Answer Keys

Rajasthan SI Exam Paper 14 September 2021 – Answer Key (Paper 2)

Rajasthan SI Exam Paper 14 September 2021 – Answer Key (Paper 2)

RPSC Sub Inspector SI Exam Paper – Paper 2 – 14 September 2021 (Answer Key) Exam Paper 14 September 2021 – Paper 2 (Shift 2) With Answer Key – राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC Sub Inspector की परीक्षा 14 सितंबर 2021 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. जिन उम्मीदवारों ने 14 सितंबर 2021 को RPSC SI Paper-2 परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से RPSC SI Exam Paper 14/09/2021 Paper-2 With Answer Key कि जाचं कर सकते है.

  • Exam Name : RPSC Sub Inspector Exam 2021
  • Post : Sub Inspector (SI)
  • Paper : Paper 2 (General Knowledge & General Science)
  • Exam Organiser : RPSC (Rajasthan Public Service Commission)
  • Exam Date : 14/09/2021 (Shift 2 – Evening Shift)
  • Exam Time : 03 Pm to 05 Pm
RPSC SI Exam Paper I (Hindi) – 13 Sep 2021 (Answer Key) Click Here
RPSC SI Exam Paper II (GK & GS) – 13 Sep 2021 (Answer Key) Click Here
RPSC SI Exam Paper I (Hindi) – 14 Sep 2021 (Answer Key) Click Here
RPSC SI Exam Paper II (GK & GS) – 14 Sep 2021 (Answer Key) Click Here
RPSC SI Exam Paper I (Hindi) – 15 Sep 2021 (Answer Key)
Click Here
RPSC SI Exam Paper II (GK & GS) – 15 Sep 2021 (Answer Key) Click Here

Rajasthan Police Sub Inspector Question Paper 14 September 2021 (Paper 1)

14 सितंबर 2021 को राजस्थान पुलिस एसआई (Second Shift) की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

1. कौन सा लौह-इस्पात संयंत्र ब्रिटिश तकनीकी सहायता से लगाया गया था ?
(1) भिलाई
(2) दुर्गापुर
(3) राउरकेला
(4) बोकारो
उत्तर – 2

2. मरमारा सागर ___ के मध्य स्थित है।
(1) आजोव सागर एवं एजियन सागर
(2) एजियन सागर एवं काला सागर
(3) मायरोतन सागर एवं क्रीट सागर
(4) आयोनियन सागर एवं लेवांटाइन सागर
उत्तर – 2

3. मुकन्दरा पहाड़ियाँ स्थित हैं :
(1) हाड़ौती पठार में
(2) भोराट पठार में
(3) अरावली पहाड़ियों में
(4) छप्पन के मैदानों में
उत्तर – 1

4. सोम-कमला-अंबा सिंचाई परियोजना का निर्माण किस जिले के लिए किया गया है ?
(1) उदयपुर
(2) चित्तौड़गढ़
(3) डूंगरपुर
(4) राजसमंद
उत्तर – 3

5. किस खनिज से सीमेंट चादरें, टाइलें, फिल्टर्स, बॉइलर्स तथा अन्य ताप निरोधक वस्तुओं का निर्माण किया जाता है ?
(1) फेल्सपार
(2) डोलोमाइट
(3) एस्बेस्टॉस
(4) वोलेस्टोनाइट
उत्तर – 4

6. गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड ने चुकंदर से चीनी बनाना कब से प्रारम्भ किया था ?
(1) 1968
(2) 1967
(3) 1963
(4) 1969
उत्तर – 1

7. निम्नलिखित में से कौन सी पाइपलाइन केवल गैस का परिवहन करती है ?
(1) नाहरकटिया – नूनमति – बरौनी
(2) सलाया – कोयली – मथुरा
(3) हजीरा – बिजयपुर – जगदीशपुर
(4) मुंबई – अंकलेश्वर
उत्तर – 3

8. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा केन्द्र में द्वैध शासन की स्थापना की गई ?
(1) भारत परिषद अधिनियम, 1891
(2) भारत परिषद् अधिनियम, 1909
(3) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(4) भारत सरकार अधिनियम, 1935
उत्तर – 4

9. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I – सूची-II
(भारतीय संविधान के प्रावधान) (विदेशी संविधानों से ग्रहण किये)
I. विधि निर्माण की प्रक्रिया a. फ्रांस का संविधान
II. न्यायिक पुनरवलोकन की शक्ति b. ब्रिटिश संविधान
III. स्वतंत्रता और समानता के सिद्धांत c. संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
IV. अवशिष्ट शक्तियाँ d. कनाडा का संविधान
कूट :
I II III IV
(1) b c d a
(2) b c a d
(3) a b c d
(4) c d b a
उत्तर

10. सोनाड़ी नस्ल की भेड़ें राजस्थान के किस जिले में पाई जाती हैं ?
(1) पाली
(2) नागौर
(3) सिरोही
(4) उदयपुर
उत्तर – 1

11. नायनार कौन थे ?
(1) शैव संत
(2) वैष्णव संत
(3) सिक्ख संत
(4) ईसाई संत
उत्तर – 1

12. आगरा नगर की स्थापना किसने की ?
(1) बहलोल लोदी
(2) इब्राहीम लोदी
(3) सिकन्दर लोदी
(4) महमूद लोदी
उत्तर – 3

13. उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश अधिकांशतः किन अक्षांशों के बीच महाद्वीपों के पश्चिमी भागों में पाये जाते हैं ?
(1) 15° – 30° उत्तर / दक्षिण
(2) 30° – 60° उत्तर / दक्षिण
(3) 60° – 75° उत्तर / दक्षिण
(4) 75° – 90° उत्तर / दक्षिण
उत्तर – 1

14. विश्व का सर्वोच्च पठार कौन सा है ?
(1) भारत का दक्षिण का पठार
(2) अरब का पठार
(3) टर्की का पठार
(4) तिब्बत का पठार
उत्तर – 4

15. निम्न में से कौन सा एक शंकुधारी वन का वृक्ष नहीं है ?
(1) स्प्रूस
(2) लार्च
(3) फर
(4) महोगनी
उत्तर – 2

16. 1734 ई. में आहूत हुरड़ा सम्मेलन की अध्यक्षता की –
(1) सवाई जयसिंह
(2) जोरावर सिंह
(3) दुर्जन साल
(4) जगत सिंह
उत्तर – 4

17. बर्मिंघम प्रसिद्ध है :
(1) सूती वस्त्र उद्योग
(2) लौह एवं इस्पात उद्योग
(3) विद्युत यन्त्र
(4) एल्युमिनियम
उत्तर – 2

18. उद्योग निम्नलिखित में से कौन सी भू-आकृति दर्रा न होकर पहाड़ी श्रृंखला है ?
(1) थाल घाट
(2) भोर घाट
(3) पाल घाट
(4) पश्चिमी घाट
उत्तर – 4

19. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा रबर का उत्पादन नहीं करता है ?
(1) कर्नाटक
(2) तेलंगाना
(3) केरल
(4) तमिलनाडु
उत्तर – 2

20. किस प्रकार के लौह-अयस्क में चुम्बकीय गुण होते हैं ?
(1) मैग्नेटाइट
(2) हेमेटाइट
(3) लिमोनाइट
(4) सिडेराइट
उत्तर – 1

21. यह कथन किसका है, “मैं आपके इस विचार से सहमत हूँ कि यद्यपि हमारे संविधान में ऐसे उपबन्धों का समावेश भी है जो केन्द्र को ऐसी शक्ति प्रदान कर देते हैं जिनमें प्रान्तों की स्वतंत्रता समाप्त सी हो जाती है, फिर भी यह परिसंघात्मक संविधान है” ?
(1) प्रो. के.सी. व्हीयर
(2) मोरिस जॉन्स
(3) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(4) के.एम. मुन्शी
उत्तर – 1

22. राज्य सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए अनिवार्य सेवा अधिरोपित कर सकता है। ऐसी सेवा अधिरोपित करने में राज्य निम्नांकित में से किस आधार समूह पर कोई विभेद नहीं कर सकता है ?
(1) धर्म, मूलवंश, जाति या वर्ग
(2) लिंग, धर्म, मूलवंश या जाति
(3) मूलवंश, जाति, उद्भव, जन्मस्थान
(4) धर्म, मूलवंश, उद्भव, निवास
उत्तर – 2

23. लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करेगा ?
(1) भारत के राष्ट्रपति को
(2) भारत के प्रधानमंत्री को
(3) भारत के उप-राष्ट्रपति को
(4) लोक सभा के उपाध्यक्ष को
उत्तर – 4

24. राज्यों के किस समूह में द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका है ?
(1) राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु
(2) बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक
(3) बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा
(4) राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक
उत्तर – 2

25. भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए प्रस्ताव पारित करते है –
(1) संसद के निम्न सदन के साधारण बहुमत द्वारा।
(2) संसद के उच्च सदन के दो-तिहाई बहुमत द्वारा।
(3) प्रत्येक सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा।
(4) प्रत्येक सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा और उस सदन में उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा।
उत्तर – 4

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *