. भारत की अर्थव्यवस्था है.
• गांधीवादी
• मिश्रित
• स्वतंत्र
40. जेट वायुयानों को उड़ाने के लिए प्रयुक्त इंजन में होता है शुद्ध किया हुआ
• केरोसिन
• गैसोलीन
• डीजल
41. लाला लाजपत राय पर अंग्रेजों द्वारा प्रहार किया गया.
• सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान
• प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान
• साइमन कमीशन के विरोध के दौरान
42. यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में विद्यमान रहता है.
• नाइट्रेट
• नाइट्राइट
• एमाइड
43. हरियाणा का उच्च न्यायालय कहां कार्यरत है.
• चंडीगढ़
• सिरसा
• गुडगांव
44. पंचायती राज संस्थान में चुनाव के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करने के लिए हरियाणा राज्य विधानसभा ने हरियाणा पंचायती राज संशोधन विधेयक 2015 पारित किया.
• 1 सितंबर 2015 को
• 10 अक्टूबर 2015 को
• 7 सितंबर 2015 को
45. पीपर पात सरिस मन डोला पंक्ति में कौनसा अलंकार है.
• उत्प्रेक्षा
• रूपक
• उल्लेख
46. आवश्यकताओं से कमी से संबंधित सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था.
• हल
• स्किनर
• थार्नडाइक
47. डी डी टी का रासायनिक सूत्र है.
• डाइक्लोरो डाइमेथिल टॉलूईन
• P,P डाइक्लोरो डाइफिनाइल ट्राईक्लोरोइथैन
• इनमें से कोई नहीं
48. किस जिले में मुगल शासक रजिया सुल्तान का मकबरा स्थित है.
• करनाल
• कैथल
• फरीदाबाद
49. मोरनी की पहाड़ी का उच्चतम बिंदु कहलाता है.
• तोसा चोटी
• करोह चोटी
• प्रेशर चोटी
50. द्रवो और गैसों में होता है.
• केवल आयतन प्रत्यास्थता गुणांक और यंग गुणांक
• केवल आयतन प्रत्यास्थता गुणांक
• केवल अपरूपण गुणांक
51. हरियाणा में स्टेनरी उद्योग किस स्थान पर विकसित हुआ
• समालखा
• बहादुरगढ़
• होडल
52. यदि Diamond को Gold कहा जाता है और Gold को Silverकहा जाता है Silver को Ruby कहा जाता है और Ruby को Emerald कहा जाता है तो कौन सा सबसे सस्ता रतन है.
• Silver
• Gold
• Ruby
53. कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध सर्वेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किसने करवाया.
• बाबा तारकनाथ
• बाबा श्रवण नाथ
• बाबा शिवगिरी
54. आयनिक 3 सह संयोजी दोनों बंधुओं को धारण करने वाला यौगिक है.
• H2
• KCN
• KCI
55. 30 जुलाई 1919 को गांधी जी को हरियाणा के किस जिले में गिरफ्तार किया गया
• सोनीपत
• रोहतक
• पानीपत
56. हेमू कहां का रहने वाला था.
• झज्जर
• महेंद्रगढ़
• नारनौल
57. इनहीबिन हार्मोन का स्त्राव होता है.
• मास्ट कोशिकाओं द्वारा
• सट्रोली कोशिकाओं द्वारा
• मेक्रोफैज कोशिकाओं द्वारा
58. किसी तरंग का आयाम निर्धारित करता है.
• तरंग की तरंगदैध्र्य
• तरंग की तीव्रता
• तरंग की गति
59. हरियाणा की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है.
• 4
• 3
• 6
60. हरियाणा की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है.
• 4
• 3
• 6
इस पोस्ट में आपको हिंदी में गृह विज्ञान की वस्तुनिष्ठ प्रश्न गृह विज्ञान कक्षा 12 गृह विज्ञान अभ्यासक्रम गृह विज्ञान प्रश्न पत्र Tgt Home Science Book In Hindi Tgt Home Science Syllabus Up Tgt Home Science Previous Year Papers In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों का फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इस टेस्ट में जो प्रश्न दिए वह हर बार टीजीटी की परीक्षा में में पूछे जाते है . इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.