Mock Test

पृथ्वी की गतियां के बहुविकल्पीय प्रश्न

पृथ्वी की गतियां के बहुविकल्पीय प्रश्न

Prithvi Ki Gatiyan Class 6 Geography Multiple Choice Questions – जो छात्र भूगोल विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां पृथ्वी की गतियां के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है. इन महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों की जानकारी से आप कक्षा 6 की परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है. पृथ्वी की गतियां से संबंधित हमें सामाजिक विज्ञान (भूगोल) के अंतर्गत पढ़ाया जाता है.  जो विद्यार्थी पृथ्वी की गतियां से संबंधित जानकारी ढूंढ रहा है उसके लिए इस पोस्ट में पृथ्वी की गतियां से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं .

Class 6th Social Science Geography Chapter 3 – पृथ्वी की गतियां

प्रश्न 1. पृथ्वी की गतियां होती हैं

(A) दो प्रकार की
(B) तीन प्रकार की
(C) चार प्रकार की
(D) केवल एक प्रकार की
उत्तर. – दो प्रकार की

प्रश्न 2. पृथ्वी का अक्ष इसके कक्षीय सतह से कोण बनाता है-

(A) 2310
(B) 6610
(C) 90°
(D) 180°
उत्तर. – 6610

प्रश्न 3. ग्लोब पर वह वृत्त जो दिन तथा रात को विभाजित करता है, क्या कहलाता है ?

(A) दीप्ति वृत्त
(B) प्रदीप्ति वृत्त
(C) अदीप्ति वृत्त
(D) ग्लोबीय वृत्त
उत्तर. – प्रदीप्ति वृत्त

प्रश्न 4. पृथ्वी अपने अक्ष पर चक्कर पूरा करने में समय लेती है

(A) 60 मिनट
(B) 12 घंटे
(C) 24 घंटे
(D) 365दिन
उत्तर. -24 घंटे

प्रश्न 5. पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना कहलाता है

(A) घूर्णन
(B) झुकाव
(C) परिक्रमण
(D) अक्षः
उत्तर. – घूर्णन

प्रश्न 6. घूर्णन को कहते हैं

(A) दैनिक गति
(B) मासिक गति .
(C) वार्षिक गति
(D) झुकाव
उत्तर. – दैनिक गति

प्रश्न 7. दिन-रात बनते हैं

(A) झुकाव के कारण
(B) घूर्णन के कारण
(C) परिक्रमण के कारण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – घूर्णन के कारण

प्रश्न 8. परिक्रमण गति में पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है

(A) 60 मिनट में
(B) 12 घंटे में
(C) 24 घंटे में
(D) 365 दिन में
उत्तर. – 365 दिन में

प्रश्न 9. लीप वर्ष में दिनों की संख्या कितनी होती है ?

(A) 360
(B) 364
(C) 365
(D) 366
उत्तर. – 366

प्रश्न 10. लीप वर्ष कितने वर्ष के बाद आता है ?

(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष –
(C) 4 वर्ष
(D) 100 वर्ष
उत्तर. – 4 वर्ष

प्रश्न 11. लीप वर्ष में किस माह में अन्य वर्षों की अपेक्षा एक दिन अधिक हो जाता है ?

(A) फरवरी
(B) अप्रैल
(C) जून
(D) अगस्त
उत्तर. – फरवरी

प्रश्न 12. लीप वर्ष में फरवरी महीने में दिनों की संख्या होती है-

(A) 28
(B) 29,
(C). 30.
(D) 31
उत्तर. – 29,

प्रश्न 13. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है

(A) लघु वृत्ताकार पथ पर
(B) दीर्घवृत्ताकार पथ पर
(C) आयताकार पथ पर।
(D) त्रिभुजाकार पथ पर
उत्तर. – दीर्घवृत्ताकार पथ पर

प्रश्न 14. 2020 एक लीप वर्ष है, तो अगला लीप वर्ष कब होगा ?

(A) 2021
(B) 2022
(C) 2024
(D) 2023
उत्तर. – 2024

प्रश्न 15. किस दिन पूरे विश्व में दिन-रात बराबर होते हैं ?

(A) 21 मार्च
(B) 23 सितंबर
(C) 22 दिसंबर
(D) A और B दोनों सही हैं
उत्तर. – A और B दोनों सही हैं

प्रश्न 16. उत्तरी गोलार्ध का सबसे बड़ा दिन है

(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 23 सितंबर
(D) 22 दिसंबर
उत्तर. – 21 जून

प्रश्न 17.उत्तरी गोलार्ध का सबसे छोटा दिन है

(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 23 सितंबर
(D) 22 दिसंबर
उत्तर. – 22 दिसंबर

प्रश्न 18 दिसंबर दक्षिणी गोलार्ध का सबसे बड़ा दिन

(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 23 सितंबर
(D) 22 दिसंबर
उत्तर. – 22 दिसंबर

प्रश्न 19. दक्षिणी गोलार्ध का सबसे छोटा दिन है

(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 23 सितंबर
(D) 22 दिसंबर
उत्तर. – 21 जून

प्रश्न 20. लगातार 6 महीने का दिन और 6 महीने की रात होती है

(A) ध्रुवों पर
(B) विषुवत वृत्त पर
(C) कर्क वृत्त पर
(D) मकर वृत्त पर
उत्तर. – ध्रुवों पर

प्रश्न 21. 21 जून को जब उत्तर भारत में सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है, उसे कहते हैं

(A) विषुव
(B) उत्तर अयनांत
(C) दक्षिण अयनांत
(D) परिक्रमण
उत्तर. – उत्तर अयनांत

प्रश्न 22. 22 दिसंबर को जब दक्षिणी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है, उसे कहते हैं

(A) विषुव
(B) उत्तर अयनांत
(C) दक्षिण अयनांत
(D) परिक्रमण
उत्तर. – दक्षिण अयनांत

प्रश्न 23. जब दिन लंबे और रातें छोटी होती हैं, तो कौन-सी ऋतु होती है ?

(A) ग्रीष्म
(B) शीत
(C) बसंत
(D) शरद
उत्तर. – ग्रीष्म

इस पोस्ट में आपको पृथ्वी की गतियां से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पृथ्वी की गतियाँ ke Question पृथ्वी की गतियां Class 6 बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर Motions of the Earth Objective Questions पृथ्वी की गतियां प्रश्न उत्तर ncert class 6 geography chapter 3 pdf download Prithvi ki Gatiya MCQ Question Answer पृथ्वी की गतियां पाठ 3 भूगोल कक्षा 6 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *