HTET PGT Economics के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
HTET PGT Economics Important Question in Hindi – जो उम्मीदवार HTET PGT Economics के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में HTET PGT Economics के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो HTET PGT Economics की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की HTET PGT Economics के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में HTET PGT Economics पिछले वर्ष पेपर HTET PGT Economics मॉडल पेपर PGT Economics questions in hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े
1. GNP में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर GNP को दुगुना करेगी करीब । उत्तर. – 12 वर्ष में
2. फिलिप्स वक्र द्वारा वर्णित अदला-बदली कौन निर्मित करता है ? उत्तर. – AD वक्र दाहिनी ओर गति करता है।
3. एक प्रतियोगी उद्योग में अतिरिक्त आगम जो एक साधन की अतिरिक्त इकाई लगाने से प्राप्त होता है, इसे उल्लेखित किया जाता है इस साधन की उत्तर. – सीमान्त उत्पाद मूल्य से
4. मिश्रित अर्थव्यवस्था की एक मुख्य शर्त है कि वहा उत्तर. – निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र हैं।
5. सीमान्त उत्पादन ह्रास नियम यह इंगित करता उत्तर. – जब अल्पकाल में एक फर्म उत्पादन का विस्तार करती है तो अंततोगत्वा सीमान्त लागत बढ़ेगी।
6. एक अर्थव्यवस्था में संभावित उत्पादन रु० 30,000 है। यदि वर्तमान उत्पादन रु० 25,000 है और सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति 0.5 है, तो एक केन्सियन अर्थशास्त्री से किस अनुशंसा की अपेक्षा है ? उत्तर. – सरकारी व्यय रु० 2,500 से बढ़ाए
7. ऑकन का नियम सम्बन्ध बनाता है। उत्तर. – बेरोजगारी एवं संवृद्धि के बीच
8. संभावित GNP उत्तर. – में से वास्तविक GNP को घटाने पर व्यवसाय में मन्दी के कारण उत्पादन में कमी का माप है।
9. राष्ट्रीय आय को मापा जाता है। उत्तर. – NNP – अप्रत्यक्ष कर + अनुदान
10. सौदों के लिए मुद्रा की माँग बढ़ेगी, जब उत्तर. – GDP बढ़ जाती है
11. यदि उत्पादन संभावना वक्र मूलु बिन्दु के नतोदर हो, तो निम्न में से क्या सही है ? उत्तर. – अवसर लागतें बढ़ रही हैं।
12. जब कीमत सूचकांक 125 से बढ़कर 150 हो ज्ञाता है, तो मुद्रा का मूल्य । उत्तर. – 17 प्रतिशत से घटता है।
13. “यदि मैं अधिक सन्तरे पैदा करता हूँ तो मुझे अधिक मुद्रा प्राप्त होगी। इसी भाँति यदि सन्तरों का कुल उत्पादन बढ़ता है तो सन्तरे पैदा करने वालों की आय बढ़ जाएगी। यह कथन स्पष्ट उदाहरण है। उत्तर. – संयोजन हेत्वाभास का
14. समग्र पूर्ति वक्र दाहिनी तरफ खिसकता है, यदि उत्तर. – शिक्षा के अवसर घटते हैं।
15. यदि A = 383, AB = 35, N = 1500 एवं B = 360 हो, तो का मूल्य बताइये उत्तर. – 792
16. एक उत्पाद के अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन पूर्ति वक्र में यह अन्तर है कि अल्पकालीन पूर्ति वक्र साधारणतः उत्तर. – दीर्घकालीन वक्र के मुकाबले अधिक बेलोचदार है।” options=” क्षैतिज है।|दीर्घकालीन वक्र के मुकाबले अधिक बेलोचदार है।|दीर्घकालीन वक्र के मुकाबले अधिक लोचदार है।|लोच इकाई के बराबर है।” notes=”दीर्घकालीन वक्र के मुकाबले अधिक बेलोचदार है।”]
17. किसी उत्पाद की माँग घटने का कारण बनेगा। उत्तर. – उत्पादन का घटना एवं इस उत्पाद को उत्पादित करने वाले साधनों की माँग का भी घटना
18. प्रतियोगी उत्पादित उत्पाद X की कीमत में कमी लाने में निम्न में से कौन पहल करेंगे ? उत्तर. – K जो एक उत्पादन का साधन है जिसका प्रयोग X के उत्पादन में किया जाता है, इसकी कीमत में कमी
19. किन दो कारणों की समानता से विदेशी विनिमय दरें निर्धारित होती हैं ? उत्तर. – क्रय शक्ति एवं ब्याज दरें।
20. जब एक अर्थशास्त्री कहता है कि किसी उत्पाद की माँग बढ़ गई है, तब उसका तात्पर्य है कि उत्तर. – उपभोक्ताओं की अब इस उत्पाद को किसी दी हुई कीमत पर ज्यादा खरीदने की इच्छा है
21. जॉन मेनार्ड केन्स उत्तर. – “पूर्ति अपनी माँग स्वयं उत्पन्न करती है में विश्वास नहीं करते थे ।
22. एक गणितीय तकनीक जो व्यष्टि अर्थशास्त्र में बारंबार काम में नहीं ली जाती, वह है। उत्तर. – लेखांकन
23. कल्पना कीजिए कि 2000 एवं 2010 के बीच मौद्रिक सकल राष्ट्रीय उत्पाद सं० 1000 बिलियन से बढ़कर रु० 1500 बिलियन हो गया और कीमत सूचकांक 100 से बढ़कर 200 हो गया। निम्न में से 2010 के लिए सकल राष्ट्रीय उत्पाद 2000 की कीमतों पर कौन अभिव्यक्त करता है ? उत्तर. – रु० 750 बिलियन
24. विवेकशील प्रत्याशा सिद्धान्त के अनुसार, सरकार की प्रत्याशित नीति उत्तर. – किसी को मूर्ख नहीं बना पाएगी
25. मुद्रा विस्फीति है । उत्तर. – मुद्रा स्फीति की दर में कमी
26. हिस्टेरिसिस का तात्पर्य उस स्थिति से है जहाँ एक चर का इतिहास उत्तर. – इसकी वर्तमान स्थिति को प्रभावित करता है
27. एक वाणिज्यिक बैंक की माँग जमा देनदारी रु० 1,00,000 है और रु० 20,000 के कोष हैं। यदि आरक्षित कोषानुपात 10 प्रतिशत हो, तो उस अधिकतम ऋण की सीमा क्या है जो बैंकिंग व्यवस्था बढ़ा सकेगी ? उत्तर. – रु० 1,00,000
28. एक फर्म के लिए अल्पकाल एक वह समय अवधि है जिसका विस्तार अपर्याप्त है, इसका परिवर्तन करने के लिए। उत्तर. – प्लान्ट एवं भारी उपस्कर
29. पूर्णरोजगार पर दीर्घकालीन स्थिर उत्पादन स्तर किस तरह का फिलिप्स वक्र प्रस्तुत करता है ? उत्तर. – लम्बवत्
30. मान लीजिए आरक्षित कोषानुपात 10 प्रतिशत है और एक मात्र बैंक (जिसके पास अतिरिक्त कोष नहीं है) को रु० 1,000 जमा प्राप्त होती है। बैंक के आधिक्य कोषों का मूल्य क्या है ? उत्तर. – रु० 900
31. मान लीजिए एक संयन्त्र के रु० 10,000 मूल्य के अतिरिक्त उत्पादन के कारण पास की नदी में रु० 3,000 मूल्य का कूड़ा जमा हो जाता है। अतिरिक्त GDP का मूल्य क्या है ? उत्तर. – रु० 10,000 से वृद्धि
32. विस्तृत एवं गहन आर्थिक संवृद्धि में अन्तर लगभग वही है, जो अन्तर है बीच संवृद्धि दर उत्तर. – कुल GNP एवं प्रति व्यक्ति GNP के
33. एक फर्म का औसत कुल लागत वक्र न्यूनतम होगा उस उत्पादन स्तर पर जहाँ उत्तर. – सीमान्त लागत वक्र औसत कुल लागत वक्र को काटे
34. विवेकशील प्रत्याशा क्रान्ति को आगे बढ़ाया उत्तर. – रॉबर्ट ई० लुकास ने
35. कौन-सा एक एकाधिकारी की पूर्ति नीति का श्रेष्ठ वर्णन करता है ? एकाधिकारी पूर्ति तब तक करता रहेगा, जब तक उत्तर. – सीमान्त लागत सीमान्त आगम बराबर हो
36. एक तटस्थता वक्र पर सभी बिन्दु वस्तुओं के उन समूहों का प्रतिनिधित्व करते हैं । उत्तर. – जो एक उपभोक्ता द्वारा समान रूप से पसन्द किए जाते हैं।
37. एक घटिया वस्तु को पृथक किया जाता है। उत्तर. – माँग की ऋणात्मक आय लोच से
38. एक अर्थशास्त्री का यह कथन कि एक फर्म शून्य लाभ प्राप्त कर रही है, इसका तात्पर्य है रही है। उत्तर. – फर्म अपनी आस्तियों पर सामान्य लाभ कमा रही है।
39. पूँजी स्टॉक में परिवर्तन बराबर है। उत्तर. – विशुद्ध निवेश के ” options=”सकल निवेश के|पूँजी हास के|विशुद्ध निवेश के | विशुद्ध निवेश – पूँजी हास के” notes=”विशुद्ध निवेश के “]
40. एक एकाधिकारात्मक प्रतियोगी विक्रेता का माँग वक्र अधिक बेलोचदार की ओर अभिमुख होगा उत्तर. – जैसे ही फर्म अपने उत्पाद को प्रतिस्पर्धी फर्मों द्वारा प्रस्तुत उत्पाद से अधिक अलग कर सकेगी।
41. प्रथम श्रेणी कीमत विभेद के अन्तर्गत उत्तर. – उपभोक्ताओं के पास उपभोक्ता की बचत नहीं बचती
42. सन्तुलित कीमत ऊपर नहीं बढ़ेगी जब ऋणात्मक ढाल वाला माँग वक्र दाहिनी ओर खिसकता है, अगर उत्तर. – पूर्ति वक्र क्षैतिज है।
43. एक नीति जो आर्थिक घटनाओं की विलक्षणता के अनुकूल होती है, वह है। उत्तर. – विवेकपूर्ण नीति
44. मान लीजिए करों में रु० 50 बिलियन की कमी होती है। यदि सीमान्त उपयोग प्रवृत्ति 0.8 हो, तो उत्पादन का मूल्य बढ़ेगा उत्तर. – रु० 200 बिलियन से
45. मन्दी के समाधान के लिए विस्तारित मौद्रिक नीति की तुलना में विस्तारित राजकोषीय नीति का तुरन्त प्रभाव संभवतः होगा उत्तर. – ऊँची ब्याज दरें
46. व्यापार चक्र के मुद्रावादी मॉडल की मुख्य प्रेरक शक्ति क्या है ? उत्तर. – मुद्रा के परिमाण में परिवर्तन
47. निवेश बचत के बराबर है यह उत्तर. – क्लासिकी विचारधारा है।
48. मुद्रा स्फीति अन्तराल कम किया जा सकता है। उत्तर. – व्यक्तिगत आयकर बढ़ाकर
49. यदि एक एकाधिकारात्मक प्रतियोगी फर्म उस उत्पादन स्तर पर उत्पादन करती है जहाँ सीमान्त लागत 10 रु० एवं सीमान्त आगम् 22 रु० है, तब फर्म को उत्तर. – कीमत घटानी चाहिए ताकि बिक्री बढ़ाई जा सके।
50. घर्षणात्मक बेरोजगारी उत्तर. – घट जायेगी, यदि अर्थव्यवस्था में हरेक को पूर्ण सूचना प्राप्त हो ।
51. कमी का अर्थ है । उत्तर. – माँग अधिक है पूर्ति से
52. मुद्रा माँग वक्र को निम्न में से कौन-से कारण नहीं खिसकाते ? उत्तर. – ब्याज की दर
53. GDP चार क्वार्टर में एक कतार में बढ़ता है और अगले तीन क्वार्टर में गिर जाता है। व्यापार चक्र के संदर्भ में आप इस स्थिति को किस प्रकार समझाएँगे ? उत्तर. – विस्तार, शिखर, मन्दी
54. असम्बन्धित को बाहर कीजिए उत्तर. – त्वरित मुद्रा दर
55. यदि उपभोक्ताओं की मौद्रिक आय घट जाती है, परिणाम स्वरूप, उत्पाद A की माँग बढ़ जाती है। तब यह निष्कर्ष निकलता है कि उत्पाद A उत्तर. – एक घटिया वस्तु है।
56. यदि एक अर्थव्यवस्था पूर्ण रोजगार के स्तर पर उत्पादन कर रही है, तब उत्तर. – घर्षणात्मक बेरोजगारी है।
इस पोस्ट में आपको htet pgt economics question paper 2017 with answers economics question in hindi pdf economics question answer in hindi pdf HTET PGT Economics प्रीवियस पेपर इन हिंदी economics gk in hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.