Mock Test

केवीएस पीजीटी कॉमर्स क्वेश्चन पेपर पीडीएफ इन हिंदी

केवीएस पीजीटी कॉमर्स क्वेश्चन पेपर पीडीएफ इन हिंदी

KVS PGT Commerce Previous Question Paper PDF in Hindi – जो विद्यार्थी KVS PGT Commerce की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए . इसलिए आज हमने इस पोस्ट में केवीएस पीजीटी वाणिज्य क्वेश्चन पेपर दिया गया है .जिसे देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप इस KVS PGT Commerce Previous Question Paper को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .अगर आप KVS PGT Commerce Question Paper PDF डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) उपभोक्ता वैविध्य खरीद-व्यवहार ऐसी स्थिति में प्रदर्शित करता है जब उपभोक्ता की संलिप्तता कम होती है किन्तु उनमें अलग-अलग ब्रांड में बहुत अधिक अन्तर दिखाई देता है ।
(B) असंगति कम करने वाला क्रय-व्यवहार तब होता है जब उपभोक्ता किसी महँगे और जोखिमपूर्ण क्रय से बहुत अधिक जुड़े होते हैं और अलग-अलग ब्रांड में व्यापक अंतर पाते हैं।
(C) आदतन खरीद का व्यवहार ऐसी दशा में उत्पन्न होता है जब उपभोक्ता की संलिप्तता कम होती है।
(D) खरीदने की प्रक्रिया आवश्यकता की पहचान से आरंभ होती है ।
Answer
असंगति कम करने वाला क्रय-व्यवहार तब होता है जब उपभोक्ता किसी महँगे और जोखिमपूर्ण क्रय से बहुत अधिक जुड़े होते हैं और अलग-अलग ब्रांड में व्यापक अंतर पाते हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(A) कार्यशील पूँजी में कमी निधि का उपयोग है।
(B) व्यापार में स्टॉक का क्रय निधि का उपयोग है ।
(C) निधि प्रवाह का तात्पर्य दीर्घावधिक निधि में परिवर्तन से है ।
(D) लाभांश की अदायगी धनराशि का उपयोग है।
Answer
लाभांश की अदायगी धनराशि का उपयोग है।
भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम किस वर्ष बनाया गया ?
(A) 1956
(B) 1949
(C) 1947
(D) 1934
Answer
1934
निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) औपचारिक समूह केवल कार्य समूह हो सकता है।
(B) समूहों से संगठन के भीतर वांछनीय अथवा अवांछनीय परिणाम उत्पन्न हो सकते हैं।
(C) सभी प्रकार के संगठनों में समूह नहीं होते ।
(D) औपचारिक समूह केवल कमान समूह हो सकता है।
Answer
समूहों से संगठन के भीतर वांछनीय अथवा अवांछनीय परिणाम उत्पन्न हो सकते हैं।
  क्षैतिज, ऊर्ध्वाधर और यादृच्छिक गुट निम्नलिखित में से किसके भाग हैं?
(A) घनिष्ठ समूह
(B) प्रमुख समूह
(C) अनौपचारिक समूह
(D) औपचारिक समूह
Answer
अनौपचारिक समूह
  एफ. डब्ल्यू. टेलर के अनुसार, “किसी नियोक्ता की समृद्धि तब तक लम्बे समय तक नहीं रह सकती जब तक कि इसके साथ-साथ कर्मचारियों की भी समृद्धि नहीं हो ।” इस विचार से ‘वैज्ञानिक प्रबंध’ के किस सिद्धांत को बल मिलता है?
(A) प्रत्येक व्यक्ति का उसकी अधिकतम कार्यकुशलता और समृद्धि तक विकास
(B) विज्ञान न कि परंपरागत नियम
(C) सद्भाव न कि वैमनस्यता (झगड़ा )
(D) सहयोग न कि व्यष्टिपरकता
Answer
सद्भाव न कि वैमनस्यता (झगड़ा )
निम्नलिखित में कौन-सा सिद्धांत बीमा को शासित नहीं करता है?
(A) ऋण मोचन
(B) कौजा प्रॉक्सिमा
(C) अत्यधिक सद्भाव
(D) लाभ
Answer
लाभ
नेतृत्व के किस मॉडल / सिद्धांत के अनुसार किसी नेता से अपेक्षा की जाती है कि उसके नेतृत्व की शैली अधीनस्थ कर्मियों की परिपक्वता स्तर के अनुरूप हो जो कई चरणों में चलती है और इसका एक चक्र होता है?
(A) ब्रूम वेटन और जैगो का आकस्मिकता मॉडल
(B) फिडलर का आकस्मिकता सिद्धांत
(C) हेरसे-ब्लैंकर्ड का स्थितिपरक मॉडल
(D) हाउस का मार्ग लक्ष्य सिद्धांत
Answer
हेरसे-ब्लैंकर्ड का स्थितिपरक मॉडल
  जिला मंच, राज्य आयोग अथवा राष्ट्रीय आयोग, जैसी भी स्थिति हो, के समक्ष शिकायत दायर करने की समय सीमा है :
(A) कार्य के घटित होने की तारीख से दो वर्ष
(B) कार्य के घटित होने की तारीख से तीन माह
(C) कार्य के घटित होने की तारीख से छः माह
(D) कार्य के घटित होने की तारीख से एक वर्ष
Answer
कार्य के घटित होने की तारीख से एक वर्ष
संवाद में सूचना को बढ़ावा देकर और विभागीय अड़चनों को दूर कर संगठन की कार्य-कुशलता में अभिवृद्धि करने का प्रयास किया जाता है ।
(A) विकीर्ण
(B) अशाब्दिक
(C) क्षैतिज
(D) पार्श्विक
Answer
विकीर्ण
  निम्नलिखित में से कौन-सा एक गलत कथन है ?
(A) मुद्रास्फीति बढ़ने के समय के दौरान कार्यशील पूंजी की आवश्यकता बढ़ती है।
(B) किसी प्रतिष्ठान की निवल कार्यशील पूंजी इसकी वर्तमान आस्तियों का वह अंश है जिसका वित्तपोषण दीर्घावधिक धनराशि द्वारा किया जाता है ।
(C) प्रचालन चक्र की अवधि जितनी लंबी होगी, कार्यशील पूंजी की राशि भी उतनी ही अधिक होगी।
(D) औसत ऋण वसूली की अवधि में वृद्धि होने से कार्यशील पूंजी की आवश्यकता कम हो जाती है।
Answer
औसत ऋण वसूली की अवधि में वृद्धि होने से कार्यशील पूंजी की आवश्यकता कम हो जाती है।
भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना एक गैर- सांविधिक निकाय के रूप में किस वर्ष में हुई ?
(A) 1998
(B) 2000
(C) 1987
(D) 1988
Answer
1988
निम्नलिखित में कौन एक सही है ?
(A) उधार बिक्री कार्यशील पूंजी को बढ़ाता है।
(B) स्टॉक-इन-ट्रेड की खरीद निधि का उपयोग है।
(C) निधि प्रवाह विश्लेषण व्यवसाय अवधि की बंद तिथि को व्यवसाय की स्थिति दर्शाता है।
(D) प्रारंभिक खर्च का परिशोधन निधियों का उपयोग है ।
Answer
उधार बिक्री कार्यशील पूंजी को बढ़ाता है।
कम्पनी अधिनियम, 2013 के उपबंधों के अनुसार एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में अधिकतम ………. सदस्य हो सकते हैं।
(A) 200
(B) 20
(C) 50
(D) 100
Answer
200
अग्रिम माँग है :
(A) चालू दायित्व
(B) दीर्घावधिक दायित्व
(C) आकस्मिक दायित्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
चालू दायित्व
  निम्नलिखित में से कौन-सी एकल स्वामित्व की विशेषता नहीं है?
(A) एक व्यक्ति का नियंत्रण
(B) सीमित दायित्व
(C) अविभक्त जोखिम
(D) एकल स्वामित्व
Answer
सीमित दायित्व
इनमें से किससे पूंजी संरचना का विकल्प प्रभावित नहीं होता है?
(A) समता पूंजी की लागत
(B) रोकड़ प्रवाह स्थिति
(C) ऋण सेवा आवरण अनुपात
(D) ऋण-समता पूंजी अनुपात
Answer
ऋण-समता पूंजी अनुपात
एक मशीनरी एक्स लिमिटेड द्वारा ₹5,00,000 की लागत से 1 अप्रैल, 2015 को खरीदी गई और इसके 10 वर्ष की अनुमानित उपयोगिता मानकर संस्थापित की गई और इसका अवशेष मूल्य ₹50,000 होने का अनुमान लगाया गया। यदि कम्पनी घटते हुए शेष जमा पद्धति से 20 प्रतिशत की दर से मूल्यहास प्रभारित करती है तो दूसरे वर्ष 31 मार्च, 2017 को मूल्य ह्रास की प्रभारित की जानेवाली धनराशि होगी :
(A) ₹ 1,00,000
(B) ₹72,000
(C) ₹80,000
(D) ₹90,000
Answer
₹80,000
निम्नलिखित में कौन-सा सही है?
(A) प्रमाप स्थिर उपरिव्यय बजटीय उत्पादन पर आधारित होता है।
(B) प्रमापों का प्रयोग योजना और समन्वय उद्देश्यों के लिए होता है ।
(C) उपरिव्यय प्रमापों को सामग्री और श्रम मानकों के समान निर्धारित किया जाता है।
(D) श्रम समय प्रमाप सामान्यतया गति और समय अध्ययन के आधार पर निर्धारित किया जाता है I
Answer
श्रम समय प्रमाप सामान्यतया गति और समय अध्ययन के आधार पर निर्धारित किया जाता है I
एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ₹60,00,000 में एक डिलीवरी ट्रक खरीदा। कंपनी का अनुमान है कि ट्रक 10 वर्ष की समयावधि में 1,00,000 किलोमीटर चलाया जाएगा। अनुमानित अवशेष मूल्य ₹ 12,00,000 है। वर्ष 2015 में ट्रक 15,000 किलोमीटर चलाई गई। वर्ष 2015 के लिए निम्नलिखित में किस पद्धति के परिणामस्वरूप सर्वाधिक ह्रास होगी ?
(A) वार्षिक आँकड़े का योग
(B) घटती मूल्य पद्धति
(C) सीधी रेखा पद्धति
(D) दोहरी ढलान अवशेष
Answer
दोहरी ढलान अवशेष
डगलस मैक्ग्रेगर द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत “वाई” के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी पूर्वधारणा सही नहीं है?
(A) अभिनव निर्णय करने की अभियोग्यता व्यापक रूप में जनसमूह में फैली हुई है।
(B) कर्मचारी कार्य को उतना ही स्वाभाविक रूप से देख सकते हैं जैसे कि आराम या क्रीड़ा को ।
(C) जब कभी भी संभव हो कर्मचारीगण औपचारिक निर्देश की माँग करेंगे।
(D) औसत व्यक्ति स्वीकार्यता सीख सकता है और यहाँ तक कि दायित्व की भी माँग कर सकता है ।
Answer
जब कभी भी संभव हो कर्मचारीगण औपचारिक निर्देश की माँग करेंगे।
 
विशेषज्ञता, सक्षमता, भूमिका, निदर्शन, पुरस्कार देने की योग्यता, ध्यान रखने और सूचना साझा करना निम्नलिखित में से किसके आधार हैं?
(A) प्रत्यायक शक्ति
(B) परिलक्षित शक्ति
(C) विशेषज्ञता शक्ति
(D) उत्पीड़क शक्ति
Answer
प्रत्यायक शक्ति
तलपट (Trial Balance) द्वारा निम्नलिखित में से किस त्रुटि का खुलासा होता है?
(A) सिद्धांत की त्रुटि
(B) लेन-देन की रिकार्डिंग का लोप
(C) प्रतिपूरक त्रुटि
(D) किसी प्रविष्टि का आंशिक लोप
Answer
किसी प्रविष्टि का आंशिक लोप
चालू अनुपात 4.5 : 1 है और तरलता अनुपात 3 : 1 है । स्टॉक ₹3,00,000 है, चालू देयताएँ क्या हैं?
(A) ₹ 1,75,000
(B) ₹ 2,50,000
(C) ₹ 2,00,000
(D) ₹ 2,75,000
Answer
₹ 2,00,000
आक्रामक वित्तीय रणनीति तब होती है जब :
(A) वित्तीयन निर्णय स्वतः स्फूर्त होते हैं ।
(B) अल्पकालिक निधि का एक भाग दीर्घकालिक स्रोतों है | से जुटाया जाता
(C) दीर्घ-कालिक निधि का एक भाग अल्पकालिक स्रोतों से जुटाया जाता है।
(D) दीर्घकालिक निधि दीर्घकालिक स्रोतों से जुटाई जाती है।
Answer
दीर्घ-कालिक निधि का एक भाग अल्पकालिक स्रोतों से जुटाया जाता है।
सौंपे गए कार्य को भलीभांति निष्पादित करने संबंधी अधीनस्थकर्मी का कर्त्तव्य को कहा जाता है :
(A) उत्तरदायित्व
(B) प्राधिकार का प्रत्यायन
(C) प्राधिकार
(D) जवाबदेही
Answer
उत्तरदायित्व
मानव संसाधन लेखांकन के ___________ के अनुसार किसी संगठन में किसी व्यक्ति विशेष का मोल उसके संगठन में विभिन्न पदों पर बने रहने या सेवा की अवस्था में होने की अवधि के दौरान उसके द्वारा संगठन में दी गई प्रत्याशित सेवा द्वारा अवधारित होता है ।
(A) मोर्स निवल प्रसुविधा मॉडल
(B) लेव और स्क्वार्ज मॉडल
(C) फ्लैमहोल्ज मॉडल
(D) जैगी और लौ मॉडल
Answer
फ्लैमहोल्ज मॉडल
  उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी सेवा नहीं है ?
(A) समाचार के प्रबंधन से संबंधित सुविधाओं का प्रावधान
(B) बैंकिंग से संबंधित सुविधाओं का प्रावधान
(C) निवास से संबंधित सुविधाओं का प्रावधान
(D) किसी वैयक्तिक सेवा संविदा के अंतर्गत किसी सेवा का प्रावधान
Answer
किसी वैयक्तिक सेवा संविदा के अंतर्गत किसी सेवा का प्रावधान
   निम्नलिखित में से कौन-सा बैंकों की गैर – निधिपोषित व्यवसाय नहीं है?
(A) बीमा व्यवसाय करने के लिए अनुषंगी कंपनियों की स्थापना
(B) आवर्ती जमा राशि स्वीकार करना
(C) म्युचुअल फंड अनुषंगी कंपनियों की स्थापना
(D) पट्टा देने के लिए अनुषंगी कंपनियों की स्थापना
Answer
आवर्ती जमा राशि स्वीकार करना
 
विपणन कार्य में “सांद्रण” में निम्नलिखित में से कौन-सा शामिल नहीं है ?
(A) जोखिम वहनकरण
(B) विभाजनकरण
(C) भण्डारण
(D) श्रेणीकरण
Answer
विभाजनकरण
[/su_spoiler]
निम्नलिखित में से किस लेखक ने “उपभोक्ता उन्मुख ” बाजार की आधुनिक संकल्पना विपणन के पारंपरिक दृष्टिकोण के साथ एकीकरण करने का प्रयत्न किया?
(A) कोपलैन्ड
(B) एफ.ई. क्लार्क
(C) फिलिप कोटलर
(D) हैरी हैंसे
Answer
हैरी हैंसे
(A) समस्या समाधान
(B) अधीनस्थकर्मियों का पर्यवेक्षण
(C) प्रशिक्षण और विकास
(D) कार्यनिष्पादन मूल्यांकन
Answer
अधीनस्थकर्मियों का पर्यवेक्षण
बेमेल विकल्प चुनिए :
(A) रोकड़ बह
(B) प्लवन
(C) अग्रदाय राशि
(D) छोटी रोकड़ बही
Answer
रोकड़ बह
निम्नलिखित में से क्या उस प्रक्रिया से संबंधित है जिसमें संगठन में अलग-अलग विभागों और लोगों को विभिन्न प्रकार के कार्य सौंपे जाते हैं?
(A) कार्य का चक्रानुक्रम
(B) कार्य-विवरण
(C) एकीकरण
(D) विभेद
Answer
विभेद

पूरा पेपर – KVS PGT Commerce Question Paper PDF in Hindi

इस पोस्ट में आपको kvs pgt commerce previous year question papers pdf KVS PGT Commerce Question Paper KVS PGT Commerce Previous Year paper kvs pgt commerce study material pdf kvs pgt commerce sample paper kvs pgt question paper with answers kvs pgt commerce question paper 2017 pdf kvs pgt commerce previous year paper book केवीएस पीजीटी कॉमर्स सॉल्व्ड पेपर केवीएस पीजीटी वाणिज्य प्रश्न से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *