Mechanical Engineering Online Test Quiz
किसी भी क्षेत्र का इंजीनियर बनने के लिए हमें उस क्षेत्र से संबंधित पढ़ाई करना और उस क्षेत्र में कार्य करना पड़ता है तभी हम उस क्षेत्र के इंजीनियर बन सकते हैं. इसलिए किसी भी विद्यार्थी को मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए डिप्लोमा करना बहुत ही अनिवार्य है और अगर आप बड़े मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको डिग्री करनी पड़ेगी. Mechanical Engineering बनने के लिए आपको Questions And Answers की जरूरत पड़ेगी.जिससे आप अपनी Mechanical Engineering परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए इसलिए इस पोस्ट में हमने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं .इन को आप अच्छे से याद करें .अगर यह प्रश्न आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करें
⚪हाई स्पीड स्टील
⚪कास्ट स्टील
⚪हाई कार्बन स्टील
2. मोटरसाइकिल में इस्तेमाल की गई चैन किस टाइप की होती है?
⚪साइलेंट टाइप
⚪ बुश रोलर टाइप
⚪ डबल रोलर टाइप
3. जब तीन बराबर बल संतुलन में हो तो इन दोनों के बीच का कोण क्या होना चाहिए?
⚪60 डिग्री
⚪120 डिग्री
⚪135 डिग्री
4. रेलवे वैगन में प्रयुक्त बियरिंग है?
⚪नीडल बियरिंग
⚪ रोलर बीयरिंग
⚪बाल बियरिंग
5. मेटा सेंटर ऊंचाई है?
⚪मेटा सेंटर तथा गुरुत्वाकर्षण केंद्र के बीच की दूरी
⚪ दबाव के केंद्र तथा गुरुत्वाकर्षण के बीच की दूरी
⚪मेटा सेंटर तथा पदार्थ के दबाव केंद्र की दूरी
6. जिस ऊष्मा से ताप नहीं बदलता है उसे क्या कहते हैं?
⚪उष्मा धारिता
⚪गुप्त ऊष्मा
⚪इनमें से कोई नहीं
7. उत्पाद या सेवा की विश्वसनीयता एवं अनुरक्षण को सबसे अधिक प्रभावित कौन करती है?
⚪ संकल्पना
⚪ लागत
⚪ निर्माण प्रक्रिया
8. फाउंड्री रेत में प्रयुक्त चिकनी मिट्टी होती है?
⚪ मोण्टोमोरिलोनाइट
⚪इलाइट
⚪ ये सभी
9. सामान्यतः वर्म गियर किसका बना होता है?
⚪एल्युमीनियम का
⚪ फोर्ज स्टील का
⚪ माइल्ड स्टील का
10. मोल्डिंग रेत में मिलाई गई कोयले की डस्ट की मात्रा किस पर निर्भर करती है?
⚪कास्टिंग के आकार पर
⚪कास्टिंग के वजन पर
⚪ये सभी
11. किसी वस्तु का वह गुण जिससे उसे लंबे तारों में परिवर्तित किया जा सके वह क्या कहलाता है?
⚪प्लास्टिककल
⚪कड़ापन
⚪तन्यता
12. दबाव बढ़ने पर ठोस के क्वथनांक में क्या परिवर्तन होगा?
⚪ घट जाता है
⚪अपरिवर्तित रहता है
⚪ शून्य हो जाता है
13. किसकी की विधि से आयरन अयस्क से ब्लास्ट फर्नेस में पिग आयरन प्राप्त होता है?
⚪डिसल्फराइजेशन
⚪आक्सीडाइजेशन
⚪कार्बोनेशन
14. जब किसी द्रव में अशुद्धि मिली हो तो उस द्रव का क्वथनांक में क्या परिवर्तन होगा?
⚪घट जाता है
⚪अपरिवर्तित रहता है
⚪इनमें से कोई नहीं
15. दो सतहों के बीच ताप विकिरण स्थानांतरण को कम किया जा सकता है?
⚪सतहों को पालिश करके
⚪सतहों को इकट्ठा करके
⚪उपरोक्त से कोई नहीं
16. निस्तापन एवं भर्जन के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी कौन सी है?
⚪परावर्तनी भट्टी
⚪खुले चूल्हे की भट्टी
⚪वात्या भट्टी
17. अंत:-क्षेपक का क्या कार्य है?
⚪डीजल स्प्रे करना
⚪डिलीवरी वाल्व को खोलना
⚪इनमें से कोई नहीं
18. CNC मशीन में जीरो ऑफ़सेट की माप लेते समय मशीन कौन सी मोड में होनी चाहिए?
⚪ जोग मोड में
⚪ऑटोमेटिक मोड में
⚪प्रिसेंट मोड में
19. चार स्ट्रोक वाले इंजन में कैप जो कॉन्टेक्ट ब्रेकर को चलाता है किसकी गति पर घुमाया जाता है?
⚪ इंजन की गति के 1/4 पर
⚪ इंजन की पूरी गति पर
⚪ उपरोक्त में से कोई नहीं
20. एक नकल जोड़ में नकल पिन का व्यास कितना होता है?
⚪ 0. 5 D
⚪D
⚪1.5 D
21. सामान्यतया ट्रक टायरों का इन्फ्लेशन दबाव होता है?
⚪5.5.किग्रा/सेमी
⚪8.2 किग्रा/सेमी
⚪3. 6 किग्रा/सेमी
22. केल्विन पैमाने के किस बिंदु पर जल उबलता है?
⚪ 373 K
⚪ 210 K
⚪ 100 K
23. हरित गृह प्रभाव के लिए कौन उत्तरदाई होता है?
⚪ कार्बन डाइऑक्साइड
⚪ क्लोरोफ्लोरोकार्बन
⚪ ये सभी
24. खुली चैनल में बहाव को किसके द्वारा मापा जा सकता हैं?
⚪ पिट्टो ट्यूब
⚪ टरबाइन मीटर
⚪ वेंचुरी मीटर
25. LPG का क्या अर्थ है?
⚪ लो प्रेशर गैस
⚪ लो प्योरिटी गैस
⚪लुब्रिकेंटड एवं प्यूरीफाइड
26. बहुत अधिक तापमान पर अधिकतम गैसों तथा द्रव्यों के चिपचिपापन में क्या परिवर्तन होता है?
⚪घटता है
⚪बढ़ता है
⚪अनियमित बदलाव दर्शाता है
27. सामान्यतः स्केलटन पैटर्न में प्रयुक्त होते हैं?
⚪नॉन फेरस ढलाई में
⚪लार्ज ढलाई में
⚪ये सभी
28. रेल पथ में लगे हुए स्लीपर किसके बने होते हैं?
⚪RCC
⚪ लकड़ी
⚪ये सभी
29. लोहा अपने चुंबकीय गुण को खो देता है जब इसे किस तापमान तक गर्म किया जाता है?
⚪ 200 डिग्री C.
⚪500 डिग्री C.
⚪ 700 डिग्री C.
30. नदी जल की बहाव दर का निर्धारण किससे किया जा सकता है?
⚪मैनोमीटर
⚪वैनडरीमीटर
⚪वेनमीटर
31. आयरन के किस अयस्क में लोहे का न्यूनतम प्रतिशत कितना है?
⚪लिमोनाइट
⚪मैग्नेटाइट
⚪सिडेराइट
32. लोहे का गलनांक क्या है?
⚪ 1620 डिग्री C.
⚪ 1539 डिग्री C.
⚪ 1648 डिग्री C.
33. कच्चे लोहे के उत्पादन में मुख्य लोह अयस्क कौन सा इस्तेमाल किया जाता है?
⚪ मैग्नेटाइट
⚪सिडेराइट
⚪ ये सभी
34. मीटर ग्रेज वाली रेल की पटरियों के बीच की दूरी क्या है?
⚪ 0. 75 मीटर
⚪1. 05 मीटर
⚪ 0.90 मीटर
35. हेमेटाइट अयस्क में लोहे की प्रतिशतता कितनी है?
⚪ 60%
⚪ 70%
⚪ 80%
36. TQM का पूर्ण रूप क्या है?
⚪ टोटल क्वांटिटी मैनेजमेंट
⚪ट्रायल क्वालिटी मैनेजर
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
37. सीट के किनारे मोड़ने के लिए किस हथौड़े का इस्तेमाल करेंगे?
⚪ क्रॉस पिन हथोड़ा
⚪ स्ट्रेट पिन हथोड़ा
⚪उपरोक्त मे से कोइ नही
38. टरबाइन के किसी सेक्शन पर भाप निकालने और इस भरण जल को गर्म करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
⚪पूर्वतापन
⚪नि:स्त्राव
⚪अतितापन
39. 15 ग्राम पानी को 60 कैलोरी ऊष्मा देने पर उसका तापमान कितना बढ़ेगा?
⚪ 2 डिग्री C.
⚪ 3 डिग्री C.
⚪ 4 डिग्री C.
40. किस धातु का गलनांक बिंदू सर्वाधिक न्यूनतम होता है?
⚪ तांबा
⚪लोहा
⚪चांदी
41. BHP तथा IHP का अनुपात क्या है?
⚪यांत्रिक दक्षता
⚪इंजन दक्षता
⚪इनमें से कोई नहीं
42. जमते हुए पारे का तापमान क्या होता है?
⚪-25 डिग्री C
⚪-39 डिग्री C
⚪-50 डिग्री C
43. घटिया किस्म के इंधन में कौन से पदार्थ कम होते हैं?
⚪नमी वाले पदार्थ कम होते हैं
⚪कैलोरिफिक वैल्यू कम होती है
⚪कार्बन पदार्थ कम होते हैं
44. जब प्रयास P,भार W तथा आधार F के मध्य हो यह तब उत्तोलक कहलाता है?
⚪दूसरे प्रकार का
⚪तीसरे प्रकार का
⚪मिश्रित उत्तोलक
इस पोस्ट में आपको Mechanical Engineering Mcq With Answers Pdf Mechanical Engineering Online Test Free Multiple Choice Questions In Mechanical Engineering With Answers Pdf Basic Engineering Questions And Answers For Quiz Mechanical Engineering Quiz Online Mechanical Engineering Aptitude Test Questions And Answers से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Very good