Mock Test

SSC MTS की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न

SSC MTS की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न

Questions asked in SSC MTS exam | SSC MTS Previous Year Question Paper – जो उम्मीदवार SSC MTS परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट और प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि से तैयारी करनी चाहिए है .इससे उम्मीदवार तैयारी भी अछे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाता है की इसमें किस तरह के प्रश्न आते है. इसलिए इस पोस्ट में SSC MTS Solved Paper एसएससी एमटीएस में पूछे जाने वाले सवाल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी SSC MTS के एग्जाम में आ चुके है और आगे आने वाले एग्जाम में पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

विश्व कि सबसे कम जनसंख्या वाला देश –

· वेंटिकन सिटी
· आस्ट्रेलिया
· मालद्वीव
· ऑस्ट्रिया
उत्तर. वेंटिकन सिटी

UNDP की मानव विकास रिपोर्ट 2014 में भारत का मानव विकास सूचकांक बताया गया है

· 0.604
· 0.547
· 0.512
· 0.519
उत्तर. 0.604

500 व 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने से संबधित किस अध्यादेश को केंन्द्र सरकार ने लागु किया हैं

· निर्दिष्ट बैंक नोट (देनदारियों की समाप्ति) अध्यादेश 2016
· विशिष्ट बैंक नोट (देनदारियों की समाप्तित) अध्यादेश 2016
· परिशिष्ट बैंक नोट (देनदारियों की समाप्ति) अध्यादेश 2016
· प्राधिकृत बैंक नोट (देनदारियो की समाप्ति) अध्यादेश 2016
उत्तर. निर्दिष्ट बैंक नोट (देनदारियों की समाप्ति) अध्यादेश 2016

सुप्रीम कोर्ट ने खेल से जुड़ी किस संस्था के अध्यक्ष पद से अनुराग ठाकुर को हटाने का निर्देश दिया है

· भारतीय ओलंपिक संघ (IOA
· अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ (AIFF)
· अखिल भारतीय टेनिस संघ(AITA)
· भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI)
उत्तर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI)

निम्न में से कौन संसद से सम्बन्धि नहीं है?

· बर्खास्त करना
· भंग करना
· स्थगन
· आमुख
उत्तर. बर्खास्त करना

किस राष्ट्रवादी नेता को स्वराज्य पार्टी के सदस्य 1925 ई. में ‘सेण्ट्रल लेजिस्लोटिव असेम्बली‘ का अध्यक्ष बनवाने में सफल रहे थे

· लाला लाजपत राय
· मदन मोहन मालवीय
· बाल गंगाधर तिलक
· विट्ठल भाई पटेल
उत्तर. विट्ठल भाई पटेल

निम्न शब्दो को शब्दकोष के अनुसार व्यवस्थित कीजिये 1. Inventory 2. Involuntary 3. Inerasable 4. Invariable 5. Investigate

· 4,2,5,3,1
· 4,5,1,3,2
· 2,5,4,1,3
· 4,1,5,3,2
उत्तर. 4,1,5,3,2

त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का शुभारम्भ कौनसी पंचवर्षीय योजना में हुआ

· प्रथम
· द्वितीय
· तृतीय
· चतुर्थ
उत्तर. द्वितीय

‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस‘ कब मनाया जाता है?

· 4 मार्च
· 8 मार्च
· 5 जून
· 8 जून
उत्तर. 8 मार्च

9, 27, 31, 155, 161, 1127, ?

· 1135
· 1288
· 316
· 2254
उत्तर. 1135

975 , 864, 753, 642, ?

· 431
· 314
· 531
· 532
उत्तर. 531

संजय ने कृति से कहा ‘‘ तुम मेरी बहन की मॉ के पति की बहन के बेटे हो ‘‘ कृति संजय से किस तरह से सम्बधित है

· फुफेरा भाई
· फुफेरी बहन
· ज्ञात नही
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. फुफेरा भाई

प्रयोगशाला में संश्लेषित किया गया पहला कार्बनिक यौगिक था –

· लैक्टिक एसिड
· ग्लूकोस
· यूरिया
· यूरिक एसिड
उत्तर. यूरिया

’यलो केक’ क्या है?

· सोना
· हेरोइन
· कोकी
· युरेनियम ऑक्साइड
उत्तर. युरेनियम ऑक्साइड

खैबर दर्रा कहाँ स्थित है

· भारत
· बांग्लादेश
· पाकिस्तान
· भुटान
उत्तर. पाकिस्तान

3210: 5432:: 6753 : ?

· 8975
· 9678
· 7635
· 5893
उत्तर. 8975

यदि 15 जनवरी, 1993 को सोमवार था तो बताये कि 17 अगस्त 2004 को कौनसा दिन होगा

· शनिवार
· मंगलवार
· रविवार
· शुक्रवार
उत्तर. शुक्रवार

कौनसे अक्षर उन कलाकारों को दर्शाते है जो न विज्ञानी है और ना ही डौक्टर

· A और B
· A और I
· B और G
· I और H
उत्तर. A और B

निर्देश दिये गये चार विकल्पों में से उस विकल्प को चुनिये जो चार अन्य से भिन्न है

· 125
· 789
· 236
· 347
उत्तर. 125

अक्षरो का कौनसा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गयी अक्षर श्रंखला को पूरा करेगा ? Cb – Cab – Baca – Cba – Ab

· Cabcb
· Abccb
· Bacbc
· Bcaba
उत्तर. Bacbc

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम;(UNDP) द्वारा मानव विकास रिपोट (HDR) – 2015 में कुल कितने देशें को शामिल किया गया है

· 169
· 180
· 188
· 187
उत्तर. 188

भारतीय संविधान का निम्न में से कौनसा तत्त्व संघीय शासन की विशेषता नहीं है –

· लिखित संविधान
· मौलिक अधिकार
· एकल नागरिकता
· शक्तियों का विभाजन
उत्तर. एकल नागरिकता

निम्न में से लैटिन प्रतिक वाला तत्व है

· ऐलुमीनियम
· मैंगनीज
· सोडियम
· सिलिकन
उत्तर. सोडियम

दिये गये विकल्पों में से उस सेट को चुनिये जो दिये गये सेट के प्राय समान है

· (3,6,12)
· (2,8,10)
· (5,12,18)
· (7,10,18)
उत्तर. (5,12,18)

निर्देश दिये गये चार विकल्पों में से उस विकल्प को चुनिये जो अन्य तीन से भिन्न है

· 6 : 16
· 7 : 19
· 10 : 27
· 11 : 31
उत्तर. 10 : 27

यदि कमल कहता है कि ‘‘ रवि की मॉ , मेरी मॉ की इकलॉती बेटी है तो कमल रवि से किस प्रकार सबन्धित है

· दादा
· पिता
· भाई
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. इनमें से कोई नहीं

इस पोस्ट में आपको SSC MTS Question Paper in Hindi ssc mts important questions pdf ssc mts most important question in hindi ssc mts question paper 2022 pdf download SSC MTS Exam Quiz in Hindi SSC MTS परीक्षा पिछले प्रश्न और उत्तर एस.एस.सी एमटीएस के प्रश्न और उत्तर SSC MTS Gk Questions In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *