RRB JE Online Mock Test in Hindi

RRB JE Online Mock Test In Hindi

RRB JE ऑनलाइन मॉक टेस्ट इन हिंदी – RRB JE की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. RRB JE की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में RRB JE Previous Year Papers RRB JE Mock Test 2019 Rrb Je Practice Set Pdf Best Test Series For Rrb Je ररब जे ऑनलाइन टेस्ट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .जिससे आप अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है .अगर आपको यह मॉक टेस्ट पसंद आए तू दूसरो को शेयर जरुर करे .

1. 3-फेज प्रेरण मोटर में प्रवर्तन बल-आघूर्ण अधिकतम होगा जब (जहाँ R2 रोटर प्रतिरोध है और X2 रोटर प्रतिघात है)
• R2 = 1/X2
• R2 = X2
• R2 = X22
• R2 = √X2
Answer
R2 = X2

2. आग बुझाने की भिन्न-भिन्न विधियाँ हैं। स्मूथेनिंग एक ……. की विधि है।

• आग के ईंधन को हटाना
• आग पर पानी डालना
• आग पर ऑक्सीजन की आपूर्ति को रोकना
• आग के तापमान को कम करना
Answer
आग पर ऑक्सीजन की आपूर्ति को रोकना

3. आग बुझाने के कई तरीके हैं। स्टाविंग एक …….. विधि है।

• आग के ईंधन को हटाना
• आग पर पानी डालना
• आग पर ऑक्सीजन की आपूर्ति को रोकना
• आग के तापमान को कम करना
Answer
आग के ईंधन को हटाना

4. जब जख्मी व्यक्ति का मुँह नहीं खुल रहा हो तो जख्म की स्थिति में जख्मी को होश में लाने के लिए किस प्रकार की कृत्रिम विधि उपयुक्त है?

• नेल्सन कृत्रिम श्वसन विधि
• शेफर की कृत्रिम श्वसन विधि
• मुँह से मुँह की कृत्रिम श्वसन विधि
• मुँह से नाक की कृत्रिम श्वसन विधि
Answer
मुँह से नाक की कृत्रिम श्वसन विधि

5. प्रतिरोध वेल्डन प्रक्रिया के लिए जरूरत होती है?

• न्यून वोल्टता पर ए.सी. धारा के उच्च मान की
• उच्च वोल्टता पर ए.सी. धारा के न्यून मान की
• न्यून वोल्टता पर डी.सी. धारा के उच्च मान की
• उच्च वोल्टता पर डी.सी. धारा के न्यून मान की
Answer
न्यून वोल्टता पर ए.सी. धारा के उच्च मान की

6. किसी चालक के अनुप्रस्थ-काट से होकर 1 सेकण्ड में एक एम्पीयर धारा के प्रवाहित होने पर कितना इलेक्ट्रोन प्रवाहित होगा?

• 6.24 X 1012
• 6.24×1016
• 6.24×1014
• 6:24×1018
Answer
6:24×1018

7. निम्न सुरक्षा चिह्नों में से आवश्यक चिह्न का उदाहरण कौनसा है?

• विद्युत झटके का खतरा
• वीयर हेड सुरक्षा
• कारोसिव पदार्थ
• धूम्रपान निषेध
Answer
वीयर हेड सुरक्षा

8. विद्युत ऊर्जा की व्यवसायिक इकाई क्या है?

• मेगा वाट घंटा
• किलो वाट घंटा
• वाट घंटा
• वाट सेकण्ड
Answer
किलो वाट घंटा

9. एक 4 ध्रुवीय, 1200 Rpm डी.सी. लैप कुंडलित जनरेटर में 1520 चालक हैं। यदि फ्लक्स प्रति ध्रुव 0.01 वेबर हो तो जनरेटर का Emf है?

• 608 वोल्ट
• 304 वोल्ट
• 152 वोल्ट
• 76 वोल्ट
Answer
304 वोल्ट

10. प्रयोगशाला वाटमापी होते हैं?

• प्रेरण प्रकार के
• चल लौह प्रकार के
• स्थिर विद्युत प्रकार के
• विद्युत-डाइनमोमीटर प्रकार के
Answer
विद्युत-डाइनमोमीटर प्रकार के

11. पीठ के जलने/जख्म होने की स्थिति में जख्मी को होश में लाने के लिए कौनसी कृत्रिम विधि उपयुक्त है?

• मुँह से मुँह की विधि
• शेफर की विधि
• नेल्सन की विधि
• होल्गेन-नेल्सन विधि
Answer
नेल्सन की विधि

12. प्रति डिग्री सेट्रीग्रेड तापमान की वृद्धि से प्रतिरोध प्रति ओह्म में वृद्धि ……….. है।

• धनात्मक तापमान गुणांक
• तापमान में वृद्धि
• रेखिक गुणांक
• ऋणात्मक तापमान गुणांक
Answer
धनात्मक तापमान गुणांक

13. जिन्दा वायर के संपर्क में आए किसी व्यक्ति को बचाने के लिए आपका पहला कदम क्या होगा?

• डॉक्टर को शीघ्र बुलायेंगे।
• उसके हाथ को पकड़कर जिन्दा वायर से उसे दूर खीचेंगे
• जिन्दा वायर से उसे अलग करेंगे
• उसे हॉस्पिटल भेजेंगे।
Answer
जिन्दा वायर से उसे अलग करेंगे

14. परावैद्युत तापन का एक अन्य नाम है?

• आयतन तापन
• अवरक्त तापन
• पृष्ठ तापन
• भंवर धारा तापन
Answer
आयतन तापन

15. विशिष्ट प्रतिरोध की एस.आई. इकाई क्या है?

• ओह्म/सेमी
• ओह्म-मीटर
• माइक्रो ओह्म/सेमी
• ओह्म/मीटर
Answer
ओह्म-मीटर

16. कौनसी विद्युतीय युक्ति मध्यम प्रतिरोध का उदाहरण है?

• शंट प्रतिरोध
• हीटर प्रतिरोध
• संपर्क प्रतिरोध
• आर्मेचर वाइंडिंग प्रतिरोध
Answer
हीटर प्रतिरोध

17. जख्मी की छाती में जख्म हो गया है। उसे होश में लाने के लिए किस कृत्रिम विधि को अपनाना नहीं चाहिए?

• शेफर की विधि
• नेल्सन की विधि
• मुँह से मुँह की विधि
• मुँह से नाक की विधि
Answer
मुँह से नाक की विधि

18. जिन्दा विद्युतीय आग को बुझाने के लिए निम्न में से कौनसा अग्नि शामक उपयुक्त है?

• हैलोन
• जल
• फोम
• द्रवित रसायन
Answer
हैलोन

19. एकल-फेज़ मोटर को स्वत: प्रवर्तक बनाने के लिए क्या जोड़ा जाता है?

• चालन कुंडली
• प्रवर्तन कुंडली
• वैद्युत प्रवर्तक
• स्वतः ट्रांसफॉर्मर
Answer
प्रवर्तन कुंडली

20. निम्न में से कौनसा चिह्न ‘415 V का खतरा’ को इंगित करता है?

• निषेध चिह्न
• मैन्डेटरी चिह्न
• चेतावनी चिह्न
• सूचना चिह्न
Answer
चेतावनी चिह्न

21. एक 100 W, 200 Vलैंप के प्रतिरोध का 100 W, 110V लैंप के प्रतिरोध के साथ अपनी-अपनी वोल्टताओं पर अनुपात होगा?

• 4
• 2
• 1/2
• 1/4
Answer
4

22. प्रति डिग्री सेंटीग्रेड से प्रतिरोध में प्रति ओह्म परिवर्तन …….. है?

• विशिष्ट प्रतिरोध
• प्रतिरोध का नियम
• ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक
• प्रतिरोध का ताप गुणांक
Answer
प्रतिरोध का ताप गुणांक

23. 2000 MVA,33kv निर्धार वाले 3-फेज़ वियोजक की संयोजन धारा होगी?

• 35kA
• 50 KA
• 70 KA
• 89kA
Answer
89kA

24. किसी वैद्युत मोटर में शोर का कारण हो सकता है?

• चुम्बकीय प्रभाव
• खराब बेयरिंग
• शीतन वायु
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

25. घरेलू रेफ्रिजिरेटर में निम्नलिखित में से कौनसी मोटर का प्रयोग किया जाता है?

• तुल्यकालिक मोटर
• डी.सी. शंट मोटर
• 3-कला प्रेरण मोटर
• 1-कला प्रेरण मोटर
Answer
1-कला प्रेरण मोटर

26. विभिन्नता गुणक का ज्ञान संगणना में मदद करता है?

• संयंत्र की क्षमता की
• औसत भार की
• उत्पादित यूनिटों की
• चरम माँग की
Answer
चरम माँग की

27. एक दोलित्र प्रयोग करता है?

• धनात्मक पुनर्निवेश
• ऋणात्मक पुनर्निवेश
• धनात्मक और ऋणात्मक दोनों पुनर्निवेश
• कोई भी पुननिर्वेश नहीं
Answer
धनात्मक पुनर्निवेश

28. उच्च वोल्टता पर शक्ति संचरण का लाभ है?

• धारा का परिमाण कम होगा।
• शक्ति की हानि कम होगी
• यह लाइन प्रतिबाधा में वोल्टता पात को कम करेगा
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी

29. ताँबे के एक परमाणु में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?

• 29
• 39
• 49
• 59
Answer
29

30. किसी इंजीनियर के वाइस का आकार ………… से निर्धारित होता है?

• गतिशील जबड़े की लम्बाई
• जबड़ों के अधिकतम खुलने
• वाइस की ऊँचाई
• जबड़ों की चौड़ाई
Answer
जबड़ों की चौड़ाई

31. वह कैसा कार्य है जिसके लिए फ्लैट कोल्ड चिजेल का उपयोग उपयुक्त नहीं है?

• बड़े चौरस सतह से धातु हटाने में
• जॉब्स के कोने को वर्गाकार बनाने में
• कास्टिंग से अतिरिक्त धातु को उतारने में
• वेल्डेड जोड़ से अतिरिक्त धातु उतारने में
Answer
जॉब्स के कोने को वर्गाकार बनाने में

32. किसी तीन-कला शक्ति ट्रांसफॉर्मर में तारा-त्रिकोण संबंधन लगाए गए हैं। दोष से बचाव के लिए करन्ट ट्रांसफॉर्मर के लिए संबंधन होना चाहिए?

• तारा–तारा में
• त्रिकोण-तारा में
• त्रिकोण-त्रिकोण में
• तारा-त्रिकोण में
Answer
त्रिकोण-तारा में

33. FET वस्तुत: होता है एक

• धारा चालित साधन
• वोल्टता चालित साधन
• शक्ति चालित स्रोत
• सौर साधन
Answer
वोल्टता चालित साधन

34. बुकोल्ट्ज़ रिले का प्रयोग नहीं किया जा सकता-

• 500kV ट्रांसफॉर्मर पर
• 1000 KV ट्रांसफॉर्मर पर
• तीन-कला ट्रांसफॉर्मर पर
• वायु-शीतित ट्रांसफॉर्मर पर
Answer
वायु-शीतित ट्रांसफॉर्मर पर

35. निम्न में से कौनसा आवश्यक शब्द उपयोग नहीं हुआ है?

• पैर सुरक्षा का उपयोग करें
• पैदल पार
• श्वसन सुरक्षा पहनें
• हाथ धोयें
Answer
पैदल पार

36. एक 30Ω गैल्वैनोमीटर को 30Ω प्रतिरोध के साथ पार्श्वपथित करके एक ऐमीटर प्राप्त किया गया है। परिसर को दुगना करने के लिए उसके गिर्द कितना अतिरिक्त पाश्र्वपथ जोड़ा जाए?

• 15Ω
• 10Ω
• 5Ω
• 30Ω
Answer
15Ω

37. निषेध चिह्न को दर्शाने के लिए प्रयुक्त रंग ……… है।

• लाल बार्डर व क्रॉस बार, ब्लैक संकेत व सफेद बैक ग्राउण्ड
• लाल बॉर्डर व क्रॉस बार
• काला संकेत व सफेद बैक ग्राउण्ड
• काला संकेत
Answer
लाल बार्डर व क्रॉस बार, ब्लैक संकेत व सफेद बैक ग्राउण्ड

38. तडित निरोधक को संयोजित किया जाता है?

• लाइन के साथ श्रेणी में
• लाइन और भू के बीच
• लाइन के निकट एक खंभे के साथ
• परिपथ वियोजक के साथ
Answer
लाइन और भू के बीच

39. NPN ट्रांजिस्टर के सक्रिय क्षेत्र प्रचालन के लिए

• आधार के सन्दर्भ में उत्सर्जक धनात्मक होता है।
• आधार के सन्दर्भ से उत्सर्जक ऋणात्मक होता है।
• उत्सर्जक उसी वोल्टता पर होता है जिस पर आधार हो
• आधार उसी वोल्टता पर होता है जिस पर संग्राही हो।
Answer
आधार के सन्दर्भ से उत्सर्जक ऋणात्मक होता है।

40. भू-विभव माना जाता है?

• असीम
• प्रदाय वोल्टता
• 1 वोल्ट
• शून्य
Answer
शून्य

41. जमीन पर भारी भार को खींचने के लिए किस प्रकार की लिफ्ट युक्ति का इस्तेमाल होता है?

• क्रेन्स एवं स्लिंग्स
• विन्चेज
• मशीन मूविंग प्लेटफॉर्म
• लेयर्स व रोलर्स
Answer
विन्चेज

42. एक तार का प्रतिरोध 10Ω है। उसे तान कर उसकी मूल लंबाई का दसवाँ भाग बढ़ाया गया है। तो उसका प्रतिरोध होगा?

• 10Ω
• 12.1Ω
• 9Ω
• 11Ω
Answer
12.1Ω

43. “धूम्रपान निषेध” को दर्शाने के लिए किस प्रकार की आकृति का उपयोग होता है?

• आयत
• वृत्तीय
• वर्ग
• त्रिकोण
Answer
वृत्तीय

44. ओह्म के नियम के कथन के अनुसार परिपथ में, धारा ……. के सीधे समानुपाती होता है।

• वोल्टेज
• प्रतिरोध
• तापमान
• विशिष्ट प्रतिरोध
Answer
वोल्टेज

45. बड़े औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए सबसे उपयुक्त टैरिफ है?

• सपाट माँग दर
• खंडशः मीटर दर
• द्विभागी टैरिफ
• उपर्युक्त सभी
Answer
द्विभागी टैरिफ

46. किस प्रकार की आग में, फोम व शुष्क पाउडर अग्नि शासक का उपयोग हो सकता है?

• श्रेणी ‘A’ आग
• श्रेणी ‘B’ आग
• श्रेणी ‘C’ आग
• श्रेणी ‘D’ आग
Answer
श्रेणी ‘B’ आग

47. किसी तुल्यकालिक मोटर के डी.सी. उत्तेजन में परिवर्तन किसमें परिवर्तन लाता हैं?

• मोटर की चाल में
• शक्ति गुणक में
• आर्मेचर धारा में
• (B) तथा (C) दोनों में
Answer
(B) तथा (C) दोनों में

48. किसका डिज़ाइन बनाते समय वोल्टता पात को विशेष महत्व दिया जाता है?

• प्रभरक (Feeder)
• वितरक
• सेवा मेन
• उपर्युक्त सभी
Answer
वितरक

49. आपको एक फ्यूज लैम्प या किसी खराब पंखे को हटाना है। इस स्थिति में सबसे सुरक्षित तथा सबसे पहला काम जो आप कर सकते हैं, वह है ………..

• लकड़ी के स्टूल या वर्क हॉर्स पर खड़े हो जाएं
• रबड़ ग्लब्स एकत्रित करें व उपयोग करें।
• सिंगल पोल स्विच को बंद कर दें
• मुख्य आपूर्ति को बंद कर दें।
Answer
मुख्य आपूर्ति को बंद कर दें।

50. तुल्यकालिक मोटर को प्रवर्तित करते समय उसकी क्षेत्र कुंडली को

• खुला रखना चाहिए।
• किसी डी.सी. स्रोत के साथ संयोजित करना चाहिए
• किसी ए.सी. स्रोत के साथ संयोजित करना चाहिए।
• लघुपथित रखना चाहिए
Answer
लघुपथित रखना चाहिए

51. एक जूल प्रति सेकण्ड …………. है।

• 1 वोल्ट
• 1 एम्पीयर
• 1 वाट
• 1 ओह्म
Answer
1 वाट

52. प्रेरण तापन के मामले में निम्नलिखित में से किसका महत्व अधिक होता है?

• वोल्टता
• आवृत्ति
• धारा
• उपर्युक्त सभी
Answer
आवृत्ति

53. एक 3-फेज़, 4-ध्रुव 50 Hz तुल्यकालिक मोटर की आवृत्ति, ध्रुवों की संख्या तथा लोड बलाघूर्ण सभी को आधा कर दिया गया है। मोटर की चाल होगी?

• 375 Rpm
• 75 Rpm
• 1500 Rpm
• 3000 Rpm
Answer
1500 Rpm

54. आवृत्ति में वृद्धि में प्रेरकत्व (Inductance) का परिमाणः

• घटता है।
• अपरिवर्तित रहता है।
• बढ़ता है।
• शून्य हो जाता है।
Answer
बढ़ता है।

55. इलेक्ट्रॉनिक स्विचिंग अधिकाधिक लोकप्रिय होते जा रहे हैं?

• शोर-रहित संक्रिया के कारण
• दीर्घ जीवन काल के कारण
• लघु आकार तथा भार के कारण
• उपर्युक्त सभी के कारण
Answer
उपर्युक्त सभी के कारण

56. विद्युतीय उपकरण में लगी आग को बुझाने के लिए किस प्रकार के अग्नि शामक का उपयोग करेंगे?

• फोम टाइप
• हैलोन टाइप
• जल से भरे हुए गैस कैट्रिंज टाइप
• संग्रहित दाब वाटर फिल्ड टाइप
Answer
हैलोन टाइप

57. छाती या पेट में जख्म होने/जलने की स्थिति में जख्मी के होश में लाने के लिए कौनसी कृत्रिम विधि उपयुक्त है?

• नेल्सन की विधि
• मुँह से मुँह की विधि
• शेफर की विधि
• हैलोजन-नेल्सन विधि
Answer
मुँह से मुँह की विधि

58. वितरण ट्रांसफॉर्मर अधिकतम दक्षता प्राप्त करने के लिए बनाए जाते हैं पूरे लोड के लगभग

• 100% पर
• 50% पर
• 25% पर
• 10% पर
Answer
50% पर

59. निम्न में से कौनसा एक निषेध शब्द उपयोग नहीं हुआ है?

• धूम्रपान व खुली ज्वाला
• आग से न बुझायें
• पदयात्री पार
• नेत्र सुरक्षा का प्रयोग करें
Answer
नेत्र सुरक्षा का प्रयोग करें

60. चुंबकव्याप्यता अनुरूप है?

• चालकत्व के
• प्रतिष्टंभ के
• प्रेरण के
• प्रतिरोध के
Answer
चालकत्व के

61. विद्युत आधारित आग को बुझाने के लिए किस प्रकार के अग्नि शामक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

• हैलोन अग्नि शामक
• कार्बन टेट्राक्लोराइड (CTC) अग्नि शामक
• फोम अग्नि शामक
• शुष्क पाउडर अग्नि शामक
Answer
फोम अग्नि शामक

62. डी.सी. मोटर से अधिकतम शक्ति निर्गम के लिए शर्त है?

• Eb = V
• Eb = V/2
• Eb = 0
• Eb – V/√2
Answer
Eb = V/2

63. यदि चार 10μF संधारित्र पाश्र्व में जोड़े जाएँ तो निवल धारिता होती है?

• 2.5μF
• 40μF
• 20μF
• 15μF
Answer
40μF

64. वोल्टमापी का परिसर बढ़ाने के लिए

• एक न्यून प्रतिरोध को श्रेणी में जोड़ा जाता है।
• एक न्यून प्रतिरोध को पार्श्व में जोड़ा जाता है।
• एक उच्च प्रतिरोध को श्रेणी में जोड़ा जाता है।
• एक उच्च प्रतिरोध को पार्ट्स में जोड़ा जाता है।
Answer
एक उच्च प्रतिरोध को श्रेणी में जोड़ा जाता है।

65. विभिन्नता गुणक का मान होता है?

• एक से कम
• एक से अधिक
• एक के बराबर
• उपर्युक्त में कोई भी
Answer
एक से अधिक

66. विभेदक रीले का प्रयोग किया जाता है उपस्कर को बचाने के लिए

• आंतरिक दोषों से
• प्रतीप धारा से
• अति वोल्टता से
• अति धारा से
Answer
अति धारा से

67. अंतर्राष्ट्रीय पद्धति में ऊष्मा को इकाई को …….. में व्यक्त किया जाता है।

• कैलोरी
• सेंटीग्रेड
• जूल
• सेल्सियस
Answer
जूल

68. ऋणात्मक तापमान गुणांक का उदाहरण कौनसा पदार्थ है?

• कॉपर
• नाइक्रॉम
• अल्युमीनियम
• माइका
Answer
माइका

69. किसी विद्युतरोधक की पंक्चर वोल्टता का फ्लैश ओवर वोल्टता के साथ अनुपात होता है?

• एक के बराबर
• एक से कम
• शून्य
• एक से अधिक
Answer
एक से अधिक

70. ताप निष्प्रभावी प्रतिरोध का प्रयोग उस अशुद्धि के प्रतिकार के लिए किया जाता है जो

• प्रकीर्ण चुबंकीय क्षेत्र के कारण हो
• विशाल प्रदाय वोल्टता के कारण हो
• विशाल प्रदाय आवृत्ति के कारण हो
• तापमान में परिवर्तन के कारण हो
Answer
तापमान में परिवर्तन के कारण हो

71. छाती या पेट में जख्म/जलने से पुन: होश में लाने के लिए कृत्रिम श्वसन की विधि का नाम बताएँ।

• होल्गेन-नेल्सन विधि
• शेफर की विधि
• मुँह से मुँह की विधि
• कार्डियक के रुकने के कारण होश में लाना
Answer
मुँह से मुँह की विधि

72. किस द्रव्य की ऋणात्मक तापमान गुणांक होती है?

• टंगस्टन
• यूरेका
• कार्बन
• नाइक्रॉम
Answer
कार्बन

73. फोर फोल्ड वुड रूलर का उपलब्ध आकार ……….. है।

• 600 Mm
• 550 Mm
• 650 Mm
• 500 Mm
Answer
600 Mm

74. कोने को वर्गाकार बनाने के लिए आप किस प्रकार की रेती का चुनाव करेंगे?

• क्रॉस कट रेती
• हाफ राउण्ड नोज रेती
• डायमंड पोइंट रेती
• वेब रेती
Answer
डायमंड पोइंट रेती

75. विभव ट्रांसफॉर्मरों का प्रयोग किया जाता है?

• उच्च ए.सी. वोल्टता मापने के लिए
• उच्च डी.सी. वोल्टता मापने के लिए
• (A) और (B) दोनों
• उच्च वोल्टता परिपथों में रक्षी साधन के रूप में
Answer
उच्च ए.सी. वोल्टता मापने के लिए

76. नैज अर्धचालक का ताप गुणांक होता है?

• शून्य
• धनात्मक
• ऋणात्मक
• धातुओं जैसा
Answer
ऋणात्मक

77. एक 2kVA ट्रांसफॉर्मर की आयरन हानि 150 W है। और पूर्ण लोड कॉपर हानि 250 W है। ट्रांसफॉर्मर की अधिकतम दक्षता तब होगी जब कुल हानि हो

• 500 W
• 400 W
• 300 W
• 275 W
Answer
300 W

78. स्क्रू ड्राइवर का ब्लैड जिस द्रव्य से बना होता है उसका नाम बतायें।

• टैम्पर्ड स्टेनलेस स्टील
• हार्टेण्ड एवं टैम्पर्ड माइल्ड स्टील
• हाडैण्ड एवं टैम्पर्ड सोफ्ट स्टील
• हाडैण्ड एवं टैम्पर्ड कार्बन स्टील
Answer
हाडैण्ड एवं टैम्पर्ड कार्बन स्टील

79. वैद्युत ब्रेकन का लाभ है?

• यह तात्क्षणिक होता है।
• ब्रेकन के दौरान अधिक ऊष्मा पैदा होती है।
• यह ट्रैक को निघर्षण से बचाता है।
• ब्रेकन के दौरान मोटर लोडेड रहती है।
Answer
ब्रेकन के दौरान मोटर लोडेड रहती है।

80. गुरुत्व नियंत्रित मीटर में नियंत्रक बल-आघूर्ण समानुपाती होता?

• Cosθ के
• Sinθ के
• Tanθ के
• Θ के
Answer
sinθ के

81. इलेक्ट्रीशियन द्वारा किस प्रकार का स्क्रू ड्राइवर इस्तेमाल होता है?

• हैवी ड्यूटी स्क्रू ड्राइवर
• लाइट ड्यूटी स्क्रू ड्राइवर
• स्टार टिप हैंड स्क्रू ड्राइवर
• लचकदार स्क्रू ड्राइवर
Answer
लाइट ड्यूटी स्क्रू ड्राइवर

82. एक ट्रांसफॉर्मर अपने पूरे लोड पर काम कर रहा है और उसकी दक्षता भी अधिकतम है। आयरन हानि 1000 वाट है। तो पूरे के आधे लोड पर उसकी कॉपर हानि होगी?

• 250 वाट
• 300 वाट
• 400 वाट
• 500 वाट
Answer
250 वाट

83. वाचिक प्रभाव विद्यमान होता है केवल

• न्यून वोल्टता डी.सी. शिरोपरि संचरण में
• उच्च वोल्टता डी.सी. शिरोपरि संचरण में
• डी.सी. करन्टवाही केबल में
• ए.सी. संचरण में
Answer
ए.सी. संचरण में

84. बहुत अधिक खून बहने की स्थिति में सबसे शीघ्र कार्य क्या होना चाहिए?

• जख्म पर दबाव लगायें
• जख्मी से सीधा संपर्क न करें
• सख्ती से स्वच्छ पैड व बैन्डेज लगायें
• जख्म पर ड्रेसिंग करें
Answer
जख्म पर दबाव लगायें

85. एक 4-ध्रुव, 3-फेज़ प्रेरण मोटर पूर्ण लोड पर 4% स्लिप पर चल रही है। यदि मोटर की चाल 750 Rpm हो तो प्रदाय आवृत्ति

• 16 ⅔ Hz
• 25 Hz
• 50 Hz
• 60 Hz
Answer
25 Hz

इस पोस्ट में आपको RRB Junior Engineer Practice Sets RRB JE Mock Test Free 2019 RRB Online Test Series RRB Exam Mock Test Series 2019 Hindi RRB JE CBT ऑनलाइन टेस्ट सीरीज Free Online Test Series For Rrb Je Railway Junior Engineer Free Practice Set Rrb Je Practice Papers Railway JE Online Test Series Rrb Je Question Paper And Answer Rrb Je Model Papers Download Rrb Je Exam Paper In Hindi Pdf से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Scroll to Top