Mock Test

Haryana SSC Canal Patwari Sample Paper In Hindi

सह्याद्री क्षेत्र ( श्रृंखला) के नाम से निम्नलिखित में से कौन-सा जाना जाता
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) शिवालिक
(D) विन्ध्य

Answer
पश्चिमी घाट
निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा भारत से होकर गुजरती है?
(A) मकर रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) विषुवत रेखा
(D) 0° देशान्तर रेखा

Answer
कर्क रेखा
इनमें से तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
(A) शशिकला नटराजन
(B) जयंती नटराजन
(C) जे. जयललिता
(D) रामचंद्रन जानकी

Answer
रामचंद्रन जानकी
हरियाणा वन विभाग वर्ष 2019 में कितने पौधे लगाएगा?
(A) 78 लाख
(B) 1.02 करोड़
(C) 1.21 करोड़
(D) 1.37 करोड़

Answer
1.21 करोड़
हरियाणा में वर्ष 2018 में कितने पौधे लगाए गए?
(A) 80 लाख
(B) 98 लाख
(C) 1.30 करोड़
(D) 1.45 करोड़

Answer
1.30 करोड़
हरियाणा पुलिस के किस एएसआई ने माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है?
(A) कपिल ठाकुर
(B) संदीप कुमार
(C) अमित कुमार
(D) रोबिन कुमार

Answer
कपिल ठाकुर
राष्ट्रपति को कानूनी सलाह कौन देता
(A) प्रधानमंत्री
(B) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(C) महान्यायवादी
(D) राज्यपाल

Answer
महान्यायवादी
मुद्रास्फीति सबसे अधिक किसके लिए लाभदायी होती है?
(A) देनदार
(B) मकान मालिक
(C) बड़ा लेनदार
(D) सीमित आयवाला समूह

Answer
देनदार
1 किलोग्राम भार तुल्य है
(A) 4.8 किग्रा-मी./से
(B) 9.8 न्यूटन
(C) 4.2 न्यूटन
(D) 981 डाइन

Answer
9.8 न्यूटन
प्रदेश की कौन-सी नहर जगाधरी-पोंटा सड़क पर स्थित ताजे वाला नामक स्थान से यमुना नदी से निकलती है?
(A) भाखड़ा नहर
(B) पश्चिमी व पूर्वी नहर
(C) जवाहरलाल नेहरू नहर
(D) कोई नहीं

Answer
पश्चिमी व पूर्वी नहर
वर्ष 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रूप में स्थापना की थी?
(A) मुहम्मद तुगलक
(B) बलबन
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी

Answer
फिरोज तुगलक
निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमन्त्री बनाया था?
(A) हेमचन्द्र
(B) महिपाल
(C) अनंगपाल
(D) ये सभी

Answer
हेमचन्द्र
भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा” की स्थापना किसने की थी?
(A) दौलतराम गुप्त
(B) राधाकृष्ण वर्मा
(C) बलदेव सिंह
(D) बाबूदयाल शर्मा

Answer
राधाकृष्ण वर्मा
महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक चला था?
(A)12
(B) 14
(C)16
(D) 18

Answer
18
23 सितंबर, 1863 को राव तुलाराम की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A) पाकिस्तान
(B) रेवाड़ी
(C) महेंद्रगढ़
(D) काबुल

Answer
काबुल
आदि बद्री नामक पौराणिक गाँव किस जिले में स्थित है?
(A) जिला यमुनानगर
(B) जिला भिवानी
(C) जिला सिरसा
(D) जिला रेवाड़ी

Answer
जिला यमुनानगर
गुडगाँव के समीप स्थित ‘सराय अलावरदी’ नामक गाँव में किस मुस्लिम शासक के काल की मस्जिद विद्यमान है?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बाबर
(C) फिरोजतुगलक
(D) हुमायू

Answer
अलाउद्दीन खिलजी
चंडीगढ़ में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 5

Answer
1
चंडीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभ्यारण्य है, वह कितने किमी में फैला है?
(A) 25.42 वर्ग किमी
(B) 42.65 वर्ग किमी
(C) 35.40 वर्ग किमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
25.42 वर्ग किमी
प्राचीन भारत में राजधानी होने का गौरव किस नगर को मिला था?
(A) स्थानेश्वर
(B) पानीपत
(C) पटियाला
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
स्थानेश्वर
पानीपत का प्राचीन नाम है?
(A) थानेश्वर
(B) स्थानेश्वर
(C) पनप्रस्थ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पनप्रस्थ
कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार स्थित
(A) एन.एच.-10
(B) एन.एच.-5
(C) एन.एच.-12
(D) एन.एच,-15

Answer
एन.एच.-10
यमुनानगर का पुराना नाम क्या था?
(A) दुल्लापुर
(B) रोहतक
(C) अब्दुल्लापुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अब्दुल्लापुर
रोहतक नगर की स्थापना किसने की थी?
(A)शराफाबाद
(B)छज्जू
(C) रोहताश भ्रम
(D)इनमें से कोई नहीं

Answer
रोहताश भ्रम
अम्बाला नगर की स्थापना किसने की थी?
(A) अम्बा राजपूत
(B) महेंद्र सिंह
(C) शहीद नाहर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अम्बा राजपूत
सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?
(A) अम्बाला
(B) यमुनानगर
(C) भिवानी
(D) मेवात

Answer
यमुनानगर
रानियां नामक कस्बा किसने बसाया था?
(A) रायलीरु
(B) राजा
(C) रानियों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
रायलीरु
‘जैवविविधता’ है
(A) सम्पूर्ण प्रजातियों, संपूर्ण जीन व सम्पूर्ण परितन्त्रों का योग
(B) पादपों की विविधता
(C) जन्तुओं की विविधता
(D) सांस्कृतिक पर्यावरण का योग

Answer
सम्पूर्ण प्रजातियों, संपूर्ण जीन व सम्पूर्ण परितन्त्रों का योग
निम्नलिखित में से कौन विश्वस्तरीय पर्यावरण समस्या नहीं है?
(A) ओजोन परत का क्षरण
(B) अम्लीय वर्षा
(C) कांचगृह प्रभाव
(D) वन-अपरोपण

Answer
वन-अपरोपण
नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) वित्तमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) रिजर्व बैंक का गवर्नर
Answer
प्रधानमंत्री

Previous page 1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *