Mock Test

Indian Navy MR Online Test 2022 in Hindi

Indian Navy MR Online Test 2022 in Hindi

इंडियन नेवी एमआर ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी – Indian Navy MR के लिए हर साल लाखों उम्मीद्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवार Indian Navy MR भर्ती की तैयारी कर रहें है.उनके लिए आज हम Indian Navy MR Online Test Series In Hindi में लेकर आयें है। जो कि Indian Navy MR Exams के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी .इसलिए आप इस टेस्ट को अच्छे से करिये और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाए .

बाण भट्ट किस राजा के दरबारी विद्वान थे ? ।
(A) चंद्रगुप्त II
(B) समुद्र गुप्त
(C) धर्मपाल
(D) हर्ष वर्धन
Answer
हर्ष वर्धन
वह प्रथम राष्ट्रीय (नेशनल) पार्क कौन-सा है जिसे भारत में स्थापित किया गया है?
(A) वेल्वाडन नेशन पार्क
(B) पेरियार नेशनल पार्क
(C) बाँदीपुर नेशनल पार्क
(D) कोर्बेट नेशनल पार्क
Answer
कोर्बेट नेशनल पार्क
बेंसन एण्ड हैज किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) बेडमिन्टन
(B) गोल्फ
(C) मुक्केबाजी
(D) क्रिकेट
Answer
क्रिकेट
भारतीय सेना का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
(A) कमान्डर.इन.चीफ
(B) फिल्ड मार्शल
(C) जनरल
(D) राष्ट्रपति
Answer
राष्ट्रपति
वायुसेना के विंग कमांडर थल सेना में किस पद के समान होता है ?
(A) मेजर
(B) लेफ्टिनेंट कर्नल
(C) कर्नल
(D) ब्रिगेडियर
Answer
लेफ्टिनेंट कर्नल
रोल्ट एक्ट किस सन में भारत पर लागू किया गया ?
(A) 1909
(B) 1919
(C) 1923
(D) 1920
Answer
1919
आइने अकबरी के लेखक कौन हैं ?
(A) अबुल फजल
(B) अकबर
(C) तानसेन
(D) गुलबदन बेगम
Answer
अबुल फजल
कोणार्क मन्दिर (उड़िसा) का निमार्ण किसने किया ?
(A) नरसिम्हा देव I
(B) खारवेल
(C) अशोक
(D) कलिंग।
Answer
नरसिम्हा देव I
भारत का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ?
(A) डा.राधा कृष्णन
(B) डा. राजेंद्र प्रसाद
(C) राजगोपालचारी
(D) माऊंट बेटन
Answer
डा. राजेंद्र प्रसाद
कम्प्यूटर की गति निर्भर करती है ?
(A) ROM
(B) RAM
(C) CPU
(D) माउस
Answer
RAM
छाया पथ (Galaxy) क्या है ?
(A) राजनीतिकों का एक दल
(B) सिनेमा अभिनेताओं का समूह
(C) सौर परिवार में ग्रह पुंज
(D) अन्तरिक्ष में एक बृहत नक्षत्र पुंज
Answer
अन्तरिक्ष में एक बृहत नक्षत्र पुंज
निम्न में सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह है :
(A) शुक
(B) मंगल
(C) पृथ्वी
(D) बृहस्पति
Answer
शुक
लाल मिट्टी का रंग लाल होता है क्योंकि इसमें पाया जाता है:
(A) ह्यूमस
(B) नाइट्रोजन
(C) लोहा
(D) पोटाश
Answer
लोहा
विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा है ?
(A) पूर्वी तिमोर
(B) सिंगापुर
(C) वेटिकन पेलैस
(D) हांगकांग
Answer
वेटिकन पेलैस
विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात किस देश में है ?
(A) सूडान
(B) वेन्जुयेला
(C) भारत
(D) तिब्बत
Answer
वेन्जुयेला
सन 2019 का क्रिकेट विश्व कप कहां आयोजित किया जाएगा ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
Answer
इंग्लैण्ड
चीनी का प्रमुख उत्पादक देश कौन है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) क्यूबा
(C) भारत
(D) मारिशस
Answer
भारत
भारत द्वारा दीर्घ परासी प्रक्षेपास्त्र अग्नि- III का परीक्षण किया गया है। उसका परास कितना
(A) 2250 कि.मी.
(B) 3500 कि.मी.
(C) 5000 कि.मी.
(D) 1000 कि.मी.
Answer
3500 कि.मी.
2020 ओलम्पिक कहाँ आयोजित किया जायेगा ?
(A) टोक्यो
(B) बीजिंग
(C) लंदन
(D) पेरिस
Answer
टोक्यो
नाथू-ला एक स्थान है जहाँ 44 वर्षों के बाद भारत-चीन सीमा व्यापार फिर शुरू किया गया है। वह किस भारतीय सीमा पर स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
Answer
सिक्किम
गोल गुम्बज कहां स्थित है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
Answer
कर्नाटक
नारायण कार्तिकेयन निम्न में से किससे जुड़े हैं?
(A) सूचना तकनीकी
(B) चुनाव आयोग
(C) कार रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कार रेस
IA EA का मुख्यालय कहां है?
(A) रोम
(B) वियना
(C) हेग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
वियना
महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन किस वर्ष शुरू किया ?
(A) 1920
(B) 1919
(C) 1922
(D) 1925
Answer
1920
भारत के द्वारा बनाया गया यू.ए.वी. का नाम क्या है?
(A) उड़ान
(B) निशांत
(C) मैत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
निशांत
वह छोटी से छोटी संख्या है, जिसे और 7,8 और 9 से भाग देने पर प्रत्येक अवस्था में 6 शेष रहता है –
(A) 62
(B) 78
(C) 510
(D) 498
Answer
510
45 छात्रों के औसत प्राप्तांक 40 है। यदि उत्तीर्ण छात्रों के औसत प्राप्तांक 52 तथा अनुत्तीर्ण छात्रों के औसत प्राप्तांक 16 है, तो अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या है –
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 30
Answer
15
यदि 12 व्यक्ति एक काम को 24 दिन में करते है, तो 18 व्यक्ति उस काम को कितने दिनों में कर सकेंगे –
(A) 12 दिन
(B) 14 दिन
(C) 18 दिन
(D) 16 दिन
Answer
16 दिन
135 मीटर दूरी दौड़ने में एक लड़का 9 सैकिण्ड का समय लेता है तो उसकी चाल किमी./घं. में है –
(A) 15
(B) 54
(C) 4
(D) 30
Answer
54
4x+3y = 10, 2x -3y =-4 का हल है –
(A) 2.2
(B) 1,2
(C) 1,-2
(D) 2,3
Answer
1,2
एक बिन्दु को केन्द्र मानकर कितने वृत बनाये जा सकते है –
(A) 1
(B) 2
(C) अन्नत
(D) 3
Answer
अन्नत
एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 60 वर्गमी. है उसकी भुजाओं का अनुपात 17:8 : 15 है तो इसकी सबसे बडी भुजा है
(A) 17 सेमी.
(B) 15 सेमी.
(C) 8 सेमी.
(D) 122 सेमी.
Answer
17 सेमी.
एक पेड़ एव. उसकी परछाई की लम्बाई बराबर है तो पेड़ के ऊपरी सिरे से छाया के साथ बनाया गया उन्नयन कोण का मान है –
(A) 45°
(B) 60°
(C) 30°
(D) 0°
Answer
45°
कैरोसीन में रखी जाने वाली धातु है –
(A) सोडियम
(B) लोहा .
(C) तांबा
(D) चाँदी
Answer
सोडियम
पेन्ड्रलम की अधिकतम वेग कहाँ होता है ?
(A) माध्य स्थिति में
(B) चरम स्थिति में
(C) दोनों में समान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
माध्य स्थिति में
सर्दियों में बर्फीले क्षेत्रों में गाड़ियों के पैट्रोल में क्या मिलाया जाता है ?
(A) ऐथेनॉल
(B) एथेनोइक अम्ल
(C) प्रोपेनॉइक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
Answer
ऐथेनॉल
किस अंग में विटामिन A की मात्रा अधिक एकत्रित रहती है ? ..
(A) किडनी में
(B) यकृत में
(C) अग्नाशय में
(D) हृदय में ही
Answer
यकृत में
पृथ्वी एवं चन्द्रमा के गुरूत्वाकर्षण का अनुपात है –
(A) 6 : 1
(B) 1 : 6
(C) 2 : 3
(D) 3 : 2
Answer
6 : 1
जब गोली लक्ष्य पर लगती है तो चमक होती है –
(A) गतिज ऊर्जा के ऊष्मा ऊर्जा में बदलने के कारण
(B) स्थितिज ऊर्जा के ऊष्मा ऊर्जा में बदलने के कारण
(C) घर्षण के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
गतिज ऊर्जा के ऊष्मा ऊर्जा में बदलने के कारण
किलोवाट घण्टा किसकी इकाई है –
(A) विद्युत शक्ति की
(B) विद्युत ऊर्जा की
(C) विद्युत विभव की
(D) विद्युत धारा की
Answer
विद्युत ऊर्जा की
निम्न में किसकी विभेदन क्षमता सबसे अधिक है ?
(A) गामा किरण की
(B) β – किरण की
(C) α – किरण की
(C) तीनों में समान
Answer
गामा किरण की
निम्न में कौन सा ऊर्जा का C. G. S. मात्रक है ?
(A) अर्ग
(B) डाइन
(C) न्यूटन
(D) जूल
Answer
अर्ग
परमाणु भट्टी में ग्रेफाइट का उपयोग किया जाता है ?
(A) शीतलक के रूप में
(B) मंदक के रूप में
(C) उष्मा अवरोधी के रूप में
(D) सभी के रूप में
Answer
मंदक के रूप में
जिबरेलिन हार्मोन पौधों में किस काम आता है ?
(A) तने की वृद्धि करने के लिए
(B) फलों की वृद्धि के लिए
(C) अंकुरण वृद्धि के लिए
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
एक पिण्ड का वेग 2m/sec है और उसकी गतिज ऊर्जा 10 जूल है तो उसका द्रव्यमान है –
(A) 5 किग्रा
(B) 8 किग्रा
(C) 20 किग्रा
(D) 40 किग्रा
Answer
5 किग्रा
पानी की अस्थाई कठोरता का कारण है –
(A) कैल्श्यिम एवं मैग्निशियम के बाइकार्बोनेटों की उपस्थिति का कारण
(B) कैल्श्यिम व मैग्निशियम के कार्बोनेटों की उपस्थिति के कारण
(C) कैल्श्यिम व मैग्निशियम के सल्फरों एवं क्लोराइड के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कैल्श्यिम एवं मैग्निशियम के बाइकार्बोनेटों की उपस्थिति का कारण

इस पोस्ट में आपको indian navy mr online test 2022 navy mr online test in hindi navy mr mock test 2022 navy mr mock test pdf download indian navy practice test Indian Navy MR Mock Test 2022 indian navy mr practice set 2021 इंडियन नेवी एमआर ऑनलाइन मॉक टेस्ट indian navy mr question answer hindi  Indian Navy MR Mock Test Series 2021,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *