Mock Test

Bihar Police Old Paper in Hindi PDF

जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया?
(A) लाल बहादुर शास्त्री ने
(b) सुभाष चन्द्र बोस ने
(c) देवीलाल ने
(d) मोरारजी देसाई ने

Answer
लाल बहादुर शास्त्री ने
कौन-सी फसल अधिकतम नाइट्रोजन की मात्रा चाहती है?
(A) आलू
(b) गेहूँ
(c) जौ
(d) गन्ना

Answer
आलू
किसी वस्तु के माँग-वक्र के अनुसार गतिशीलता, किसमें आए परिवर्तन के कारण होती है?
(A) उपभोक्ताओं की आय
(b) उनके अपने मूल्य
(c) उपभोक्ताओं की रुचि
(d) उपभोक्ताओं की अपेक्षाएँ

Answer
उनके अपने मूल्य
भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई और लागू की जाती है?
(A) केन्द्रीय सरकार
(b) एसोचैम
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) फिक्की

Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
किसने कहा था-अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है?
(A) राबिन्सन
(b) जे.एस.मिल
(c) एडम स्मिथ
(d) कीन्ज

Answer
राबिन्सन
बिहार में वर्तमान पटना कालेज की उत्तरी इमारत डच फैक्ट्री थी। वर्तमान गुलजारबाग स्थित गवर्नमेंट प्रिंटिग प्रेस क्या थी?
(A) फ्रांसीसी फैक्ट्री
(b) अंग्रेजी फैक्ट्री
(c) डच फैक्ट्री
(d) डेन फैक्ट्री

Answer
अंग्रेजी फैक्ट्री
बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
(A) 4 जुलाई, 1969
(b) 29 जून, 1968
(c) 9 जनवरी, 1972
(d) 30 अप्रैल, 1977

Answer
29 जून, 1968
स्वीडन की किस किशोरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पर्यावरण संकट को गंभीरता से लेने और इस पर कदम उठाने का सन्देश दिया है?
(A) स्वेतलाना एलीसिया
(b) वालेंशिया ब्रेडफोर्ड
(c) ग्रेटा थुनबर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
ग्रेटा थुनबर्ग
हॉर्मूज जलडमरूमध्य से होने वाले तेल निर्यात के रास्ते में किस देश के दो तेल टैंकरों पर हमला हुआ है?
(A) इराक
(b) फ्रांस
(c) सऊदी अरब
(d) ईरान

Answer
सऊदी अरब
वह औषधि कौन-सी है, जो दुश्चिंता को कम करती है और शान्ति प्रदान करती
(A) प्रशान्तक
(b) मूत्रल
(c) पीड़ा-हरक
(d) एण्टीहिस्टामिन

Answer
प्रशान्तक
कूटक किसमें नहीं पाया जाता?
(A) कुक्कुट
(b) शुतुरमुर्ग
(c) बत्तख
(d) मोर

Answer
शुतुरमुर्ग
विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविकी किससे उत्पन्न होते हैं?
(A) स्ट्रेप्टोमाइसीस
(b) एस्पर्जिलस
(c) पेंसिलियम
(d) बैसिलस

Answer
स्ट्रेप्टोमाइसीस
ग्लाइकोजिन, स्टार्च तथा सेलुलोस किसके बहुलक हैं?
(A) फ्रेक्टोस
(b) ग्लूकोस
(c) लैक्टोस
(d) माल्टोस

Answer
ग्लूकोस
‘काली मौत’ किसे कहते हैं?
(A) कैंसर
(b) प्लेग
(c) एड्स
(d) गनोरिया

Answer
प्लेग
तारे पूर्व से पश्चिम में किस कारण ज्यादा दिखते हैं?
(A) पूरा ब्रह्माण्ड, पूर्व से पश्चिम को घूम रहा है
(b) पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा कर रही है
(c) पृथ्वी, पूर्व से पश्चिम को घूम रही है
(d) पृथ्वी, पश्चिम से पूर्व को घूम रही है

Answer
पृथ्वी, पश्चिम से पूर्व को घूम रही है
चन्द्रमा पर, कोई अन्तरिक्ष यात्री, नली की सहायता से नींबू का शर्बत क्यों नही पी सकता?
(A) चन्द्रमा पर घनत्व के कारण त्वरण कम है
(b) चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है
(c) चन्द्रमा पर नींबू के शर्बत का त्वरित वाष्पीकरण हो जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है
वह उपकरण, जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋतुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है, क्या कहलाता है?
(A) राडार
(b) सोनार
(c) पुकर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
सोनार
निम्नलिखित में से किस विकिरण में सबसे कम तरंगदैर्ध्य होता है?
(A) -किरणें
(b) 4-किरणें
(c) 7-किरणें
(d) B-किरणें

Answer
7-किरणें
कैमरा में प्रतिबिंब की तीक्ष्णता निम्न में से कौन तय करता है?
(A) द्वारक (ऐपर्चर)
(b) उद्भासन का समय
(c) लेंस की फोकस दूरी
(d) कैमरा का आकार

Answer
द्वारक (ऐपर्चर)
प्रकाश स्तंभ में अत्यधिक तेज प्रकाश किस प्रयोजन से होता है?
(A) भीड़ वाले महानगरों में रात में यातायात जाम होने पर मार्गदर्शन करना और जाम हटाना
(b) धार्मिक स्थानों में रात में एकत्र भीड़ का मार्गदर्शन करना और उनकी सहायता करना
(c) रात में आने वाले युद्ध पोतों को बंदरगाह का स्थान बताना
(d) समुद्र में विभिन्न दिशाओं से आ रहे जहाजों का मार्गदर्शन करना और उन्हें चेतावनी देना

Answer
समुद्र में विभिन्न दिशाओं से आ रहे जहाजों का मार्गदर्शन करना और उन्हें चेतावनी देना
जब किसी तालाब के शांत जल में पत्थर फेंका जाए तो तालाब में जल के पृष्ठ पर उठने वाली लहरें होती हैं
(A) अनुदैर्ध्य
(b) अनुप्रस्थ
(c) अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ दोनों
(d) लहरें पैदा नहीं होती

Answer
अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ दोनों
सेकंड लोलक वह लोलक है, जिसकी समय अवधि है
(A) 1 सेकंड
(b) 4 सेकंड
(c) 3 सेकंड
(d) 2 सेकंड
Answer
2 सेकंड
X-किरणें किस प्रकार की तरंगें हैं?[/su_accordion] (A) अनुदैर्ध्य
(b) अनुप्रस्थ
(c) विद्युत चुंबकीय
(d) प्रत्यास्थ

Answer
विद्युत चुंबकीय
फ्लाइ ऐश वातावरणीय प्रदूषक है, जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है
(A) उर्वरक संयंत्र
(b) सीमेंट उद्योग
(c) थर्मल पावर प्लांट (संयंत्र)
(d) आटा मिल
Answer
सीमेंट उद्योग

Previous page 1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *