NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 7 – साथी हाथ बढ़ाना

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 7 – साथी हाथ बढ़ाना

NCERT Solutions Class 6 Hindi (Vasant) Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना – आज हम आपको कक्षा 6 पाठ 7 साथी हाथ बढ़ाना पाठ के प्रश्न-उत्तर (Sathi Haath Badhana Question Answer) के बारे में बताने जा रहे है जो कि साहिर लुधियानवी द्वारा लिखित है। जो विद्यार्थी 6th कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत उपयोगी है . यहाँ एनसीईआरटी कक्षा 6 हिंदी अध्याय 7 (साथी हाथ बढ़ाना) का सलूशन दिया गया है. जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Class 6th Hindi Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

Class6
SubjectHindi
Bookवसंत
Chapter Number7
Chapter Nameसाथी हाथ बढ़ाना

NCERT Solutions for Class 6 हिंदी (वसंत) Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना

अभ्यास के सभी प्रश्नों के उत्तर

गीत से

प्रश्न 1. इस गीत की किन पंक्तियों को तुम अपने आसपास की जिंदगी में घटते हुए देख सकते हो?

उत्तर- गीत की अग्रलिखित पंक्तियों को हम अपने आसपास की ज़िंदगी में घटते हुए देख सकते हैं ]

“हम मेहनतवालों ने जब भी मिलकर कदम बढ़ाया
सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया
फ़ौलादी हैं सीने अपने, फ़ौलादी हैं बाँहें ..
एक से एक मिले तो कतरा, बन जाता है दरिया।”

प्रश्न 2. ‘सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया’-साहिर ने ऐसा क्यों कहा है? लिखो।

उत्तर- साहिर ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि परिश्रमी व्यक्तियों ने हर प्रकार के असंभव कार्य को संभव कर दिया है। कठिन परिस्थितियाँ भी उन्हें झुका नहीं पाईं। वे अपनी मेहनत से परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना लेते हैं।

प्रश्न 3. गीत में सीने और बाँहों को फ़ौलादी क्यों कहा गया है?

उत्तर- सीने और बाँहों को फ़ौलादी इसलिए कहा गया है क्योंकि हमारे इरादे मजबूत हैं। लगातार परिश्रम करते-करते हमारी बाँहें बहुत मजबूत हो चुकी हैं और हम आगे भी परिश्रम के लिए तैयार हैं।

गीत से आगे

प्रश्न 1. अपने आसपास तुम किसे ‘साथी’ मानते हो और क्यों? इससे मिलते-जुलते कुछ और शब्द खोजकर लिखो।

उत्तर- अपने आसपास हम अपने साथी मनुष्यों, अपने मित्रों, पशु-पक्षियों और जानवरों को मानते हैं। क्योंकि ये सभी हमें काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। सहपाठी, पड़ोसी, पालतू-कुत्ता, पालतू कबूतर, पड़ोस के बच्चे, पालतू पक्षी, सहकर्मचारी एक ही टीम के बच्चे, पालतू जानवर, गुरु-भाई आदि।

प्रश्न 2. ‘अपना दुख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक’ कक्षा, मोहल्ले और गाँव/शहर के किस-किस तरह के साथियों के बीच तुम्हें इस वाक्य की सच्चाई महसूस होती है और कैसे?

उत्तर- ‘अपना दुख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक’ इस सच्चाई को हम अपनी कक्षा, अपने मोहल्ले के अपने आयु वर्ग के बच्चों एवं एक समान आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक स्थिति वाले साथियों के बीच महसूस कर सकते हैं। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि वे भी ठीक हमारी तरह ही जीवन-यापन करते हैं।

प्रश्न 3. इस गीत को तुम किस माहौल में गुनगुना सकते हो?

उत्तर- इस गीत को हम एक साथ मिलकर मेहनत का काम करते हुए गुनगुना सकते हैं।

प्रश्न 4. ‘एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना’
(क) तुम अपने घर में इस बात का ध्यान कैसे रख सकते हो?
(ख) पापा के काम और माँ के काम क्या-क्या हैं?
(ग) क्या वे एक-दूसरे का हाथ बँटाते हैं?

उत्तर-(क) माता-पिता के साथ उनके कार्यों में हाथ बँटाकर ध्यान रख सकते हैं।
(ख) पापा का काम अपने ऑफिस में काम करना, बैंक से रुपए लाना तथा बाजार से सामान लाना है। मम्मी का काम खाना पकाना, सफाई करना, कपड़े सिलना तथा मेहमानों का स्वागत करना है।
(ग) हाँ, वे एक-दूसरे की मदद करते हैं।

प्रश्न 5. यदि तुमने ‘नया दौर’ फ़िल्म देखी है तो बताओ कि यह गीत फ़िल्म में कहानी के किस मोड़ पर आता है? यदि तुमने फ़िल्म नहीं देखी है तो फ़िल्म देखो और बताओ।

उत्तर- यह गीत कहानी के उस मोड़ पर आता है जहाँ पर गाँव वालों का सामना अत्यंत कठिन परिस्थितियों से होता है। उस स्थिति में सभी एक साथ मिलकर परिश्रम करके उन कठिन परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर लेते हैं।

कहावतों की दुनिया

प्रश्न 1.. अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता।
एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं।
(क) ऊपर लिखी कहावतों का अर्थ गीत की किन पंक्तियों से मिलता-जुलता है?
(ख) इन दोनों कहावतों का अर्थ कहावत-कोश में देखकर समझो और वाक्यों में प्रयोग करो।

उत्तर- (क) कहावत अर्थ देने वाली पंक्ति
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता एक अकेला थक जाएगा –
एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं – एक से एक मिले तो कतरा, बन जाता है दरिया।
एक से एक मिले तो ज़र्रा, बन जाता है सेहरा।
एक से एक मिले तो राई, बन सकती है परबत।

(ख) वाक्य के संदर्भ में इनका प्रयोग

अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता- (बड़े-बड़े काम एक आम आदमी नहीं कर सकता।)-मोर्चे पर विजय प्राप्त करना अकेले तुम्हारे बस की बात नहीं, क्योंकि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता।

एक और एक ग्यारह होते हैं-( एकता में ताकत होती है।)-अकेले हीरा बैल को सांड मारने ही वाला था कि इतने में उसका साथी मोती भी आ गया। दोनों ने मिलकर सांड को भागने के लिए विवश कर दिया। सच ही कहा गया है कि एक और एक ग्यारह. होते हैं।

प्रश्न 2. नीचे हाथ से संबंधित कुछ मुहावरे दिए हैं। इनके अर्थ समझो और प्रत्येक मुहावरे से वाक्य बनाओ
(क) हाथ को हाथ न सूझना,
(ख) हाथ साफ़ करना,
(ग) हाथ-पैर फूलना,
(घ) हाथों-हाथ लेना,
(ङ) हाथ लगना।

उत्तर- मुहावरा वाक्यों में प्रयोग

(क) हाथ को हाथ न सूझना कुछ भी दिखाई न देना इतनी अंधेरी रात है कि हाथ को हाथ भी नहीं सूझ रहा है।
(ख) हाथ साफ़ करना गायब कर देना ट्रेन में भीड़ होने के कारण किसी ने मेरे पर्स पर हाथ साफ कर लिया।
(ग) हाथ-पैर फूलना घबरा जाना पढ़ाई न करने के कारण प्रश्नपत्र देखते ही उसके हाथ पैर फूल गए।
(घ) हाथों-हाथ लेना स्वागत करना प्रधानमंत्री के आते ही लोगों ने उनको हाथों-हाथ ले लिया।
(ङ) हाथ लगनाकुछ मिल जाना सफलता मेहनती लोगों के हाथ ही लगती है।

भाषा की बात

प्रश्न 1. हाथ और हस्त एक ही शब्द के दो रूप हैं। नीचे दिए शब्दों में हस्त और हाथ छिपे हैं। शब्दों को पढ़कर बताओ कि हाथों का इनमें क्या काम है
हाथघड़ीहथौड़ाहस्तशिल्पहस्तक्षेप
निहत्थाहथकंडाहस्ताक्षरहथकरघा

उत्तर- शब्द शब्द में हाथों का कार्य

हाथ घड़ी – हाथ पर बाँधकर समय बताने वाला यंत्र।
निहत्था – हाथ की स्थिति को शस्त्र-रहित बताने के लिए।
हथौड़ा – हाथ से लोहा तोड़ने वाले यंत्र को बताने के लिए।
हथकंडा – गलत तरीका अपनाने के विषय में बताने के लिए।
हस्तशिल्प – हाथ द्वारा किए गए काम की कला को बताने के लिए।
हस्ताक्षर – हाथ के द्वारा किए जाने वाले दस्तखत को बताने के लिए।
हस्तक्षेप – हाथ के द्वारा दूसरों के काम को बीच में रुकने को बताने के लिए।
हथकरघा – हाथ से बुनाई करने का काम बताने के लिए।

प्रश्न 2. इस गीत में परबत, सीस, रस्ता, इंसाँ जैसे शब्दों के प्रयोग हुए हैं। इन शब्दों के प्रचलित रूप लिखो।

उत्तर-परबत – पर्वत
सीस- सिर
रस्ता- रास्ता
इंसाँ इंसान

प्रश्न 3. निजवाचक सर्वनाम के निम्नलिखित रूपों का वाक्यों में प्रयोग करो
अपने कोअपने सेअपना
अपने परअपने लिएआपस में

उत्तर-

  • अपने को-हमें अपने को गलत कामों से बचाना है।
  • अपने पर-सुरेश को अपने पर पूरा विश्वास है।
  • अपने से-अपने से बड़े लोगों का बात मानना चाहिए।
  • अपने लिए-हमें अपने लिए भी कुछ करना होगा।
  • अपना-रमेश इस घर को अपना ही समझो।
  • आपस में-आपस में झगड़े करना गलत बात है।

साथी हाथ बढ़ाना के बहुविकल्पीय प्रश्न

इस पोस्ट में हमने आपको Class 6th हिंदी chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना full explanation साथी हाथ बढ़ाना प्रश्न-उत्तर Sathi Haath Badhana Question Answer Class 6 Hindi Chapter 7 Sathi Haath Badhana Class 6 Question Answer पाठ 7 साथी हाथ बढ़ाना कक्षा 6 PDF साथी हाथ बढ़ाना कविता के शब्दार्थ साथी हाथ बढ़ाना का प्रश्न उत्तर PDF sathi hath badhana class 6 question answer साथी हाथ बढ़ाना कविता Pdf से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top