Samanya Gyan

सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारत के इतिहास की सबसे उन्नत सभ्यता में हड़प्पा को सबसे प्रमुख माना जाता है इस सभ्यता को ‘हड़प्पा सभ्यता’ और ‘सिंधु-सरस्वती सभ्यता’ के नाम से भी जाना जाता है.इसके बारे में स्कूल में ही पढ़ाया जाता है . सिंधु घाटी सभ्यता को सबसे प्राचीन नगर माना गया है.इसलिए आज कोई भी कॉम्पिटीशन परीक्षा हो उसमे सिंधु घाटी सभ्यता के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार सिंधु घाटी सभ्यता के प्रश्न ढूढ़ रहे ,उन्हें इस पोस्ट में सिन्धु घाटी सभ्यता सामान्य ज्ञान सिन्धु घाटी सभ्यता की विशेषता सिंधु घाटी सभ्यता objective questions सिन्धु घाटी सभ्यता के प्रश्न pdf से संबंधित काफी प्रश्न उत्तर दिए गए है .जो हर बार परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप इन्हें अच्छे से याद करे ,यह आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी फायदेमंद है .

1. सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां थीं?
(a) चौड़ी और सीधी
(b) तंग और मैली
(c) फिसलन वाली
(d) तंग और टेढी
उत्तर – A

2. हड़प्पा के खंडहर निम्नांकित में से किस नदी के तट पर पाए जाते हैं?
(a) रावी
(b) झेलम
(c) व्यास
(d) सतलज
उत्तर – A

3. मोहनजोदड़ो के खंडहर निम्नांकित में से किस नदी के तट पर पाए जाते हैं?
(a) रावी
(b) झेलम
(c) व्यास
(d) सिन्धु
उत्तर – D

4. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है?
(a) विशाल स्नानागार
(b) धान्यागार
(c) दो मंजिला मकान
(d) सस्तंभ हॉल
उत्तर – B

5. विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ) कहां मिला था?
Advertisement

(a) हड़प्पा
(b) लोथल
(c) चढ्दडो
(d) मोहनजोदडो
उत्तर – D

6. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौनसी हैं?
(a) तमिल
(b) ब्राह्मी
(c) अरबी
(d) ज्ञात नहीं है
उत्तर – D

7. देवी माता की पूजा संबंधित थी
(a) आर्य सभ्यता के साथ
(b) भूमध्य सागरीय सभ्यता को साथ
(c) सिंधु घाटी सभ्यता के साथ
(d) उत्तर वैदिक सभ्यता के साथ
Show उत्तर
8. सिंधु घाटी सभ्यता के पतन नगर (बंदरगाह) कौन-सा था?
(a) कालीबंगन
(b) लोथल
(c) रोपड़
(d) मोहनजोदड़ो
उत्तर – B

9. सिन्धु घाटी के लोगों की एक महत्वपूर्ण रचना निम्नलिखित में से किसकी मूर्ति है?
(a) नटराज
(b) नरसिम्हा
(c) बुद्ध
(d) नृत्य करती हुई मूर्ति
उत्तर – D

10. लोथल नामक स्थान पर, निम्नोक्त सभ्यताओं में से किसका जहाजी मालघाट था?
(a) सिंधु घाटी
(b) मेसोपोटामिया
(c) मिस्त्र
(d) फारसी
उत्तर – A

11. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ी इमारत कौन-सी है?
(a) ग्रेट् बाथ
(b) ग्रेट ग्रैनरी
(c) एसेंबली हॉल
(d) आयताकार भवन
उत्तर – B

12. सिंधु अर्थव्यवस्था की ताकत थी
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) मिट्टी के बर्तन
(d) बढ़ईगिरी
उत्तर – A

13. सिंधु घाटी की सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
(a) विष्णु
(b) पशुपति
(c) ब्राह्म
(d) इंद्र
उत्तर – B

14. हडप्पा टीले का सर्वप्रथम उल्लेख किसके द्वारा किया गया?
(a) विलियम ब्रंटन
(b) जॉन ब्रंटन
(c) चार्ल्स मैस्सन
(d) दयाराम शाहनी
उत्तर – C

15. मोहनजोदड़ो का उत्खनन कार्य कब हुआ ?
(a) 1920
(b) 1919
(c) 1921
(d) 1922
उत्तर – D

16. पहली बार कपास उपजाने का श्रेय किस सभ्यता को जाता है?
(a) सिन्धु
(b) मेसोपोटामिया
(c) मिस्त्र
(d) फारसी
उत्तर – A

17. सिन्धु सभ्यता के लोग किस धातु से अपरिचित (Unfamiliar) थे?
(a) तांबा
(b) कास्य
(c) लोहा
(d) सोना
उत्तर – C

18. सिन्धु घाटी सभ्यता में तराजू कहाँ से पाया गया ?
(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) लरकाना
उत्तर – A

19. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य भोजन क्या था ?
(a) गेहूं और जौ
(b) चावल और जौ
(c) चावल और गेहूं
(d) चावल
उत्तर – A

20. मृतकों का टीला किसे कहा गया हैं ?
(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) लरकाना
उत्तर – C

21. हड़प्पा सभ्यता का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
(a) 18 लाख वर्ग कि. मी.
(b) 19 लाख वर्ग कि. मी.
(c) 10 लाख वर्ग कि. मी.
(d) 13 लाख वर्ग कि. मी.
उत्तर – D

22. सिंधु की घाटी सभ्यता का स्थल ‘कालीबंगा’ कहां स्थित है?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
उत्तर – C

23. सिन्धु घाटी सभ्यता में कितने नगर थे?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर – B

24. सिन्धु घाटी में कितनी राजधानियां थीं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1
उत्तर – A

25. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी?
(a) कांस्य युग
(b) नवपाषाण युग
(c) पुरापाषाण युग
(d) लौह युग
उत्तर – A

26. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे ?
(a) जनजातीय
(b) ग्रामीण
(c) शहरी
(d) यायावर/खानाबदोश
उत्तर – C

27. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग हड़प्पा काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से किया गया था?
(a) टेराकोटा
(b) कांसा
(c) ताँबा
(d) लोहा
उत्तर – A

28. हड़प्पाकालीन मुहरें अधिकांशतः बनी हैं ?
(a) सेलखड़ी से
(b) काचली मिट्टी से
(c) गोमेद एवं चर्ट से
(d) मिट्टी एवं ताँबे से
उत्तर – A

29. हड़प्पा के निवासी किस खेल में रूचि रखते थे?
(a) कबड्डी
(b) गुल्लीडंडा
(c) बेलों की दौड़
(d) शतरंज
उत्तर – D

30. सिन्धु सभ्यता के घर किस से बनाये जाते थे ?
(a) ईटो से
(b) पत्थर से
(c) लकड़ी से
(d) बांसों से
उत्तर – A

31. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है की सिन्धु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे, यह खोज कहाँ हुई थी?
(a) कालीबंगन
(b) लोथल
(c) हडप्पा
(d) चुन्हुद्रो
उत्तर – B

32. सिन्धु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है?
(a) इंद्र
(b) ब्रह्मा
(c) शिव
(d) विष्णु
उत्तर – C

33. किस पशु के अवशेष सिन्धु घाटी सभ्यता में प्राप्त नही हुए?
(a) घोडा
(b) हाथी
(c) गाय
(d) शेर
उत्तर – D

34. सिन्धु घटी के लोग विश्वास करते थे?
(a) आत्मा और ब्रह्म में
(b) मातृ शक्ति में
(c) यज्ञ प्रणाली मे
(d) कर्मकांड में
उत्तर – B

35. हड़प्पा संस्कृति इस समय के किस देश पर काबिज नहीं थी?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) ईरान
उत्तर – D

36. मोहनजोदड़ो में मिली सड़कों की चौड़ाई क्या है?
(a) 110 मीटर
(b) 10.5 मीटर
(c) 12.5 मीटर
(d) 15.5 मीटर
उत्तर – B

37. राखीगढ़ी भारत के किस राज्य में है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
उत्तर – B

38. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे बड़ा स्थल कौन सा है?
(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) लरकाना
उत्तर – C

39. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे छोटा स्थल कौन सा है?
(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) अल्लाहदीनो
उत्तर – D

40. हड़प्पा/ सिंधुघाटी सभ्यता में पवित्र पशु कौन थे ?
(a) कूबड़वाला बैल तथा श्रृंगयुक्त पशु
(b) गाय
(c) हाथी
(d) बकरी
उत्तर – A

41. सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थान से मिले अवशेषों से यह ज्ञात होता है कि वहां खेतों को हल से जोतने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी थी?
(a) धौलावीरा
(b) कालीबंगा
(c) चिनाब
(d) लोथल
उत्तर – B

42. मांडा नगर किस नदी पर स्थित था?
(a) सिंधु पर
(b) सतलज पर
(c) चिनाब पर
(d) झेलम पर
उत्तर – C

43. सिंधु सभ्यता के लोग मिट्टी के बर्तनों को किस रंग से रंगते थे?
(a) गेरुवा रंग
(b) काला रंग
(c) भूरे रंग
(d) लाल रंग
उत्तर – D

44. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खुदाई सर्वप्रथम किसकी अगुवाई में हुई थी?
(a) सर जॉन कॉनरोय
(b) सर जॉन मार्शल
(c) सर जॉन नारबोरो
(d) सर जॉन थर्स्बी
उत्तर – B

45. वर्तमान में मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है?
(a) सिंध (पाकिस्तान)
(b) इस्लामाबाद (पाकिस्तान)
(c) राजस्थान (भारत)
(d) काबुल (अफ़ग़ानिस्तान)
उत्तर – A

46. हड़प्पावासियों ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग करना प्रारंम्भ किया?
(a) तांबा
(b) कास्य
(c) लोहा
(d) सोना
उत्तर – A

47. हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी?
(a) पाषाण युग
(b) कांस्य युग
(c) वैदिक काल
(d) लौह युग
उत्तर – B

48. सिंधु की घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) मजदूरी
(d) लूट-पाट
उत्तर – B

49. मोहनजोदड़ो का अर्थ है?
(a) समृद्ध साम्राज्य
(b) व्यापारियों का गढ़
(c) देवताओं का नगर
(d) मृतकों का टीला
उत्तर – D

50. कालीबंगा का अर्थ है?
(a) काले रंग की झोपड़ियाँ
(b) काले रंग की चूड़ियाँ
(c) काली गाय
(d) काला साम्राज्य
उत्तर – B

51. हड़प्पा सभ्यता के किस नगर को ‘सिंध का बाग़’ कहा जाता था?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) राखीगढ़ी
उत्तर – A

इस पोस्ट में आपको सिंधु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषताएं सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी pdf सिंधु घाटी सभ्यता pdf हडप्‍पा/सिन्‍धु सभ्‍यता से सम्‍बंधित प्रश्‍न Important Question Sindhu Ghati Sabhyata sindhu ghati sabhyata quiz in hindi sindhu ghati sabhyata pdf download sindhu ghati sabhyata in hindi pdf sindhu sabhyata history in hindi sindhu sabhyata gk in hindi से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *