Yojana

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्या है

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्या है

दिन प्रतिदिन लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. और प्रदूषण के बढ़ने के कारण हमें कई प्रकार की अलग-अलग परेशानियां होती है. अब आपने भी देखा होगा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली हरियाणा पंजाब जैसे राज्यों में मौसम बिल्कुल बदल चुका है. और हमें हर तरफ धुँआ नजर आ रहा है. सरकार का ऐसा मानना है. कि यह धुँआ किसानों के द्वारा जलाई गई पराली का है. जिसके कारण वायु प्रदूषण तो होता ही है. इसके साथ ही काफी सारी और समस्याएं भी बढ़ती है. लेकिन पराली को जलाने के पीछे किसने की भी मजबूरी होती है. लेकिन अब किसानों की इसी मजबूरी को सरकार समझ चुकी है. और सरकार के द्वारा एक ऐसी स्कीम निकाली गई है. जिसके जरिए सरकार किसानों को पराली नहीं जलाने पर प्रोत्साहन राशि देती है. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के बारे में बताने वाले हैं. यदि आप भीअपने खेतों में पराली जलते हैं. तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्या है

सरकार समय-समय पर किसानों के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं लांच करती रहती है. लेकिन हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना एक ऐसी योजना है. जिसको सरकार ने मजबूरन चलाया है. क्योंकि हरियाणा पंजाब जैसे राज्यों में धान की खेती काफी मात्रा में की जाती है. लेकिन जब धन निकाल लिए जाते हैं. तब किसान बचे हुए भूसे यानी पराली को जला देते हैंऔर इस पराली के जलने से निकलने वाला धुआं दिल्ली जैसे शहरों में काफी बड़ी परेशानी का कारण बनता है. क्योंकि वहां पर पहले से ही लोगों को प्रदूषण के कारण काफी परेशानियां होती है. लेकिन इस मौसम में पराली का धुआं भीआसपास के राज्यों में फैल जाता है

जिसके कारण मौसम में भी बदलाव आता है. और कई अलग-अलग प्रकार की बीमारियां फैलने लगती है. लेकिन अब हरियाणा सरकार ने हरियाणा प्रणाली प्रोत्साहन योजना को लांच किया है. जिसके जरिए पराली न जलने पर हर किसान को प्रति एकड़ ₹1000 की राशि दी जाती है. जिसके जरिए किस उसे प्रणाली को जलने की बजाय इकट्ठा करके बेच सकते हैं. इससे किसानों को भी फायदा होता है. और हमारे वातावरण को भी स्वस्थ बनाने में मदद मिलती हैइस योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया था इस योजना का मुख्य उद्देश्य हमारे पर्यावरण को स्वस्थ रखना है. अगर आप भी धान की खेती करते हैं. तो आप हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना का लाभ ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

सरकार के द्वारा जितनी भीयोजनाएं चलाई जाती है. उन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको कई अलग-अलग प्रकार के काम करने होते हैं. और इनमें से सबसे पहले काम किसी भी योजना में रजिस्ट्रेशन करना होता है. अगर आप हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना का लाभ लेना चाहते हैं. तो इसके लिए सबसे पहले आपकोर जिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्नलिखित काम करने पड़ते हैं. जैसे

  • सबसे पहले आपको अपनी पराली की गांठ बनाकर ग्राम पंचायत में ले जानी होती है
  • वहां पर आपको पंचायत अधिकारी प्रमाण पत्र देते हैं
  • जब आपको प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाता है. तो उसके बाद में आपकोऑनलाइन पोर्टल में जाना होता है
  • जहां पर आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होती है. जिसमें आपने कितनी एकड़ में धान की खेती की , आपकी धनकी खेती कितनी हुई आपका खाता नंबर और प्रबंधन रखरखाव जैसी चीज शामिल होती है
  • यह सब काम ग्राम पंचायत के द्वारा बनाई गई कमेटी के द्वारा किया जाता है
  • फिर यही कमेटी आपकी पूरी डिटेल को जिला स्तरीय कमेटी के पास भेज देती है. और
  • वहां सेअप्रूव होने के बाद मेंआपकी प्रोत्साहन राशि आपके अकाउंट में आ जाती है
  • जब से इस योजना को शुरू किया गया है. तब से किसानों में इस योजना को लेकर काफी दिलचस्प देखी गई है

हरियाणा पराली प्रोत्साहन का फायदा

अगर आप हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना में रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं. तो उसके बाद में आपकोअपने खेतों में धान के बचे हुए भूसे या पराली को इकट्ठा करके गांठ बनानी होती है. फिर यही पराली सरकार के द्वारा प्रति एकड़ ₹1000 या ₹50 प्रति क्विंटल के दम पर खरीदी जाती है. इस योजना के जरिए किसानों को उनके पराली या भूसे का पैसा मिल जाता है. और उनके खेत में भी साफ सफाई हो जाती है. और इसके कारण किसानों को पराली जलाने की भी जरूरत नहीं होती और इसी वजह से हमारे पर्यावरण को भी स्वस्थ बनाने में मदद मिलती है. अगर हम लगातार ऐसे ही पराली जलते रहेंगे तो हमारे आसपास का क्षेत्र धुएं से भर जाएगा

जिसके कारण हमें काफी सारी अलग-अलग प्रकार की बीमारियां होने का खतरा रहता है. औरजब से इस योजना को शुरू किया गया है. तब से काफी सारी ऐसी कंपनियां भी सामने आई है. जो कि किसानों से अच्छे दाम पर पराली खरीद रही है. और इसके बदले उनको काफी अच्छा मुनाफा मिल रहा है. काफी सारी ऐसी कंपनियां है. जो की पराली से अलग-अलग प्रकार की चीज तैयार कर रही है. हालांकि किसानों को इस काम को करने के लिए थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ती है. लेकिन अगर आप थोड़ी सी मेहनत कर लेते हैं. तो इससे आपको पैसा भी मिल जाता है. और आप पर्यावरण को स्वस्थ बनाने में भी भागीदार बनते हैं

इस पोस्ट में आपको Haryana Parali Scheme क्या है Haryana Parali Protsahan Yojana 2023 हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लाभ Haryana Prali Yojana के बारे में बताया गया और आपको बताया गया है . अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई हरियाणा प्रणाली प्रोत्साहन योजना के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें

Haryana Parali Protsahan Yojana – FAQ

हरियाणा में पराली बेचने पर कितना पैसा मिलता है?
₹1000 प्रति एकड़

पराली की खरीद योजना को कौनसा विभाग देख रहा है?
कृषि एंड किसान कल्याण विभाग

पराली बेचने के लिए कहां रजिस्ट्रेशन करना होगा?
https://www.agriharyanacrm.in/

पराली बेच योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
नहीं है.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *