Mock Test

Computer GK Practice Set for SBI PO Exams

Computer GK Practice Set for SBI PO Exams

जैसा की आपको पता SBI ने PO की भर्तियाँ निकाली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .उम्मीदवार को बतादे की इसकी परीक्षा में अलग अलग सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएँगे .जिसमे Computer GK के प्रश्न काफी पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार SBI PO Computer GK ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में computer awareness notes ,sbi po computer questions ,computer awareness quiz एक टेस्ट के रूप में दिया है.इस टेस्ट में जो प्रश्न है वह पहले भी पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जाएँगे .नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा

1.Data Link Level में Error किस विधि द्वारा प्राप्त की जाती है ?
(A) बिट स्टफिंग
(B) साइक्लिक रिडनडेंसी कोड
(C) हैमिंग कोड
(D) इक्वेलाइजेशन

Answer
साइक्लिक रिडनडेंसी कोड
2.स्पाइडर क्या है?
(A) एक कम्प्यूटर वाइरस
(B) ऐसा प्रोग्राम जो कि वेब साइट को सारणित करता है
(C) एक हैकर जो कि कॉरपोरेट कम्प्यूटर सिस्टम को तोड़ता
(D) ऐसी प्रक्रिया जिससे वेब साइट को देखा जाता है।

Answer
ऐसा प्रोग्राम जो कि वेब साइट को सारणित करता है
3.किसी डिस्ट्रीब्यूटेड डाटाबेस का क्या नुकसान है?
(A) एनरिलाएबल
(B) आसान
(C) असुरिक्षत A
(D) अधिक खर्चीली

Answer
अधिक खर्चीली
4.Pipelining रणनीति कहा जाता है को लागू करने के?
(A) निर्देश निष्पादन
(B) निर्देश prefetch
(C) निर्देश (Decoding
(D) निर्देश हेरफेर

Answer
निर्देश हेरफेर
5.ऑपरेटिंग प्रणाली और कम्प्यूटर में प्रोसेसर इनके मिश्रण को कम्प्यूटर्स के रूप में संदर्भित किया जाता है।
(A) फर्मवेयर
(B) स्पेसिफिकेशन
(C) न्यूनतम जरूरत
(D) प्लेटर्फाम

Answer
प्लेटर्फाम
6.मूर्त, कम्प्यूटर का भौतिक उपकरण जिसे देखा और छुआ जा सकता है……. कहलाता है।
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) स्टोरेज
(D) इनपुट/आउटपुट

Answer
हार्डवेयर
7.डेस्कटॉप पर समय और तारीख कहां पर होती है।
(A) कीबोर्ड
(B) रिसाइकलबिन
(C) माय कम्प्यूटर
(D) टास्कबार

Answer
टास्कबार
8.कितने प्रकार की एड्रेसिंग मेमोरी में होती है?
(A) लॉजिकल ऐड्रेस
(B) फिजीकल ऐड्रेस
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं

Answer
दोनों (A) और (B)
9.इनमें से कौन-सा एक रजिस्टर है?
(A) स्टैक प्वाईंटर
(B) एक्युमुलेटर
(C) फ्लैग
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
10.कम्प्यूटर सिस्टम में …… के माध्यम से टेक्सट और न्यूमैरिकल डाटा प्रवेश कराने कि पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति है
(A) की-बोर्ड
(B) स्कैनर
(C) प्रिन्टर
(D) प्लॉटर

Answer
की-बोर्ड
11.निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे मँहगा कम्प्यूटर है?
(A) पर्सनल कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) लैपटॉप
(D) नोट बुक

Answer
सुपर कम्प्यूटर
12.सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है
(A) एनालॉग कम्प्यूटर
(B) डिजिटल कम्प्यूटर
(C) आप्टिकल कम्प्यूटर
(D) हाइब्रिड कम्प्यूटर

Answer
डिजिटल कम्प्यूटर
13.इनमे से किस मेमोरी को बार-बार चार्ज (रिफ्रेश) करने की आवश्यकता पड़ती है?
(A) एस रैम
(B) डी रैम
(C) रौम
(D) कोई नहीं

Answer
डी रैम
14.विश्व में सबसे बड़ी पर्सनल कम्प्यूटर नेटवर्क सेवा निम्नलिखित में से किसके द्वारा उपलब्ध करायी जाती है?
(A) ईआरएनईटी
(B) इन्टेल
(C) इंटरनेट
(D) टेकनेट

Answer
ईआरएनईटी
15.डीएफडी (DFD) क्या दिखाता है?
(A) डाटा फ्लो
(B) प्रोसेस
(C) डाटा स्टोरेज
(D) कोई नहीं

Answer
डाटा फ्लो
16.HTTP का पोर्ट नम्बर क्या है?
(A) 80
(B) 21
(C) 25
(D) 1024

Answer
80
17.ADSL किसका संक्षिप्त रूप है?
(A) ऐसिमेन्ट्रिक डयुअल सबसक्राइबर लाइन
(B) ऐसिमेन्ट्रिक डिजिटल सिस्टम लाइन
(C) ऐसिमेन्ट्रिक ड्युअल सिस्टम लाइन
(D) ऐसिमेन्ट्रिक डिजिटल सब्सक्राइवर लाइन

Answer
ऐसिमेन्ट्रिक डिजिटल सब्सक्राइवर लाइन
18.CRAY क्या है?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर

Answer
सुपर कम्प्यूटर
19.निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है?
(A) प्रिंटर
(B) की-बोर्ड
(C) माउस
(D) प्रचालन तंत्र

Answer
प्रचालन तंत्र
20.कम्पाइलर हाई लेवल लैंग्वेज को किस लैंग्वेज में बदलता है?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) एल्गोरिथ्म में
(C) जावा
(D) कोई नहीं

Answer
मशीन लैंग्वेज
21.इनमें से क्या आवश्यक है जब एक से अधिक व्यक्ति एक ही समय में एक केंद्रीय कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं?
(A) प्रकाश पेन
(B) माउस
(C) अंकरूपक
(D) टर्मिनल

Answer
टर्मिनल
22.स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?
(A) फाइल एड्जेस्टमेंट
(B) फाइल कॉपिंग
(C) फाइल रीडिंग
(D) फाइल कम्प्रेशन

Answer
फाइल कम्प्रेशन
23.बैंकों में चेक व ड्राफ्ट में इसका प्रयोग किया जा रहा है
(A) बार कोड
(B) माइकर
(C) ओएमआर
(D) यूपीसी

Answer
माइकर
24.स्क्रीन पर एक ऐसा प्रतीक होता है जो डिस्क , डॉक्यूमेंट या प्रोग्राम चुनने के लिए दर्शाता है।
(A) कीज (Keys)
(B) केपस (Caps)
(C) माइ कम्प्यूटर
(D) टास्कबार

Answer
माइ कम्प्यूटर
25.DNS का पूरा नाम क्या है?
(A) डायनेमिक नेम सिस्टम
(B) डायनेमिक नेटवर्क सिस्टम
(C) डोमेन नेम सिस्टम
(D) डोमेन नेटवर्क सर्विस

Answer
डोमेन नेम सिस्टम
26.ASCII में ….. कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं।
(A) 255
(B) 1,024
(C) 256
(D) 128

Answer
. 256
27.OCR का पूर्णरूप क्या है?
(A) Optical Character Recognition
(B) Optical CPU Recognition
(C) Optimal Character Rendering
(D) Other Character Restoration

Answer
Optical Character Recognition
28.किसी क्वेरी को शुरू करने से लेकर परिणाम प्राप्त करने के बीच के टाइम को क्या कहते हैं?
(A) रिस्पांस टाइम
(B) वेटिंग टाइम
(C) प्रोसेसिंग टाइम
(D) टर्न एराउण्ड टाइम

Answer
टर्न एराउण्ड टाइम
29.कम्प्यूटर का बुनियादी संरचना का विकास किया था?
(A) जॉन वान न्यूमैन
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) जार्डन मूरी

Answer
चार्ल्स बैबेज
30.आदेशों का संग्रह जो कम्प्यूटर को यह बताता है, कि उसे क्या करना है?
(A) मैटर
(B) इंस्ट्रक्टर
(C) कम्पाइलर
(D) प्रोग्राम

Answer
प्रोग्राम
31.किसी अच्छे सॉफ्टवेयर की क्या खासियत होती है?
(A) रियूजेबिलिटी
(B) पोर्टेबिलिटी
(C) इकोनॉमी
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
32.कोई कच्चा फैक्ट क्या कहलाता है? A
(A) डाटा
(B) प्रोग्राम
(C) कमाण्ड
(D) रिस्पांस

Answer
डाटा
33.इनमें से कौन सा एक सिस्टम डिजाइन टूल नहीं है?
(A) डाटा फ्लो डाइग्राम
(B) डिसीजन टेबल
(C) पाई चार्ट
(D) सिस्टम फ्लो चार्ट

Answer
डाटा फ्लो डाइग्राम
34.कोई फायरवाल (Firewall) नेटवर्क को किससे सुरक्षा प्रदान करता है?
(A) इंटूडर और अनवान्टेड नेटवर्क
(B) डाटा द्वारा
(C) नेटवर्क में कंजेक्शन
(D) सिस्टम फेल्योर

Answer
इंटूडर और अनवान्टेड नेटवर्क
35.भारत में इंटरनेट की सेवायें किसके द्वारा उपलब्ध हो रही हैं?
(A) VSNL के द्वारा
(B) MTNL के द्वारा
(C) उपर्युक्त दोनों के द्वारा
(D) WLL के द्वारा

Answer
उपर्युक्त दोनों के द्वारा
36.याहू, गूगल एवं MSN हैं
(A) इन्टरनेट साइट्स
(B) कम्प्यूटर ब्राण्ड
(C) स्विट्जरलैंड निर्मित घड़ियां
(D) भारतीय उपग्रह

Answer
इन्टरनेट साइट्स
37.सीपीयू के कार्य है
(A) इनपुट व आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करना
(B) डाटा को तात्कालिक रूप से स्टोर करना
(C) निर्देशों को पढ़ना और आदेश देना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
38.कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित लिखित सामग्री को कहा जाता है
(A) साफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) नेटवर्क
(D) फर्मवेयर

Answer
साफ्टवेयर
39.रिपोर्ट जेनरेटर किसके काम आता है?
(A) फाइल अपेडट करने के A
(B) फाइल प्रिंट करने के
(C) डाटा एंट्री
(D) कोई नहीं

Answer
फाइल प्रिंट करने के
40.स्टार टोपोलॉजी (Star Topology) के संबंध में कौन सही नहीं है
(A) एक नोड में त्रुटि से नेटवर्क अप्रभावित रहता है
(B) नया नोड जोड़ने पर नेटवर्क पर प्रभाव नहीं पड़ता
(C) केंद्रीय हब में त्रुटि का नेटवर्क पर आंशिक प्रभाव पड़ता है
(D) केंद्रीय हब में त्रुटि से पूरा नेटवर्क प्रभावित होता है

Answer
केंद्रीय हब में त्रुटि का नेटवर्क पर आंशिक प्रभाव पड़ता है
41.एच मॉस (H MOS) आधारित माइक्रोप्रोसेसर कौन-सा है?
(A) 8084A
(B) 8086A
(C) 8085A
(D) 8088A

Answer
8085A
42.एक प्रकार का सॉफ्टवेयर जो कम्प्यूटर के इंटर्नल ऑपरेशन्स कंट्रोल करता है और कैसे कम्प्यूटर अपने सभी पार्ट्स के साथ काम करता है उसका कंट्रोल करता है वह निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) शेयरवेयर
(B) पब्लिक डोमेने सॉफ्टवेयर
(C) ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(D) ओपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर

Answer
ओपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
43.जीयूआई (GUI) क्या है?
(A) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(B) ग्राफ यूज्ड इंटरफेस
(C) ग्राफिकल यूजर इंटर
(D) कोई नहीं

Answer
ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
44.एक रिलेशनल डाटाबेस डेवलपर किसी रिकॉर्ड को किस नाम से पुकारता है?
(A) क्राइटेरिया
(B) रिलेशन A
(C) टपल
(D) एट्रीब्यूट

Answer
टपल
45.डीएफडी (DFD) क्या है?
(A) माडर्न फ्लोचार्ट
(B) भाग
(C) सिस्टम डिजाइन का प्राथमिक भाग
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
सिस्टम डिजाइन का प्राथमिक भाग
46.निम्न में से कौन-सा एक माध्यमिक स्मृति डिवाइस (Secondary Storage) है?
(A) कुंजीपटल
(B) डिस्क
(C) ALU
(D) उपरोक्त सभी

Answer
डिस्क
47.इनमें से कौन-सा दूसरी पीढ़ी का माइक्रोप्रोसेसर है?
(A) 4-बिट
(B) 8-बिट
(C) 16-बिट
(D) कोई नहीं

Answer
8-बिट
48.इनमें से किसे छोड़कर सभी किसी डाटाबेस इनवायरमेंट में उपस्थित रहते हैं?
(A) यूजर
(B) सेप्रेट फाइल
(C) डाटाबेस A
(D) डाटाबेस एडमिन

Answer
डाटाबेस एडमिन
49.निवेश/निर्गम के प्रकार में कौन शामिल नहीं है?
(A) ध्वनि माध्यम
(B) प्रकाश माध्यम
(C) यांत्रिक माध्यम
(D) दृश्यमूलक माध्यम

Answer
प्रकाश माध्यम
50.एफटीपी है –
(A) एक व्यक्ति
(B) एक फाइल
(C) एक ऐसा प्रोग्राम जो एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यटर में फाइल को कॉपी करता है
(D) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
Answer
एक ऐसा प्रोग्राम जो एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यटर में फाइल को कॉपी करता है

इस पोस्ट में आपको computer knowledge questions and answers for SBI PO exams ,computer questions for SBI PO exams with answers pdf, Computer Questions for SBI PO Computer Awareness for Bank PO SBI PO परीक्षा के लिए कंप्यूटर GK क्वेश्चन ,Computer General Knowledge test for SBI PO से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *