Mock Test

Computer GK Questions For MPPSC in Hindi

Computer GK Questions For MPPSC in Hindi

MPPSC परीक्षा के लिए कंप्यूटर प्रश्न – MPPSC के द्वारा हर साल Prelims And Mains की परीक्षा करवाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा देते है .जो उम्मीदवार MPPSC की तैयारी कर रहे है.उन्हें Computer सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है ,क्योंकि MPPSC की परीक्षाओं में Computer GK से संबधित काफी प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए आज इस पोस्ट में  computer notes for mppsc pdf ,mppsc computer notes in hindi pdf ,mppsc computer से संबन्धित प्रश्न उत्तर दिये गए है. इन प्रश्न उत्तरों को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

1.वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिगनलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है?
(A) मॉडेम
(B) मॉनीटर
(C) माउस
(D) ओसीआर
Answer
मॉडेम
2.हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है?
(A) इंटरनेट
(B) इंटरफेस
(C) इंटरकॉम
(D) ईप्रोम
Answer
इंटरफेस
3.इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है
(A) ज्वॉयस्टिक
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) मैग्नेटिक डिस्क
(D) मॉनीटर
Answer
मॉनीटर
4.मदर बोर्ड के कम्पोनेन्ट्स (उपकरणों) के बीच सूचना ….. के माध्यम से ट्रेवेल करता है
(A) फ्लैश मेमोरी
(B) सी मॉस
(C) वेज
(D) बसेज
Answer
बसेज
5.इनमें से कौन सी प्रोटोकॉल फिजिकल एड्रेस को इंटरनेट एड्रेस में बदलता है?
(A) आईसीएमपी (ICMP)
(B) एआरपी (ARP)
(C) आईजीआरपी (IGRP)
(D) आरएआरपी (RARP)
Answer
आरएआरपी (RARP)
6.पहला कम्प्यूटर बनाया था?
(A) बिल गेट्स ने
(B) बिल क्लिंटन ने
(C) चार्ल्स बैबेज ने
(D) मार्कोनी ने
Answer
चार्ल्स बैबेज ने
7.सॉफ्टवेयर का दूसरा नाम क्या है?
(A) इनपुट
(B) प्रोग्राम
(C) आउटपुट
(D) सिस्टम
Answer
प्रोग्राम
8.यूएलएसआई (ULSI) क्या है?
(A) यूनिफॉर्म लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
(B) अल्ट्रा लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
(C) अल्ट्रावायलेट लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
(D) कोई नहीं
Answer
अल्ट्रा लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
9.इनमें से कौन-सा माइक्रोप्रोसेसर आर्किटेक्चर है?
(A) सीआईएससी
(B) आरआईएससी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं
Answer
दोनों (A) और (B)
10.किसी कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करना, जो कि पहले से ही ऑन है, कहलाता है।
(A) शट डाउन
(B) कोल्ड बूटिंग
(C) वार्म बूटिंग
(D) लांगिग ऑफ
Answer
वार्म बूटिंग
11.एमएस वर्ड (MS Word) उदाहरण है
(A) आपरेटिंग सिस्टम का
(B) प्रोसेसिंग साफ्टवेयर का
(C) एप्लिकेशन साफ्टवेयर का
(D) हार्डवेयर का
Answer
एप्लिकेशन साफ्टवेयर का
12.माइक्रोप्रोसेसर की स्मृति और माइक्रोकम्प्यूटर के अन्य भागों को जोड़ने के लिये किसका इस्तेमाल किया जाता है?
(A) पथ (Bus)
(B) पता बस (Address Bus)
(C) मार्ग (Road)
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
पथ (Bus)
13.कम्प्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) सॉफ्टवेयर
(D) स्टोरेज
Answer
आउटपुट
14.आईसी चिपों (IC Chips) का निर्माण किया जाता है?
(A) फाइबर से
(B) सेमी कण्डक्टर से
(C) प्लास्टिक से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सेमी कण्डक्टर से
15.कम्प्यूटर के सभी भाग ठीक कार्य कर रहे हैं तथा सिस्टम में लगे हुए हैं, यह सुनिश्चित किया जाता है
(A) बूटिंग द्वारा
(B) प्रोसेसिंग द्वारा
(C) डेस्कटॉप द्वारा
(D) इडिटिंग द्वारा
Answer
बूटिंग द्वारा
16…….. का प्रयोग हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट को डिजिटल इमेज बनाने के लिए किया जाता है जिसे मेमरी में स्टोर किया जाता है।
(A) प्रिंटर
(B) लेजर बीम
(C) स्कैनर
(D) टचपैड
Answer
स्कैनर
17.डेस्कटॉप छपाई में आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है?
(A) डेजी ह्वील प्रिंटर
(B) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
लेजर प्रिंटर
18.URL का विस्तृत रूप है?
(A) यूनीफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator)
(B) यूनीवर्सल रिसोर्स लोकेटर (Universal Resource Locator)
(C) यूनीफाइड रजिस्टर लैंग्वेज (Unified Register Language)
(D) यूनीफाइड रिसोर्स लैंग्वेज (Unified Resource Language)
Answer
यूनीफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator)
19.इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर का आविष्कार किया था?
(A) मार्कोनी
(B) एलन एम टूरिंग
(C) एलेक्जेण्डर ग्राहम बेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
20.प्रोग्राम को बिना ट्रांसलेट किये किस भाषा को कम्प्यूटर समझता है ?
(A) बेसिक भाषा
(B) एसेम्बली भाषा
(C) हाईलेवल लैंग्वेज
(D) सी लैंग्वेज
Answer
एसेम्बली भाषा
21.निम्नलिखित में से कौन-सा एक आउटपुट का माध्यम है?
(A) स्कैनर
(B) माउस
(C) प्रिन्टर
(D) की-बोर्ड
Answer
प्रिन्टर
22.पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटरों की प्रमुख विशेषता निम्न में से कौन-सी होगी?
(A) घर-घर उपयोग
(B) बहुआयामी उपयोग
(C) कृत्रिम वृद्धि
(D) बहुत कम कीमत
Answer
घर-घर उपयोग
23.वह फोल्डर जिसमें लिखे गये, और ना भेजे गये मैसेज रहते हैं, कहलाता है।
(A) इनबॉक्स
(B) आउटबॉक्स
(C) ड्राफ्ट
(D) सेन्टबॉक्स
Answer
ड्राफ्ट
24.प्रथम सुपर कम्प्यूटर का क्या नाम था?
(A) सीमूर-1
(B) क्रे-1
(C) सीमूर-2
(D) क्रे-1 1
Answer
क्रे-1
25.FDDI क्या है?
(A) रिंग नेटवर्क
(B) स्टार नेटवर्क
(C) मेश नेटवर्क
(D) बस नेटवर्क
Answer
रिंग नेटवर्क
26.पेन ड्राइव को कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए प्रयोग होता है?
(A) यूएसबी पोर्ट
(B) पैरेलल पोर्ट
(C) सिरीयल पोर्ट
(D) नेटवर्क पोर्ट
Answer
यूएसबी पोर्ट
27.यूनिक्स की मुख्य भाषा है
(A) कोबोल
(B) बेसिक
(C) एसेंबली
(D) जावा
Answer
एसेंबली
28.एक्सेसरीज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं?
(A) पोर्ट
(B) रिंग
(C) बस
(D) येश
Answer
पोर्ट
29.इनमें से कौन किसी सिक्योरिटी बफर की तरह, किसी कम्पनी के प्राइवेट नेटवर्क और बाहरी नेटवर्क के बीच काम करता है ?
(A) फायरवाल
(B) पासवर्
(C) रिकवरी प्लान
(D) वायरस चेकर
Answer
फायरवाल
30.कम्प्यूटर नेटवर्क इनमें से क्या है?
(A) हार्डवेयर और कम्प्यूटरों का संग्रह
(B) संचार पथ से जुड़ा नेटवर्क
(C) सूचना और कम्प्यूटर स्रोतों का आदान प्रदान
(D) सभी
Answer
सभी
31.इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप पर किसकी परत होती है
(A) सिलिकान
(B) निकिल
(C) आयरन
(D) कॉपर
Answer
सिलिकान
32.कम्प्यूटर में किसी शब्द की लंबाई मापते है?
(A) बाइट
(B) बिट
(C) मीटर
(D) मिलीमीटर
Answer
बिट
33.निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता है?
(A) मोबाइल चिप
(B) कम्प्यूटर चिप
(C) कम्प्यूटर
(D) माइक्रो प्रोसेसर
Answer
माइक्रो प्रोसेसर
34.एक्सपैंशन कार्ड ……. में इन्सर्ट किए जाते हैं।
(A) स्लॉट
(B) पेरिफेरल डिवाइस
(C) CPU
(D) कंप्यूटर के पीछे
Answer
स्लॉट
35.इनमें से कौन-सा पोर्टेबल कम्प्यूटर है?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) एक लैपटॉप कम्प्यूटर
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
36.इनमें से कौन-सी मेमोरी डाटा को स्टोर करने के लिये बार-बार रिफ्रेश होती है?
(A) स्थैतिक रैम (Static RAM)
(B) गतिशील रैम (Dynamic RAM)
(C) EPROM
(D) ROM
Answer
गतिशील रैम (Dynamic RAM)
37.अनुदेशों का सेट जो कम्प्यूटर को क्या करना है यह बताता है, उसे ……. कहते हैं।
(A) मेटर
(B) इन्स्ट्रक्चर
(C) कंपाइलर
(D) प्रोग्राम
Answer
प्रोग्राम
38…….. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं।
(A) परसिरटेंट
(B) ऑप्टिकल
(C) मैग्नेटिक
(D) फ्लैश
Answer
मैग्नेटिक
39.इनमें से स्टैक ऑपरेशन कौन-से हैं?
(A) पुश (PUSH)
(B) पॉप (POP)
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं
Answer
दोनों (A) और (B)
40.’ब्लैक हैट’ क्या है?
(A) जो किसी वेबसाइट को बाधित करे।
(B) सर्च इंजन के निर्देशों के अनुसार कार्य करना
(C) सर्च इंजन के नियमों का पालन ना करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सर्च इंजन के नियमों का पालन ना करना
41.निम्न में से कौन-सा स्थायी स्मृति है?
(A) SRAM
(B) DRAM
(C) ROM
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
ROM
42. कम्प्यूटर के आई.सी. चिप्स के उत्पादन हेतु निम्नलिखित में किसकी आवश्यकता होती हैं?
(a) क्रोमियम की
(b) सिलिकॉन की
(c) प्लैटिनम की
(d) सोने की
Answer
सिलिकॉन की
43.एक ऐपलिकेशन की ग्राफिकल रिप्रजेन्टेशन कौन – सी है?
(A) विन्डोस 95
(B) विन्डोस एक्सप्लोरर
(C) आइकन
(D) टास्कबार
Answer
आइकन
44.कौन-सी चार चीजें इंटरनेट से जोड़ने के लिए आवश्यक है?
(A) टेलीफोन लाइन, मॉडेम, कम्प्यूटर और आईएसपी
(B) मॉडेम, कम्प्यूटर, पीडीए
(C) मॉनीटर, कीबोर्ड, माउस, मॉडेम
(D) कोई नहीं
Answer
टेलीफोन लाइन, मॉडेम, कम्प्यूटर और आईएसपी
45.फ्लैग रजिस्टर कितने बिट का होती है?
(A) 1 बिट
(B) 2 बिट
(C) 4 बिट
(D) 8 बिट
Answer
1 बिट
46.जब किसी डाटा को इनकैप्सुलेट किया जाता है, तो सही क्रम क्या है?
(A) डाटा, फ्रेम, पैकेट, सेगमेण्ट और बिट
(B) सेगमेण्ट, डाटा, पैकेट, फ्रेम और बिट
(C) डाटा, सेगमेण्ट, पैकेट, फ्रेम और बिट
(D) बिट, डाटा सेगमेण्ट, फ्रेम और पैकेट
Answer
डाटा, सेगमेण्ट, पैकेट, फ्रेम और बिट
47.इनमें से कौन कम्पनी माइक्रोप्रोसेसर बनाती है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) ऑरेकल
(C) इंटेल
(D) कोई नहीं
Answer
इंटेल
48.फ्लैश क्या है?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हॉर्डवेयर
(C) ROM
(D) RAM
Answer
RAM
49.सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवायसों का उपयोग किया जाता है?
(A) Cache
(B) Flash
(C) Rom
(D) Buffer
Answer
Flash
50.अपने वाणिज्यिक रूपों में उपलब्ध रैम के रूप में कर रहे हैं?
(A) SIMM
(B) DIMM
(C) दोनों A B
(D) CPSB
Answer
दोनों A B

इस पोस्ट में आपको MPPSC कंप्यूटर मॉक टेस्ट पेपर ,कंप्यूटर सामान्य ज्ञान for mppsc Exam ,Computer Questions For MPPSC in hindi ,computer notes for mppsc in hindi ,mppsc computer mcq computer notes for mppsc in english ,mppsc computer questions pdf ,COMPUTER GK QUESTION FOR MPPSC PRE एमपीपीएससी परीक्षा के लिए कंप्यूटर प्रश्न ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

  1. कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना जो पहले से ही ऑन है कहलाता है Warm Booting,……

    और आप answer लिख रहे हें : Cold Booting

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *