Mock Test

KVS PGT Commerce Question Paper 23 Dec 2018 PDF Download

KVS PGT Commerce Question Paper 23 Dec 2018 PDF Download

केवीएस पीजीटी कॉमर्स प्रश्न पत्र 23 दिसंबर 2018 पीडीएफ डाउनलोड – केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने 23 दिसंबर 2018 को पीजीटी की लिखित परीक्षा सफलतापुर्वक आयोजित की थी .इसकी परीक्षा में लाखो उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था .अब हाल ही में KVS ने फिर से हजारो पदों पर भर्ती निकाली है .इसलिए जो उम्मीदवारों KVS PGT Commerce की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए इस पोस्ट में KVS PGT Commerce Question Paper 23 Dec 2018 दिया गया है .जिससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं. निचे आपको इसकी pdf भी मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है .

KVS PGT Commerce Question Paper 23 Dec 2018 PDF In English

1. निम्न में से कौन सार्वजनिक क्षेत्र की भूमिका नहीं है ?
(A) आधारभूत संरचना में विकास
(B) लाभ कमानेवाली क्षमता का विकास
(C) आर्थिक शक्ति के अति संकेंद्रण को रोकना
(D) देश के निर्यात में विस्तार करना
Answer
लाभ कमानेवाली क्षमता का विकास
2. कमियों के प्रबंधन हेतु मानव संसाधन की रणनीतिक पहल कौन-सी है ?
(A) बाह्यस्रोतकृत कार्य को घटाना
(B) कर्मचारियों का प्रशिक्षण
(C) चर वेतन योजना अपनाना
(D) दूसरी कंपनी को कार्य की उप-संविदा देना
Answer
कर्मचारियों का प्रशिक्षण
3. निम्न में से समन्वय की विशेषता कौन-सी नहीं है?
(A) यह एक सतत् प्रक्रिया है ।
(B) यह सभी प्रबंधकों का उत्तरदायित्व है ।
(C) यह प्रबंध का सार है ।
(D) इसमें संगठन के लक्ष्यों पर विचार किया जाता है तथा व्यक्तिगत लक्ष्यों पर विचार नहीं किया जाता ।
Answer
इसमें संगठन के लक्ष्यों पर विचार किया जाता है तथा व्यक्तिगत लक्ष्यों पर विचार नहीं किया जाता ।
4. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक कथन सही है ?
(A) एकल स्वामित्व व्यवसाय के नियमन के लिये अलग से कोई कानून नहीं है।
(B) एकल स्वामित्व व्यवसाय के मालिक का सीमित दायित्व होता है ।
(C) परिवार के सभी वयस्क सदस्यों द्वारा संयुक्त हिन्दू परिवार व्यवसाय का नियंत्रण किया जाता है ।
(D) संयुक्त हिन्दू परिवार व्यवसाय के सभी सदस्यों का दायित्व असीमित है ।
Answer
एकल स्वामित्व व्यवसाय के नियमन के लिये अलग से कोई कानून नहीं है।
5. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) साझेदारी उन व्यक्तियों के बीच सम्बंध है जिन्होंने उनमें से किसी एक द्वारा चलाये जाने वाले व्यवसाय के लाभ में हिस्सा लेने के लिए समझौता किया है।
(B) व्यवसाय को एक टीम के रूप में चलाने से उत्पन्न जोखिम को साझेदार वहन करते हैं ।
(C) एक साझेदारी फर्म को अपने खातों को प्रकाशित करना वैधानिकतः अपेक्षित नहीं है ।
(D) कम्पनीज एक्ट, 2013 की धारा 464 के अनुसार, साझेदारी में साझेदारों की अधिकतम संख्या 100 हो सकती है।
Answer
साझेदारी उन व्यक्तियों के बीच सम्बंध है जिन्होंने उनमें से किसी एक द्वारा चलाये जाने वाले व्यवसाय के लाभ में हिस्सा लेने के लिए समझौता किया है।
6. गार्डन लिमिटेड ने ₹10 प्रत्येक वाले 450 अंश, जो ₹ 1 प्रत्येक के प्रीमियम पर जारी किए थे तथा जिन पर ₹8 (प्रीमियम सहित ) याचित किए जा चुके थे एवं ₹6 (प्रीमियम सहित ) भुगतान किए जा चुके थे, जब्त किए। इनमें से 350 अंश ₹8 प्रति अंश प्रदत्त मानते हुए ₹7 प्रति अंश में पुनर्निर्गमित किए गए। पूँजी संचय खाते में कितनी धनराशि जमा की जाएगी ?
(A) ₹ 1,300
(B) ₹1,400
(C) ₹1,500
(D) ₹1,600
Answer
₹1,400
7. ‘निधि प्रवाह विवरण’ एक अध्ययन है :
(A) लाभदायकता में परिवर्तन का
(B) निवेशों में परिवर्तन का
(C) कार्यशील पूँजी में परिवर्तन का
(D) रोकड़ स्थिति में परिवर्तन का
Answer
कार्यशील पूँजी में परिवर्तन का
8. एशिया में प्रथम स्कन्ध विपणि 1875 में स्थापित किया गया था:
(A) टोक्यो में
(B) शंघाई में
(C) बीजिंग में
(D) मुम्बई में
Answer
मुम्बई में
9. मुद्रास्फीति के दौरान, कोई देयता खाता, जिसमें स्थिर शेष हो, दर्शाता है :
(A) क्रय शक्ति हानि, यदि मद गैर-मौद्रिक देयता हो
(B) क्रय शक्ति लाभ, यदि मद मौद्रिक देयता हो
(C) क्रम शक्ति हानि, यदि मद मौद्रिक देयता है
(D) क्रय शक्ति लाभ, यदि मद गैर-मौद्रिक देयता है
Answer
क्रय शक्ति लाभ, यदि मद मौद्रिक देयता हो
10. विश्व बैंक का वास्तविक नाम है :
(A) अन्तर्राष्ट्रीय बैंक
(B) नियमन एवं विकास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय बैंक
(C) विकास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय बैंक
(D) पुनर्निर्माण एवं विकास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय बैंक
Answer
पुनर्निर्माण एवं विकास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय बैंक
11. अंकित ने भावना पर ₹60,000 का एक बिल लिखा । अंकित ने ₹ 70,000 के 2% बट्टे पर निपटान हेतु इस बिल का बेचान चारू को कर दिया तथा शेष राशि रोकड़ के रूप में दी। यदि देय तिथि पर बिल अनादृत हो जाए तो चारू कितनी धनराशि से अंकित को ‘नामे’ करेगी?
(A) ₹61,400
(B) ₹60,000
(C) ₹70,000
(D) ₹68,600
Answer
₹61,400
12. जाँच लागत आकलन :
(A) अत्यधिक आवृत्तिमूलक है
(B) को तब लागू किया जाता है जब सामग्री लागत तथा श्रम लागत की जाँच संख्या ( ऑर्डर नंबर) द्वारा पहचान हो सकती हो
(C) को विशिष्ट औद्योगिक उपस्कर निर्मात्री संयंत्रों में लागू नहीं किया जाता है
(D) को वहाँ लागू किया जाता है, जहाँ विभिन्न स्थलों पर बड़े पैमाने पर ठेके दिये जाते हों
Answer
को तब लागू किया जाता है जब सामग्री लागत तथा श्रम लागत की जाँच संख्या ( ऑर्डर नंबर) द्वारा पहचान हो सकती हो
13. निम्नलिखित में से लागत लेखांकन का कार्य कौन-सा है ?
(A) पूरे व्यवसाय के लाभ अथवा हानि की जानकारी देना
(B) विभिन्न उत्पाद रेखाओं की इकाई लागतों तथा लाभ हानि की जानकारी देना
(C) संयंत्र तथा मशीनरी का मूल्य दर्ज करना
(D) व्यवसाय के आर्थिक संसाधनों तथा दायित्वों की जानकारी प्रदान करना
Answer
विभिन्न उत्पाद रेखाओं की इकाई लागतों तथा लाभ हानि की जानकारी देना
15. ‘ट्रेजरी बिल’, अल्प-कालीन उधारियों का एक ऐसा प्रलेख है जो एक वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होता है। इसका उपयोग किया जाता है :
(A) राज्य सरकार द्वारा
(B) केन्द्र सरकार द्वारा
(C) व्यावसायिक बैंकों द्वारा
(D) गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों द्वारा
Answer
केन्द्र सरकार द्वारा
16. पशु-पालन उद्योग, मुर्गी पालन उद्योग तथा मत्स्य पालन उद्योग किस प्रकार के उद्योगों में आते हैं ?
(A) निष्कर्षण उद्योग
(B) द्वितीय उद्योग
(C) जननिक उद्योग
(D) प्रक्रियण उद्योग
Answer
जननिक उद्योग
17. जीवन बीमा के अनुबन्ध में निम्न में से कौन-सा सिद्धान्त लागू होता है?
(A) बीमा योग्य हित
(B) अधिकार समर्पण
(D) अंशदान
(C) क्षतिपूर्ति
Answer
बीमा योग्य हित
18. मीना ने 29 अगस्त 2018 को परवीन पर 1 माह हेतु एक बिल लिखा। बिल की देय तिथि होगी :
(A) 1 अक्टूबर 2018
(B) 2 अक्टूबर 2018
(C) 29 सितंबर 2018
(D) 3 अक्टूबर 2018
Answer
1 अक्टूबर 2018
19. अनिल ने चिंकी के पक्ष में ₹10,000 के एक बिल का बेचन किया। यह बिल बिजेन्द्र पर लिखा गया था । देय तिथि पर बिजेन्द्र ने बिल का भुगतान कर दिया । देय तिथि पर बिजेन्द्र अपनी लेखा-पुस्तकों में किस खाते को ‘नामे’ करेगा?
(A) प्राप्य विपत्र खाता
(B) देय विपत्र खाता
(C) चिंकी का खाता
(D) अनिल का खाता
Answer
देय विपत्र खाता
21. 1 अप्रैल 2017 को ₹10,00,000 की एक मशीन खरीदी गई तथा 1 अक्टूबर 2017 को ₹4,00,000 की एक नई मशीन खरीदी गयी। यदि हासित शेष विधि से 20% प्र.व. ह्रास प्रभारित किया जाए तो 31 मार्च 2018 को ‘मशीन खाते’ का शेष होगा :
(A) ₹ 11,20,000
(B) ₹ 13,20,000
(D) ₹ 12,00,000
(C) ₹11,60,000
Answer
₹ 12,00,000
22. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) विज्ञापन रणनीति में विज्ञापन संदेश सृजित करने का तत्व विद्यमान होता है ।
(B) विज्ञापन रणनीति का विज्ञापन मीडिया के चयन से कोई संबंध नहीं है।
(C) विज्ञापन मिश्रण में मूल्य पर विचार नहीं किया जाता।
(D) बाजार वह स्थान है जहाँ वस्तुओं एवं सेवाओं को बेचा जाता है एवं प्रदान किया जाता है।
Answer
विज्ञापन रणनीति में विज्ञापन संदेश सृजित करने का तत्व विद्यमान होता है ।
23. भारत सरकार द्वारा देश में ‘वस्तु एवं सेवा कर’ लागू किया गया :
(A) 1 जनवरी 2017 से
(B) 1 अप्रैल 2017 से
(C) 1 जुलाई 2017 से
(D) 9 नवंबर 2016 से
Answer
1 जुलाई 2017 से
24. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) किराया, प्रकाश तथा पर्यवेक्षण लागत सामान्य लागत हैं ‘संयुक्त लागतों को
(B) प्रभाजन का आधार अपनाकर प्रभाजित नहीं किया जा सकता है।
(C) लागत निर्धारण में लागत केंद्रों के व्यय का आबंटन और प्रभाजन शामिल नहीं है
(D) उत्पादन लागत में उत्पादन की प्राथमिक पैकिंग लागत शामिल नहीं है
Answer
किराया, प्रकाश तथा पर्यवेक्षण लागत सामान्य लागत हैं ‘संयुक्त लागतों को
25. यह एक बाजार है जहाँ कम जोखिम वाले, असुरक्षित तथा अल्पकालीन ऋण प्रलेख, जो अत्यंत तरल होते हैं, निर्गमित तथा प्रतिदिन सक्रियतापूर्वक व्यवहारित किए जाते हैं । यह बाजार कहलाता है :
(A) प्राथमिक बाजार
(B) द्वितीय बाजार
(C) मुद्रा बाजार
(D) पूँजी बाजार
Answer
मुद्रा बाजार
26. निम्न में से ‘व्यवसाय के सामाजिक उत्तरदायित्व’ का प्रकार कौन-सा नहीं है ?
(A) पेशेवर उत्तरदायित्व
(B) विवेकाधीन उत्तरदायित्व
(C) नीतिपरक उत्तरदायित्व
(D) आर्थिक उत्तरदायित्व
Answer
नीतिपरक उत्तरदायित्व
27. नए ऋणपत्र जारी करने का निर्णय है :
(A) पूँजी बजटिंग निर्णय
(B) प्रचालन निर्णय
(C) वित्तीय निर्णय
(D) निवेश निर्णय
Answer
वित्तीय निर्णय
28. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(A) व्यक्तित्व कभी नहीं बदलता ।
(B) अनुभव प्राप्त करने के लिये तैयार रहना व्यक्तित्व का वह आयाम है जो व्यक्ति की कल्पना, संवेदना तथा जिज्ञासा की विशेषता बतलाता है ।
(C) व्यक्तित्व उन तरीकों का योग है जिसमें व्यक्ति अन्य के साथ प्रतिक्रिया करता है परंतु, अन्य के साथ अन्तः क्रिया नहीं करता ।
(D) व्यक्तित्व के प्रकार तथा व्यावसायिक वातावरण के जाता। बीच दुरुस्ती (फिट) से आवर्त निर्धारित नहीं किया
Answer
अनुभव प्राप्त करने के लिये तैयार रहना व्यक्तित्व का वह आयाम है जो व्यक्ति की कल्पना, संवेदना तथा जिज्ञासा की विशेषता बतलाता है ।
29. निम्न में से कौन सही है ?
(A) व्यापारिक उधार वित्त का लागत मुक्त स्रोत है।
(B) व्यावहारिक उधार अंतर्निहित लागत है ।
(C) फर्म के क्रय में वृद्धि होने से व्यापारिक उधार में कमी होती है, यदि अन्य बातें अपरिवर्तित रहें ।
(D) आस्थगित आय में वृद्धि होने से फर्म की ता (लिक्विडिटी) में कमी होती है।
Answer
व्यावहारिक उधार अंतर्निहित लागत है ।
30. वित्तीय विवरणों के विश्लेषण में सम्मिलित है :
(A) समरूप विवरण
(B) रोकड़ प्रवाह विश्लेषण
(C) प्रवृत्ति विश्लेषण
(D) क्षैतिज विश्लेषण
Answer
क्षैतिज विश्लेषण
31. निम्नलिखित में से कौन वित्तीय विवरणों के विश्लेषण का एक प्रयोजन (उद्देश्य) नहीं है ?
(A) फर्म की वर्तमान लाभप्रदता तथा प्रचालानात्मक दक्षता का आकलन करना
(B) फर्म द्वारा अपने कर्ज चुकाने की सक्षमता का आकलन करना
(C) तुलनपत्र द्वारा वित्तीय स्थिति तथा लाभ-हानि खाते द्वारा लाभप्रदता दर्शाना
(D) फर्म की लाभप्रदता / वित्तीय स्थिति में परिवर्तन के कारणों की पहचान करना
Answer
तुलनपत्र द्वारा वित्तीय स्थिति तथा लाभ-हानि खाते द्वारा लाभप्रदता दर्शाना
32. एक ‘अलाभकारी संगठन’ द्वारा ‘आय एवं व्यय खाता’ बनाए जाने का आधार है :
(A) रोकड़ आधार
(C) व्यय आधार
(B) प्राप्ति आधार
(D) उपार्जन आधार
Answer
उपार्जन आधार
33. कौन-सा लागत लेखा का उद्देश्य नहीं है?
(A) उत्पाद निर्णय
(B) व्यवसाय की वित्तीय स्थिति का पता लगाना
(C) प्रचालन नियोजन एवं नियंत्रण
(D) ‘ बनाओ या खरीदो’ के बारे में विशेष निर्णय लेना
Answer
व्यवसाय की वित्तीय स्थिति का पता लगाना
34. निम्नलिखित में से कौन-सा माध्यम सर्वव्यापक, सुवाह्य तथा सस्ता है, परंतु भंडारण क्षमता तथा गति के मामले में इसकी अपनी सीमाएँ हैं ?
(A) ऑप्टिकल डिस्क
(B) हार्ड डिस्क
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) रैम
Answer
रैम
35. कंपनी का चार्टर है उसका …..
(A) स्थानापन्न प्रविवरण पत्र
(B) पार्षद सीमा नियम
(C) पार्षद अन्तर्नियम
(D) प्रविवरण पत्र
Answer
पार्षद सीमा नियम

पूरा पेपर – KVS PGT Commerce Question Paper 23 Dec 2018 PDF Download

इस पोस्ट में आपको KVS PGT Commerce Question Paper 2018 KVS PGT Commerce Previous Year Question Paper PDF KVS PGT EXAM 23 DEC 2018 paper KVS PGT Question Paper 2018 PDF Download KVS PGT 23rd December 2018 Questions with Answers KVS PGT कॉमर्स 2018 पेपर KVS PGT कॉमर्स 2018 पिछले वर्ष के पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *