Mock Test

SSC Constable GD Online Exam Practice Test

61. जनमत
◉ गुप्तमत
◉ इनमें से कोई नहीं
◉ लोकमत
◉ अपनामत
Answer
लोकमत
62. मिथ्या
◉ झूठा
◉ सच्चा
◉ इनमें से कोई नहीं
◉ काल्पनिक
Answer
झूठा
निर्देश (प्र. सं. 63-65): दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।
63. जो बूढ़ा न हो।
◉ अनादि
◉ अमर
◉ अजर
◉ अनन्त
Answer
अजर
64. 80. जहाँ जाया न जा सके।
◉ सुगम
◉ अगम्य
◉ सघन
◉ दुर्जन्य
Answer
अगम्य
65. जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।
◉ दूरदर्शी
◉ आलोचक
◉ छिन्द्रदोषी
◉ छिद्रान्वेषी
Answer
छिद्रान्वेषी
निर्देश (प्र. सं. 66-67 ): दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताएँ
66. बात का धनी
◉ कोरी बाते बनाने वाला
◉ ढपोर शंख नाद करना
◉ बातों की कमाई करने वाला
◉ वचन को निभाने वाला
Answer
कोरी बाते बनाने वाला
67. बाल धूप में सफेद होना
◉ बुड्ढा हो जाना
◉ उम्र के अनुसार अनुभवी ना होना
◉ अत्यधिक समझदार होना
◉ रोगी होना
Answer
उम्र के अनुसार अनुभवी ना होना
निर्देश (प्र. सं. 68-70 ): दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम उचित विकल्प का चयन कीजिए
68. आस्था
◉ दुरवस्था
◉ अनास्था
◉ अविश्वास
◉ संदेह
Answer
अनास्था
69. सज्जन
◉ अहंकारी
◉ गरीब
◉ दुर्जन
◉ पापी
Answer
दुर्जन
70. निर्मल
◉ दूषित
◉ काला
◉ प्रदूषित
◉ मलिन
Answer
मलिन
निर्देश (प्र. सं. 71-73): दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति कीजिए।
71. भारतमाता के साथ भारतीयों का …………… होना चाहिए।
◉ मातृभाव
◉ सदभाव
◉ भातृभाव
◉ पितृभाव
Answer
मातृभाव
72. कर्मचारी ने अधिकारी को घटना के संबंध में …………… दे दिया है।
◉ तुष्टीकरण
◉ स्पष्टीकरण
◉ प्रस्तुतीकरण
◉ अभिव्यक्तिकरण
Answer
स्पष्टीकरण
73. आग बबूला होने का अर्थ …………….. है।
◉ दुखी होना
◉ निराश होना
◉ क्रोधित होना
◉ चिंतित होना
Answer
क्रोधित होना
निर्देश (प्र. सं. 74-75): दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियां हैं को ठीक करे ।
74. वर्षा शुरू होते ही बच्चे घर से बाहर निकल कर पानी से भीगने लगे
◉ बच्चे घर से बाहर निकल कर
◉ कोई त्रुटि नहीं
◉ पानी से भीगने लगे
◉ वर्षा शुरू होते ही
Answer
पानी से भीगने लगे
75. हम बाज़ार गए, कुछ किताबें खरीदे और वापस आ गये
◉ कोई त्रुटि नहीं
◉ हम बाज़ार गए।
◉ कुछ किताबें खरीदे
◉ और वापस आ गये
Answer
और वापस आ गये

इस पोस्ट में आपको Ssc Gd Online Exam Practice Ssc Gd Online Practice Set Ssc Gd Online Exam Test Online Test Ssc Gd Delhi Police Constable Mock Test Ssc Gd Mock Test 2018 Ssc Gd 2018 Ssc Gd Practice Set In Hindi Pdf SSC Constable GD Free Online Test Series , Mock Test , Practice Set से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2 3

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *