Solved Paper

GK For Railway Exam In Hindi

GK For Railway Exam In Hindi

रेलवे परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं और जो उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें gk for railway group d, gk for group d, gk for railway exam in hindi, gk for railway group d से संबंधित प्रश्न पढ़ने चाहिए और उन्हें याद रखने चाहिए ताकि वह अपनी रेलवे की परीक्षा ज्यादा अच्छे से कर पाए रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में gk for railway group d in hindi gk for railway group d in hindi pdf gk group d gk group d railway gk hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले रेलवे की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली रेलवे की परीक्षा में भी पूछे जाने की संभावना है तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1. हीमोफीलिया एक व्याधि आनुवंशिक है.
2. यीस्ट एक कवक है.
3. RNA का प्राथमिक कार्य प्रोटीन संश्लेषण होता है.
4. फूलों के अध्ययन को एंथोलॉजी कहते हैं.
5. प्रकाश संश्लेषण क्लोरोप्लास्ट में होता है.
6. पौधों में फ्लोएम मुख्यत: आहार हवन के लिए उत्तरदायी है.
7. सहचर कोशिकाएं सिर्फ एंजियोस्पर्म में है.
8. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण को हटाती है.
9. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी महाधमनी है.
10. वाहित मल प्रदूषक जैव विघटित है.

11. अभिज्ञान शाकुंतलम की रचना कालिदास ने की.
12. चावल को बार बार धोने से विटामिन B-6 नष्ट हो जाते हैं.
13. पानी का उबलना भौतिक परिवर्तन का उदाहरण था.
14. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना 1916 में हुई थी.
15. स्टेनलेस स्टील लोहा और क्रोमियम का मिश्र धातु है.
16. राष्ट्रपति को वेतन और संचिती नाही से प्राप्त होते हैं.
17. शेरशाह का मकबरा सासाराम में स्थित है.
18. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है.
19. नवसृजित 29 वे राज्य तेलंगाना में 20 जिले है.
20. विस्मित प्रति चुंबकीय पदार्थ का उदाहरण है.

21. मनुस्मृति का मुख्य रूप से संबंध सामाजिक व्यवस्था से है.
22. बद्रीनाथ अलकनंदा नदी के किनारे बसा है.
23. संविधान के 42वें संशोधन द्वारा शिक्षा विषय को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित किया गया.
24. स्वराज पार्टी के संस्थापक सी आर दास थे.
25. न्यायसूत्र के लेखक गौतम है.
26. फतेहपुर सीकरी का निर्माण अकबर ने करवाया था.
27. इंसुलिन अग्न्याशय द्वारा स्त्रावित महत्वपूर्ण हार्मोन है.
28. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी है.
29. सालबाई की संधि के अंतर्गत पेशवा ने अंग्रेजों द्वारा प्रस्तावित सहायक मैत्री को स्वीकार किया था.
30. दूध पायस का एक उदाहरण है.

31. चंद्रहास तलवार रावण का मुख्य हथियार था.
32. बरमूडा त्रिकोण उत्तरी अटलांटिक महासागर में है.
33. पीतल तांबा और जस्ता से बनता है.
34. आत्मीय सभा के संस्थापक राममोहन राय थे.
35. नाइलॉन संश्लेषित तंतु कृत्रिम सिल्क के रूप में जाना जाता है.
36. मारो फिरंगी को मंगल पांडे ने कहां था.
37. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी अमेरिका देश में है.
38. लोहे की सतह को जंग से सुरक्षित रखने के लिए गैलवेनाइजिंग प्रक्रिया अपनाई जाती है.
39. भारत का पहला परमाणु रिएक्टर अप्सरा था.
40. राजसमंद झील राजस्थान राज्य में स्थित है.

41. दाब का SI मात्रक पास्कल है.
42. नौजवान भारत सभा के संस्थापक भगत सिंह थे.
43. 4 जुलाई को पृथ्वी सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है.
44. मध्ययुगीन लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर में स्थित है.
45. GATT का मुख्यालय जेनेवा में स्थित है.
46. आइजोल शिलालेख का संबंध पुलकेशिन-ii से है.
47. केंद्रीय बजट सामान्यतः फरवरी महीने में पेश किया जाता है.
48. परिस्थितिकी के अध्ययन में आधारभूत इकाई सजीव है.
49. वंदे मातरम को वकील चंद्र चटर्जी ने लिखा था.
50. परागकणों के अध्ययन को पालीनोलाजी कहते हैं.

51. कूका आंदोलन पंजाब मैं शुरू हुआ था.
52. लोहा मुख्यता हेमेटाइट से प्राप्त होता है.
53. राकेट संवेग रूपांतरण के सिद्धांत पर कार्य करता है.
54. NREGA का विस्तारित नाम नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट है.
55. मिथेन मार्स गैस कहलाती है.
56. सांभर झील नमक की झील है.
57. विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है.
58. पोलियो टीका को सर्वप्रथम नॉनस्टॉप द्वारा तैयार किया गया है.
59. अनुच्छेद 343 हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा घोषित करता है.
60. हड्डियों और दांतों में उपस्थित रसायनिक पदार्थ कैल्शियम फास्फेट है.

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में आपको railway group d gk in hindi for railway group d gk question for railway group d gk questions for railway group d exam in hindi  railway gk in hindi 2017 indian railway gk in hindi 2018 railway question and answer for exam in hindi railway gk in hindi group d से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *