Answer Keys

RSCIT Exam Paper 16 October 2022 With Answer Key

RSCIT Exam Paper 16 October 2022 With Answer Key

RSCIT 16 October 2022 Exam Paper Answer Key RSCIT Question Paper 16 October 2022 RSCIT 16 October 2022 Solved Question Paper – VMOU और RKCL हर साल Rajasthan State Certificate In Information Technology का एग्जाम करवाता है. जिसके लिए हजारों विद्यार्थी तैयारी करते हैं और यह परीक्षा देते हैं तो जिस विद्यार्थी ने यह परीक्षा आज दी है उसकी ऑफिशियल आंसर की आने में कुछ समय बाकी है लेकिन इस परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के सही आंसर आपको आज की इस पोस्ट में दिए गए है तो नीचे आपको दिए गए क्वेश्चन और आंसर आप अपने आंसर से मिला कर पता कर सकते हैं कि आपके कितने आंसर सही हैं.

आरएससीआईटी आंसर की 16 अक्टूबर 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच में किया गया RSCIT के लिए परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की गई आरएससीआईटी 16 अक्टूबर 2022 की परीक्षा समाप्त होने के बाद में अब अभ्यर्थी बेसब्री से आरएससीआईटी आंसर की 16 अक्टूबर 2022 का इंतजार कर रहे हैं आरएससीआईटी उत्तर कुंजी 16 अक्टूबर 2022 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

  • Exam Name : RSCIT Exam 2022
  • Exam Date & Time : 16/10/2022
  • Exam Organizer : RSCIT – VMOU
  • Total Question : 35

RSCIT Answer Key 16 October 2022

RSCIT Question Paper 16 October 2022

RSCIT के 16 अक्टूबर 2022 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Q1. विंडोज 10 में टास्कबार कहां पर होता है
(A) स्क्रीन के बाँयो तरफ
(B) स्क्रीन में नीचे की ओर
(C) स्क्रीन के मध्य में
(D) स्क्रीन के दायीं तरफ
उत्तर – B

Q2. वर्ड पैड को खोलने के लिये किस कमांड उपयोग किया जाता है
(A) Winkey+R
(B) Winkey+P
(C) Winkey + W
(D) Winkey+D
उत्तर – C

Q3. URL का फुल फार्म है
(A) यूनीफाइड रिसोर्स लोकेशन
(B) यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर
(C) यूनीफार्म रिसोर्स लोकेशन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – B

Q4. सर्च इंजन निम्न टास्क को क्रियान्वित करता है
(A) वेब क्रालिंग
(B) इंडेक्सिंग
(C) सर्चिंग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – D

Q5. UPI का फुल फार्म है
(A) यूनीफाइड पेमेन्ट इन्टरफेस
(B) यूनीफाइड पे इन्टरफेस
(C) यूनीफार्म पेमेन्ट इन्टरफेस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A

Q6. मोबाइल वैलेट का उपयोग है
(A) नंबर डायल करना और वीडियो देखना
(B) फोन करना
(C) रूपयों का आदान प्रदान करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C

Q7. ई-कॉमर्स में कंज्यूमर से कंज्यूमर (C2C) का उदाहरण है
(A) www.ebay.in
(B) www.amazon.in
(C) india.alibaba.com
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A

Q8. MOOC का फुल फार्म है
(A) मास्टर आफऑनलाइन कोर्सेस
(B) मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेस
(C) मैसिव ऑपरेशन ऑन कोर्सेस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B

Q9. ई-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का क्या उद्देश्य है ?
(A) कम रेट में गरीबों को अनाज उपलब्ध कराना
(B) गरीबों को घर उपलब्ध कराना
(C) गरीबों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – A

Q10. प्रशासनिक सुधार विभाग किससे संबंधित है
(A) ओडीएफ
(B) आर टी आई
(C) एसआरडीएफ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B

Q11. वेब पोर्टल के द्वारा ई-मित्र की सर्विसेस क्या हैं
(A) बिजली/पानी के बिल का पेमेन्ट
(B) मूल निवास प्रमाण पत्र/डोमिसाइल प्रमाण पत्र के लिये आवेदन करना
(C) रोजगार कार्यालय में पंजीकरण
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – D

Q12. इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिये निम्न में से क्या आवश्यक है
(A) बैंक स्टेटमेन्ट
(B) फार्म 16
(C) पिछले वर्ष की रिटर्न की कॉपी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – D

Q13. IRCTC का फुल फार्म है
(A) इंडियन रेलवे कार्पोरेशन एवं टूरिस्ट कंपनी
(B) इंडियन रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कंपनी
(C) इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C

Q14. निम्न में से कौन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है
(A) डास
(B) ऐंड्रायड
(C) ऐपल आईओएस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A

Q15. मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर का उपयोग किया जाता
(A) गेम्स खेलने के लिये
(B) नये एप्लीकेशन्स को इंस्टॉल करने के लिये
(C) मोबाइल में डाटा सर्च करने के लिये
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – B

Q16. क्विक ऐक्सेस टूलबार में कोन सा ऑप्शन उपलब्ध है-
(A) CTRL+S
(B) CTRL+Z
(C) CTRL+Y
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – D

Q17. फाइल का नाम अधिकतम कितने कैरेक्टर का हो सकता है
(A) 256 कैरेक्टर्स
(B) 156 कैरेक्टर्स
(C) 356 कैरेक्टर्स
(D) 1024 कैरेक्टर्स
उत्तर – A

Q18. जब टैब की को दबाते हैं, तो कितने स्पेस कैरेक्टर इंसर्ट हो जाते हैं
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – D

Q19. एम.एस. वर्ड के क्लिपबोर्ड में, Ctrl + x का उपयोग होता है।
(A) चुने हुए टेक्स्ट को कॉपी करने में
(B) चुने हुए टेक्स्ट को डिलीट करने में
(C) चुने गए टेक्स्ट को पेस्ट करने में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A

Q20. हाइपरलिंक के पार्ट्स हैं
(A) वेबपेज के एड्रेस
(B) ई-मेल एड्रेस
(C) कोई दूसरा लिंक टैक्स्ट या इमेज
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – D
Q21. एक्सेल की वर्कशीट में कुल रो एवं कॉलम होते हैं
(A) 1,048,575 रो एवं 16,384 कॉलम
(B) 1,480,575 रो एवं 16,784 कॉलम
(C) 1.48,00 रो एवं 15.024 कॉलम
(D) 1,36,000 रो एवं 14.024 कॉलम
उत्तर – A

Q22. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के एक सेल में रख सकते हैं
(A) नम्बर
(B) टैक्स्ट
(C) फॉर्मूला
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – D

Q23. MS-Excel में सेल के कंटेन्ट की फार्मेटिंग के लिए कौन सा ऑप्शन उपयोग में लाया जाता है।
(A) क्लिपबोर्ड ग्रुप नोटाप
(B) फॉन्ट ग्रुप
(C) एलाइनमेन्ट ग्रुप
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – B

Q24. एम.एस. एक्सेल में कौन सा चार्ट नहीं बना सकते है।
(A) 7D
(B) पाई
(C) एरिया
(D) स्टाक
उत्तर – A

Q25. पावर प्वाइंट 2010 में फाइल मैन्यू को यह भी कहते है
(A) लेफ्टस्टेज व्यू
(B) बैकस्टेज व्यू
(C) फ्रंटस्टेज व्यू
(D) राइटस्टेज व्यू
उत्तर – B

Q26. पावरप्वाइंट 2010 में फाइल का एक्सटेन्सन है
(A) .ppt
(B) .ppx
(C) .pptx
(D) .ppxt
उत्तर – C

Q27. निम्न में से कौन साइबर थ्रेट का एक प्रकार नहीं है
(A) हंटिंग
(B) फिसिंग
(C) स्पाई
(D) हैकिंग
उत्तर – A

Q28. आईटी कानून के अनुसार निम्न में से कौन सी धारा अश्लील सामग्री के प्रकाशन को रोकती है।
(A) सेक्शन 65
(B) सेक्शन 67
(C) सेक्शन 66
(D) सेक्शन 43
उत्तर – B

Q29. MS-OUTLOOK 2010 में मुख्यतः निम्न होता है
(A) कैलेन्डर
(B) टास्क मैनेजर
(C) कान्टैक्ट मैनेजर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – D

Q30. ई-मेल को लिखने के लिये किस शार्टकट की का उपयोग किया जा सकता है
(A) CTRL + SHIFT+M
(B) CTRL + SHIFT+E
(C) CTRL+E
(D) CTRL+M
उत्तर – A

Q31. यू.एस.बी. पोर्ट का उपयोग निम्न में से किस को जोड़ने के लिये किया जाता है।
(A) हार्ड डिस्क
(B) पेन ड्राइव
(C) रैम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B

Q32. डिवाइस ड्राइवर एक तरह का है
(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C

Q33. कम्प्यूटर का प्रकार जिसके द्वारा भूकंप का अध्ययन किया जाता है
(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर
उत्तर – D

Q34. ज्वायस्टिक एक प्रकार है
(A)) इनपुट डिवाइस
(B) मेमोरी
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) गेम
उत्तर – A

Q35. फ्लैश मेमोरी है
(A) सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) रैम
(D) पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस
उत्तर – D

इस पोस्ट में आपको RSCIT 16 October 2022 Question Paper RSCIT Answer Key 16 Oct 2022 Download आरएससीआईटी उत्तर कुंजी 16 अक्टूबर 2022 क्वेश्चन पेपर RSCIT Answer Key 16 October 2022 PDF ,RS-CIT Exam Answer Key 16 October 2022 Paper A B C D Booklet Series  RSCIT Exam Answer Key 16 October 2022 VMOU RKCL Exam 16/10/2022 Paper Solution आरएससीआईटी उत्तर कुंजी 16 अक्टूबर 2022 31 July 2022 RSCIT Exam Very Important Questions RSCIT 16 अक्टूबर 2022 प्रश्न पत्र के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *