Solved Paper

Bihar Police SI Exam Paper With Answer In Hindi

81. वेरीनाग निम्नलिखित में से किस भारतीय नदी का उद्गम स्थल है?

(A) झेलम
(B) चेनाब
(C) रावी
(D) व्यास

उत्तर. – (A)

82. 2020 के ओलम्पिक खेलों की मेजबानी करेगा

(A) आस्ट्रेलिया
(B) अमरीका
(C) जापान
(D) भारत

उत्तर. – (C)

83. निम्नलिखित में से कौनसी ऊष्मा की इकाई नहीं है ?

(A) कैलोरी
(B) बी.टी यू.
(C) जूल
(D) फोन (Phon)

उत्तर. – (D)

84. भारत और श्रीलंका के मध्य संयुक्त सैन्य-युद्धाभ्यास है

(A) मित्र शक्ति
(B) अल-नागह
(C) सहयोग
(D) अविया इन्द्रा

उत्तर. – (A)

85. राष्ट्रीय उद्यान जो भारत एवं नेपाल की सीमा पर, गण्डक नदी के तट पर स्थित है, वह है

(A) ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
(B) हेमिस नेशनल पार्क
(C) वाल्मीकि नेशनल पार्क
(D) नन्दा देवी नेशनल पार्क

उत्तर. – (C)

86. प्रथम आग्ल सिख युद्ध निम्नलिखित में से किन वर्षों में हुआ था ?

(A) 1772 – 73
(B) 1845 – 46
(C) 1818 – 19
(D) 1830 – 31

उत्तर. – (B)

87. निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘पोवर्टी एण्ड अन-बिटिश रूल इन इण्डिया’ नामक पुस्तक लिखी गई थी ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) एम. जी. रानाडे

उत्तर. – (C)

88. रंगाथिटू पक्षी अभयारण्य स्थित है
(A) केरल में
(B) कर्नाटक में
(C) तमिलनाडु में
(D) आन्ध्र प्रदेश में

उत्तर. – (B)

89. ‘मिल्क ऑफ मेगनिसिया’ की pH कितनी है?

(A) 12
(B) 7.4
(C) 10.5
(D) 14

उत्तर. – (C)

90. बुकर पुरस्कार विजेता एन्ना बर्नस द्वारा निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक लिखी गई हैं?

(A) मिल्कमैन
(B) द सेलआऊट
(C) ए ब्रीफ हिस्टरी ऑफ सेवन किलिंग्स
(D) द ल्यूमिनेरीज

उत्तर. – (A)

91. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प समरूपी अगों का उदाहरण नहीं है ?

(A) चमगादड़ के पंख
(B) पक्षी के पंख
(C) कीड़े के पंख
(D) बन्दर के हाथ

उत्तर. – (D)

92. निम्नलिखित में से कौन 2019 के रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की सूची में नहीं है?

(A) जॉन बी. गुडेनाफ
(B) एम स्टानले व्हिटिंगम
(C) अकिरा योशिनो
(D) जॉर्ज स्मिथ

उत्तर. – (D)

93. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 123 राष्ट्रपति को शक्ति देता है

(A) आपातकाल की घोषणा करने की
(B) मृत्यु दण्ड देने की
(C) संसद द्वारा पास किए बिल को सहमति देने की
(D) संसद के विश्रातिकाल में अध्यादेश जारी करने की

उत्तर. – (D)

94. निम्नलिखित में से कौन 29 अगस्त, 1947 में गठित प्रारूप समिति के सदस्य नहीं थे ?

(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) सैयद मोहम्मद सादुल्लाह
(C) डों के एम मुंशी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर. – (D)

95. 2020 ओलम्पिक के लिए चेटी रोबोट (Chatty robots) किस देश ने अनावरित किया है ?

(A) यू के
(B) ब्राजील
(C) चीन
(D) जापान

उत्तर. – (D)

96. ‘नेचुरेलिस हिस्टोरिया’ के लेखक थे

(A) प्लिनी
(B) टॉलमी
(C) जस्टिन
(D) अरस्तू

उत्तर. – (A)

97. निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्मार्ट इण्डिया हैकाथॉन 2019 आयोजित किया गया था ?

(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(B) सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

उत्तर. – (C)

98. ‘पंची’ के बारे में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सत्य हैं ?

1. यह इजराइल का उत्पाद है
2. यह निशांत नामक यू ए.वी. का एक संस्करण है
3. इसमें कैमरा तथा लेजर उपकरण लगे हैं
4. यह भारत का उत्पाद है
(A) केवल 1, 2 व 3
(B) केवल 2, 3 व 4
(C) केवल 1, 3 व 4
(D) केवल 3 व 4

उत्तर. – (B)

99. इन्टेन्सीफाइड (तीव्र) मिशन इन्द्रधनुष का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है ?

(A) फूल उत्पादन
(B) पोषण
(C) पेन्टिंग
(D) टीकाकरण

उत्तर. – (D)

100. ‘लोथल’ किस नदी के निकट स्थित है ?

(A) सतलज
(C) रावी
(B) घग्गर
(D) भोगावो

उत्तर. – (D)

इस पोस्ट में आपको बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर पेपर ,बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ  बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 22 Dec 2019 प्रश्नपत्र bihar si question paper pdf download bihar police question answer 2019 Bihar Police SI Exam Paper 22 Dec 2019 Bihar Daroga Prelims Exam Question Paper Solution Bihar Police SI Answer Key 22 Dec 2019 & Question Paper बिहार पुलिस SI परीक्षा का पेपर Bihar Police Sub Inspector Question Paper के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *