Mock Test

NET Geography Model Paper In Hindi

NET Geography Model Paper In Hindi

नेट भूगोल मॉडल पेपर हिंदी में –  NET Geography की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियो को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार UGC NET Geography की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में NET Geography Question Paper Pdf UGC NET Geography Model Question Paper दिया गया है .जिसमे परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें .

निम्नलिखित में से किस विद्वान में प्रवाल भित्ति से सम्बन्धित अवतलन सिद्धान्त दिया था?
(a) डैली
(b) डेविस
(c) डटन
(d) डार्विन
Answer
डार्विन
निम्नलिखित में से कौन सा सरिताहिमी निक्षेप है?
(a) पदस्थली
(b) केम वेदिका
(c) बाढ़कृत मैदान
(d) लोएस मैदान
Answer
केम वेदिका
. सैन एन्ड्रियन भ्रंश है :
(a) रूपान्तर भ्रंश
(b) अभिसारी भ्रंश
(c) प्रसारी भ्रंश
(d) निमज्जनकारी भ्रंश
Answer
रूपान्तर भ्रंश
एक प्लेट का दूसरे प्लेट की नीचे खिसकने की प्रक्रिया को जाना जाता है:
(a) अभिवहन
(b) अवनयन
(c) अभिसरण
(d) संवहन
Answer
अवनयन
‘मोहरोविसिक असंतता निम्नलिखित में से किन के बीच सीमा का निर्माण करती है?
(a) महाद्वीपीय शेल्फ महासागर पटल
(b) दुर्बलतामंडल और स्थलमंडल
(c) पर्पटी और ऊपरीप्रावार
(d) कोर और प्रावार
Answer
पर्पटी और ऊपरीप्रावार
यू वी आई (पराबैंगनी सूचकांक) कब अस्तित्व में आया?
(a) 1950 के दशक में
(b) 1990 के दशक में
(c) 2000 के दशक में
(d) 2010 के दशक में
Answer
1990 के दशक में
वर्ष 1750 के बाद से वायुमंडल में हुई कार्बन डाईऑक्साइड की वृद्धि के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौनसा प्रतिशत वर्ग सही है?
(a)5-10%
(b) 10-15%
(c) 15-30%
(d) 30% से अधिक
Answer
30% से अधिक
निम्नलिखित में से कौन-सा पद दो बायामों के मिलनक्षेत्र के लिए सही है?
(a) वातावरण
(b) पारिस्थितिकी
(c) प्रतिध्वनि
(d) प्रतितान
Answer
प्रतितान
पृथ्वी की सतह से दूरी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिशत भूमि-उच्च की अपेक्षा चन्द्रमा की भूमिनीच के लिए सही है?
(a)2%
(b) 5%
(c) 8%
(d) 12%
Answer
12%
निम्नलिखित में से कौन-सा सभी ज्वारों के लिए सर्वाधिक संचलन के लिए उत्तरदायी है?
(a) महासागर का आकार
(b) महाद्वीपों की आकृति
(c) गुरुत्वाकर्षण खिंचाव
(d) महासागर की लवणता
Answer
गुरुत्वाकर्षण खिंचाव
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में समुद्री जल की लवणता अधिक है?
(a) विषुवतरेखीय
(b) ध्रुवीय
(c) उपोष्ण
(d) अधोध्रुवीय
Answer
उपोष्ण
निम्नलिखित में से किसने महासागरीय जल के रंग और इसकी लवणता के बीच सहसम्बन्ध स्थापित किया?
(a) अल मसुदी
(b) अल मकदीसी
(c) इब्न-खालदुन
(d) इब्न-सिना
Answer
अल मसुदी
निम्नलिखित में से किसने भूगोल को परिमाणात्मक क्रांति अवधि के दौरान भविष्यवाची पद्धति की खोज के रूप में परिभाषित किया है?
(a) पी. हैगेट
(b) डब्ल्यू. बुंगे
(c) डी. हार्वे
(d) आर. जे. शोलें
Answer
डब्ल्यू. बुंगे
निम्नलिखित में से किसने भूगोल को मानव पारिस्थितिकी के रूप में परिभाषित किया है?
(a) हार्टशोर्न
(b) शेफर
(c) बैरोज
(d) रिचथोफेन
Answer
बैरोज
केन्द्रीय स्थान के क्रिस्टॉलर मॉडल के K-4 सिद्धांत को निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त इंगित करता है?
(a) बाजार
(b) प्रशासनिक
(c) परिवहन
(d) आर्थिक
Answer
परिवहन
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बिहार के पटना शहर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के संदर्भ में सही है?
(a) कोर (एज़) शहर
(b) वैश्विक शहर
(c) उत्तर औद्योगिक शहर
(d) प्रमुख शहर
Answer
प्रमुख शहर
रैवेन्स्टीन के प्रवास सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौनसा शामिल नहीं है?
(a) सर्वाधिक प्रवासी कदम-दर-कदम आगे बढ़ते हैं
(b) सर्वाधिक प्रवासी कम दूरी के लिए प्रवास करते हैं
(c) सर्वाधिक प्रवासी शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण की ओर प्रवास करते
(d) अधिकांश प्रवासी वयस्क होते हैं
Answer
सर्वाधिक प्रवासी शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण की ओर प्रवास करते
विश्व की वर्तमान जनसंख्या को स्थिर बनाए रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कुल प्रजनन दर होना अपेक्षित है?
(a) 3.4
(b)2.1
(c) 1.2
(d) 4.2
Answer
2.1
निम्नलिखित में से किस कार्य-समूह को स्वर्ण कॉलर कर्मचारी के रूप में विहित किया जाता है?
(a) वस्तुओं का स्वरूप बदलकर उसके मूल्य में वृद्धि करना
(b) वित्तीय स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा, सूचना और आंकड़ा प्रसंस्करण सेवाएं, मध्यवर्ती प्रबंधन प्रशासनिक सेवाएं, सरकारी नौकरशाह
(c) सरकारी और निजी दोनों सेवाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य शीर्ष प्रबंधन कार्यकारी
(d) दूरसंचार के माध्यम से सेवाओं और विचारों का आदान-प्रदान तथा उनके स्थान परिवर्तन के द्वारा लोगों की जरूरतों को पूरा करना
Answer
सरकारी और निजी दोनों सेवाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य शीर्ष प्रबंधन कार्यकारी
निम्नलिखित में से कौन-सा गहन निर्वाह धान कृषि के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) दक्षिण-पूर्व एशिया
(b) दक्षिणी चीन और जापान
(c) नील घाटी और डेल्टा
(d) भारत का तटीय और डेल्टा क्षेत्र
Answer
नील घाटी और डेल्टा
निम्नलिखित में से किस पेशे को द्वितीयक कार्यकलाप के रूप में वर्गीकृत किया जाता है?
(a) बढ़ई
(b) कोयला खनिक
(c) स्कूल शिक्षक
(d) किसान
Answer
बढ़ई

029. परिवहन लागत की वस्त्र उद्योग के स्थाननिर्धारण में कोई महत्वपूर्ण भूमिका नहीं होती है क्योंकि : [/su_accordion] (a) कपास का भार घटता है
(b) कपास का भार बढ़ता है
(c) कपास एक शुद्ध सामग्री है जिसका वजन उससे तैयार उत्पाद के करीब-करीब समान होता है
(d) विनिर्माण के दौरान कपास के वजन में अधिक कमी आती है

Answer
कपास एक शुद्ध सामग्री है जिसका वजन उससे तैयार उत्पाद के करीब-करीब समान होता है
निम्नलिखित में से किसने 24 फसल संयोजन विधि विकसित की?
(a) डोई
(b) जे. सी. वीवर
(c) पावनेल
(d) रफिउल्ला
Answer
जे. सी. वीवर
निम्नलिखित में से किसने ‘भूराजनीति’ शब्द गढ़ा था?
(a) मेकिन्डर
(b) हाउशोफर
(c) जेलिन
(d) स्पाइकमेन
Answer
जेलिन
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन किसी राष्ट्र के बारे में सही नहीं है?
(a) इसके पास हमेशा एक सामाजिक अथवा सांस्कृतिक आधार होता है
(b) इसके पास एक प्रादेशिक आधार होता है
(c) यह आंतरिक सम्प्रभुता का दावा करता है
(d) यह बाह्य सम्बन्धों में सम्प्रभुता का दावा करता है
Answer
इसके पास हमेशा एक सामाजिक अथवा सांस्कृतिक आधार होता है
मनुष्य के नस्ल को वर्गीकृत करने हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले शिरस्थ सूचकांक को निम्नलिखित में से किस रूप परिकलित किया जाता है :
(a) नाक की लम्बाई और चौड़ाई के बीच अनुपात
(b) सिर के चिपटेपन और लम्बाई के बीच अनुपात
(c) सिर की चौड़ाई और लम्बाई के बीच अनुपात
(d) सिर की लम्बाई और शरीर के वजन के बीच अनुपात
Answer
सिर की चौड़ाई और लम्बाई के बीच अनुपात
निम्नलिखित में से किसने राजनीतिक भूगोल में ‘हृदयभूमि सिद्धांत’ प्रतिपादित किया था?
(a) स्मिथ
(b) स्पाइकमैन
(c) मेकिन्डर
(d) हाउशोफर
Answer
मेकिन्डर
निम्नलिखित में से किसके प्रकाशन के पश्चात् राजनीतिक भूगोल विषय में वास-स्थान की अवधारणा लोकप्रिय हुई?
(a) पॉलिटिकल ज्योग्राफी : वर्ल्ड इकोनॉमी, नेशन-स्टेट एंड लोकलिटी
(b) पॉलिटिश्चे ज्योग्राफिक
(c) ज्योग्राफिकल पाइवट ऑफ हिस्ट्री
(d) मेकिंग पॉलिटिकल ज्योग्राफी
Answer
पॉलिटिश्चे ज्योग्राफिक
निम्नलिखित में से कौन-सा विलियम बुंगे द्वारा प्रतिपादित शहरी संरचना का शोषणकारी मॉडल से जुड़ा नहीं
(a) सिटी ऑफ सुपरफ्लुइटी
(b) सिटी ऑफ डेथ
(c) सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट
(d) सिटी ऑफ नीड
Answer
सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट
निम्नलिखित में से किसने क्षेत्रीय आयोजन की परिभाषा दी कि “क्षेत्रीय आयोजन ऊपरि-शहरी क्षेत्र में गतिविधियों के क्रम में सामाजिक उद्दश्यों का तैयार और वर्गीकृत करने की प्रक्रिया है”?
(a) चार्ल्स एल. लिवेन
(b) एंटोनी कुक्लिंस्की
(c) एच. डब्ल्यू. रिचर्डसन
(d) जॉन फ्रायडमैन
Answer
जॉन फ्रायडमैन
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र दामोदर घाटी क्षेत्र का हिस्सा नहीं है?
(a) पश्चिम बंगाल का डेल्टा मैदान
(b) पद्मा नदी का डेल्टा मैदान
(c) छोटानागपुर का पठार
(d) पलामू का पठार
Answer
पद्मा नदी का डेल्टा मैदान
निम्नलिखित में से किस लेखक ने कहा था कि "विद्यमान वर्गीय (सेक्टोरल) और विभागीय योजनाओं की सिर्फ एक साथ ला देने से स्वत : कोई समेकित योजना तैयार नही हो जाती है। कोई योजना समेकित तभी बनती है जब योजना के क्षेत्र में बैकवार्ड लिंकेजेज और फारवर्ड लिंकेजेज को पूर्णरूपेण विश्लेषित और इंटरलिंक्ड किया
जाए"?
(a) एस. एन. भट्टाचार्य
(b) आर. पी. मिश्रा
(c) एल. के. सेन
(d) एम.एल. दंतवाला
Answer
एम.एल. दंतवाला
वर्ष 2001 की जनगणना और वर्ष 2011 की जनगणना के बीच भारत की जनसंख्या का दाकीय वृद्धि दर रहा :
(a) 16.64%
(b) 17.64%
(c) 18.64%
(d) 19.64%
Answer
17.64%
निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत के साथ जोड़ता है?
(a) बनिहाल दर्रा
(b) चंग ला दर्रा
(c) बोम डिला दर्रा
(d) अघिल दर्रा
Answer
बोम डिला दर्रा
भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में टीक के अधिकतम वन पाये जाते हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
Answer
मध्य प्रदेश
किन स्थानों से होकर भारत का राष्ट्रीय राज्यमार्ग नं. 48 गुजरता है?
(a) पुणे, बंगलुरू, चेन्नई
(b) पुणे, गोवा, कोयम्बटूर
(c) आगरा, भोपाल, मुम्बई
(d) पुणे, सूरत, अहमदाबाद
Answer
पुणे, सूरत, अहमदाबाद
सामान्य बंटन में ऊपरी चरम सीमा को मापने हेतु निम्नलिखित में से पद का प्रयोग किया जाता है?
(a) विषम
(b) मेसोकुर्टिक
(c) लेप्टोकुर्टिक
(d) प्लेटीकुटिंक
Answer
लेप्टोकुर्टिक
निम्नलिखित में से किस रंग-समूह को प्राथमिक रंग कहा जाता है?
(a) श्वेत, लाल और हरा
(b) नीला, हरा और लाल
(c) पीला, बैंगनी और जम्बुकी (नील)
(d) हरा, नीला और काला
Answer
नीला, हरा और लाल
निम्नलिखित में से कौन-सा ई.एम.आर स्पेक्ट्रमी बैंड का सही क्रम (आरोही क्रम में) है?
(a) नीला-हरा-लाल-पराबैंगनी
(b) पराबैंगनी-नीला-हरा-लाल
(c) पराबैंगनी-लाल-नीला-हरा
(d) हरा-लाल-नीला-पराबैंगनी
Answer
पराबैंगनी-नीला-हरा-लाल
ये धारणा कि वर्तमान प्रक्रियाएं समस्त भूवैज्ञानिक काल के दौरान क्रियाशील रहती हैं किस सिद्धान्त को संकेत करती है?
(a) समस्थिति
(b) पटल-विरूपण
(c) एकरूपतावाद
(d) विपद्वाद
Answer
एकरूपतावाद
ढलान प्रोफाइल, उत्थापन क्रिया की परिस्थितियों के अनुसार उत्तल, समतल अथवा मोड़दार होती है, यह किसने कहा है?
(a) पेंक
(b) डेविस
(c) जॉनसन
(d) वुड
Answer
पेंक
आनत शैली संस्तर पर क्षैतिज रेखा की दिशा को क्या कहते हैं?
(a) अपनति
(b) नति
(c) अभिनति
(d) नतिलंब
Answer
नतिलंब
पदस्थली (पेडीप्लेन) की अवधारणा निम्नलिखित में से किस नाम के साथ सम्बन्धित है?
(a) डब्ल्यू. एम. डेविस
(b) एल. सी. किंग
(c) डब्ल्यू. पेंक
(d) सी. ए. कॉटन
Answer
एल. सी. किंग
मौसमी परिघटना के दौरान विशिष्ट सीमान्त भाग की सही औसत ढलान कौन सी होती है?
(a) 1 : 150
(b) 1 : 100
(c) 1 : 50
(d)1 : 5
Answer
1 : 100
निम्नलिखित में से किस अधिकतम उष्ण महीने के औसत ताप को दर्शाने वाली समताप रेखा को सामान्यत : टुन्ड्रा जलवायु की भूमध्य रेखीय उपान्त की मान्यता प्राप्त है?
(a)2°C
(b) 10°C
(c)5°C
(d) 15°C
Answer
10°C
भूमध्य रेखा से लेकर ध्रुवों तक दाब और पवन के सही सतही घटक क्रम निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) ध्रुवीय पुरवा हवा, पश्चिमी हवाएं, उपोष्ण उच्च दाब, व्यापारिक पवन
(b) उपोष्ण उच्च दाब, पश्चिमी हवाएं व्यापारिक पवन, ध्रुवीय पुरवा हवा
(c) व्यापारिक पवन, ध्रुवीय पुरवा हवा, पश्चिमी हवाएं, उपोष्ण उच्च दाब
(d) व्यापारिक पवन, उपोष्ण उच्च दाब, पश्चिमी हवाएं, ध्रुवीय पुरवा हवा
Answer
व्यापारिक पवन, उपोष्ण उच्च दाब, पश्चिमी हवाएं, ध्रुवीय पुरवा हवा
निम्नलिखित वायुमंडलीय परतों में से किस में तापमान स्थिर रहता है?
(a) समतापमंडल
(b) क्षोभ सीमा
(c) मध्यवायुमंडल
(d) क्षोभमंडल
Answer
क्षोभ सीमा
वो कौन सा युग था जब विश्व भर में समुद्र तल का | ( स्तर आज से लगभग 130 मीटर कम था?
(a) नूतनतम युग (होलोसीन)
(b) अत्यंत नूतन युग
(c) महाकल्प (मिओसीन)
(d) कैम्ब्रियन युग
Answer
अत्यंत नूतन युग
उत्तरध्रुवीय और दक्षिणध्रुवीय समुद्रों के समुद्री जल के औसत हिमांक के लिए निम्नलिखित में से कौन सा तापमान सही है?
(a)2°C
(b) 0°C
(c)-2°C
(d)-10°C
Answer
-2°C
कोपेन के विश्व जलवायु वर्गीकरण में BWh के लिए निम्नलिखित में से कौन से प्रकार का जलवायु उपयुक्त है?
(a) उपोष्ण मरुस्थल जलवायु
(b) उपोष्ण स्टेप जलवायु
(c) मध्य अक्षांश मरुस्थल जलवायु
(d) मध्य अक्षांश स्टेप जलवायु
Answer
उपोष्ण मरुस्थल जलवायु
भूगोल में व्यवहारपरक पर्यावरण पर निम्नलिखित में से किसने बल दिया?
(a) जॉन्स्टन
(b) किर्क
(c) ग्रीगोरी
(d) बर्टन
Answer
किर्क
'कल्चरल लैंडस्केप' (सांस्कृतिक भूदृष्य) शब्द किसने विकसित किया है?
(a) सी. डार्विन
(b) सी. ओ. सॉवर
(c) ए. हम्बोल्ट
(d) सी. रिट्टर
Answer
सी. ओ. सॉवर
प्रत्येक वर्ष मौसमी जलवायु सम्बन्धी उतार-चढ़ाव को सहन करने वाले पौधों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा शब्द उपयुक्त है?
(a) बारहमासी
(b) एकवर्षी
(c) मौसमी
(d) अर्द्ध-वार्षिक
Answer
बारहमासी
"सामाजिक अथवा सांस्कृतिक रूप से क्षेत्रीय संकल्पना का निर्माण हुआ है" ये विचार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत आता है?
(a) व्यवहारवाद
(b) तार्किक वस्तुनिष्ठवाद
(c) संरचनावाद
(d) उत्तर-आधुनिकतावाद
Answer
उत्तर-आधुनिकतावाद
पृथ्वी की परिधि की परिगणना करने वाले प्रथम ग्रीक विद्वान कौन थे?
(a) अरस्तू
(b) हेरोडोटस
(c) अनैक्सीमैंडर
(d) एरैटोस्थनीज
Answer
एरैटोस्थनीज
निम्नलिखित भूगोल वैज्ञानिकों में से किसने मानवकेन्द्रित भूगोल पर ध्यान केन्द्रित किया?
(a) हंटिंगटन
(b) सेम्पल
(c) जैफरसन
(d) रैटजल
Answer
जैफरसन
मानसिक मानचित्र की अवधारणा निम्नलिखित में से किसने विकसित की है?
(a) गाऊल्ड एवं व्हाइट
(b) बोल्डिंग एवं हैगस्ट्रेंड
(c) डाऊन्स एवं स्टी
(d) सारीनेन
Answer
गाऊल्ड एवं व्हाइट
निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन व्यापक आधार के जनसंख्या पिरामिड को प्रदर्शित करता है?
(a) प्रजनन दर में गिरावट
(b) उच्च प्रजनन दर
(c) मृत्यु दरों में गिरावट
(d) उच्च मृत्यु दर
Answer
उच्च प्रजनन दर
जापान का जनसंख्या पिरामिड मुख्यत: किस देश के पिरामिड के समान होगा?
(a) यू.एस.ए.
(b) ब्राजील
(c) डेनमार्क
(d) इंडिया
Answer
डेनमार्क
यूनाइटेड नेशन्स पोपुलेशन फंड 2015 के आंकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या का अधिकतम घनत्व दर्ज किया गया?
(a) यूरोप
(b) एशिया
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया
Answer
एशिया
'मीटिअरॉलॉजिका' नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(a) अरस्तू
(b) पोसीडोनिअस
(c) प्लैटो
(d) एरास्टोस्थीन्स
Answer
अरस्तू
ग्रामीण भारत पर धक्का डालने वाले कारकों में निम्नलिखित में से किस कारक की भूमिका नहीं है?
(a) जनसंख्या वृद्धि में तीव्र बढ़ोत्तरी
(b) कृषियोग्य भूमि पर जनसंख्या का उच्च दबाव
(c) प्रति व्यक्ति कम आय तथा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आय के स्तरों में सुस्पष्ट अंतर
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं में धीमी परन्तु सतत वृद्धि तथा प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी
Answer
ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं में धीमी परन्तु सतत वृद्धि तथा प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी
किसी भी सेवा के लिए जनंसख्या सीमा (थ्रेसहोल्ड) की सही व्याख्या निम्नलिखित में से कौन सा कथन करता
(a) अधिकतम दूरी जो लोगों को सेवा का उपयोग करने के लिए तय करनी पड़ती है।
(b) सेवा को प्रारम्भ करने के लिए न्यनतम दरी
(c) सेवा के लिए आवश्यक न्यूनतम जनसंख्या
(d) सेवा के लिए आवश्यक अधिकतम जनसंख्या
Answer
सेवा के लिए आवश्यक न्यूनतम जनसंख्या
निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्री मार्ग विश्व का सर्वाधिक महत्वपूर्ण और व्यस्ततम मार्ग है?
(a) केप मार्ग
(b) उत्तरी प्रशांत मार्ग
(c) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग
(d) उत्तरी अटलांटिक मार्ग
Answer
उत्तरी अटलांटिक मार्ग

इस पोस्ट में आपको ugc net geography question paper pdf in hindi ugc net geography question paper 2022 pdf geography net previous year question paper pdf ugc net geography question paper with answer UGC NET Question Paper in Hindi यूजीसी नेट प्रश्न पत्र यूजीसी नेट पिछला वर्ष प्रश्न पत्र पीडीएफ UGC NET Geography Previous Paper with Solution से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *