Jail Prahari Free Mock Test in Hindi
Jail Prahari की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Jail Prahari की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में राजस्थान जेल प्रहरी मॉक टेस्ट जेल प्रहारी फ्री मॉक टेस्ट ऑनलाइन जेल प्रहारी प्रैक्टिस टेस्ट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. इस टेस्ट में जो प्रश्न है वह पहले भी आ चुके है और आगे भी आएँगे .इन्हें आप अच्छे से याद करे यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
एक खुदरा दुकान में 54 अलमारियां थी प्रत्येक अलमारी में 28 रैंक बने थे प्रत्येक रैक में 10 बॉक्स रखे थे प्रत्येक बॉक्स में 4 कमीजे रखी थी एक दिन 500 बॉक्स बेचे गए और 250 खरीदे गए उस दिन कितनी कमीजें थी?
59,360
59,580
59,480
60,380
उत्तर 59,480
दिए हुए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो नीचे दिए गए शब्द में शामिल अक्षरों से बन नहीं सकता है?
MERCHANDISE
MESH
DICE
CHARM
CHANGE
उत्तर CHANGE
महेश की आयु 60 वर्ष है राम महेश से 5 वर्ष छोटा है और राजू से 4 वर्ष बड़ा है राजू का सबसे छोटा भाई बाबू है और वह उससे 6 वर्ष छोटा है महेश और बाबू की आयु में कितना अंतर है?
18 वर्ष
15 वर्ष
13 वर्ष
06 वर्ष
उत्तर 15 वर्ष
किसी कोड भाषा में Sue Re Nik का अर्थ है She is brave, Pi Sor Re Nik का अर्थ है She is always smiling और Sor Re Zhi का अर्थ है Is always cheerful. smiling शब्द के लिए किस कोड का इस्तेमाल किया गया है?
Nik
Re
Pi
Sor
उत्तर Pi
यदि 1 + 4 = 9, 2 + 8 = 18, 3 + 6 = 15 तो 7 + 8 = ?
41
23
30
32
उत्तर 23
यदि PKROK को 72962 और KRRPK को 29972 के रूप में कोडित किया जाता है तो NJMLZ को कैसे कोडित किया जाएगा?
74314
91572
51430
45176
उत्तर 51430
यदि FATHER को ,HCVJGT, के रूप में कोडित किया जाता है तो SHIP को कैसे किया कोडित किया जाता है?
TIJQ
UJKR
THKR
UKJR
उत्तर UJKR
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है?
REPUTATION
PONDER
REQUIRE
RETIRE
TUTOR
उत्तर TUTOR
अपने से आगे बैठी हुई महिला कि और देखते हुए अमित ने कहा,वह मेरी पत्नी के पति की बहिन है” उस महिला का अमित से क्या संबंध है?
पुत्री
बहिन
पत्नी
भतीजी
उत्तर बहिन
शारदा ने दक्षिण दिशा में चलना शुरू किया 15 मीटर चलने के बाद वह दो बार अपने बाएं घूमी और दोनों बार 15-15 मीटर चली अब वह अपने प्रस्थान स्थल से कितनी दूर है और किस दिशा में है?
15 मी. पूर्व
15 मी. दक्षित
30 मी. पूर्व
20 मी. पूर्व
उत्तर 15 मी. पूर्व
निम्नलिखित में से निश्चित रूप से पुरुष सदस्यों का समूह कौन सा है?
V Z Y
U Z
V Z
V Z W
उत्तर V Z
कौर से सहोदर है?
Y W
Y X
U W
Z U
उत्तर Y W
चार लोग मीनल, नेहा, ओंकार और पुनीत ताश खेल रहे है मीलन नेहा के दायी और है और पुनीत ओंकार के बायीं और है निम्नलिखित में से कौन साथी है?
(एक दूसरे के विपरीत बैठे हुए)
पुनीत एंव ओंकार
नेहा एंव पुनीत
मीनल एंव नेहा
मीनल एंव पुनीत
उत्तर नेहा एंव पुनीत
लड़कियों की एक पंक्ति में एक लड़की बायीं छोर से 7वें स्थान पर है और दायी छोर से 14वें स्थान पर है पंक्ति में कुल कितनी लड़कियां है?
19
20
21
22
उत्तर 20
यदि मीता अपना जन्मदिन 5 जनवरी 1965 मंगलवार को मनाई थी तो वह अपना अगला जन्म दिन ठीक उसी दिन (मंगलवार) कब मनाएगी?
5 जनवरी, 1969
5 जनवरी, 1970
5 जनवरी, 1971
निर्धारित नहीं किया जा सकता
उत्तर 5 जनवरी, 1971
रंजित, आनन्द का भाई है सीमा संजीव की बहन है आनंद सीमा का पुत्र है रंजित का सीमा से क्या संबंध है?
भतीजा
पुत्र
भाई
पिता
उत्तर पुत्र
एक आदमी अपने घर से अपने कार्यालय के लिए निकलता है वह दक्षिण की ओर चलता है 300 मीटर की दूरी चलने के बाद वह पश्चिम दिशा की ओर मुड़ता है और 200 मीटर चलता है फिर वह उत्तर की ओर 100 मीटर चलता है फिर वह पश्चिम की ओर 100 मीटर चलता है वह फिर उत्तर की ओर मुड़ता है और 200 मीटर चलता है प्रारंभिक बिंदु से अंतिम बिंदु के बीच की सीधी दूरी मीटर में बताओ?
400 मीटर
300 मीटर
200 मीटर
इनमे से कोई नहीं
उत्तर 300 मीटर
यदि ‘पीले’ को सफेद कहते हैं ‘सफेद’ को गुलाबी, ‘गुलाबी’ को लाल,’लाल’ को काला,’काला’ को हरा, ‘हरा’ को नारंगी कहते हैं तो कोयला का रंग क्या है?
लाल
नारंगी
हरा
काला
उत्तर हरा
एक निश्चित कोड में STREAMLINE को BFSUTDMHKL लिखा जाता है उसी कोड में SCIENTIFIC को कैसे लिखा जाएगा?
OFJDTBHEHS
OFJDTDJGJU
OFJTBDHESH
OFJDTDGJUT
उत्तर OFJDTBHEHS
यदि जल को खाना,खाने को पेड़, पेड़ को आकाश एवं आकाश को दीवार बुलाया जाता है तो निम्नलिखित में से किस पर फल पैदा होगा?
जल
पेड़
दीवार
आकाश
उत्तर आकाश
यदि A = 1, FAT = 27 तो FAINT= ?
44
42
41
50
उत्तर 50
एक व्यक्ति उत्तर पश्चिम दिशा में मुंह करके खड़ा है वह दक्षिणावर्त दिशा में 90° घूम जाता है, फिर 180° वामावर्त दिशा में और फिर 90° उसी दिशा में घूम जाता है वह अब किस दिशा में मुंह करके खड़ा है?
दक्षिण
दक्षिण-पश्चिम
पश्चिम
उत्तर दक्षिण – पूर्व
एक पुरुष ने एक महिला से कहा, “आपकी माता के पति की बहन मेरी बुआ है” वह महिला उस पुरुष से किस प्रकार संबंधित है?
पुत्री
बहन
पौत्री
माता
उत्तर बहन
मुगलकाल में पुलिस बल के मुखिया को क्या कहा जाता था?
सूबेदार
कोतवाल
दारोगा
फौजदार
उत्तर कोतवाल
भारत के प्रथम गृह मंत्री कौन थे?
मोरारजी देसाई
गोविंद बल्लभ पंत
सरदार पटेल
बाबू जगजीवन राम
उत्तर सरदार पटेल
रामायण में मांडवी किसकी पत्नी थी?
सुग्रीव
लक्ष्मण
भरत
मेघनाद
उत्तर भरत
प्राचीनतम वेद कौन सा है?
यजुर्वेद
सामवेद
ऋग्वेद
अथर्ववेद
उत्तर ऋग्वेद
तरला दलाल किस रूप में प्रसिद्ध है?
मीडिया प्रबंधन
शास्त्रीय नर्तकी
पाक कला विशेषज्ञ
बाल मनोवैज्ञानिक
उत्तर पाक कला विशेषज्ञ
मुफ्ती मोहम्मद सईद जिन्हें जम्मू के जोरावर स्टेडियम में 1 मार्च,2015 को जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप शपथ दिलाई गई थी, वे
राज्य के 13वें मुख्यमंत्री है
राज्य के 10वें मुख्यमंत्री है
राज्य के 11वें मुख्यमंत्री है
राज्य के 12वें मुख्यमंत्री है
उत्तर राज्य के 12वें मुख्यमंत्री है
भारत का संविधान लिखा गया था?
तीन वर्ष से अधिक अवधि में
दो वर्षो में
दो वर्ष से अधिक किन्तु तीन वर्ष से कम अवधि में
तीन वर्षो में
उत्तर दो वर्ष से अधिक किन्तु तीन वर्ष से कम अवधि में
भारतीय संविधान में कितने मूल कर्तव्य दिए गए हैं?
11
10
9
8
उत्तर 11
छिपकली ला दर्रा हिमालय की किस घाटी में स्थित है?
कुलू घाटी
सतलज घाटी
नाभा घाटी
चन्द्रा घाटी
उत्तर सतलज घाटी
त्रिपुरा को कब भारत के पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया?
1975
1947
1956
1972
उत्तर 1972
‘फ्लाइंग सिख’ किसको कहा जाता है?
अजमेर सिंह
मक्खन सिंह
शमशेर सिंह
मिल्खा सिंह
उत्तर मिल्खा सिंह
फिलामेंट किसका का होता है?
पारा
कॉपर
टंगस्टन
इनमें से कोई नहीं
उत्तर टंगस्टन
पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ किनके द्वारा लिखी गई है?
महात्मा गांधी
सुभाष चंद्र बोस
जवाहर लाल नेहरू
लाल बहादुर शास्त्री
उत्तर जवाहर लाल नेहरू
वेब सर्च इंजन क्या है?
यह विशिष्ट वेबसाइट से गीत और फिल्म डाउनलोड करने का इंजन है
यह इंटरनेट से सूचना लेने के लिए डिज़ाइन किया गया इंजन है
यह इंटरनेट के द्वारा पासवर्ड,एकाउंट-आइडी जैसी गोपनीय सूचना निकालने के लिए तैयार किया गया इंजन है
1 और 3 दोनों
उत्तर यह इंटरनेट से सूचना लेने के लिए डिज़ाइन किया गया इंजन है
निम्नलिखित में से किस देश में सबसे बड़ा वन क्षेत्र है?
ब्राजील
कनाडा
रुसी परिसंघ
संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर रुसी परिसंघ
द गोल्डन चैरियट “द प्राइड ऑफ द साउथ” एक शाही टूरिस्ट रेलगाड़ी है जो भारत के निम्नलिखित राज्यों में महत्वपूर्ण पर्यटक स्थानों को जोड़ती है?
कर्नाटक और गोवा
कर्नाटक और केरल
केरल और तमिलनाडु
उत्तर कर्नाटक,तमिलनाडु और केरल
इस पोस्ट में आपको rajasthan jail prahari paper rajasthan jail prahari question paper 2017 Rajasthan Jail Prahari 2018 Free Online Mock Test Series jail warder online test Jail Prahari Free Mock Test – Jail Warder Free Online Practice Set से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Jail prahari test ha sir