Solved Paper

Bihar Police SI Exam Paper With Answer In Hindi

41. 17वें लोक सभा चुनाव कितने चरणों में सम्पन्न हुए?

(A) छ
(B) आठ
(C) नौ
(D) सात

उत्तर. – (D)

42. निम्नलिखित में से कौन मलेशिया का 16वाँ राजा बना है?

(A) मिर्जा अहमद
(B) सुल्तान अब्दुल्ला
(C) सुल्तान मुहम्मद वी.
(D) अमीर अली अब्दुल्ला

उत्तर. – (B)

43. समाचार-पत्र रस्त गोफ्तार (सच बताने वाला) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस धर्म के सुधारों से था ?

(A) हिन्दू
(B) मुस्लिम
(C) सिख
(D) पारसी

उत्तर. – (D)

44. सितम्बर 2019 में राजस्थान के नव नियुक्त राज्यपाल कौन हैं ?

(A) बंडारू दत्तात्रेय
(B) तमिलिसाई सौंदराजन
(C) आरिफ मोहम्मद
(D) कलराज मिश्न

उत्तर. – (D)

45. बेड मोल्ड/राइजोपस में जनन होता है

(A) मुकुलन/कलिका रोपण द्वारा
(B) विखण्डन द्वारा
(C) बीजाणु गठन द्वारा
(D) लैंगिक प्रजनन द्वारा

उत्तर. – (D)

46. अरुण-3 जल परियोजना निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?

(A) भारत
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका

उत्तर. – (A)

47. भारत के ______ राज्य में हॉर्नबिल फेस्टीवल का आयोजन किया गया

(A) नगालैण्ड
(B) त्रिपुरा
(C) मिजोरम
(D) मेघालय

उत्तर. – (A)

48. निम्नलिखित में से कौन मानव जीवन के सभी दुखों के नाश के लिए अष्टांगिक मार्ग की सलाह देते हैं?

(A) वर्धमान महावीर
(B) विश्वामित्र
(C) गौतम बुद्ध
(D) वशिष्ठ

उत्तर. – (C)

49. 1931 में इण्डियन नेशनल काँग्रेस का अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था ?

(A) पटना
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) कराची

उत्तर. – (D)

50. यूनाइटेड किंगडम ने नया सिक्का ‘ब्लैक होल’ किसके सम्मान में जारी किया है?
(A) अलबर्ट आइन्सटीन
(B) स्टीफन हॉकिन्स
(C) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(D) आइसेक न्यूटन

उत्तर. – (B)

51. निम्नलिखित में से कौन 1905 में बंगाल के विभाजन के समय भारत के वायसरॉय थे?

(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड एल्गिन-I
(C) लॉर्ड एल्गिन-II
(D) लॉर्ड कर्जन

उत्तर. – (D)

52. निम्नलिखित में से कौनसा लॉर्ड कर्जन का योगदान नहीं था ?

(A) पुलिस सुधार
(B) बंगाल विभाजन
(C) सेना व न्यायिक सुधार
(D) सतीप्रथा पर रोक

उत्तर. – (D)

53. पोक्कल धान भारत के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया में भी खबरों में था इसका सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस राज्य से है?

(A) ओडिशा
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

उत्तर. – (C)

54. निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद ‘धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतन्त्रता’ से सम्बन्धित है?

(A) अनुच्छेद 26
(B) अनुच्छेद 24
(C) अनुच्छेद 23
(D) अनुच्छेद 28

उत्तर. – (A)

55. ट्यूरिंग अवार्ड किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?

(A) पर्यटन
(B) सिनेमा
(C) कम्प्यूटर विज्ञान एवं ए आई
(D) कला

उत्तर. – (C)

56. ‘नोंगकरेम डान्स फेस्टिबल’ 2019 का आयोजन निम्नलिखित में से किस राज्य में किया गया ?

(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) सिक्किम
(D) त्रिपुरा

उत्तर. – (A)

57. केबिनेट मिशन प्लान की योजना के तहत् संविधान सभा का गठन हुआ

(A) नवम्बर 1947 में
(B) दिसम्बर 1946 में
(C) नवम्बर 1949 में
(D) जनवरी 1948 में

उत्तर. – (B)

58. पदम विभूषण से सम्मानित छत्तीसगढ़ की तीजन बाई निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) गायन
(B) लोक सेवा
(C) खेल
(D) साहित्य

उत्तर. – (A)

59. पुन्गानुर एक नस्ल है

(A) हाथी की
(B) बकरी की
(C) गाय की
(D) भैंस की

उत्तर. – (C)

60. सेबी (SEBI) का मुख्यालय स्थित है

(A) दिल्ली में
(B) मुम्बई में
(C) कोलकाता में
(D) पुणे में

उत्तर. – (B)

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *