Mock Test

Economics Questions in Hindi for HSSC Exam

Economics Questions in Hindi for HSSC Exam

HSSC परीक्षा के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न – HSSC में हर साल किसी न किसी विभाग में नौकरी निकलती रहती है.इन नौकरियों में तीन चार सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते है .जिसमे Economics से भी काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए HSSC Exam की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को Economics के बारे में जानकारी होनी चाहिए .अगर कोई उम्मीदवार अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है . आज इस पोस्ट में economics important question in hindi ,अर्थशास्त्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो HSSC परीक्षा आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .

1. अंतरण अदायगी का अर्थ है
(a) वृद्धावस्था पेन्शन
(b) बेरोजगारी मुआवजा
(c) सामाजिक सुरक्षा अदायगी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
2. NREGP किसका संक्षिप्त रूप है?
(a) नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी प्रोग्राम
(b) नेशनल रूरल एजुकेशनल गारंटी प्रोग्राम
(c) नेशनल रैपिड एजुकेशनल गारंटी प्रोग्राम
(d) नेशनल रैपिड एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
Answer
नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी प्रोग्राम
3. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।
(a) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
(b) ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
(c) स्टैंड अप इंडिया स्कीम
(d) नेशनल आरयू अर्बन मिशन
Answer
स्टैंड अप इंडिया स्कीम
4.अर्थव्यवस्था में “अति-मुद्रास्फीति” का परिणाम होगा
(a) आसान ऋण
(b) मुद्रा की कीमत में गिरावट
(c) वस्तुओं के उत्पादन में वृद्धि
(d) बैंकों में जमा में वृद्धि
Answer
मुद्रा की कीमत में गिरावट
5. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम निर्धन स्त्रियों की उधार आवश्यकताओं की पूर्ति करता है?
(a) महिला समृद्धि योजना
(b) राष्ट्रीय महिला कोष
(c) इन्दिरा महिला योजना
(d) महिला समाख्या कार्यक्रम
Answer
) राष्ट्रीय महिला कोष
6. सितंबर, 2014 को शुरू की गई दीनदयाल अंत्योदय योजना का संबंध किससे है?
(a) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कौशल विकास
(b) ग्रामीण वृद्ध जनों को खाद्य सुरक्षा
(c) अनुसूचित जाति/जनजातियों के बीच गरीबी उन्मूलन
(d) महिला सशक्तिकरण
Answer
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कौशल विकास
7. मनरेगा योजना के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण समिति का चुनाव कौन करता है?
(a) मुख्यमंत्री
(b) ग्राम सभा
(c) मेयर
(d) बी.डी.ओ.
Answer
ग्राम सभा
8. इनमें से किसके बदले में ‘ग्राम संमृद्धि योजना’ चलाई गई है?
(a) इन्दिरा आवास योजना
(b) जवाहर रोजगार योजना
(c) प्रधानमंत्री की रोजगार योजना
(d) आई. आर. डी. पी.
Answer
जवाहर रोजगार योजना
9. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किस वर्ष में प्रारंभ की गई थी?
(a) 1992
(b) 1998
(c) 1999
(d) 1996
Answer
1999
10. प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना’ किससे संबधित है?
(a) सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के एल.पीजी. गैस के वितरण से
(b) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सदस्यों की नि:शुल्क बिजली के कनेक्शन देने से
(c) बच्चों को वृहत स्तर पर प्रतिरक्षण के अभियान से
(d) इनमें से किसी से नहीं है
Answer
सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के एल.पीजी. गैस के वितरण से
11.स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना पुनर्गठित होकर अब क्या हो गई है?
(a) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन
(c) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
(d) संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
Answer
राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन
12. प्रधानमंत्री योजना के तहत कौशल केन्द्र (कारीगरी केन्द्र) का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) नोएडा
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) हैदराबाद
Answer
नोएडा
13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना का उद्देश्य नहीं है?
(a) ग्रामीण युवाओं को शामिल कर ट्रेनिंग देना
(b) स्थानीय व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता देना
(c) केवल बीपीएल और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए रोजगार प्रदान करना
(d) कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार निर्माण
Answer
. स्थानीय व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता देना
14. समाकलित ग्रामीण विकास कार्यक्रम है
(a) एक सिचाई कार्यक्रम
(b) एक साक्षरता कार्यक्रम
(c) एक निर्धनता-विरोधी कार्यक्रम
(d) एक मुफ्त भोजन कार्यक्रम
Answer
एक निर्धनता-विरोधी कार्यक्रम
15. भारत सरकार के निम्नलिखित किस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ग्रामीण परिवारों के लिए निवास गृहों का निर्माण अथवा उन्नत करना
(a) राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम
(b) जवाहर रोजगार योजना
(c) इंदिरा आवास योजना
(d) जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन
Answer
इंदिरा आवास योजना
16. ‘जवाहर रोजगार योजना’ का उद्देश्य है
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना
(b) बेरोजगार व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना
(c) ग्रामीण आर्थिक और सामाजिक संरचना को सुदृढ़ करना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
17. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना का उद्देश्य वर्ष 2020 तक उन सभी बच्चों को शामिल करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं या जिन्हें टीकों से रोकथाम की जा सकने वाली सात बीमारियों के टीके आंशिक रूप से लगे हैं।
(a) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
(b) दीनदयाल उपाध्याय ग्राम जयोति योजना
(c) महात्मा गाँधी प्रवासी सुरक्षा योजना
(d) इंद्रधनुष योजना
Answer
इंद्रधनुष योजना
18. कुटीर ज्योति योजना किससे सम्बन्धित है?
(a) गांवों में कुटीर उद्योगों का प्रोत्साहन
(b) ग्रामीण बेरोजगार युवकों में रोजगार को प्रोत्साहन
(c) गरीबी रेखा से निचले स्तर के ग्रामीण परिवारों को बिजली देना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
गरीबी रेखा से निचले स्तर के ग्रामीण परिवारों को बिजली देना
19. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का सार था
(a) सड़कों का निर्माण
(b) परिवार नियोजन
(c) लोक भागीदारी
(d) सिंचाई
Answer
लोक भागीदारी
20. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना वर्तमान सरकार की नहीं है?
(a) अमृत
(b) स्वच्छ भारत
(c) आयुष
(d) जन धन योजना
Answer
स्वच्छ भारत
21.आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार गंदी बस्तियों की सबसे अधिक संख्या निम्न में से किस राज्य में है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्रर
(d) आंध्र प्रदेश
Answer
पश्चिम बंगाल
22. जवाहर रोजगार योजना कब शुरू की गई?
(a) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में
(b) छठी पंचवर्षीय योजना में
(c) सातवीं पंचवर्षीय योजना में
(d) आठवीं पंचवर्षीय योजना में
Answer
सातवीं पंचवर्षीय योजना में
23. ‘खाद्य सुरक्षा’ से अभिप्राय है
(a) खर्च बर्दाश्त किए जा सकने वाली कीमतों पर भोजन की पर्याप्त आपूर्ति
(b) आनन्द उपभोग करने के आश्वासन सहित भोजन की प्रचुरता
(c) उच्च और पोषक गुणवत्ता के भोजन की उपलब्धता
(d) सुरक्षित स्थितियों सहित संतुलित भोजन
Answer
खर्च बर्दाश्त किए जा सकने वाली कीमतों पर भोजन की पर्याप्त आपूर्ति
24. सरकार की संगम योजना का उद्देश्य क्या है?
(a) गंगा के पानी को प्रदूषण मुक्त करना
(b) विकलांगों एवं दिव्यांगों का कल्याण सुनिश्चित करना
(c) विभिन्न हिंदू समूहों को संगठित करना
(d) इलाहाबाद के संगम क्षेत्र को पर्यटकों के लिए अधिक आकर्षक बनाना
Answer
विकलांगों एवं दिव्यांगों का कल्याण सुनिश्चित करना
25. कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लाभाथयों के लिए दिल्ली क्षेत्र में शुरू की गई योजना का क्या नाम है?
(a) सकुशल हमेशा
(b) कहीं भी कभी भी
(c) जीवन आरोग्य
(d) श्रमिक कल्याण
Answer
कहीं भी कभी भी 517 मनरेगा योजना के अंतर्गत सामाजिक अंकेश्याा समिति का बताउ.रुज
26. स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना (SJSRY) का मुख्य उद्देश्य किस प्रकार के रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है?
(a) शहरी क्षेत्रों में, स्वरोजगार और मजदूरी रोजगार दोनों
(b) केवल शहरी क्षेत्रों में स्व-रोजगार
(c) केवल शहरी क्षेत्रों में मजदूरी-रोजगार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
शहरी क्षेत्रों में, स्वरोजगार और मजदूरी रोजगार दोनों
27. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजना प्रारंभ की गयी।
(a) सुकन्या समृद्धि खाता
(b) बाल स्वच्छता मिशन
(c) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(d) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
Answer
सुकन्या समृद्धि खाता
28. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति पत्र को क्या कहा जाता है?
(a) शेयर
(b) डिबेंचर
(c) म्युचुअल फंड
(d) ट्रेजरी बिल
Answer
ट्रेजरी बिल
29. सरकार ने NREGA स्कीम का नाम बदल दिया है और स्कीम से जुड़ा हुआ नाम है :
(a) राजीव गांधी का
(b) जवाहरलाल नेहरू का
(c) महात्मा गांधी का
(d) इंदिरा गांधी का
Answer
महात्मा गांधी का
30. अंत्योदय कार्यक्रम किससे संबद्ध है ?
(a) बंधुआ मजदूरों का उद्धार
(b) भारत में सांस्कृतिक क्रांति लाना
(c) कपड़ा उद्योग के मजदूरों की माँगें
(d) गरीबों में भी निम्नतम गरीबों का उत्थान
Answer
गरीबों में भी निम्नतम गरीबों का उत्थान
31.समानांतर अर्थव्यवस्था,के कारण उभरती है।
(a) कर अनुमान
(b) कर अनुपालन
(c) कर परिहार
(d) कर वंचन
Answer
कर वंचन
32. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका में सुधार करना और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना तथा पूरे देश में पंचायती राज को मजबूत करना है।
(a) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
(b) ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
(c) स्टैंड अप इंडिया स्कीम
(d) नेशनल आरयू अर्बन मिशन
Answer
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
33.नरेगा योजना का खर्च केन्द्र और राज्य के बीच किस अनुपात में वहन किया जाता है?
(a) 90 : 100
(b) 50:50
(c) 75 : 25
(d) इनमें से कोई नही
Answer
90 : 100
34. निम्नलिखित में से किस राज्य ने कमजोर वर्गों को बढ़िया भोजन रियायती दर पर उपलब्ध कराने के लिए हाल में अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
Answer
राजस्थान
35. जिस ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम द्वारा प्रत्येक परिवार के कम-से-कम एक व्यक्ति को रोजगार देने का लक्ष्य है, वह है
(a) इन्दिरा रोजगार योजना
(b) जवाहर रोजगार योजना
(c) नेहरू रोजगार योजना
(d) न्यूनतम ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम
Answer
जवाहर रोजगार योजना
36. ‘अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले अनाज की प्रति परिवार मात्रा हाल ही में कितनी निश्चित की गई है?
(a) 35 किग्रा
(b) 20 किग्रा
(c) 10 किग्रा
(d) 40 किग्रा
Answer
35 किग्रा
37. अंत्योदय कार्यक्रम का लक्ष्य क्या है?
(a) अनुसूचित जातियों के स्तर में सुधार
(b) शहरी गरीबी का उन्मूलन
(c) अल्पसंख्यकों का उत्थान
(d) गरीबों में भी सबसे गरीब लोगों की सहायता करना
Answer
गरीबों में भी सबसे गरीब लोगों की सहायता करना
38. भारत सरकार की कौन-सी योजना भारतीयों शहरों को गन्दी (स्लम) बस्तियों से मुक्त बनाती है?
(a) इन्दिरा आवास योजना
(b) केन्द्रिय ग्राम स्वच्छता कार्यक्रम
(c) राजीव आवास योजना
(d) अंत्योदन
Answer
राजीव आवास योजना
39.शहरी विकास मंत्रालय द्वारा “हृदय” योजना शुरू करने का उद्देश्य क्या है?
(a) बच्चियों की शिक्षा
(b) स्मार्ट शहरों का विकास
(c) नगरीय मल प्रशोधन .
(d) सांस्कृतिक धरोहरों एवं स्थानों का विकास
Answer
सांस्कृतिक धरोहरों एवं स्थानों का विकास
40.सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारंभ किस वर्ष किया गया?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1951
(d) 1953
Answer
1952
41.खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा खाद्य प्रसंकरण के लिए शुरू की जाने वाली योजना का क्या नाम है?
(a) THAT (MITRA)
(b) ऊर्जा (URJA)
(c) HYGT (SAMPADA)
(d) भोजन (BHOJAN)
Answer
HYGT (SAMPADA)
42. जवाहर रोजगार योजना कब शुरू की गई थी?
(a) 1985 में
(b) 1987 में
(c) 1989 में
(d) 1991 में
Answer
1989 में
43. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(a) अवमूल्यन से घरेलू बाजार में आयात सस्ता हो जाता है
(b) अवमूल्यन से विदेशी बाजार में निर्यात महँगा हो जाता है
(c) अवमूल्यन से घरेलू बाजार में आयात महँगा हो जाता है
(d) अवमूल्यन से विदेशी बाजार में निर्यात घट जाता है
Answer
अवमूल्यन से घरेलू बाजार में आयात महँगा हो जाता है
44. भारत सरकार ने हाल में शुरू की गई प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के साथ किसे एकीकृत करने का निर्णय किया ?
(a) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन
(c) हरियाली
(d) त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम
Answer
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
45.प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है जिसके अंतर्गत उन परिवारों को घरेलू एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं।
(a) ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
(b) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
(c) प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना
(d) विद्यांजलि योजना
Answer
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
46.जवाहर रोजगार योजना क्रियान्वित की जाती है:
(a) ग्राम पंचायतों द्वारा
(b) जिला कलक्टरों द्वारा
(c) राज्य सरकारों द्वारा
(d) केन्द्रीय सरकार द्वारा
Answer
केन्द्रीय सरकार द्वारा
47. भारत सरकार की एक प्रमुख योजना उड़ान (UDAN) किससे संबंधित है?
(a) कृषि
(b) नागर विमानन
(c) रक्षा
(d) सामाजिक न्याय
Answer
नागर विमानन
48. प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्देश्य क्या है?
(a) देश में वित्तीय समावेश को बढ़ावा देना
(b) देश के गरीब लोगों को ऋण दिलाना
(c) निर्वासित समूह को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना
(d) पिछड़े क्षेत्रों की महिलाओं को प्रोत्साहित करना
Answer
देश में वित्तीय समावेश को बढ़ावा देना
49. भारतीय महिलाओं के कल्याण के लिए विशेष रूप से तैयार की गई योजना निम्नलिखित में से कौन-सी है जिसे हाल ही में साधारण बीमा द्वारा लागू किया गया है ?
(a) राजेश्वरी
(b) भाग्य राजेश्वरी
(c) भाग्यश्री
(d) राज लक्ष्मी
Answer
राजेश्वरी
50. ‘संकल्प’ परियोजना किस प्रयोजन से आरंभ की गई थी?
(a) निरक्षरता उन्मूलन के लिए
(b) पोलियो उन्मूलन के लिए
(c) एड्स (एच आई वी) समाप्त करने के लिए
(d) बेरोजगारी समाप्त करने के लिए
Answer
एड्स (एच आई वी) समाप्त करने के लिए

इस पोस्ट में आपको अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF, अर्थशास्त्र प्रश्न उत्तर ,अर्थशास्त्र सवाल और जवाब, अर्थशास्त्र पर आधारित प्रश्न economics mcq in hindi pdf ,economics objective question paper in hindi ,economics current affairs questions in hindi Economics Questions in Hindi for Competitive Exams,  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *