Mock Test

नवोदय क्वेश्चन पेपर 2021 पीडीऍफ़ डाउनलोड Class 6

नवोदय क्वेश्चन पेपर 2021 पीडीऍफ़ डाउनलोड Class 6

Navodaya Question Paper 2021 Pdf Download Class 6 – जवाहर नवोदय विद्यालय हर साल Class 6 के लिए परीक्षा करवाता है.  . अब हाल ही में Navodaya Class 6  की परीक्षा आयोजित की है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार Navodaya Class 6 परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Navodaya Class 6 Question Paper With Answers Pdf से संबधित प्रश्न उत्तर एकटेस्ट के रूप में दिए गए है.यह प्रश्न Navodaya Class 6 की परीक्षा में आते रहते है .इन्हें आप ध्यानपूर्वक करें ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में किसी ज्यामितिक आकृति का एक भाग रेखा के बाईं तरफ समस्या आकृति के रूप में दिया गया है और रेखा के दाईं तरफ दी गई चार उत्तर आकृतियों A, B, C तथा D में से कोई एक उसका दूसरा भाग है। दाईं तरफ दी गई। उत्तर आकृतियों में से वह आकृति ढूँढिए जो उस ज्यामितिक आकृति को पूर्ण बनाती है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या उत्तर
आकृतियाँ आकृतियाँ
Answer
D

Answer
B

Answer
C

Answer
B
निर्देश निम्नलिखित प्रश्न में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। उस उत्तर आकृति को चुनिए जो समस्या आकृति की दर्पण आकृति के बिल्कुल सदृश हो जब दर्पण को XY पर रखा गया हो। अपना उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या उत्तर
आकृतियाँ आकृतियाँ
Answer
B

Answer
B

Answer
D

Answer
B
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में चार आकृतियाँ A, B, | C तथा D दी गई हैं। इन चार आकृतियों में से तीन आकृतियाँ कुछ हद तक सदृश हैं तथा एक अलग है। अलग आकृति को चुनकर संलग्न | उत्तर पत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे | A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
Answer
C

Answer
C

Answer
A

Answer
A

भागI-II

निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई । हैं। उस उत्तर आकृति को चुनिए जो समस्या आकृति के बिल्कुल सदृश हो तथा सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
Answer
C

Answer
D

Answer
D

Answer
D

खण्ड-II – अंकगणित परीक्षण

निम्न में से कौनसी संख्या सबसे छोटी है ?
35.07, 53.7, 35.7, 53.07
(A) 35.07
(B) 53.7
(C) 35.7
(D) 53.07
Answer
35.07
0.4 और 0.04 का गुणनफल क्या है? ।
(A) 0.16
(B) 0.016
(C) 0.0016
(D) 0.001
Answer
0.016
1000 का अभाज्य गुणनखण्ड क्या है?
(A) 10 x 10 x 10
(B) 2 X 2 X 5x5X 10
(C) 2 X 2 X 2 X 5 x 5×5
(D) 20 x 50
Answer
2 X 2 X 2 X 5 x 5×5
1 से 7 तक के बीच कितनी अभाज्य संख्याएँ हैं?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Answer
4
पहली पाँच सम संख्याओं का औसत क्या है?
(A) 6
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Answer
6
पहली चार विषम संख्याओं का औसत क्या है?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2 .
Answer
4
2.02 + 2.02 x 2.02 के निकटतम कौनसा है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer
6
2 + 22 X 2 : 2 को सरल करने पर प्राप्त होगा
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer
2
10, 20, 30 और 40 का ल०स० क्या होगा?
(A) 80
(B) 120
(C) 160
(D) 180
Answer
120
पाँच अंकों वाली कुल संख्याएँ कितनी हैं?
(A) 99999
(B) 10000
(C) 90000
(D) 9999
Answer
90000
एक कार 90 मिनट में 135 किमी दूरी तय करती है। कार की गति (मी/सेकण्ड में) क्या है?
(A) 45
(B) 37.5
(C) 25
(D) 20
Answer
25
निम्नलिखित संख्याओं की अगली पंक्ति क्या होगी?
3 4 5
5 12 13
7 24 25
(A) 9 12 15
(C) 9 40 41
(B) 9 17 18
(D) 9 48 49
Answer
9 17 18
एक घन मीटर दूध से 250 मिली वाली कितनी बोतलें भरी जा सकती हैं?
(A) 4000
(B) 400
(C) 40
(D) 4
Answer
4000
एक दुकानदार ने एक मेज ₹ 860 में खरीदी। उसकी मरम्मत पर उसने ₹ 115 व्यय किये। उसने उस मेज को ₹ 1014 में बेच दिया। उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 4%
(B) 39%
(C) 17.9%
(D) 19.7%
Answer
4%
75 ली दूध 35 लड़कों में समान रूप में बाँटा गया। प्रत्येक लड़के को कितना दूध मिला?
(A) 2.5 ली
(B) 0.25 ली
(C) 0.025 ली
(D) 2.14 ली
Answer
2.14 ली
एक दुकानदार ने पाया कि उसके खरीदे अण्डों का 3% टूटा हुआ है। यदि उसने कुल 25 दर्जन अण्डे खरीदे हों, तो कितने अण्डे टूटे हुए पाए गए?
(A) 8
(B) 9
(C) 75
(D) 90
Answer
9

अनुच्छेद-1

आज से लगभग 2000 वर्ष पूर्व रोम के जहाज, व्यापार की खोज में मालाबार तट तथा तमिलनाडु के पूर्वी तट पर आए। उन दिनों भूमध्यसागर के सभी प्रदेशों पर रोमसाम्राज्य का अधिकार था और रोम के बाजारों में भारत में मिलने वाली विलास की वस्तुओं की बड़ी माँग थी। रोमवासियों को भारत के मिर्चमसाले, कपड़े, कीमती जवाहरात, मोरजैसे पक्षी, बन्दरजैसे पशु बहुत पसन्द थे। रोम के जहाज लालसागर से अरब सागर होते हए मालाबार तट तथा पूर्वी तट पर आया करते थे। वे अपने जहाजों पर वाञ्छित माल भर कर बदले में सोना देकर वापस रोम चले जाते थे। रोम से प्राप्त सोने से दक्षिण भारतीय बहुत धनी हो गए।

लगभग 2000 वर्ष पूर्व रोमनिवासी मालाबार तट पर आए थे
(A) सोने की खोज में
(B) जहाजों की खोज में
(C) व्यापार की खोज में
(D) राजाओं की खोज में
Answer
व्यापार की खोज में
रोम के सम्राटों के नियन्त्रण में थे
(A) लालसागर
(B) अरबसागर
(C) मालाबार तट
(D) भूमध्यसागर के प्रदेश
Answer
भूमध्यसागर के प्रदेश
प्राचीन काल में रोम के लोगों ने
(A) भारत से बहुत सोना प्राप्त किया
(B) तमिलनाडु से आए अनेक पर्यटकों का स्वागत किया
(C) भारत में मिलने वाली विलास की वस्तुओं को बहुत पसन्द किया
(D) भारत को विलास की वस्तुएँ भेजी
Answer
भारत में मिलने वाली विलास की वस्तुओं को बहुत पसन्द किया
दक्षिण भारतीय राज्य बहुत धनी हो गए, क्योंकि
(A) उन्हें रोम से सोना मिला
(B) उन्हें रोम से हीरे मिले
(C) वहाँ के निवासी धन कमाने के लिए रोम गए
(D) उनके राज्यों के आसपास समुद्री तट था ।
Answer
उन्हें रोम से सोना मिला
इस अनुच्छेद से यह पता लगता है कि प्राचीन काल में दक्षिण भारत के निवासी
(A) रोम से बहुत व्यापार करते थे
(B) रोम को जहाज बेचते थे
(C) रोम को बहुत मात्रा में सोना बेचते थे
(D) रोम से विलास की वस्तुएँ प्राप्त करते थे
Answer
रोम से बहुत व्यापार करते थे

अनुच्छेद-2

श्रीलंका संसार के सबसे अधिक सुन्दर देशों में से एक देश माना जाता है। इसका क्षेत्रफल बहुत छोटा है। यह भारत के दक्षिणपूर्वी तट के समीप स्थित है तथा पाक जलडमरूमध्य इसे भारत से अलग करता है। यहाँ के निवासी इसे कभीकभी इसके पुराने नाम से बुलाते हैं जिसका अर्थ है ‘स्वर्ण द्वीप’। सिंदबाद नाविक की कहानी में कहा गया है कि सिंदबाद यहाँ आया था और उसने इसे ‘सिरिनदीब’ का नाम दिया था. जिसका अर्थ है “सौभाग्यशाली प्राप्ति।” विषुवत रेखा से बहुत दूर न होने के कारण श्रीलंका की जलवायु उष्णकटिबन्धीय है। यह पूरे वर्ष गरम रहता है और ग्रीष्म तथा शीत ऋतुओं में बहुत ही थोड़ा अन्तर होता है। मानसून के दिनों में भारी | वर्षा होती है। इसलिए जलवायु गरम और नम है। इसके फलस्वरूप । पेड़पौधे बहुत अधिक हैं और द्वीप के अधिकांश भागों में वन हैं। पेड़ों को काटकर रास्ता बनाए बिना उनमें से गुजरना कठिन है।

प्रतीत होता है कि अनुच्छेद
(A) नागरिकशास्त्र की पुस्तक से है
(B) भूगोल की पुस्तक से है
(C) इतिहास की पुस्तक से है
(D) विज्ञान की पुस्तक से है
Answer
भूगोल की पुस्तक से है
सिंदबाद नाविक की कहानी में सिंदबाद ने इस द्वीप को कहा है।
(A) स्वर्ण द्वीप
(B) सौभाग्यशाली प्राप्ति
(C) श्रीलंका
(D) सिरिनदीब
Answer
सिरिनदीब
श्रीलंका की जलवायु का सबसे अधिक उपयुक्त वर्णन के लिए एक शब्द है
(A) मानसून
(B) उष्णकटिबन्धीय
(C) गरम
(D) नम
Answer
उष्णकटिबन्धीय
श्रीलंका में अनेक जंगल हैं
(A) विषुवत रेखा के कारण
(B) भारत से समीपता के कारण
(C) ग्रीष्म तथा शीत ऋतु के कारण
(D) वर्षा और गरमी के कारण
Answer
वर्षा और गरमी के कारण
“पेड़ों को काटकर रास्ता बनाए बिना उनमें से गुजरना कठिन है” इस वाक्य में ‘उनमें से तात्पर्य है
(A) पेड़
(B) वर्षा
(C) सड़कें
(D) वन
Answer
वन

अनुच्छेद-3

विकलांगों को रोजगार देना एक सामाजिक समस्या है। हमारे देश में लगभग एक करोड़, बीस लाख ऐसे व्यक्ति हैं, जो अंधे, बहरे तथा अन्य तरह से विकलांग हैं। स्वतंत्रता के बाद सरकार ने विकलांगों के । लिए विकास कार्यक्रमों पर काफी जोर दिया है। विकलांगों को उपयोगी रोजगार के योग्य बनाने के लिए उन्हें कुछ न कुछ प्रशिक्षण देना आवश्यक होता है। पुराने समय से ही विकलागों को दया का पात्र समझा | जाता रहा है, परन्तु बीसवीं शताब्दी में बौद्धिक और वैज्ञानिक पद्धति । से सोचने के ढंग ने मानवीय समस्याओं की पारस्परिक विचारधाराओं। को एकदम बदल दिया। सरकार विकलांगों के कार्यक्रमों पर काफी ध्यान देने लगी है। यह देखा गया है कि शारीरिक असमर्थताओं के बावजूद कई विकलांगों में काफी कार्यक्षमता होती है।

विकलांगों को रोजगार देना कैसी समस्या है?
(A) सामाजिक
(B) आर्थिक
(C) राजनीतिक
(D) धार्मिक
Answer
सामाजिक
भारत में विकलांगों की कितनी संख्या है?
(A) लगभग दो करोड़ दस लाख
(B) लगभग एक करोड़ बीस लाख
(C) लगभग एक करोड़ दस लाख
(D) लगभग दो करोड़ बीस लाख
Answer
लगभग एक करोड़ बीस लाख
पुराने समय में किसे दया का पात्र समझा जाता रहा है?
(A) अंधों को
(B) बहरों को
(C) लंगड़ों को
(D) विकलांगों को
Answer
विकलांगों को
विकलांग उपयोगी रोजगार के योग्य बन सकें, इसके लिए क्या आवश्यक है?
(A) उन्हें प्रशिक्षण देना
(B) उन्हें एक जगह रखना
(C) उन्हें जेल में बंद करना
(D) उन्हें नौकरी देना
Answer
उन्हें प्रशिक्षण देना
किस तरह की असमर्थता रहने पर भी कुछ विकलांग कार्य कुशल होते हैं?
(A) सामाजिक
(B) शारीरिक
(C) मानसिक
(D) आर्थिक
Answer
शारीरिक

अनुच्छेद-4

कस्टम अधिकारी ने एक महिला से पूछा, क्या आपने यूरोप से कोई कीमती सामान भी खरीदा है? महिला ने कहा, “नहीं कुछ खास नहीं, कुछ छोटीमोटी चीजें हैं।” अधिकारी ने महिला से कहा “क्या मैं आपका बक्सा खोल सकता हूँ?” महिला ने कहा, हाँहाँ क्यों नहीं, इसमें कुछ गंदे कपड़े हैं। कोई बात नहीं मुझे इसकी आदत है। तभी छह साल की बच्ची चिल्लाई और बोली, नहींनहीं मेरी माँ ने एक सोने की घड़ी छिपा रखी है जो भूरे रंग के हैण्डबैग में है, जो यूरोप में खरीदी थी।

क्या मैं आपका बक्सा खोल सकता हूँ?
(A) प्रार्थना है
(B) सुझाव है
(C) सवाल है
(D) निर्देश है
Answer
सवाल है
महिला नहीं चाहती थी कि उसका बक्सा खोला जाए, क्योंकि
(A) उसको शर्म आ रही थी।
(B) उसमें गंदे कपड़े भरे हुए थे
(C) उसमें सोने की घड़ी छिपा रखी थी
(D) उसने कोई खास सामान नहीं खरीदा था
Answer
उसमें सोने की घड़ी छिपा रखी थी
महिला ने अपनी सोने की घड़ी छिपा रखी थी
(A) गन्दे कपड़ों में
(B) भूरे रंग के हैण्डबैग में
(C) बक्से में
(D) अपने पास
Answer
भूरे रंग के हैण्डबैग में
बच्ची का चिल्लाना …….. था।
(A) एक झूठ
(B) एक मजाक
(C) एक निश्छल सच
(D) एक हँसीपूर्ण बात
Answer
एक निश्छल सच
महिला ने यूरोप में …….. खरीदी थी।
(A) गन्दे कपड़े
(B) एक सोने की घड़ी
(C) एक बक्सा
(D) हैण्डबैग
Answer
एक सोने की घड़ी

इस पोस्ट में आपको navodaya class 6 practice set pdf navodaya question paper 2020 pdf in hindi class 6 Navodaya Vidyalaya Question Paper for Class 6 Pdf in Hindi 2021 JNVST 6th Model Paper नवोदय प्रश्न पत्र 2021 नवोदय कक्षा 6 प्रैक्टिस सेट पीडीएफ Navodaya Question Paper 2021 Class 6 Pdf Download JNV Model Paper 2021 Class 6 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *